सगाई तोड़ी तो युवती के फोटो वायरल कर दिए

बीकानेर। युवती को झांसे में लेकर उसके फोटो व वीडियो मंगवाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले युवक को गंगाशहर पुलिस ने शिकायत के दस घंटे बाद ही दबोच लिया। आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

गंगाशहर सीआइ अरविंद भारद्वाज ने बताया कि एक पीडि़ता ने बुधवार सुबह रिपोर्ट दी कि एक युवक ने उसके फोटो सोशल मीडिया पर डाल कर उसे बदनाम किया है। इस पर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से तहकीकात की। बाद में पुलिस ने इस मामले में नागौर निवासी प्रेमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने सोशल मीडिया पर फर्जी आइडी बनाकर युवती के फोटो व वीडियो शेयर किए थे।

ऐसे हुआ घटनाक्रम

सीआइ भारद्वाज ने बताया कि एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक एमएमएस वायरल होने की सूचना दी। पुुलिस ने उस एमएमएस की हकीकत जानने के लिए जांच-पड़ताल शुरू की। तब घटनाक्रम की परतें खुली।

बदले के लिए रचा पूरा खेल

गंगाशहर थानाप्रभारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि युवती के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के पीछे बदले की भावना थी। युवती की आरोपी युवक से सगाई हुई थी। बाद में किसी बात को लेकर सगाई टूट गई। सगाई के दौरान युवती की युवक से बातचीत होती रही। इस दरम्यिान युवक सगाई टूटने से नाराज हो गया। उसने उसके भाई को फोन कर शादी करने की बात कही तब भाई ने इनकार कर दिया। इससे नाराज युवक ने युवती से मंगाई फोटो व वीडियो को फर्जी आइडी बनाकर वायरल कर दिया।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/accused-of-making-a-girl-s-photo-viral-6305412/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना