झोपड़े में आग से घरेलू सामान जला

बीकानेर/पांचू। नोखा तहसील के केड़ली गांव में बुधवार रात को गैस सिलेंडर की टंकी फटने से आग लग गई, जिससे घरेलू सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई।

जानकारी के अनुसार केड़ली गांव में मुरलीराम परिवार सहित झोपड़े में रहता है। बुधवार रात को झोपड़े में रखी गैस टंकी फट गई, जिससे झोपड़े में आग लग गई। झोपड़े से धुआं निकला देखकर सभी लोग आज बुझाने में जुट गए।।ग्रामीणों की मदद से पानी व मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश की गई। करीब एक गंटे बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक घरेलू सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के मुताबिक पीड़ित मुरलीराम की आर्थिक हालत ठीक नहीं है। जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलाने की गुहार लगाई है। पीड़ित गरीब व मजदूरी पेशा वाला व्यक्ति है। दुबारा से घर बना पाना मुश्किल है। इस संबंध पांचू थाना पुलिस को भी सूचना दी गई है।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/fire-burnt-household-items-6305731/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना