जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर। नयाशहर पुलिस ने जानलेवा हमले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।


उपनिरीक्षक जगदीशसिंह ने बताया कि रामपुरा बस्ती गली नंबर पांच निवासी अजय खत्री उर्फ बंटी पुत्र हरीश कुमार एवं गली नंबर एक निवासी राजू उर्फ राजूखांन पुत्र शमसुद्दीन को गिरफ्तार किया है। वारदात के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय की साइबर सेल के कांस्टेबल दिलीपसिंह की मदद से आरोपियों की लोकेशन ट्रेस करना शुक्रवार को पकड़ा। दोनों आरोपियों को बीछवाल थाना क्षेत्र से पकड़ा। आरोपियों की शनिवार को कोविड-१९ की जांच कराई जाएगी। इसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। विदित रहे कि २० जून को नाथीदेवी के पर्चा बयान पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया था। परिवादिया ने बताया कि आरोपियों ने उसके घर पर हमला कर उसके एवं पति, बेटे व पोतों पर लाठी-सरियों से हमला किया था।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/two-accused-of-murderous-attack-arrested-6309848/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना