कांस्टेबल से हैडकांस्टेबल बने जवानों का पदस्थापन

बीकानेर। कांस्टेबल से हैडकांस्टेबल चार जवान बने हैं। इन जवानों को पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज प्रफुल्ल कुमार ने बैज लगाया है। गुरुवार को आइजी ने आदेश जारी कर इन चारों हैडकांस्टेबलों को थानों में पदस्थापित किया है। आदेश हरिराम को ओपी फाटक थाना कोटगेट, लखावत सिंह भाटी को लूणकरनसर, रोहिताश भारी जेएनवीसी थाना एवं नानूराम को अपराध एवं सतर्कता रेंज कार्यालय बीकानेर पदस्थापित किया है।
पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज प्रफुल्ल कुमार ने कहा कि पुलिस की नौकरी जनसेवा का संकल्प है, जिसे हर पुलिस कर्मचारी को निष्ठा व ईमानदारी से निभाना चाहिए। पुलिस की नौकरी जनसेवा का मौका है। पुलिस आमजन के साथ सामंजस्य बनाकर अपराधिक गतिविधियों को रोकने का प्रयास करें। पुलिस जवानों को उनकी सेवा का सम्मान मिला है। पुलिस महकमे में कांस्टेबल और हैडकांस्टेबल रीढ़ की हड्डी है। जवानों के दम पर ही पुलिस महकमा अपराधों पर लगाम लगाने में सफल रहता है। उन्होंने जवानों से निष्ठा व लगन से पुलिस की नौकरी करने का आह्वान किया।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/posting-of-constables-from-constables-to-handcuffs-6309199/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना