कोरोना की आड में अतिक्रमण

बीकानेर. शहर में कोरोना की आड में अतिक्रमण बढ़ गए है। कोरोनाकाल में जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास और नगर निगम का सरकारी अमला आमजन को बचाने में जुटा रहा, वहीं दूसरी ओर शहर में सडक़ों के किनारे अतिक्रमण बढ़ते रहे। हालांकि नगर निगम और नगर विकास न्यास में अतिक्रमण पर नजर रखने और उन्हें हटाने को लेकर अधिकारी-कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी हुई है।

 

शहर में जगह-जगह फल, सब्जी, ज्यूस, चाय, नमकीन के ठेले लग गए । सडक़ों के किनारे फुटपाथ पर विभिन्न प्रकार के सामानों की अस्थाई दुकानें लग गई। सडक़ों के किनारे बढ़ रहे अतिक्रमणों की शिकायतों को जिला कलक्टर नमित मेहता ने गंभीरता से लेते हुए नगर विकास न्यास और निगम अधिकारियों को ऐसे अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए है।


न्यास और निगम के संयुक्त दल ने पब्लिक पार्क, भ्रमण पथ रोड, मेजर पूर्ण सिंह सर्किल, ढोला मारु के सामने और पंचशती सर्किल तक सडक़ के किनारे लगे ठेला गाडा और अस्थाई दुकानों को हटाकर इतिश्री कर ली है।

 

 

लॉक डाउन व कफर््यू से छिना रोजगार
कोरोना का सर्वाधिक असर दैनिक मजदूरी कर घर-परिवार का भरण पोषण करने वाले लोगों पर पड़ा है। निर्माण कार्य, ऑटो रिक्शा, मजदूरी, टायर पंचर, चाय-नमकीन, भुजिया पापड बनाने सहित विभिन्न कार्यो में मजदूरी करने वालों की दैनिक मजदूरी बंद हो गई। फेरी लगाकर गली-मोहल्लों में फल, सब्जी बेचने वाले लोगों के समक्ष भी कफर््यू के कारण आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया। शहर के मुख्य बाजारों में फुटपाथ पर सामान रखकर बेचने वालों ने भी बाजारों के बंद होने पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सडक़ों पर सामान रखकर अपनी मजदूरी शुरू कर दी।

 

 

न हो बेदखली
टाईगर ठेला गाडा यूनियन ने कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर बताया कि लॉक डाउन और कफर््यू के कारण गरीब, मजदूर और ठेला-गाडा लगाकर अपने परिवार का संचालन कर रहे लोगों के समक्ष आर्थिक संकट बना हुआ है। ऐसी विषम परिस्थिति में ठेला गाडा को हटाना अनुचित है, जबकि सरकार इनको राहत पहुंचाने की बात कह रही है।

 

 

होगी कार्रवाई
सडक़ मार्ग पर ठेला गाडा लगाकर यातायात को बाधित करना सही नहीं है। जिला कलक्टर के निर्देशों पर हाल में कार्रवाई कर इनको हटाया गया है। अगर फिर ये उसी स्थान पर ठेला, गाडा या अस्थाई दुकान लगाते है तो कार्रवाई की जाएगी।
मेघराज सिंह मीना, सचिव, नगर विकास न्यास बीकानेर



source https://www.patrika.com/bikaner-news/encroachments-rising-along-the-roads-6303043/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना