बीकानेर कोर्ट में कोरोना से हड़कंप, तीन न्यायिक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

बीकानेर। कोरोना नियंत्रण से बाहर होता जा रहा है। अब तक न्यायिक अधिकारी व कर्मचारी इससे बचते रहे थे अब वे भी चपेट में आ रहे हैं। गुरुवार को आए ७२ नए संक्रमितों में तीन वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी भी शामिल हैं। न्यायिक अधिकारियों के संक्रमित होने की खबर से न्यायालय में हड़कंप मच गया।


सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि तीन वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। तीनों अधिकारियों व उनके परिजनों को घर पर ही क्वारेंटीन किया गया है। शुक्रवार को जांच शिविर लगाया जाएगा। शिविर में संपर्क वाले सभी लोगों की जांच की जाएगी। कोर्ट परिसर को सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर संक्रमण मुक्त किया जाएगा।

इनका कहना है...
कोरोना का कहर जारी है। सरकार बेफिक्री में है। अब अदालत में कोरोना की एंट्री हो चुकी है। बीकानेर के तीन न्यायिक कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं, यह दुखद विषय है। कार्य स्थगन को और बढ़ाना चाहिए ताकि वकील साथियों व न्यायिक अधिकारी-कर्मचारियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा हो सके।
- संजय रामावत वरिष्ठ अधिवक्ता



source https://www.patrika.com/bikaner-news/three-judicial-officers-corona-positive-6308935/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना