कपिल सरोवर बनेगा मॉडल तालाब, मनरेगा में होंगे विकास कार्य

बीकानेर. श्रीकोलायत के पवित्र कपिल सरोवर को मॉडल तालाब के रूप में लेकर विकास कार्य होंगे। मंगलवार को जिला कलक्टर नमित मेहता कोलायत दौरे के दौरान कपिल सरोवर का निरीक्षण करने पहुंचे और यहां मनरेगा के तहत विकास कार्य करवाने के निर्देश विकास अधिकारी को दिए । इस दौरान मेहता ने कपिल सरोवर के विभिन्न घाटो के बारे में जानकारी ली।

 

उन्होंने कहा कि यह सरोवर बहुत ही सुंदर एवं साफ सुथरा है। उन्होंने भगवान कपिल मुिन मंदिर के बाहर से ही दर्शन किए और भगवान कपिल के जीवनवृत्त के बारे में जानकारी ली। उन्होंने तपोभूमि के भी दर्शन किए। जिला कलक्टर ने कोलायत उपखण्ड कार्यालय में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और जनता से जुड़े हुए विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

बैठक में जिला परिषद सीईओ नरेन्द्र पाल सिंह, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन प्रेमाराम परमार, प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/kapil-sarovar-to-be-developed-in-model-pond-6303063/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना