Posts

Showing posts from March, 2021

निगम क्षेत्र में  40 और पालिका क्षेत्र में 20  किमी सडक़ें होंगी दुरस्त

Image
बीकानेर. नगर निगम क्षेत्र में 40 किमी सडक़ों का पेच वर्क और मरम्मत का कार्य होगा। इसी प्रकार जिले की तीनों नगर पालिका क्षेत्रों में भी 20 -20 किमी सडक़ें दुरस्त होंगी। इसके लिए प्रस्ताव तैयार हो गए है, जल्द सरकार को प्रस्ताव अनुमोदन के लिए भेजे जाएंगे। सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद इन सडक़ों का पेच वर्क और मरम्मत का कार्य होगा।   मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि नगर निगम, नगर पालिका और सार्वजनिक निर्माण विभाग से इस संबंध में प्रस्ताव प्राप्त हुए है। उन्होंने कहा कि सडक़ों का चयन शत प्रतिशत मेरिट के आधार पर किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के शहरी क्षेत्रों में सडक़ें इस प्रकार चयनित की गई है, जिसमें अधिक यातायात वाली सडक़ें पहले दुरस्त की जा सके। सडक़ों के दुरस्त होने से आम लोगों को सुरक्षित और सुगम कनेक्टिविटी मिल सकेगी।   बैठक में नगर निगम आयुक्त ए एच गौरी, उपायुक्त पंकज शर्मा,अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर अरुण प्रकाश शर्मा , उपखंड अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ दिव्या चैधरी, निगम के अधीक्षण अभियंता ललित ओझा तथा पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता डी टी सोनी ...

‘ईशर गयो परदेश कमावण रुपयो री थैली’

Image
बीकानेर. ‘गवरल रूडो ए नजारो तीखो नैणो रो’, ‘उठी उठी गवर निंदाड़ो खोल’ और ‘गवर्यो री मौज्या बीकानेर में’ सरीखे गणगौरी गीतों की गूंज घर-घर से मोहल्लों तक शुरू हो गई है। धुलंडी के दिन से शुरू हुए ३४ दिवसीय गणगौर पूजन उत्सव में मां गवरजा स्वरूप गवर-ईशर की पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया है। तीन चरणों में होने वाले गणगौर पूजन उत्सव के पहले चरण में बालिकाओं ने बाला गणगौर का पूजन पारम्परिक गणगौरी गीतों के साथ शुरू कर दिया है। होलिका दहन की राख से पिंडोलिया बनाकर उनको मिट्टी के पालसिए में रखकर अबीर, गुलाल, पुष्प, इत्र, कुमकुम आदि पूजन सामग्रियों से मां गवरजा का पूजन कर रही है। यह पूजन अनुष्ठान सोलह दिनों तक चलेगा। पूजन अनुष्ठान की पूर्णाहुति पर गवर को पहुंचाने की रस्म का निर्वहन होगा। जिसमें कई स्थानों पर मेले भरेंगे। दूसरे चरण में बारहमासा गणगौर और सबसे अंतिम चरण में धींगा गणगौर का पूजन उत्सव होगा। वहीं पुरुषों की मंडलियों की ओर से पारम्परिक रूप से गणगौर के गीतों का गायन किया जा रहा है।   भरेंगे मेले, होंगे गीत-नृत्य गणगौर पूजन उत्सव के दौरान शहर में जूनागढ़, चौतीना कुआ, जस्सूसर गेट,...

विष्णुरूपी दूल्हे की निकली बारात, न दुल्हन मिली ना हुए फेरे

Image
बीकानेर. रियासतकालीन परम्परा के तहत धुलंडी के दिन विष्णुरूप में दूल्हे की बारात निकली। 16 स्थानों पर दूल्हे को पोखने की रस्म हुई। लेकिन दूल्हे को ना दुल्हन मिली और ना ही फेरे हुए। दूल्हा और बारात बिना दुल्हन के फिर लौट आए। दशकों पुरानी परम्परा के तहत पुष्करणा ब्राह्मण समाज की हर्ष जाति के दूल्हे की बारात धुलंड़ी के दिन निकाली गई।   दूल्हे के घर-परिवार और समाज के लोग बाराती रूप में शामिल हुए। महिलाओं ने दूल्हे को पोखने की रस्म अदा की। विवाह के मांगलिक गीत गाए गए। बारातियों का जगह-जगह स्वागत किया। मोहता चौक आनन्द भैरव मंदिर से प्रारम्भ हुई बारात जिन मोहल्लों से होकर निकली वहां उल्लास और उमंग का माहौल रहा। पारम्परिक गीत और दोहे गाए गए।   यश हर्ष ने दूल्हे की भूमिका निभाई। हीरालाल हर्ष के अनुसार आपसी प्रेम सौहार्द और घनिष्ठ संबंधों के प्रतीक रूप में हर साल धुलंडी के दिन बारात निकाली जाती है। बारात में राधा किशन हर्ष, गिरिराज हर्ष, ओ पी हर्ष, राजेन्द्र हर्ष, श्रीकिशन हर्ष, कैलाश हर्ष, हर्ष कुमार, कुशाल चंद, मनमोहन, सुनील हर्ष, अनन्त कुमार, जगदीश, अशोक कुमार, हर्ष वद्र्धन, मनी...

यहां बालू रेत से खेली जाती है होली

Image
बीकानेर. होली रंग, गुलाल, इत्र और पानी से खेली जाती है। इस दिन लोग विभिन्न प्रकार के रंगों से सराबोर होकर होली की मस्ती और उमंग में डूबे रहते है। हर कोई एक-दूसरे को रंग और गुलाल से सराबोर करने को आतुर रहता है। बीकानेर में होलिका दहन की राख से भी होली खेलने की परम्परा रही है। वहीं कीकाणी व्यास चौक में धुलंडी के दिन खेली जाने वाली बालू रेत से होली अपनी अलग पहचान बनाए हुए है। यह दशकों से खेली जा रही है। मोहल्ला निवासी ब्रजेश्वर लाल व्यास के अनुसार धुलंडी के दिन सुबह 6 बजे से 9 बजे तक रेत की होली का आयोजन होता है। इसमें मोहल्ले के बच्चों से बुजुर्ग तक शामिल होते है। आपसी प्रेम सौहार्द के रूप में खेली जाने वाली इस होली में एक दूसरे को बालू रेत से सराबोर कर होली खेली जाती है। होली खेलने के दौरान जब कोई मोहल्लावासी यहां पहुंचता है मौजूद लोग उसे बालू रेत से होली खेलाते है। मोहल्लेवासी प्रेम सौहार्द के रूप में इस होली को खेलते है।   पहले ऊंट गाड़ा से अब ट्रेक्टर ट्रॉली से आती है रेत धुलंडी के दिन कीकाणी व्यास चौक में दशको से खेली जा रही रेत होली के लिए पहले ऊंट गाड़ा के माध्यम से रेत ...

‘आप सिधासो चाकरी तो म्हानै कुण रमासी तीज’

Image
बीकानेर. होलाष्टक में मंचित हो रही रम्मतों के आखिरी पड़ाव में शनिवार मध्यरात्रि बाद बारह गुवाड़ चौक में प्रेम और श्रृंगार रस प्रधान रम्मत हेड़ाऊ मेहरी का आगाज हुआ। रम्मत की शुरूआत भगवान गणेश स्वरूप के अखाड़े में पदार्पण और स्तुती वंदना के साथ हुई। रम्मत के वरिष्ठ कलाकार बुलाकी दास पुरोहित और शिवशंकर पुरोहित के सानिध्य में मंचित हो रही रम्मत में कथानक अनुसार हेड़ाऊ, नुरसा और मेहरी पात्रों के माध्यम से रम्मत का मंचन किया जा रहा है। रम्मत रविवार सुबह १० बजे तक मंचित होगी। दोहो, गीत और नृत्यों के माध्यम से इस रम्मत का मंचन किया जा रहा है, जिसमें राजसी ठाठ-बाट के साथ राजमहल के आन्तरिक दृश्यों और संवादों को रम्मत के माध्यम से मंचित किया जा रहा है।   ये निभा रहे भूमिकाएं हेड़ाऊ मेहरी रम्मत में विजय कुमार पुरोहित हेड़ाऊ, नमामी शंकर व्यास नुरसा और महेश कुमार, यदुनन्दन और मेघराज मेहरी की भूमिकाएं निभा रहे है। वहीं गौरी शंकर, मनोज कुमार, मुरली मनोहर, भैंरु रतन पुरोहित, राजकुमार रंगा, कैलाश, दाऊलाल, गिरिराज, मेघराज व्यास, राधेश्याम पुरोहित, रामलाल, रमेश कुमार, रमेश व्यास, विजय कुमार व्यास...

‘जब मुंह तुझ़े दिखाऊ लाऊ नौटंकी नारी’

Image
बीकानेर. कोडमदेसर नाट्य कला संस्थान की ओर से शनिवार को उस्ताद तनसुख दास रंगा के अखाड़े मेें नौटंकी शहजादी रम्मत का मंंचन किया गया। रम्मत का आगाज भगवान गणेश स्वरूप के अखाड़े में पदार्पण और स्तुती वंदना के साथ हुआ। इसके बाद स्वांग पात्रों ने गीत, नृत्य के माध्यम से अच्छे जमाने के शगुन मनाए। सभी के लिए सुख समृद्धि की कामना की गई। उस्ताद भंवर लाल जोशी के सानिध्य में मंचित हुई रम्मत के दौरान कलाकारों ने रम्मत के कथानक अनुसार देवर, भाभी, मालिन, राजा, कोतवाल आदि पात्रों के माध्यम से रम्मत का मंचन किया। दोहो, दोबोलो, चौबोलो, लावणी आदि के माध्यम से रम्मत मंचित हुई। मेहरी पात्रों ने नृत्य प्रस्तुत किए। यह है कथानक रम्मत के कथानक अनुसार भाभी की ओर से देवर को ताना देने से नाराज होकर देवर, नौटंकी शहजादी से विवाह करने की बात कहकर घर से निकल जाता है। भाई और भाभी, काफी मनाते है, लेकिन वह नहीं मानता है। नौटंकी शहजादी के महल के पास पहुंचकर मालिन से मुलाकात, महिला वेश धारण कर नौटंकी शहजादी के महल में प्रवेश, शहजादी के लिए पुष्पहार बनाना, शहजादी का महिला बने पुरुष के प्रति आकर्षण होना, पुरुष रूप में स...

‘छैला मारु हालो तो ले चालो महाराजा रा बाग’

Image
बीकानेर. मरुनायक चौक में प्रेम और श्रृंगार रस प्रधान रम्मत हेड़ाऊ मेहरी का मंचन हुआ। शुक्रवार मध्यरात्रि बाद मां राय भवानी स्वरूप के अखाड़े में पदार्पण के साथ रम्मत का आगाज हुआ। जोशी स्वांग पात्र ने अच्छे जमाने के शगुन मनाए। हेड़ाऊ, नुरसा और मेहरी रम्मत पात्रों के माध्यम से मंचित हुई इस रम्मत में दोहों, गीत और नृत्यों के माध्यम से रम्मत का मंचन किया गया। उस्ताद अजय कुमार देरासरी के सानिध्य में मंचित हुई रम्मत के दौरान हेडाऊ के प्रेम गीत, मुजरा, सायबाजी, मेरी, दांस्या, सियालो, चाकरी, पन्ना मारु, मजलिश, छैला मारु, नीम्बूड़ो, नगीनों, दारुडा, नींदडली, जल्लो, डेरा किती दूर, परदेशो मत जाव आदि कथानक अनुसार गीतों का गायन किया गया। रम्मत में प्रभु लखाणी, गेवर चंद भादाणी, दारसा जोशी,रघु जोशी, बल्लू जोशी, महेश गज्जाणी, शिवशंकर गज्जाणी, खुशाल चंद पुरोहित, संजय जोशी, सौरभ, पंकज, राजेश देरासरी, सुनील देरासरी, विष्ण सेवग आदि कलाकारों ने भूमिकाएं निभाई। नगाडे पर राम सेवग, चिराग सेवग, अशोक कुमार सेवग, मनोज मारु संगत दी। source https://www.patrika.com/bikaner-news/staging-of-hedau-mehri-rammat-676...

अमर सिंह राठौड़ रम्मत का मंचन

Image
बीकानेर. होलाष्टक में मंचित हो रही रम्मतों के क्रम में शनिवार को आचार्य चौक में वीर रस प्रधान अमर सिंह राठौड़ रम्मत का मंचन हुआ। मां राय भवानी स्वरूप के अखाड़े में पदार्पण और स्तुती वंदना के साथ शुक्रवार मध्यरात्रि बाद रम्मत का आगाज हुआ। उस्ताद डॉ. मेघराज आचार्य के सानिध्य में मंचित हुई रम्मत के दौरान सुबह तक पूरा चौक प्रांगण वीर रस से ओत प्रोत दोहो, गीतों से गूंजता रहा। रम्मत स्थल पर मौजूद दर्शक पूरी रात रम्मत का मंचन देखते रहे और कलाकारों की हौंसला अफजाई की। रम्मत मंचन में दीनदयाल आचार्य, बद्री दास जोशी, सुरेश आचार्य, विप्लव व्यास, अनिरुद्ध आचार्य, दीपक आचार्य, पुरुषोतम आचार्य, मूलंचद आचार्य, योगेश, नीतेश, नवनीत नारायण व्यास, गजेन्द्र, विजय आचार्य, किशन लाल पुरोहित, द्वारका दास, हर्ष वद्र्धन, लक्की आचार्य ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई। वहीं मिश्रीलाल आचार्य, शिव शंकर, दुर्गा शंकर, विजय आचार्य, श्रीगोपाल आचार्य, श्याम लाल आचार्य, मोहित आचार्य, आनन्द आचार्य, आनन्द जोशी, आनन्द व्यास, शेखर आचार्य, नवीन आचार्य आदि ने सहयोगी कलाकार के रूप में सहयोग किया। नगाड़े पर नवनीत नारायण व्यास, सत्य ना...

ईसीबी व उदयपुर कृषि विश्विद्यालय के मध्य एमओयू

Image
शोध को मिलेगा बढ़ावा, लघु अवधि के रोजगारोन्मुखी कोर्से हो सकेंगे शुरू बीकानेर. तकनीकी, कौशल व कृषि शिक्षा में नवाचार, कृषि तथा अभियांत्रिकी क्षेत्र में शोध को बढ़ावा देंने, महाविद्यालय में नया रिसर्च सेंटर खोलने तथा विद्यार्थियों को शिक्षा से निरंतर जोड़कर उनके शैक्षिक व कौशल शिक्षा के उन्नयन को बढ़ाने के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर एवं महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के बीच शुक्रवार को एमओयू हुआ। ईसीबी प्राचार्य जय प्रकाश भामू व विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. एनएस राठौड़ ने उदयपुर विश्वविद्यालय परिसर में हस्ताक्षर कर एमओयू एक दूसरे को सौंपे। प्राचार्य जयप्रकाश भामू ने बताया कि उदयपुर कृषि विश्वविद्यालय के रोजगारोन्मुखी कोर्सेस व शैक्षिक उपयोगिता का पूरा लाभ उठाकर कौशल शिक्षा व कृषि अभियांत्रिकी से जुड़े पाठ्यक्रमों को विद्यार्थियों से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराएंगे। एमओयू के माध्यम से रिमोट रिमोट सेंसिंग मैकेनिकल अभियांत्रिकी व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का कृषि में उपयोग कर उत्पादकता को बढ़ाया जा सकेगा। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. एनएस राठौड़ ने ईसीबी में ...

सियालदाह-बीकानेर-सियालदाह दुरंतो का संचालन एक अप्रैल से

Image
बीकानेर. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सियालदाह-बीकानेर-सियालदाह दुरंतो स्पेशल रेलसेवा का संचालन एक अप्रैल से करने का निर्णय लिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यि प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि गाड़ी संख्या 02287, सियालदाह-बीकानेर दुरंतो स्पेशल रेलसेवा एक अप्रैल से आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार, सोमवार, बुधवार व गुरुवार को सियालदाह से 17.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 18.25 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02288, बीकानेर-सियालदाह दुरंतो स्पेशल रेलसेवा 05 अप्रैल से आगामी आदेश तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार को बीकानेर से 12.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.15 बजे सियालदाह पहुंचेगी। रेलयात्री सेवा सुविधा समिति अध्यक्ष वेदप्रकाश अग्रवाल ने गाड़ी संचालन के निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस संबंध में उत्तर पश्चिम रेलवे को ज्ञापन सौंपकर गाड़ी जल्द शुरू करने की मांग की गई थी। यात्रियों की सुविधा के लिए अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी बीकानेर. उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक जोड़ी रेलसेवाओं में डिब्बों की ...

वृद्ध ने दो बेटियों के साथ की आत्महत्या, एक बेटी की चल रही सांसें

Image
बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र के धोबीतलाई में एक वृद्ध ने अपनी दो बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली। वृद्ध व एक छोटी बेटी की मौत हो गई जबकि बड़ी बेटी की सांसें चल रही है, जिसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर कोटगेट सीआइ मनोज माचरा एवं सीओ सिटी सुभाष शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक प्रीतिचन्द्रा ने बताया कि धोबी तलाई गली नंबर २१ में रहने वाले ६५ वर्षीय शौकत अली पुत्र गुलाम मोहम्मद ने अपनी दो बेटियों जोनिया (३०) एवं बबली (३५) के साथ आत्महत्या की है। उक्त लोगों ने जहर खाया और हाथों की नसों को काट लिया, जिससे शौकत अली व जोनिया की मौत हो गई। वहीं पुलिस मौके पर पहुंची तब बबली की सांसें चल रही थी। पुलिस ने उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया है। बबली ने ही कोटगेट थाने में दी सूचना घायल बबली ने ही सुबह करीब आठ बजे कोटगेट पुलिस थाने के टेलीफोन नंबर पर फोन कर कहा कि, हमनें आत्महत्या कर ली है। यह सुनकर एकबारगी पुलिस के होश उड़ गए। थाना स्थान ने कोटगेट सीआई मनोज माचरा और सीओ सिटी सुभाष शर्मा को इत्तला दी। दोनों अधिकारी सीधे मौके पर...

निकल रही बारात, न मिल रही दुल्हन, ना हो रहे फेरे

Image
बीकानेर. होलाष्टक में भले ही मांगलिक कार्य वर्जित होते है, लेकिन बीकानेर में हर साल दुल्हा विष्णुरूप धारण कर अपने घर-परिवार और मोहल्लेवासियों के साथ बारात लेकर निकलता है। विभिन्न जातियों और समाज के घरों के आगे न केवल दुल्हे को पोखने की रस्म निभाई जाती है बल्कि बारातियों की खातिरदारी भी की जाती है। घर परिवार की महिलाएं विवाह के मांगलिक गीत भी गाती है। लेकिन दुल्हे को न दुल्हन मिलती है और ना ही फेरे होते है। दुल्हा बिना दुल्हन के ही वापस लौट आता है। बीकानेर में हर साल धुलंडी के दिन इस परम्परा का निर्वहन होता है। यह परम्परा रियासतकाल से चली आ रही है। इस बार 29 मार्च को इस परम्परा का निर्वहन होगा। जिसमें हर्ष जाति का दुल्हा बारात लेकर फिर निकलेगा।   300 वर्षो से चल रही परम्परा धुलंडी के दिन करीब तीन शताब्दी से इस परम्परा का निर्वहन हो रहा है। हर्ष जाति के राधा किशन हर्ष के अनुसार तीन शताब्दी पहले हुए एक विवाद और उसके बाद हुए समझौते व हुए विवाह संबंधों के प्रतीक रूप में इस परम्परा का निर्वहन हर साल किया जाता है। उन्होंने बताया कि जगन्नाथ-देवकिशन वनमाली हर्ष परिवार की ओर से हर वर्ष ...

‘मत करो देश कमजोर, छोड़ दो आपस का झगड़ा’

Image
बीकानेर. ‘ है हिन्द देश सबसे तकड़ा, मत करो देश कमजोर छोड़ दो आपस का झगड़ा’, ‘नेता खुद करें घोटाले, ये पूंजीवाद के छाले’ तथा ‘सुरसा ज्यूं बढ़े महंगाई, ये कैसा बजट है भाई’ सरीखे व्यंग्य शब्दों के माध्यम से राजनीति, नेता और शासन पर कटाक्ष किए गए। यह अवसर था गुरुवार को भट्ठड़ो के चौक में मंचित हुई उस्ताद फागुजी व्यास की स्वांग मेहरी रम्मत का। रम्मत का आगाज राय भवानी स्वरूप के अखाड़े में अवतरण के साथ हुआ। मां भवानी की स्तुती वंदना की गई। रम्मत कलाकारों ने अलाप, लावणी, चौमासा और ख्याल गीतों का गायन किया। उस्ताद प्रहलाद मारजा के निर्देशन और उस्ताद जतन लाल श्रीमाली (कपिल गुरु) के सानिध्य में लावणी ‘प्रगट भई प्रभात बीत गई रेण पिया अब घर आया’ तथा रामदेवजी का ख्याल ‘हुआ अजमल घर अवतारे’ का गायन किया गया। मेहरी पात्र ने नृत्य प्रस्तुत किया। इन्होंने निभाई भूमिका स्वांग मेहरी रम्मत में शिवनारायण पुरोहित, भंवर लाल पुरोहित, रूप सिंह, नारायण बोड़ा, नवल आचार्य, गौरव व्यास, नारायण स्वामी, ललन मारू, रवि व्यास, गोवर्धन व्यास, राजा सांखी, राजेश शर्मा, रवि आचार्य, सुशील भादाणी घनश्याम दास व्यास, रिखब दा...

मंदिरों में फाग गीतों की गूंज, ठाकुरजी को खेलाई होली

Image
बीकानेर. शहर के मंदिर चंग पर धमाल और फाग गीतों से गूंज रहे है। ठाकुरजी को इत्र, अबीर, गुलाल और पुष्पों से होली खेलाई जा रही है। ु गीत और नृत्यों के माध्यम से फागोत्सव के आयोजन चल रहे है। बच्चों से बुजुर्ग तक और बालिकाएं व महिलाएं फागोत्सव में शामिल हो रहे है। नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में गुरुवार को श्रद्धालुओं ने फागोत्सव मनाया। ठाकुरजी के फाग गीत और भजनों की प्रस्तुतियां हुई। ठाकुरजी को होली खेलाई गई। महिलाओं ने एक-दूसरे के गुलाल लगाकर फागोत्सव मनाया। चंग पर धमाल और फाग गीतों की प्रस्तुति के दौरान महिलाओं ने नृत्य प्रस्तुत किए। रघुनाथसर कुआ के पास स्थित गिरिराज मंदिर में फागोत्सव मनाया गया। ठाकुरजी का विभिन्न प्रकार के पुष्पों से श्रृंगार कर फाग खेलाई गई। पुष्प होली खेली गई। पुजारी पंडित लालचंद श्रीमाली और मनोज कुमार श्रीमाली के अनुसार इस दौरान पुरुष और महिला श्रद्धालुओं ने फाग गीत और भजनों की प्रस्तुतियां दी व नृत्य प्रस्तुत किए। नत्थूसर गेट के बाहर स्थित मां आशापुरा मंदिर में फागोत्सव मनाया गया। मां आशापुरा का अभिषेक, पूजन, श्रृंगार किया गया। इत्र और पुष्पों से मां आशापुरा...

परीक्षाएं सिर पर हैं घबराए नहीं, ऐसे मिलेगी सफलता

Image
बीकानेर। कोरोना महामारी और ऑनलाइन क्लासेज़ के बाद अब परीक्षाएं सिर पर हैं. इन दोनों समस्याओं के साथ ही परिजनों द्वारा उच्च अंक प्राप्ति का दबाव विद्यार्थियों के तनाव में अभूतपूर्व बढ़ोतरी कर रहा है. ऐसे में विद्यार्थी आत्मविश्वास की कमी के कारण टेस्ट एंग्जायटी का शिकार हो रहे हैं. टेस्ट एंग्जायटी से त्रस्त विद्यार्थी नींद नहीं आने, सब कुछ भूल जाने या अत्यधिक तनाव के चलते अवसादग्रस्त रहने की समस्या से पीड़ित रहने लगता है. भारत में लगभग सोलह से बीस फीसदी विद्यार्थी इस डेसट्रक्टिव एंग्जायटी से पीड़ित हैं. माता पिता की अनंत अपेक्षाएं, रिश्तेदारों के तानों, हर परीक्षा में प्रथम आने के दबाव, माता पिता द्वारा संतान को सर्वगुणसंपन्न संपन्न बनाने की गलत इच्छा के चलते विद्यार्थियों में परीक्षा को लेकर तनाव बढ़ रहा है. क्या कहते हैं आंकड़े और शोध: • एनुअल एजुकेशन ऑफ़ स्टेटस रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना के इस भयावह काल में विद्यार्थियों की लर्निंग में गिरावट हुई है और बच्चों में पढ़ पाने और अंकगणित के सामान्य सवालों को हल करने की गति बाधित हुई है. • इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार उ...

‘धड़ धूजै माथा पडै, फेर स्वर्ग में वास’

Image
बीकानेर. ‘काकी म्हारी हुकुम देवो तो लूंटू आगरो’,‘खांडो म्हारो तेज है सदा पागडै जीत’, ‘मदमाता गज घूमता तुरंत उखाड़ा दंत’ और ‘धड़ धूजै माथा पडै फेर स्वर्ग में वास’ सरीखे वीर रस से ओत-प्रोत गीत और दोहों की गूंज से हर कोई रोमांचित हो उठेगा। यह अवसर होगा 26 मार्च की रात से 27 मार्च की सुबह तक आचार्य चौक में मंचित होने वाली वीर रस प्रधान रम्मत अमर सिंह राठौड़ का। मां राय भवानी स्वरूप के अखाड़े में अवतरण के साथ रम्मत का आगाज होगा। रम्मत कलाकार और श्रद्धालु ‘म्हारी राय भवानी जागै, नव दुर्गा माता जागै’ स्तुती वंदना करेंगे। इसके बाद रम्मत के कथानक अनुसार कलाकार विभिन्न पात्रों की भूमिकाएं निभाएंगे। पूरी रात वीर रस से ओत प्रोत इस रम्मत का मंचन होगा।   यह है कथानक अमर सिंह, हाडी रानी, रामसिंह, बादशाह, बीबी शेरखां पठान आदि पात्रों के माध्यम से रम्मत का मंचन होता है। इसमें आन, बान और शान के लिए अपना जीवन दांव पर लगाकर वीरता और शौर्यता को गीत और दोहों के माध्यम से प्रदर्शित किया जाता है। गलत बात के आगे न झुकने और दुश्मन से भरे दरबार में बदला लेकर वीरता का प्रदर्शन बताया गया है। अमर सिंह के स...

दिल लग रया दर्शन पाने में, करो आशापुरा आनंद शहर बीकोणे में

Image
बीकानेर. होलाष्टक में मंचित हो रही रम्मतों के क्रम में बुधवार मध्यरात्रि को बिस्सा चौक में नौटंकी शहजादी रम्मत का मंचन शुरू हुआ। उस्ताद कृष्ण कुमार बिस्सा के सानिध्य में मंचित हो रही रम्मत गुरुवार सुबह 10 बजे तक मंचित होगी। रम्मत का आगाज मां आशापुरा स्वरूप के अखाडें में पदार्पण और स्तुती वंदना के साथ हुआ। रम्मत स्थल पर मौजूद लोगों ने मां आशापुरा स्वरूप की चरण वंदना कर सुख समृद्धि की कामना की। महिलाओं और पुरुषों ने सामुहिक रूप से मां आशापुरा का स्तुती गान ‘ बनो सहायक छंद बनाने में, करो आशापुरा आनंद शहर बीकोणै में, दिल लग रया दर्शन पाने में’ गायन किया गया। इसके बाद जोशी-जोशण स्वांग पात्रों के माध्यम से अच्छे जमाने के शगुन मनाए गए। सभी के लिए सुख समृद्धि की कामना की गई। मध्यरात्रि बाद नौटंकी शहजादी रम्मत का मंचन शुरू हुआ। देवर और भाभी के संवाद के साथ शुरू हुई रम्मत में भाभी की ओर से देवर को ताना देने, नाराज देवर का नौटंकी शहजादी से विवाह करने के लिए निकलने, महल के पास पहुंचकर मालिन से देवर की मुलाकात, स्त्री रूप धारण कर महल में प्रवेश, शहजादी के मन भाने, स्त्री वेश में पुरुष का पता लगन...

60 दिन से अधिक समय तक लंबित रहे प्रकरण, तो अधिकारी पर होगी कार्यवाही: मेहता

Image
बीकानेर . जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर 60 दिनों से अधिक समय तक प्रकरण लम्बित रहने पर सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। मेहता गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सम्पर्क पोर्टल की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने स्तर पर अपने विभाग के प्रकरणों की नियमित माॅनिटरिंग करें तथा अधिक से अधिक लोगों को राहत पहुंचाने के प्रयास किए जाएं। यदि प्रकरण रिजेक्ट करने योग्य हों तो सम्बन्धित व्यक्ति को तर्कसंगत जवाब जाए। ऐसा नहीं होने पर सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि आमजन को राहत प्रदान करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा उच्च स्तर पर इसकी नियमित समीक्षा होती है। ऐसे में किसी एक विभाग के कारण यदि जिला निचले पायदान पर रहता है तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा तथा सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार आयोग, सी.एम.ओ. तथा राजभवन से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण को प्राथमिकता दी जाए। शुक्रवार को उपखण्ड स्तर पर होगी जनसुनवाई जिला कलक्टर ने बताया कि ...

पेट्रोल पकड रयो रफ्तार, गैस रो बिल माथे सूं बार

Image
बीकानेर. ‘पेट्रोल पकड़ रयो रफ्तार, गैस रो बिल माथै सू बार’, ‘पाक रे समझ में न आवै, बाजवा माथो खावे’ और ‘कमीशन सगळो जोड़े, घोड़ा रिश्वत रा दौड़े’ सरीखे व्यंग्य बाण कीकाणी व्यास चौक में मंचित होने वाली रम्मत के दौरान ख्याल गीत के माध्यम से किए जाएंगे। रम्मत का मंचन 25 मार्च की रात से 26 मार्च की सुबह तक होगा। उस्ताद जमना दास कल्ला की स्वांग मेहरी रम्मत का आगाज अखाड़े में मां लटियाल स्वरूप के पदार्पण और ‘लटियाल भवानी जागै’ स्तुती वंदना के साथ होगा। संरक्षक मींडा महाराज और उस्ताद कपिल देव ओझा के नेतृत्व में रम्मत का मंचन होगा। अलाप के माध्यम से मां सरस्वती और उस्ताद को नमन किया जाएगा। चौमासा गीत ‘हो थो तो बिसराई परदेशों में जार, चौमासा गुलजार’ का गायन किया जाएगा। वहीं ख्याल गीत के माध्यम से शासन, राजनीति, महंगाई, भ्रष्टाचार आदि पर कटाक्ष किए जाएंगे। चुप रैवो मत शोर करो थे, सगळा है होशियार रम्मत के ख्याल गीत के माध्यम से ‘चीन री नादरशाई, खोद ली ऊंडी खाई’ और ‘पाक रे समझ न आवै, बाजवा माथो खावै, पाकिस्तान में मचसी अबकी हा हा कार’ के माध्यम से चीन और पाकिस्तान निशाने पर रहेंगे। वहीं ‘दारु ...

नहर बंदी के दौरान मुस्तैदी से कार्य करें अधिकारी, बजट घोषणाओं की हो नियमित मॉनिटरिंग

Image
बीकानेर। पर्यटन और देवस्थान विभाग के प्रमुख शासन सचिव तथा जिला प्रभारी सचिव आलोक गुप्ता ने कहा कि नहरबंदी के दौरान पेयजल वितरण को लेकर कोई समस्या नहीं हो, इसके मद्देनजर सभी संबंधित अधिकारी पूर्ण समन्वय एवं मुस्तैदी से कार्य करें। किसी भी कीमत पर पानी की चोरी ना हो, यह सुनिश्चित किया जाए। प्रभारी सचिव गुरुवार को कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि नहरबंदी के दौरान भी प्रत्येक उपभोक्ता तक पेयजल पहुंचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रहे। नहर एवं पेयजल विभाग द्वारा जल भंडारण के सभी स्त्रोत भर लिए जाएं तथा पेयजल वितरण का कार्य भी प्रभावी योजना के अनुसार हो। ग्रामीण तथा दूरस्थ क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा आवश्यकता के अनुसार जल परिवहन भी किया जाए। प्रभारी सचिव ने कहा कि पहली बार बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन पर अभी से त्वरित कार्रवाई प्रारंभ हो गई है। राज्य सरकार इसे लेकर पूर्ण गंभीर है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर आयोजित होने वाली साप्ताहिक समीक्षा बैठक में इसकी नियमित मॉनिटरिंग हो तथा समस्त विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित घोषण...

14  गांवो में होंगे  20 - 20 लाख के विकास कार्य

Image
बीकानेर. प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत जिले की 6 पंचायत समितियों की 11 ग्राम पंचायतों के 14 गांवों में विभिन्न विकास कार्य अनुमोदित किए गए है। इन गांवों में 20 - 20 लाख रुपए के विकास कार्य होंगे। बुधवार को जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में गठित जिला पीएमएजीवाई अभिसरण समिति की कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में इन कार्यो का अनुमोदन किया गया। योजना के तहत जिले में 54 गांवों में काम स्वीकृत किए गए है, जिनमें से 40 गांवों में विकास कार्य पहले ही अनुमोदित किए जा चुके है। योजना के तहत गांव में लोगों को बुनियादी सुविधाएं देने के लिए काम करवाए जाने का प्रावधान है। इनमें पेयजल और स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण सडक़ें व आवास, विद्युत और स्वच्छ र्इंधन व वित्तीय समावेशन के साथ ही डिजीटलीकरण और कौशल विकास के काम भी शामिल है। अनुमोदन समिति की बैठक में समिति के सदस्य सचिव सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पवार व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।   इन गांवों में मिली स्वीकृति नोख...

जिला स्तरीय छानबीन एवं स्वीकृति समिति की बैठक आयोजित

Image
बीकानेर। राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय तथा कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय छानबीन एवं स्वीकृति समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में पूंजी अनुदान एवं भाड़ा अनुदान सेे संबंधित प्रकरणों पर चर्चा की गई। कृषि विपणन बोर्ड के संयुक्त निदेशक शशि शेखर शर्मा ने बताया कि बैठक में 32 प्रकरणों पर चर्चा हुई, जिनमें 27 पूंजी अनुदान तथा पांच मामले भाड़ा अनुदान से संबंधित थे। जिला कलक्टर ने कहा कि ऐसे प्रकरणों की गंभीरतापूर्वक समीक्षा की जाए तथा किसी मामले में डॉक्यूमेंट संबंधी कमी होने पर प्रकरण को निरस्त करने से 15 दिन पूर्व नोटिस भेजकर सूचित किया जाए। मेहता ने कहा कि निस्तारण योग्य प्रकरणों को बेवजह लंबित नहीं रखा जाए। मंडी सचिव अथवा कृषि विपणन बोर्ड के स्तर पर यदि बेवजह पत्रावली लंिबत रहती है, तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जाएगी। जिला कलक्टर ने मंडी सचिव को कहा कि वे अपने क्षेत्र के व्यवसाई हित की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें और इनसे होने वाले लाभ के बारे में बताएं। बैठ...

‘थो तो बिसराई परदेशों में जार, चौमासा गुलजार, बणावों मतो आवणरो ’

Image
बीकानेर. होलाष्टक में मंचित होने वाली रम्मतों के महाभ्यास का सिलसिला जारी है। मंगलवार को चौथाणी ओझा चौक में उस्ताद जमना दास कल्ला की स्वांग मेहरी रम्मत का महाभ्यास संरक्षक मींडा महाराज और उस्ताद कपिल देव ओझा के नेतृत्व में किया गया। इस रम्मत का मंचन 25 मार्च की रात से 26 मार्च की सुबह तक कीकाणी व्यास चौक में होगा। रम्मत महाभ्यास का आगाज मां सरस्वती, गणेश वंदना और मां लटियाल भवानी की स्तुती वंदना से हुआ। रम्मत कलाकारों ने स्तुती वंदना ‘लटियाल भवानी जागै’ की प्रस्तुती दी। वहीं चौमासा गीत ‘थो तो बिसराई परदेशों में जार, चौमासा गुलजार, बणावों मतो आवणरो ’ का गायन किया। वहीं ख्याल गीत में महंगाई, भ्रष्टाचार, राजनीति आदि पर व्यंग्य किए गए। दिनेश ओझा के अनुसार इस अवसर पर नारायण दास व्यास, ब्रजेश्वर लाल व्यास, काला महाराज, श्याम सुन्दर, गणेश दास व्यास, बुला महाराज ओझा, नथमल ओझा, गोपी किशन ओझा, अशोक ओझा, भईया महाराज आदि उपस्थित रहे। रम्मत कलाकार मदन गोपाल व्यास, सूर्य प्रकाश, शत्रुघ्न, रामकिशन व्यास, मुकेश, परमेश्वर, श्याम सुन्दर ओझा, शंकर, रमेश, भानु, रवि, विनोद, गौरव व्यास, शंकर, गोविन्द, र...

‘चुनाव रैल्यों सूं डरे कोरोना नियम हुवे तार तार’

Image
बीकानेर. ‘आम जन पर नियमों री डोरी, आ है सब री मजबूरी’, ‘ चुनाव रैल्यो सूं डरे कोरोना, नियम हुवे तार तार’, तथा ‘गैस सिलेण्डर खान-पान रा बढग्या भारी दाम’ सरीखे कटाक्ष बारह गुवाड़ चौक में मंचित होने वाली स्वांग मेहरी रम्मत के माध्यम से किए जाएंगे। उस्ताद बंशीधर ओझा के निर्देशन में 26 मार्च की सुबह मंचित होने वाली रम्मत का आगाज भगवान गणेश स्वरूप के अखाड़े में पदार्पण के साथ होगा। स्तुती गान किया जाएगा। स्वांग पात्र अच्छे जमाने की कामना करेंगे। रम्मत कलाकार अलाप, लावणी, चौमासा और ख्याल गीत प्रस्तुत करेंगे। रम्मत के दौरान पारम्परिक लावणी गीत ‘घूंघट पट देवो खोल’ का गायान किया जाएगा। वहीं चौमासा गीत ‘हाथ जोड अरज करुं पिया, परदेशा नहीं है जाना’ का गायन किया जाएगा। रम्मत का महाभ्यास मंगलवार को बारह गुवाड़ चौक में सम्पन्न हुआ।     भू धरा पर प्रकट भयो कोरोना पिशाच स्वांग मेहरी रम्मत में पिछले एक साल से कोरोना महामारी से परेशान विश्व की समस्या को ‘भू धरा पर प्रकट भयो है कोरोना पिशाच, हो रक्त बीज शैतान ’ के माध्यम से रेखांकित करते हुए कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बिना आमजन को ...

शहीद दिवस पर निकली अहिंसा यात्रा

Image
बीकानेर . ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ कार्यक्रम की श्रंखला में मंगलवार को अहिंसा यात्रा निकाली गई। अहिंसा यात्रा की शुरुआत पुष्करणा स्टेडियम के आगे से हुई। इसमें राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड तथा हिंदुस्तान स्काउट गाइड के प्रतिनिधियों, खिलाडिय़ों तथा शिक्षकों ने भाग लिया। महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) के विद्यार्थियों ने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का रूप धारण कर अहिंसा यात्रा का नेतृत्व किया। वहीं प्रतिभागियों ने हाथों में तख्तियां लेकर शहीदों एवं ् देशभक्तों के प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता का संदेश दिया। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा के अनुसार महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष तथा देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने तक 75 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी श्रंखला में अहिंसा यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम समन्वयक राजेंद्र जोशी के अनुसार अमृत महोत्सव कार्यक्रम श्रंखला 12 मार्च को दांडी मार्च दिवस के अवसर पर प्रारंभ हुई। यह महोत्सव 15 अगस्त 2023 तक चलेगा। उन्होंने बताया कि अहिंसा यात्रा का कार्यक्रम सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर भी किया गया। इससे पहले...

‘चुल्हे ऊपर गैस चढग़ी, पेट्रोल मारी सैंचुरी’

Image
बीकानेर. ‘चुल्हे ऊपर गैस चढग़ी, पेट्रोल मारी सैंचुरी’, ‘संविदा कर्मियों रा ना करिया कोई वादा पूरा’ तथा ‘देवी देवता देश संभालों, बिगड़ गया है इणरा नूर’ सरीखे शब्दों के माध्यम से महंगाई, शासन और राजनीति पर करारे व्यंग्य से रम्मत स्थल गुंजायमान रहा। यह अवसर था नत्थूसर गेट के अंदर सोमवार रात को मंचित हुई स्वांग मेहरी रम्मत फक्कड़दाता का। रम्मत के वरिष्ठ कलाकार पुजारी बाबा, मदन गोपाल व्यास, कैलाश पुरोहित के सानिध्य में ख्याल गीत के माध्यम से कटाक्ष किए गए। जिसे उपस्थित लोगों की दाद मिली। इससे पहले रम्मत का आगाज भगवान गणेश स्वरूप के अखाड़े में आगमन और स्तुती वंदना आयो रे भोळो गणेशियों के साथ हुआ। इसके बाद स्वांग पात्रों बोहरा-बोहरी और जाट जाटणी के माध्यम से अच्छे जमाने और वस्तुओं के दाम कम होने की कामना की गई। खाकी पात्रों ने खूब धूम मचाई। स्वांग पात्रों ने अलाप की प्रस्तुती दी। लावण, चौमासा और ख्याल गीतों की प्रस्तुतियां दी गई। फक्कड़दाता के साथ ही शहर में होलाष्टक में होने वाली रम्मतों का आगाज हो गया है।   इन्होंने निभाई भूमिका फक्कड़दाता रम्मत में जुगल किशोर ओझा, मदन गोपाल व्यास, ...

प्रतिदिन 20 हजार के वेक्सीनेशन का लक्ष्य करें निर्धारित-जिला कलक्टर

Image
बीकानेर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कोविड वैक्सीनेशन में और अधिक गति लाने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिले में लगभग पौने दो लाख लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। इसमें और अधिक गति लाई जाए तथा प्रतिदिन 20 हजार लोगों के टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जिन्होंने वैक्सीनेशन का पहला डोज लगवा लिया तथा दूसरा टीका अभी तक नहीं लगाया है, वे 4 से 8 सप्ताह के मध्य अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर यह टीका जरूर लगवाएं। चिकित्सा विभाग को भी इसकी सतत माॅनिटरिंग तथा वैक्सीनेशन के लिए जागरुकता की गतिविधियां चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ट्रेन के अलावा बस और वायु मार्ग से जिले में आने वाले प्रवासियो के सैम्पल भी लिए जाएं। ऐसे सभी लोगों पर नजर रखी जाए तथा कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने वाले क्षेत्रों में आवश्यकता के हिसाब से बेरिकेड्स भी लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि आमजन के जीवन की रक्षा सर्वोपरि है। इसमें किसी भी स्तर पर कमी नहीं रहे। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, उपखण...

‘राज से नहीं डरे है, ये खोटे काम करे है’

Image
बीकानेर. होली के अवसर पर आयोजित होने वाली रम्मतों में नौटंकी शहजादी रम्मत का विशेष स्थान है। शहर में दो स्थानों पर इस रम्मत का मंचन होलाष्टक में होती है। मध्यरात्रि बाद प्रारम्भ होकर यह रम्मत अगले दिन सुबह तक मंचित होती है। पूरी रात दर्शक रम्मत स्थल पर मौजूद रहकर कलाकारों की हौसला अफजाई करते है। बिस्सा चौक में उस्ताद रमणसा बिस्सा के अखाड़े में मां आशापुरा स्वरूप के अखाडे में पदार्पण और स्तुती वंदना के साथ रम्मत का आगाज होता है। वहीं बारह गुवाड़ चौक में भगवान गणेश स्वरूप के अखाड़े में पदार्पण और स्तुती वंदना के साथ रम्मत की शुरूआत होती है। दो बोला, चौबाला, लावणी आदि के माध्यम से गीत-संगीत प्रधान इस रम्मत का मंचन होता है।     यह है कथानक रम्मत के कथानक अनुसार भाभी की ओर से देवर को ताना देने से नाराज होकर देवर, नौटंकी शहजादी से विवाह करने की बात कहकर घर से निकल जाता है। भाई और भाभी, काफी मनाते है, लेकिन वह नहीं मानता है। नौटंकी शहजादी के महल के पास पहुंचकर मालिन से मुलाकात, महिला वेश धारण कर नौटंकी शहजादी के महल में प्रवेश, शहजादी के लिए पुष्पहार बनाना, शहजादी का महिला बने ...

चंग पर धमाल, हुए थंब पूजन

Image
बीकानेर. होलाष्टक की अष्टमी पर सोमवार को शहर में चार स्थानों पर थंब रोपण और पूजन के कार्यक्रम हुए। रियासतकालीन परम्परा के तहत निर्धारित स्थानों पर पहले भूमि पूजन कर थंब का जलाभिषेक किया गया। वेदोक्त मंत्रोचार के बीच थंब पर स्थित देवी-देवताओं का विविध पूजन सामग्रियों से पूजन कर थंब का रोपण किया गया। मोहल्लावासियों ने थंब पूजन कर सभी के लिए सुख समृद्धि की कामना की । थंब पूजन के साथ अब एक सप्ताह के लिए मांगलिक कार्यक्रम वर्जित हो गए है। इस दौरान युवाओं ने चंग पर धमाल प्रस्तुत की। कीकाणी व्यास चौक में कीकाणी व्यास पंचायत सम्पति ट्रस्ट के अध्यक्ष नारायण दास व्यास, जे पी व्यास और बलदेव व्यास के नेतृत्व में थंब पूजन किया गया। पंडित केदार दत्त ओझा ने पूजन कार्य सम्पन्न करवाया। ब्रजेश्वर लाल व्यास के अनुसार गोपाल व्यास व सोम व्यास ने चंग पूजन कर फाग गीत प्रस्तुत किए। गणेश व्यास, श्रीबल्लभ व्यास, काला महाराज, मांगीलाल, गणेश, अरविन्द, किशन ऋतिक, यादवेन्द्र, पवन, वीर, कवि, राहुल, विट्ठल, ललित, केशव, मयंक आदि उपस्थित रहे। लालाणी व्यास चौक में पंच मक्खन व्यास के सानिध्य में थंब पूजन किया गया। पं...

यहां डोलची से बरसता है आपसी प्रेम-सौहार्द

Image
बीकानेर. होलाष्टक में आयोजित होने वाला पानी खेल डोलची दशकों से बीकानेर की होली का अभिन्न अंग बना हुआ है। विभिन्न जातियों में आपसी प्रेम, सौहार्द और प्रगाढ़ संबंधों के प्रतीक के रूप में खेले जाने वाला यह खेल दशकों से अपनी विशिष्ट खेल शैली के कारण आकर्षण का केन्द्र बना रहता है। इस खेल में डोलची खेलार एक-दूसरे की पीठ पर डोलची में पानी भरकर मार करते है। पीठ पर पानी के टकराने और निकलने वाली सटाक की आवाज इस खेल को देखने वालों को रोमांचित करती है। करीब डेढ से दो घंटे तक चलने वाला यह खेल रियासतकाल से चल रहा है। हर साल हर्षो का चौक, बारह गुवाड़ चौक और सिंगिया भादाणी चौक में इस खेल का आयोजन निर्धारित तिथि के दिन होता है।   हंसते-हंसते सहन करते है वार डोलची खेल के दौरान पानी की मार से खिलाडिय़ों की पीठ लाल हो जाती है व कई बार पानी की धार से कपड़े तक फट जाते है, लेकिन डोलची खिलाड़ी होली की मस्ती और प्रेम सौहार्द से लबरेज होकर इस प्रेम भरी मार को भी हंसते-हंसते सहन करते है। इस खेल में खिलाडिय़ों की आपसी प्रतिस्पद्र्धा से कही अधिक पानी की बौछार के साथ प्रेम और सौहार्द बरसता है। खेल समाप्ति के...

‘हंस चढ़ी मां आयी भवानी, सहाय करे सब देश री’

Image
बीकानेर. खेलनी सप्तमी से होली कार्यक्रमों का आगाज रविवार से हुआ। रियासतकालीन परम्परा के अनुसार शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज की ओर से कुल देवी नागणेचीजी मंदिर में फागोत्सव मनाया गया। मां नागणेचीजी को इत्र और पुष्पों से होली खेलाई गई। इस अवसर पर मां नागणेचीजी का अभिषेक, पूजन कर श्रृंगार किया गया। मां के चरणों में अबीर, गुलाल, इत्र और पुष्प अर्पित किए गए। भजनों और फाग गीतों की प्रस्तुतियां हुई। शाकद्वीपीय समाज की ओर से परम्परागत रूप से गोगागेट से सेवग चौक तक गेर निकाली गई। फागोत्सव के दौरान मरुनायक मंडल के अजय कुमार देरासरी के नेतृत्व में रम्मत कलाकारों और शाकद्वीपीय समाज के लोगों की ओर से ‘हंस चढ़ी मां आयी भवानी रे, सहाय करै सब देश री’, ‘पन्नो रे म्हारी जोड रों रे बीकोणे रे बासी रे’,‘जयपुर रे बाजार में पडियो प्रेमजी बोर’, ‘जयपुर रे बाजार में पडियो प्रेमजी बोर’,‘प्रेमरस री मेंहदी राचडली ’ आदि भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। शाकद्वीपीय भाईबन्धु ट्रस्ट के मंत्री नितिन वत्सस के अनुसार मंदिर प्रांगण में सुशील सेवग, मरुनायक मंडल के अजय कुमार देराश्री, पुरषोत्तम सेवक, विष्णु सेवग, मेघसा जोशी, बल्ल...

संगठनात्मक गतिविधियों और पार्टी की रीति-नीति पर मंथन

Image
बीकानेर . शहर भाजपा की जिला कार्यसमिति की बैठक रविवार को रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित जिला उद्योग केन्द्र में जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों और पार्टी की रीति नीति पर मंथन किया गया। कई प्रस्ताव रखे गए और पारित किए गए। बैठक में प्रदेश प्रतिनिधि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष और संभाग प्रभारी माधोराम चौधरी और जिला संगठन प्रभारी ओम सारस्वत उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत भारत माता, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। वन्दे मातरम का गायन हुआ और कोरोना महामारी के दौरान बीकानेर जिले में असमय अपनी जान गंवाने वाले कार्यकर्ताओं को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। उद्घाटन सत्र में जिलाध्यक्ष ने संगठनात्मक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। द्वितीय सत्र में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी ने कहा कि भाजपा पार्टी में अब मंडल को प्रमुख केंद्र मानते हुए ही आगामी संगठनात्मक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर विफल होने का आरोप लगाया। भाजपा जिला संगठन प...

उदय गोल्ड कप पर मारवाड क्लब जोधपुर का कब्जा

Image
बीकानेर. पुष्करणा स्टेडियम में आयोजित हुई द्वितीय राज्य स्तरीय मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच जोधपुर की मारवाड क्लब ने जीता। रविवार को दूधिया प्रकाश में खेले गए रोमांचक एवं संघर्षपूर्ण मुकाबले में मारवाड क्लब जोधपुर ने यूनाईटेड क्लब अलवर को 2 -0 से हराया और चमचमाते गोल्ड कप पर कब्जा किया। दर्शको की जर्बदस्त हूटिंग के बीच खेले गए मैच के शुरू होते ही दोनों टीमों ने एक-दूसरे के गोल पर आक्रमण करने शुरू किए। पहले हाफ के 30 वें मिनट में जोधपुर टीम के खिलाड़ी शक्ति सिंह ने साथी खिलाड़ी युवराज से मिले शानदार पास का लाभ उठाते हुए बॉल को नेट में झुला दिया और टीम को १-० की बढ़त दिला दी। मध्यांतर के बाद अलवर की टीम ने कई आक्रमण किए, लेकिन गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी। मैच समाप्ति से पहले जोधपुर के परमवीर ने एक और गोल कर टीम की बढ़त 2 -0 कर दी, जो मैच समाप्ति तक कायम रही। प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि ऊर्जा ंमंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने विजेता और उप विजेता टीमों को ट्रॉफिया और खिलाडियों को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए। फाइनल मैच के मैन ऑफ द...

फक्कड़दाता से होता है रम्मतों का आगाज

Image
बीकानेर. ‘ सावचेत हो जाना रे भईया, खाकी आयो धूम के’, ‘सावन लूम्ब रयो घर आय’ और ‘ आयो रे भोळो गणेशियो’ सरीखे गीतों की गूंज के साथ शहर में रम्मतों का आगाज सोमवार से होगा। नत्थूसर गेट के अंदर हस्य-व्यंग्य और प्रेम श्रृंगार रस प्रधान रम्मत ‘फक्कडदाता’ का मंचन होगा। शाम 8 बजे से मध्यरात्रि बाद तक मंचित होने वाली इस रम्मत की शुरूआत भगवान गणेश स्वरूप के अखाड़े में पदार्पण के साथ होगी। रम्मत कलाकार और आमजन भगवान गणेश की स्तुती वंदना करेंगे। इस दौरान सामुहिक रूप से ‘आयो रे भोळा गणेशियो, मां गवरजा रो जायो रे भोळो गणेशियो’ स्तुती वंदना की जाएगी। श्रद्धालु भगवान गणेश स्वरूप की स्तुती वंदना कर सुख समृद्धि की कामना करेंगे।   अच्छे जमाने की कामना रम्मत के पारम्परिक स्वांग पात्रों की ओर से गीत, नृत्य और संवादों के माध्यम से देश में अच्छे जमाने, सुख समृद्धि और सभी के खुशहाल रहने की कामना की जाएगी। रम्मत कलाकार कैलाश पुरोहित के अनुसार स्वांग पात्र बोहरा-बोहरा के माध्यम से हस्य-विनोद के दृश्य उत्पन्न होंगे। जाट-जाटणी स्वांग पात्र के माध्यम से अच्छे जमाने और सभी वस्तुओं के सस्ते होने की कामना की ...

सेफ्टी टैंक खाली करवाने के लिए अब निगम से मंगवा सकेंगे मशीन

Image
बीकानेर. सेफ्टी टैंक खाली करवाने के लिए अब आमजन नगर निगम से सकर मशीने मंगवा सकेंगे। निगम को डीएलबी से तीन सकर मशीने उपलब्धा हो गई है। वहीं सीवरेज सफाई के लिए एक जेटिंग प्लस सकर मशीन भी निगम को उपलब्ध हुई है। ये चारों मशीने डीएलबी ने निगम को उपलब्ध करवाई है। मशीनें शनिवार को निगम भण्डार में पहुंच गई। निगम भंडार के यंत्रालय प्रभारी उपेन्द्र मीणा के अनुसार सेफ्टी टैंक खाली करवाने के लिए निगम के पास सुविधा नहीं थी। प्राइवेट में सुविधा थी। अब तीन सकर मशीनें उपलब्ध होने से आमजन को इनका लाभ मिल सकेगा। वहीं छोटे आकार की जेटिंग प्लस सकर मशीन का लाभ भी सीवरेज सफाई में मिलेगा। चार मशीनों के एक साथ मिलने से अधिक शिकायतों का निस्तारण प्रतिदिन हो सकेगा। मीणा के अनुसार सकर मशीनों की क्षमता दो -दो हजार लीटर की है। जबकि एक जेटिंग प्लस सकर मशीन की क्षमता साढे चार हजार लीटर की है। उन्होंने बताया कि डीएलबी से एक साढे आठ हजार लीटर क्षमता की सुपर सकर मशीन और उपलब्ध होगी। मीणा के अनुसार निगम के पास पहले से जेटिंग प्लस सकर तीन मशीनें है। एक और उपलब्ध होने से इनकी संख्या अब चार हो गई है। वहीं तीन सकर मशीन ...

खेलनी सप्तमी से होगा होली कार्यक्रमों का आगाज

Image
बीकानेर. होली के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का आगाज रविवार से होगा। खेलनी सप्तमी पर नागणेचेजी मंदिर में मां भगवती का अभिषेक, पूजन, श्रृंगार कर महाआरती की जाएगी। श्रद्धालु भजन और फाग गीतों की प्रस्तुतियां देंगे। परम्परानुसार शाकद्वीपीय समाज की ओर से गेर निकाली जाएगी। जो गोगागेट से प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गो से होती हुई सेवग चौक पहुंचकर सम्पन्न होगी। मंदिर पुजारी राजेश भोजक के अनुसार खेलनी सप्तमी पर रविवार को मां नागणेचेजी का विशेष पूजन, श्रृंगार और महाआरती की जाएगी। मंदिर परिसर में फागोत्सव का आयोजन होगा। परम्परानुसार गुलाल और पुष्पों से फाग खेलाई जाएगी। भजनों के बाद रम्मत कलाकार गीतों की प्रस्तुतियां देंगे। पुजारी के अनुसार कोरोना एडवाइजरी की पालना के तहत कार्यक्रमों का आयोजन होगा।   थंब पूजन कल होलाष्टक में अष्टमी पर सोमवार को विभिन्न स्थानों पर थंब रोपण और पूजन के आयोजन होंगे। अष्टमी पर चौथाणी ओझा चौक, कीकाणी व्यास चौक, लालाणी व्यास चौक, सुनारो की गुवाड़ में परम्परागत रूप से थंब पूजन के आयोजन होते है। अधिवक्ता मदन गोपाल व्यास के अनुसार चौथाणी ओझा चौक में 22 मार्...

दर्दनाक हादसाः खेल-खेल में दम घुटने से गई पांच बच्चों की जान, मचा कोहराम

Image
बीकानेर। खेल-खेल में बच्चों घर में रखी अनाज की कोठी (टंकी) में बंद हो गए, जिससे दम घुटने से पांच बच्चों की मौत हो गई। घटना का पता दोपहर करीब ढाई बजे उनके माता-पिता खेत से लौटे तब चला। इसके बाद घर में कोहराम मच गया। हादसे की सूचना मिलने पर नापासर पुलिस पहुंच गई। शवों को टंकी से बाहर निकलवाया। सीओ सदर पवन भदौरिया ने बताया कि भीयाराम का बेटा देवाराम (4), बेटी रविना (7), राधा (5) और टींकू उर्फ पूनम (8) और भींयाराम की भांजी माली पुत्री मघाराम रविवार दोपहर में घर पर खेल रहे थे। इस दौरान बच्चे लोहे की चादर से बनी अनाज की कोठी (टंकी) में घुस गए। बच्चों के टंकी के अंदर घुसने के बाद ढक्कन बंद हो गया और पांचों बच्चें उसमें कैद हो गए, जिससे उनका दम घुट गया। मां ने देखा सबसे पहले भीयाराम व उसकी पत्नी खेत गए हुए थे। दोपहर में करीब ढाई बजे वापस लौटे। तब बच्चे घर में कहीं दिखाई नहीं दिए। भींयाराम अंदर कमरे में बैठ गया और उसकी पत्नी बच्चों को खोजने लगी। बच्चे कहीं नहीं मिले तो वह घर के आंगन में रखी अनाज की कोठी का ढक्कन खोल कर देखा तो उसका कलेजा फट गया। पांचों बच्चे अनाज की कोठी में बेसुध पड़े थे। ...

पांच किमी पीछा कर शराब से भरा ट्रेलर पकड़ा, दो गिरफ्तार

Image
बीकानेर/बज्जू। बज्जू पुलिस ने शनिवार को शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। करीब चार-पांच किलोमीटर पीछा कर शराब से भरे ट्रेलर को पकड़ा। ट्रेलर चालक व खलासी को गिरफ्तार किया। जब्त शराब की कीमत लाखों रुपए है। बज्जू सीआई नरेश निर्वाण ने बताया कि शनिवार को मुखबीर से सूचना मिली कि पंजाब की तरफ से शराब से भरा ट्रेलर आ रहा है। तब हैडकांस्टेबल राकेश कुमार एवं दो-तीन कांस्टेबलों के साथ ९५ आरडी के पास नाकाबंदी की गई। तभी एक तेज गति से ट्रेलर आया, जिसके चालक को रोकने का इशारा किया लेकिन चालक नाकाबंदी तोड़कर ट्रेलर को भगा ले गया। ट्रेलर के टायर फटे, रेत में धंसा तब पकड़ में आया सीआई निर्वाण के मुताबिक ट्रेलर चालक ने पुलिस नाकाबंदी को देखकर ट्रेलर की स्पीड और बढ़ा दी। चालक ट्रेलर को लेकर ९५ आरडी से आगे की तरफ भाग निकला। पुलिस टीम ने करीब चार-पांच किलोमीटर तक उसका पीछा किया। ट्रेलर सड़क से नीचे उतर गया, उसके टायर फट गए। आखिर में ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर कर रेत में धंस गया। तब पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया। ट्रेलर चालक बाड़मेर निवासी गणपतलाल (३०) पुत्र कालूराम जा...

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

Image
बीकानेर। जिले के नाल पुलिस थाने में नशे का कारोबार करने वालों के नकेल डाल रखी है। पिछले सवा साल में नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त की तस्करी करने वालों के खिलाफ २० कार्रवाई कर २२ आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से २ लाख ३६ हजार ८० नशीली टेबलेट और डोडा-पोस्त 31 क्विंटल ३०० ग्राम डोडा-पोस्त जब्त किया गया है। बीकानेर जिले में नशीली दवाओं और डोडा-पोस्त के खिलाफ नाल पुलिस की ही सर्वाधिक कार्रवाई है। २२ में से १६ पंजाब के आरोपी नाल पुलिस ने जिन लोगों को नशी की टेबलेट व डोडा-पोस्त के साथ पकड़ा है। वह बड़ी परेशान करने वाली बात है। पकड़े गए व्यक्तियों में सर्वाधिक पंजाब के रहने वाले है। नाल पुलिस ने सवा साल में २२ लोगों को पकड़ा, जिनमें से १६ पंजाब क्षेत्र के है और शेष बीकानेर, जोधपुर व अन्य जगहों के हैं। विदित रहे कि नाल थाना पुलिस ने पिछले साल एक ट्रक पकड़ा था। ट्रक चालक झारखंड से रवाना होकर तकरीबन १३४ थाना एवं कई पुलिस चौकियों को बेफिक्री से पार करते हुए बीकानेर जिले के भी दो-तीन थानों को पार कर गया लेकिन नाल पुलिस ने पकड़ लिया। इसी तरह पंजाब से शराब ट्रक भी १५० से अधिक थानों चौकियों क...

अटल अखाड़ा जीत का, सकल सभा सवाई रे

Image
बीकानेर. रियासतकाल से होली के अवसर पर आयोजित होने वाली रम्मतें अपने अखाड़ों और उस्तादों को लेकर ख्यातिलब्ध रही है। रम्मत स्थल जिन्हें अखाड़ा भी कहा जाता है शुरू से उस्तादों और रम्मत कलाकारों के लिए पूजनीय और वंदनीय रहे है। उस्ताद के नेतृत्व में कलाकार अखाड़े में प्रवेश करने से पहले अखाड़े की मिट्टी को शीश पर लगाकर न केवल पूर्व उस्तादों और कलाकारों को वंदन करते है बल्कि रम्मत की शुरूआत में अलाप के माध्यम से उन्हे स्मरण कर भरी सभा में मान रखने और अखाड़े की जीत की कामना भी करते है। मां सरस्वती और इष्टदेव और देवी की चरण वंदना कर अलाप में अखाड़े का नाम, उस्ताद का नाम लेकर अखाड़े की पहचान भी बताई जाती है। दशको से उस्ताद के नेतृत्व में रम्मत कलाकार श्रद्धा एवं आस्था के साथ अलाप का गायन करते है। इसके बाद ही रम्मत की शुरूआत होती है। अलाप गीत और दोहो के रूप में है। सुर धीमा और चढ़ती राग में अलाप होती है।   सो नाथ के हाथ है लाज हमारी बारह गुवाड़ चौक हेडाऊ मेहरी रम्मत कलाकार बी आर सूरदासाणी के अनुसार अलाप में ‘चेला भैरवनाथ का सिंवरू बारम्बार, नाथ कोडेणे वाला कर दुष्टन को दूर, पीवे भर मद ...

सजने लगी गणगौर, वस्त्र-आभूषणों की बिक्री बढ़ी

Image
बीकानेर. गणगौर उत्सव को लेकर घर-घर और दुकानों पर गणगौर प्रतिमाएं सजनी शुरू हो गई है। गणगौर को पारम्परिक वस्त्र और आभूषणों से सजाया जा रहा है। आर्टिफिशियल आभूषणों के साथ मोतियों से बने आभूषणों से गणगौर प्रतिमाएं सज रही है। चटक दार रंगो वाले घाघरा और ओढऩी पहनाकर जहां गणगौर को दुल्हन सा रूप दिया जा रहा है, वहीं ईशर प्रतिमाओं को राजस्थानी साफा, पाग, कलंगी से दुल्हे सा रूप दिया जा रहा है। घरों में महिलााएं और युवतियां पारम्परिक रूप से महात्मा समाज के लोग इस कार्य में जुटे हुए है। गणगौर प्रतिमाओं को रंगने का काम भी बड़े स्तर पर चल रहा है। वहीं नई प्रतिमाओं की भी बिक्री शुरू हो गई है।   कलात्मक सैट, मोतियों के हार गवर प्रतिमाओं को कलात्मक पद्मावती और वीर जारा सैट के साथ मोतियों से बने हार से सजाया जा रहा है। वहीं पारम्परिक रूप से आर्टिफिशियल आभूषण रखड़ी,नथ, बाजूबंद, कंदोला, कंठा, बाली, चन्द्रहार, पायल, पाटला, मटरिया आदि आभूषण गवर को सजाने के दौरान पहनाए जा रहें है। गणगौर प्रतिमाओं को रंगने, सजाने के व्यवसाय से जुड़े आसू महात्मा ्पारम्परिक वस्त्र घाघरा, चुनरी से सजाया जा रहा है। ईशर प...