सियालदाह-बीकानेर-सियालदाह दुरंतो का संचालन एक अप्रैल से

बीकानेर.
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सियालदाह-बीकानेर-सियालदाह दुरंतो स्पेशल रेलसेवा का संचालन एक अप्रैल से करने का निर्णय लिया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यि प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि गाड़ी संख्या 02287, सियालदाह-बीकानेर दुरंतो स्पेशल रेलसेवा एक अप्रैल से आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार, सोमवार, बुधवार व गुरुवार को सियालदाह से 17.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 18.25 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02288, बीकानेर-सियालदाह दुरंतो स्पेशल रेलसेवा 05 अप्रैल से आगामी आदेश तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार को बीकानेर से 12.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.15 बजे सियालदाह पहुंचेगी। रेलयात्री सेवा सुविधा समिति अध्यक्ष वेदप्रकाश अग्रवाल ने गाड़ी संचालन के निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस संबंध में उत्तर पश्चिम रेलवे को ज्ञापन सौंपकर गाड़ी जल्द शुरू करने की मांग की गई थी।


यात्रियों की सुविधा के लिए अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी
बीकानेर.
उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक जोड़ी रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। रेल अधिकारियों के अनुसार गाड़ी संख्या 09027-09028, बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल में बान्द्रा टर्मिनस से . अप्रैल को तथा जम्मूतवी से ५ अप्रैल को एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जाएगी।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/sealdah-bikaner-sealdah-duronto-operations-from-april-1-6769781/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना