पेट्रोल पकड रयो रफ्तार, गैस रो बिल माथे सूं बार

बीकानेर. ‘पेट्रोल पकड़ रयो रफ्तार, गैस रो बिल माथै सू बार’, ‘पाक रे समझ में न आवै, बाजवा माथो खावे’ और ‘कमीशन सगळो जोड़े, घोड़ा रिश्वत रा दौड़े’ सरीखे व्यंग्य बाण कीकाणी व्यास चौक में मंचित होने वाली रम्मत के दौरान ख्याल गीत के माध्यम से किए जाएंगे। रम्मत का मंचन 25 मार्च की रात से 26 मार्च की सुबह तक होगा। उस्ताद जमना दास कल्ला की स्वांग मेहरी रम्मत का आगाज अखाड़े में मां लटियाल स्वरूप के पदार्पण और ‘लटियाल भवानी जागै’ स्तुती वंदना के साथ होगा। संरक्षक मींडा महाराज और उस्ताद कपिल देव ओझा के नेतृत्व में रम्मत का मंचन होगा। अलाप के माध्यम से मां सरस्वती और उस्ताद को नमन किया जाएगा। चौमासा गीत ‘हो थो तो बिसराई परदेशों में जार, चौमासा गुलजार’ का गायन किया जाएगा। वहीं ख्याल गीत के माध्यम से शासन, राजनीति, महंगाई, भ्रष्टाचार आदि पर कटाक्ष किए जाएंगे।


चुप रैवो मत शोर करो थे, सगळा है होशियार
रम्मत के ख्याल गीत के माध्यम से ‘चीन री नादरशाई, खोद ली ऊंडी खाई’ और ‘पाक रे समझ न आवै, बाजवा माथो खावै, पाकिस्तान में मचसी अबकी हा हा कार’ के माध्यम से चीन और पाकिस्तान निशाने पर रहेंगे। वहीं ‘दारु सस्ती कर दीनी है, आ म्होरी सरकार’, ‘साल भर कोनी पढ़ावे, फेर भी फीस मंगावे’, ‘पुरोणी लीक न तोड़े, कमीशन सगळो जोड़े, घोड़ा रिश्वत रा दौड़े’ तथा ‘टंकी जद घर में आवै, सोच लो गंगा नहावै’ और ‘चुप रैवो मत शोर करो थे, सगळा है होशियार’ के माध्यम से व्यंग्य किए जाएंगे।

 

कीकाणी व्यास चौक
रम्मत - स्वांग मेहरी
संस्थान - जमना दास कल्ला रम्मत कमेटी
रम्मत का मंचन - 25 की रात व 26 की सुबह
अखाड़ा - जमना दास कल्ला
उस्ताद - कपिल देव ओझा
कलाकार - मदन गोपाल व्यास, झमू मस्तान, राम किशन व्यास, श्याम सुन्दर ओझा, सूर्य प्रकाश, शत्रुघ्न, मुकेश, परमेश्वर, शंकर, रमेश, भानु, रवि, विनोद, गौरव व्यास, शंकर, गोविन्द, राजा, जुगल, प्रेम नारायण चूरा, मयूर, आशुतोष, मनीष, राहुल व्यास, शानू । सहयोगी कलाकार गणेश दास व्यास, बुला महाराज ओझा, नथमल ओझा, गोपी किशन ओझा, अशोक ओझा, भईया महाराज।
नगाड़ा - बंटी और कान्हा ओझा



source https://www.patrika.com/bikaner-news/inflation-and-china-pak-targets-sarcasm-on-politics-and-governance-6765309/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना