‘आप सिधासो चाकरी तो म्हानै कुण रमासी तीज’

बीकानेर. होलाष्टक में मंचित हो रही रम्मतों के आखिरी पड़ाव में शनिवार मध्यरात्रि बाद बारह गुवाड़ चौक में प्रेम और श्रृंगार रस प्रधान रम्मत हेड़ाऊ मेहरी का आगाज हुआ। रम्मत की शुरूआत भगवान गणेश स्वरूप के अखाड़े में पदार्पण और स्तुती वंदना के साथ हुई। रम्मत के वरिष्ठ कलाकार बुलाकी दास पुरोहित और शिवशंकर पुरोहित के सानिध्य में मंचित हो रही रम्मत में कथानक अनुसार हेड़ाऊ, नुरसा और मेहरी पात्रों के माध्यम से रम्मत का मंचन किया जा रहा है। रम्मत रविवार सुबह १० बजे तक मंचित होगी। दोहो, गीत और नृत्यों के माध्यम से इस रम्मत का मंचन किया जा रहा है, जिसमें राजसी ठाठ-बाट के साथ राजमहल के आन्तरिक दृश्यों और संवादों को रम्मत के माध्यम से मंचित किया जा रहा है।

 

ये निभा रहे भूमिकाएं
हेड़ाऊ मेहरी रम्मत में विजय कुमार पुरोहित हेड़ाऊ, नमामी शंकर व्यास नुरसा और महेश कुमार, यदुनन्दन और मेघराज मेहरी की भूमिकाएं निभा रहे है। वहीं गौरी शंकर, मनोज कुमार, मुरली मनोहर, भैंरु रतन पुरोहित, राजकुमार रंगा, कैलाश, दाऊलाल, गिरिराज, मेघराज व्यास, राधेश्याम पुरोहित, रामलाल, रमेश कुमार, रमेश व्यास, विजय कुमार व्यास, मनोज व्यास, ललित मोहन, किशन लाल पुरोहित, गोविन्द, सांवर लाल, दुर्गाशंकर, अजय कुमार, गौरव, शंकर लाल, नन्द लाल, बंशीलाल, राजेश पुरोहित, मुकन लाल, धनराज, दाऊ लाल व्यास, शिवम आदि कलाकार भूमिकाएं निभा रहे है।

 

इन्होंने दिलाई ख्याति
जबरेश्वर नाट्य कला संस्थान की ओर से बारह गुवाड़ में मंचित होने वाली हेड़ाऊ मेहरी रम्मत के कलाकार फरसराम पुरोहित, चर्तुभुज छंगाणी, लालचंद पुरोहित, देवकिशन पुरोहित, उधोदास पुरोहित, मदन गोपाल पुरोहित, रतन लाल पुरोहित, मोहन लाल पुरोहित, सुशीया महाराज, पूनमचंद पुरोहित, शांति लाल पुरोहित, बृजमोहन पुरोहित, सत्य नारायण पुरोहित, गोपाल पुरोहित, चांद रतन व्यास, बद्री विशाल छंगाणी, नुका महाराज छंगाणी, द्वारका दास किराडू, गोपाल लाल पणिया, सुंडिया महाराज व्यास, गणपत व्यास, लूणकरन नाई, बाल किशन पुरोहित, बल्लभदास सेवग, शिव रतन व्यास आदि कलाकारों ने इस रम्मत को ख्याति को बढ़ाया है।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/staging-of-hedau-mehri-rammat-6769812/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना