ईसीबी व उदयपुर कृषि विश्विद्यालय के मध्य एमओयू

शोध को मिलेगा बढ़ावा, लघु अवधि के रोजगारोन्मुखी कोर्से हो सकेंगे शुरू
बीकानेर.
तकनीकी, कौशल व कृषि शिक्षा में नवाचार, कृषि तथा अभियांत्रिकी क्षेत्र में शोध को बढ़ावा देंने, महाविद्यालय में नया रिसर्च सेंटर खोलने तथा विद्यार्थियों को शिक्षा से निरंतर जोड़कर उनके शैक्षिक व कौशल शिक्षा के उन्नयन को बढ़ाने के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर एवं महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के बीच शुक्रवार को एमओयू हुआ।

ईसीबी प्राचार्य जय प्रकाश भामू व विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. एनएस राठौड़ ने उदयपुर विश्वविद्यालय परिसर में हस्ताक्षर कर एमओयू एक दूसरे को सौंपे। प्राचार्य जयप्रकाश भामू ने बताया कि उदयपुर कृषि विश्वविद्यालय के रोजगारोन्मुखी कोर्सेस व शैक्षिक उपयोगिता का पूरा लाभ उठाकर कौशल शिक्षा व कृषि अभियांत्रिकी से जुड़े पाठ्यक्रमों को विद्यार्थियों से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराएंगे। एमओयू के माध्यम से रिमोट रिमोट सेंसिंग मैकेनिकल अभियांत्रिकी व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का कृषि में उपयोग कर उत्पादकता को बढ़ाया जा सकेगा।

विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. एनएस राठौड़ ने ईसीबी में शोध के लिए विश्विद्यालय का रिसर्च सेंटर खोलने की स्वीकृति भी दी है। राठौड़ ने बताया कि इंजीनियरिंग, कृषि प्रबंधन और कम्प्यूटर अनुप्रयोग में विशेष पाठ्यक्रमों में अनुदेशात्मक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए संकाय सदस्यों का आदान-प्रदान भी हो सकेगा।

इंजीनियरिंग, प्रबंधन और कंप्यूटर अनुप्रयोग से संबंधित क्षेत्रों में संकाय सदस्यों के शिक्षण और अनुसंधान क्षमता को बढ़ाने की दिशा में ईसीबी की आवश्यकताओं के अनुरूप उदयपुर विश्विद्यालय द्वारा प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों का विकास और संगठन भी किया जाएगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कविता पाठक, डीन रिसर्च प्रो. शान्ति कुमार शर्मा, ईसीबी के डिप्टी रजिस्ट्रार राजेंद्र सिंह व डॉ. रणजीत सिंह मौजूद थे।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/mou-between-ecb-and-udaipur-agricultural-university-6769787/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना