खेलनी सप्तमी से होगा होली कार्यक्रमों का आगाज
बीकानेर. होली के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का आगाज रविवार से होगा। खेलनी सप्तमी पर नागणेचेजी मंदिर में मां भगवती का अभिषेक, पूजन, श्रृंगार कर महाआरती की जाएगी। श्रद्धालु भजन और फाग गीतों की प्रस्तुतियां देंगे। परम्परानुसार शाकद्वीपीय समाज की ओर से गेर निकाली जाएगी। जो गोगागेट से प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गो से होती हुई सेवग चौक पहुंचकर सम्पन्न होगी।
मंदिर पुजारी राजेश भोजक के अनुसार खेलनी सप्तमी पर रविवार को मां नागणेचेजी का विशेष पूजन, श्रृंगार और महाआरती की जाएगी। मंदिर परिसर में फागोत्सव का आयोजन होगा। परम्परानुसार गुलाल और पुष्पों से फाग खेलाई जाएगी। भजनों के बाद रम्मत कलाकार गीतों की प्रस्तुतियां देंगे। पुजारी के अनुसार कोरोना एडवाइजरी की पालना के तहत कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
थंब पूजन कल
होलाष्टक में अष्टमी पर सोमवार को विभिन्न स्थानों पर थंब रोपण और पूजन के आयोजन होंगे। अष्टमी पर चौथाणी ओझा चौक, कीकाणी व्यास चौक, लालाणी व्यास चौक, सुनारो की गुवाड़ में परम्परागत रूप से थंब पूजन के आयोजन होते है। अधिवक्ता मदन गोपाल व्यास के अनुसार चौथाणी ओझा चौक में 22 मार्च को थंब पूजन का आयोजन रम्मत कलाकारों और मोहल्लेवासियों की ओर से किया जाएगा। ब्रजेश्वर लाल व्यास के अनुसार सोमवार को कीकाणी व्यास चौक में थंब पूजन के साथ चंग पर धमाल का गायन किया जाएगा। पंडित कानूलाल व्यास के अनुसार लालाणी व्यास चौक में 22 मार्च को थंब पूजन किया जाएगा।
source https://www.patrika.com/bikaner-news/holi-programs-will-be-started-from-khelni-saptami-6758192/
Comments
Post a Comment