नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल
बीकानेर। जिले के नाल पुलिस थाने में नशे का कारोबार करने वालों के नकेल डाल रखी है। पिछले सवा साल में नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त की तस्करी करने वालों के खिलाफ २० कार्रवाई कर २२ आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से २ लाख ३६ हजार ८० नशीली टेबलेट और डोडा-पोस्त 31 क्विंटल ३०० ग्राम डोडा-पोस्त जब्त किया गया है। बीकानेर जिले में नशीली दवाओं और डोडा-पोस्त के खिलाफ नाल पुलिस की ही सर्वाधिक कार्रवाई है।
२२ में से १६ पंजाब के आरोपी
नाल पुलिस ने जिन लोगों को नशी की टेबलेट व डोडा-पोस्त के साथ पकड़ा है। वह बड़ी परेशान करने वाली बात है। पकड़े गए व्यक्तियों में सर्वाधिक पंजाब के रहने वाले है। नाल पुलिस ने सवा साल में २२ लोगों को पकड़ा, जिनमें से १६ पंजाब क्षेत्र के है और शेष बीकानेर, जोधपुर व अन्य जगहों के हैं। विदित रहे कि नाल थाना पुलिस ने पिछले साल एक ट्रक पकड़ा था। ट्रक चालक झारखंड से रवाना होकर तकरीबन १३४ थाना एवं कई पुलिस चौकियों को बेफिक्री से पार करते हुए बीकानेर जिले के भी दो-तीन थानों को पार कर गया लेकिन नाल पुलिस ने पकड़ लिया। इसी तरह पंजाब से शराब ट्रक भी १५० से अधिक थानों चौकियों को नजरअंदाज करते हुए बीकानेर में नाल पुलिस द्वारा पकड़ा गया।
नाकाबंदी और मुखबिर तंत्र मजबूत
नाल थाना क्षेत्र श्रीगंगानगर, जोधपुर, जैसलमेर व फलौदी से आने वाले मार्गों से जुड़ाव है। पुलिस ने जहां-जहां नाकाबंदी प्वाइंट बना रखे हैं। सबसे बड़ी बात नाल पुलिस का मुखबिर तंत्र मजबूत हैं। नाल पुलिस के खुफिया सूचना देने वालों के कारण ही नाल पुलिस नशे के खिलाफ लगातार बड़ी कार्रवाई कर रहा है। इसके लिए उच्चाधिकारी नाल सीआई विक्रमसिंह चारण व उनकी टीम को कई बार प्रशंसा-पत्र व इनाम भी दे चुके हैं।
क्ले के नीचे छिपा रखा था डोडा-पोस्त, पुलिस ने पकड़ा
बीकानेर/नाल। कोलायत की सफेद मिट्टी (क्ले) के नीचे छिपाकर डोडा-पोस्त ले जा रहे ट्रेलर को नाल पुलिस ने पकड़ा है। चालक व खलासी को गिरफ्तार किया। ट्रेलर से करीब दो किलो डोडा-पोस्त के दस बोरे बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक प्रीतिचन्द्रा ने बताया कि शनिवार को श्रीगंगानगर-जैसलमेर रोड पर नाकाबंदी की गई हुई। नाकाबंदी में नाल सीआइ विक्रमसिंह चारण, हैडकांस्टेबल श्रवणराम, पांचाराम, कांस्टेबल महेन्द्र, गणेश तैनात थे। तभी वहां पंजाब नंबर का एक ट्रेलर आया, जिसे रोक कर तलाशी ली गई। ट्रक में कोलायत की सफेद मिट्टी (क्ले) भरी हुई थी। क्ले के नीचे डोडा-पोस्त से भरे १० बोरे मिले। पुलिस को बोरों में करीब एक क्विंटल ९५ किलो डोडा-पोस्त मिला। पुलिस ने ट्रक चालक पंजाब बरनाला जिला के रुड़के कलां निवासी गुरुसेवक (२७) पुत्र जरनैलसिंह जटसिख एवं भठिंडा के खोखर निवासी गुरुसेवक सिंह (२६) पुत्र गुलजारसिंह जटसिख को पकड़ा। उक्त आरोपियों के पास गोविंदगढ़ की बिल्टी थी। पुलिस ने डोडा-पोस्त जब्त कर लिया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरोपी डोडा-पोस्त कहां से लाए थे और किसे सप्लाई करने वाले थे इस बारे में पूछताछ कर रहे हैं।
इन दिनों की कार्रवाई
- २९ जनवरी, २० को ५३ हजार टेबलेट्स।
- १२ फरवरी, २० को दो आरोपी बजिन्दसिंह व परमजीत गिरफ्तार, ५ किलो ६०० ग्राम पोस्त।
- १२ फरवरी, २० को एक आरोपी बलवीरसिंह गिरफ्तार, १९०० टेबलेट।
- २७ फरवरी, २० को आरोपी रामलाल गिरफ्तार, दो किलो ८०० ग्राम पोस्त।
- ७ जून, २० को आरोपी ओमप्रकाश गिरफ्तार, २८ किलो ६०० ग्राम डोडा-पोस्त।
- ११ सितंबर, २० को आरोपी खींयाराम गिरफ्तार, ५ किलो पोस्त।
- ११ सितंबर, २० को आरोपी अब्दुल खां व विक्रमसिंह गिरफ्तार, पांच किलो ३०० ग्राम डोडा-पोस्त।
- १९ सितंबर, २० को आरोपी गुरदत सिंह व जगवीर सिंह गिरफ्तार, कार व १८ किलो डोडा-पोस्त जब्त।
- २८ अक्टूबर, २० को आरोपी अमरसिंह व गुरबक्ससिंह गिरफ्तार, कार, १३ किलो ३६० ग्राम डोडा-पोस्त एवं ४८० नशीली टेबलेट्स।
- ३१ अक्टूबर, २० को आरोपी चमकोरसिंह, नक्षत्रसिंह गिरफ्तार, कार व १७ हजार ७०० नशीली टेबलेट्स जब्त।
- ३ नवंबर, २० को आरोपी परमिन्द्रसिंह, जगदीशसिंह गिरफ्तार, कार व २८ हजार ५०० टेबलेट जब्त।
-५ नवंबर, २० को आरोपी निर्मल सिंह गिरफ्तार, कार व छह किलो डोडा-पोस्त।
- २२ नवंबर, २० को आरोपी श्रवणसिंह व महेन्द्र सिंह गिरफ्तार, कार व ५२ किलो डोडा-पोस्त व २४० ग्राम अफीम दूध जब्त।
- २६ नवंबर, २० को आरोपी मंगलाराम, विशन उर्फ विष्णु गिरफ्तार, ट्रेलर एक लाख ३४ हजार ५०० टेबलेट।
- २५ दिसंबर, २० को आरोपी लाधुसिंह गिरफ्तार, ट्रक व २४ क्विंटल २७ किलो ७०० ग्राम डोडा-पोस्त।
- चार जनवरी, २१ को आरोपी नरेन्द्र गिरफ्तार, कार व ३३ किलो डोडा-पोस्त।
- १९ जनवरी, २१ को आरोपी दर्शनसिंह, कालासिंह व शेरसिंह गिरफ्तार, कार व ४५ किलो डोडा-पोस्त।
- १३ फरवरी, २१ को आरोपी शिशपाल सिंह गिरफ्तार, एक क्विंटल डोडा-पोस्त जब्त।
- २० मार्च, २१ को आरोपी गुरुसेवक सिंह व गुरुसेवक सिंह पुत्र गुलजारसिंह, ट्रेलर व एक क्विंटल ९५ किलो डोडा-पोस्त जब्त।
सबके सहयोग से मिल रही कामयाबी
ऑपरेशन प्रहार के तहत उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। ऑपरेशन प्रहार से पहले भी नाल पुलिस लगातार कार्रवाई करता रहा है लेकिन पिछले सवा साल में सर्वाधिक २० कार्रवाई की है। हमने नाल थाना क्षेत्र के अलावा हमारे मुखबिर व गुप्तचरों को विश्वास में लेकर सक्रिय कर रखा है। साथ ही साथ थाना स्टाफ की बदौलत हमें कामयाबी मिल रही है।
विक्रमसिंह चारण, सीआई नाल थाना
source https://www.patrika.com/bikaner-news/nal-police-put-out-drug-peddlers-and-doda-smugglers-6757355/
Comments
Post a Comment