फक्कड़दाता से होता है रम्मतों का आगाज

बीकानेर. ‘ सावचेत हो जाना रे भईया, खाकी आयो धूम के’, ‘सावन लूम्ब रयो घर आय’ और ‘ आयो रे भोळो गणेशियो’ सरीखे गीतों की गूंज के साथ शहर में रम्मतों का आगाज सोमवार से होगा। नत्थूसर गेट के अंदर हस्य-व्यंग्य और प्रेम श्रृंगार रस प्रधान रम्मत ‘फक्कडदाता’ का मंचन होगा। शाम 8 बजे से मध्यरात्रि बाद तक मंचित होने वाली इस रम्मत की शुरूआत भगवान गणेश स्वरूप के अखाड़े में पदार्पण के साथ होगी। रम्मत कलाकार और आमजन भगवान गणेश की स्तुती वंदना करेंगे। इस दौरान सामुहिक रूप से ‘आयो रे भोळा गणेशियो, मां गवरजा रो जायो रे भोळो गणेशियो’ स्तुती वंदना की जाएगी। श्रद्धालु भगवान गणेश स्वरूप की स्तुती वंदना कर सुख समृद्धि की कामना करेंगे।

 

अच्छे जमाने की कामना
रम्मत के पारम्परिक स्वांग पात्रों की ओर से गीत, नृत्य और संवादों के माध्यम से देश में अच्छे जमाने, सुख समृद्धि और सभी के खुशहाल रहने की कामना की जाएगी। रम्मत कलाकार कैलाश पुरोहित के अनुसार स्वांग पात्र बोहरा-बोहरा के माध्यम से हस्य-विनोद के दृश्य उत्पन्न होंगे। जाट-जाटणी स्वांग पात्र के माध्यम से अच्छे जमाने और सभी वस्तुओं के सस्ते होने की कामना की जाएगी। खाकी पात्र में बच्चे मस्ती का माहौल उत्पन्न करेंगे। पारम्परिक गीत ‘ सावचेत हो जाना रे भईया, खाकी आयो धूम के, खाकी आयो आबू से भई कपड़ा धोवे साबू से’ का गायन किया जाएगा।

 

कहूं तो क्या शोभा हद भारी
रम्मत उस्ताद के नेतृत्व में कलाकार अलाप, लावणी, चौमासा और ख्याल गीत प्रस्तुत करेंगे। रम्मत कलाकार हरि पुरोहित के अनुसार पारम्परिक लावणी कहूं तो क्या शोभा हद भारी का गायन किया जाएगा। प्रेम श्रृंगार से ओत प्रोत चौमासा गीत प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं शासन, प्रशासन, महंगाई, समसामयिक घटनाओं पर ख्याल गीत के माध्यम से कटाक्ष किए जाएंगे।

 

ये निभाएंगे भूमिका
फक्कड़दाता रम्मत में पुजारी बाबा, मदन व्यास, प्रहलाद ओझा, कन्हैया लाल रंगा, राम कुमार रंगा, हरि पुरोहित, महेश पुरोहित, अमिताभा जोशी, कैलाश पुरोहित, सावन पुरोहित, भोला महाराज छंगाणी, अभिषेक, सतीश किराडू आदि विभिन्न भूमिकाएं निभाएंगे।

 

विभिन्न स्थानों पर होंगी रम्मते
फक्कड़दाता से रम्मतों का आगाज होगा। इसके बाद शहर में २४ से २८ मार्च तक विभिन्न स्थानों पर रम्मतों का मंचन होगा। बिस्सा चौक में नौटंकी शहजादी रम्मत, भट्ठड़ों का चौक में स्वांग मेहरी रम्मत, बारह गुवाड़ चौक में स्वांग मेहरी, कीकाणी व्यास चौक में स्वांग मेहरी रम्मत, आचार्य चौक में अमर सिंह राठौड़, मरुनायक चौक में हेडाऊ मेहरी रम्मत, बारह गुवाड चौक में नौटंकी शहजादी और हेडाऊ मेहरी रम्मतों का मंचन होगा।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/rammat-begins-with-the-fakerdatta-6758441/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना