Posts

Showing posts from February, 2021

किसान सम्मेलन का बहाना, उप चुनावों पर टिकाई नजरें

Image
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 27 को आएंगे श्रीडूंगरगढ़ तहसील की धनेरू ढाणी कांग्रेस के मंत्रियों और विधायकों तक पहुंचा भीड़ जुटाने का संदेश एक्सक्लूसिव स्टोरी जयभगवान उपाध्याय बीकानेर. श्रीडूंगरगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत धनेरू की ढाणी पिलानिया में २७ फरवरी को प्रस्तावित किसान सम्मेलन में भीड़ जुटाने के लिए कांग्रेस एड़ी-चोटी का जोर लगाने में जुट गई है। आलाकमान का संदेश मिलने के बाद बीकानेर के दोनों कांग्रेस मंत्रियों और कांग्रेस विधायकों ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। इतना ही ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला और उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी सहित कांग्रेस के दिग्गज मंत्रियों और विधायकों ने अभी से बीकानेर का रुख करना शुरू कर दिया है। प्रस्तावित किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की शिरकत और कांग्रेस की सक्रियता को देख अब सियासी गलियारों में भी चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है। किसान सम्मेलन के मायने राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चाओं पर गौर करें तो किसान सम्मेलन महज एक बहाना है। असल में कांग्रेस की नजरें उप चुनावों पर टिकी हुई है। प्रदेश के चार विधानसभा में उप चुनाव होने हैं। उस...

डीएफए बीकानेर व जोधपुर यूथ क्लब विजयी

Image
बीकानेर. 27 वीं राज्य स्तरीय मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को डीएफए बीकानेर व जोधपुर यूथ क्लब ने जीत हासिल की। दूसरे दिन के पहले संघर्षपूर्ण मैच में डीएफए बीकानेर ने डीएफए जैसलमेर को 2 -1 गोल से हराया। मैन ऑफ द मैच जैसलमेर के ओमाराम रहे। दूसरे रोमांचक और संघर्षपूर्ण मुकाबले में विजय फुटबॉल क्लब जयपुर और जोधपुर यूथ क्लब की टीमें निर्धारित समय तक गोल रहित बराबरी पर रही। मैच का निर्णय पेनल्टी शूट आउट के जरिए हुआ। जिसमें जोधपुर की टीम ने जयपुर की टीम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच जयपुर टीम के लाम्बा रहे। आयोजन संयोजक कालू सूरदासाणी के अनुसार मैच के मुख्य अतिथि शिवनारायण पुरोहित व नवीन पुरोहित थे। प्रतियोगिता के तीसरे दिन शुक्रवार को दो मैच खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल मैच दोपहर 2 बजे डीएफए बीकानेर व जोधपुर यूथ क्लब के बीच तथा दूसरा मैच शाम 4 बजे उदयपुर रालावत व डीएफए नोहर के बीच खेला जाएगा। आयोजन समिति सदस्य अशोक छंगाणी के अनुसार वरिष्ठ खिलाड़ी सम्मान के तहत रूप नारायण पुरोहित एवं नवीन पुरोहित का सम्मान किया गया। वरिष्ठ फुटबॉलर जमन छंगाण...

तत्कालीन महाराजा गंगासिंह के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता

Image
छठे महाराजा गंगा सिंह स्मृति व्याख्यान माला आयोजन बीकानेर. हम शिक्षा को वह स्थान नहीं दे पाए हैं जो भारतीय परंपरा में उल्लेखित है। आवश्यकता है ज्योतिष शास्त्र, व्याकरण, वेद, संस्कृत और गणित विषयों को बढ़ावा देने की। साथ ही अब शिक्षकों को भर्ती करने से पहले उनके प्रशिक्षण को रियायती बनाया जाना समय की जरूरत है। यह बात गुरुवार को महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के तत्वावधान में आयोजित छठे महाराजा गंगा सिंह स्मृति व्याख्यान में प्रो. तेज कुमार माथुर ने कही। उन्होंने बताया कि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना के समय महाराजा गंगा सिंह ने बीकानेर रियासत से 14 हजार रुपए सालाना चंदे के रूप में भेजने की बात अपनी ओर से की थी। इस अवसर पर व्याख्यानमाला की संयोजिका इतिहास विभाग की सहायक आचार्य डॉ. मेघना शर्मा ने अतिथि परिचय के साथ-साथ बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह को आधुनिक बीकानेर का निर्माता बताया। इसी क्रम में इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष व निदेशक प्रो. राजाराम चॉयल ने महाराजा गंगा सिंह पर विस्तृत शोध की जरूरत पर बल दिया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने मदन मोहन ...

जयपुर पहुंचा एनपीएस कार्मिकों का मामला

Image
बीकानेर. नगर निगम में एनपीएस के तहत नियुक्त कर्मचारियों के प्रान नम्बर नहीं बनने, बकाया भुगतान नहीं होने और मृतक एनपीएस कर्मचारियों के आश्रितों को पेंशन व ग्रेज्युएटी का भुगतान नहीं होने का मामला अब जयपुर पहुंच गया है। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व सदस्य चन्द्रशेखर चांवरिया के नेतृत्व में ऊर्जा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला से मुलाकात कर बिना प्रान नम्बर के निगम कर्मचारियों को हो रही समस्याओं से अवगत करवाया। डॉ. कल्ला को बताया कि एनपीएस के तहत नियुक्त व मृतक सात कर्मचारियों के आश्रितों को वर्षो बाद भी न पेंशन मिल रही है और ना ग्रेज्युएटी का भुगतान। निगम मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को उपार्जित अवकाश का भी भुगतान नहीं कर रहा है। प्रान नम्बर नहीं बनने से अब कर्मचारियों के समक्ष मासिक वेतन नहीं मिलने की समस्या खड़ी हो रही है। मंत्री डॉ. कल्ला के समक्ष यूनियन कक्ष के अधिग्रहण करने का मामला भी उठाया और निगम की इस कार्यवाही पर नाराजगी व्यक्त की। डॉ. ज्ञापन सौंपकर निगम में रिक्त सफाई कर्मचारियों के पदों पर भर्ती करने, अनुकम्पा ...

ईसीबी कार्मिकों की आज से पेन डाउन हड़ताल

Image
राज्य बजट में ईसीबी कार्मिकों की अनदेखी का आरोप बीकानेर. अभियांत्रिकी महाविद्यालय के कार्मिक शुक्रवार से एक बार फिर पेन डाउन हड़ताल में जा रहे हैं। बजट घोषणा में अभियांत्रिकी महाविद्यालयों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कार्मिकों ने गुरुवार को यह घोषणा करते हुए सरकार के खिलाफ वादा खिलाफी करने का आरोप लगाया। महाविद्यालय कार्मिकों ने गुरुवार को महाविद्यालय के आगे सरकार के खिलाफ नारे-बाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। रेक्टा प्रवक्ता डॉ. नवीन शर्मा ने बताया कि गुरुवार को इस संबंध में रखी गई बैठक में निर्णय लिया गया कि २६ फरवरी से सभी कार्मिक पेन डाउन हड़ताल पर रहेंगे। साथ ही शिक्षक अतिरिक्त दायित्व के रूप में संभाल रहे प्रशासनिक जिम्मेदारी से इस्तीफा देंगे। शर्मा ने बताया कि दो दिन में समाधान नहीं होने की स्थिति में आक्रामक आंदोलन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी कार्मिकों ने वेतन नहीं मिलने पर प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया था। इस अवसर पर डॉ. शौकत अली, डॉ. नवीन शर्मा, डॉ. मनोज कुड़ी, राजेंद्र सिंह, विकास शर्मा, महेंद्र व्यास सहित शिक्षक उपस्थित थे। source https://www.patrika.com...

माता-पिता के साथ बच्चे भी अपने कर्तव्यों को समझें

Image
राजकीय विधि महाविद्यालय में मौलिक कर्तव्यों को लेकर सेमिनार आयोजित बीकानेर. राजकीय विधि महाविद्यालय में गुरुवार को मौलिक कर्तव्यों और उनकी प्रवर्तनीयता का न्यायिक पहलू विषय को लेकर सेमिनार आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि माता-पिता के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी अपने कर्तव्यों की पालना करनी चाहिए। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पवन कुमार अग्रवाल ने मौलिक अधिकारों की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने की सीख दी। इसी क्रम में सेमिनार के मुख्य वक्ता गुरु गोविन्द सिंह, इन्द्रप्रथ यूनिवर्सिटी न्यू दिल्ली के डीन फैकल्टी ऑफ लॉ प्रो. एपी. सिंह ने ज्यूरिस पूडेंशिया का अर्थ समझाते हुए सार्वभौमिक घोषणा में अधिकार और कर्तव्य के बारे में जानकारी दी। वहीं राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जीपी सिंह ने बताया कि जब भी शासन काल में कर्तव्यों का पालन हुआ वह शासन काल स्वर्णिम काल रहा। प्रथम सत्र में प्राचार्य डॉ. भगवानाराम बिश्नोई ने छात्रों से कर्तव...

मंत्रालयिक कर्मचारियों ने निकाली 'हल्ला बोल रैली

Image
बीकानेर. मंत्रालयिक कर्मचारियों ने गुरुवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलक्ट्रेट से संभागीय कार्यालय तक 'हल्ला बोल रैली निकालकर रोष प्रकट किया। अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त मंत्रालय कर्मचारी महासंघ प्रदेश अध्यक्ष मनीष विधानी ने बताया कि राज्य सरकार मंत्रालयिक कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को महासंघ स्वतंत्र एवं महासंघ एकीकृत के संयुक्त आह्वान पर महिला कार्मिक सुमन जनागल, अंबिका सिंह राठौड़ एवं रेनू कंवर की अगुवाई में धरना देकर दोपहर डेढ़ बजे रैली निकालकर पांच व्यक्तियों के शिष्टमंडल ने संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। विधानी ने बताया कि सरकार ने मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगों को केवल चुनावी जुमला बना रखा है। उल्लेखनीय है कि मंत्रालयिक कर्मचारियों ने मंत्रालय कर्मचारियों के हित में प्रत्यक्ष निदेशालय का गठन कर प्रदेश के सभी विभागों में स्टेट पेरेट्टी के आधार पर मंत्रालय कुछ पदों में सर्जन करने, सभी विभागों के नवनियुक्त मंत्रालय कर्मचारियों कनिष्ट सहायकों की गृह जिला परिवेदना का निस्तारण कर गृह जिले में पदस्थापन देने सहित विभिन्न मांंगो...

सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता

Image
बीकानेर. राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की 75वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को एक अंतर महाविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एचडी चारण और विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक क्षेत्रीय कार्यालय बीकानेर संभाग के डॉ .राकेश हर्ष रहे। पुरस्कार वितरण ओटीएस के सहायक निदेशक शिशिर चतुर्वेदी, एवं उद्योगपति समाज जगदीश राठी व समाज सेविका शशि चुघ की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता एमएस कॉलेज प्राचार्य डॉ. शिशिर शर्मा ने की। हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता का संचालन डॉ. संजू श्रीमाली और अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता का संपत भादू ने किया। आतिथ्य उद्बोधन डॉ. इंदिरा गोस्वामी और धन्यवाद डॉ. असित गोस्वामी ने ज्ञापित किया। अंत में वाद-विवाद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य डॉ. शिशिर शर्मा ने बताया कि इससे पूर्व भी महाविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को लेकर कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं । source https://www.patrika.com/bikaner...

नहरबंदी के दौरान जलापूर्ति के लिए बनेेंगे तीन ट्यूबवैल

Image
भीनासर हैड वक्र्स और पम्प हाऊस का होगा जीर्णोद्धार बीकानेर. मार्च में इंदिरा गांधी कैनाल प्रोजेक्ट में प्रस्तावित नहरबंदी के दौरान सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए तीन नए ट्यूबवेल के निर्माण एवं कमिशनिंग तथा भीनासर हैडवक्र्स के जीर्णोद्धार का कार्य कराया जाएगा। इन कार्यों के लिए जलदाय मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के निर्देश पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से 88.21 लाख रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। जलदाय मंत्री डॉ. कल्ला ने बताया कि घेरू लाल का कुआ में 16.58 लाख रुपए, रघुनाथसर कुंंआ में 16.58 लाख रुपए तथा सोनगिरी कुंआ में 16.58 लाख रुपए पर नए ट्यूबवेल बनाए जाएंगे। भीनासर हैडवक्र्स और पम्पिंग हाऊस के जीर्णोद्धार पर 9.27 लाख की राशि खर्च की जाएगी। साथ ही ट्यूबवेल पर पाइप लाइन बिछाने, पॉवर कनेक्शन सहित अन्य कार्यो के लिए 16.67 लाख रुपए की राशि खर्च होगी। डॉ. कल्ला ने बताया कि प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी होने के बाद बीकानेर में विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता को इस सम्बंध में अग्रिम कार्रवाई शीघ्रता से पूर्ण करते हुए कार्य को आरम्भ करने के निर्देश दिए गए है...

नगर निगम ने हटाए अतिक्रमण

Image
बीकानेर. नगर निगम ने शुक्रवार को कार्यवाही कर हनुमान हत्था क्षेत्र में हो रखे दो अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही की। अतिक्रमण शाखा प्रभारी अलका बुरडक के नेतृत्व में निगम दल ने क्षेत्र में एक मकान के आगे रैम्प व ऐंगल के रूप में व बड़ी चौकी के रूप में हो रखे अतिक्रमणों को हटाया। प्रभारी के अनुसार अतिक्रमणों को लेकर निगम में शिकायत प्राप्त हुई थी। सर्वे व जांच के बाद शुक्रवार को अतिक्रमण हटाए गए। इस दौरान निगम दल में स्वच्छता निरीक्षक बुलाकी सियोता सहित निगम कर्मचारी और होमगार्ड के जवान मौजूद रहे।   पार्क से हटवाया अतिक्रमण निगम दल ने मुक्ता प्रसाद नगर के सेक्टर 16 में स्थित सार्वजनिक पार्क में गायों के बाड़े के रूप में हो रखे अतिक्रमण को हटवाने की कार्यवाही की। निगम उपायुक्त पंकज शर्मा के अनुसार पार्क में गायों को बांधने की शिकायत मिल रही थी। संबंधित की समझाईस भी की गई। गुरुवार को एसआई सुनील चांवरिया व विक्रम लोहरा के नेतृत्व में दल ने छपरा व अन्य सामान को हटवाकर पार्क की सफाई की। संबंधित की ओर से गायो और सामान को हटाया गया। इस दौरान जमादार किशन सहित निगम कर्मचारी और होमगार्ड ज...

मारवाड़ क्लब ने डीएफए सीकर को हराया

Image
बीकानेर. मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता बुधवार को पुष्करणा स्टेडियम में शुरू हुई। प्रतियोगिता के पहले मैच में मारवाड क्लब जोधपुर ने डीएफए सीकर को इकतरफा मैच में 9 - 0 से हराया। उद्घाटन मैच के शुरू होते ही मारवाड़ क्लब के खिलाडियों ने छोटे-छोटे पास और शानदार खेल के बदौलत पर डीएफए सीकर पर आक्रमण किए। एक के बाद एक आक्रमण से डीएफए के खिलाडियों को जमने का पूरा मौका नहीं मिल पाया। खेल के 22 वें मिनट में जोधपुर के परमवीर सिंह ने पहला गोल किया। थोड़ी देर बाद शक्ति ने दूसरा गोल किया। मध्यांतर के बाद भी मारवाड़ क्लब के खिलाड़ी विपक्षी टीम पर हावे रहे। एक के बाद एक सात और गोल कर मैच समाप्ति तक बढ़त 9 - 0 की बना ली व जीत हासिल की। आयोजन सचिव भरत पुरोहित के अनुसार इससे पहले मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्ड विजेता मगन सिंह राजवी, विशिष्ट अतिथि कन्हैया लाल कल्ला व अध्यक्षता कर रहे देव किशन चांडक ने बॉल के किक लगाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस दौरान वरिष्ठ खिलाड़ी कासम अली को सम्मानित किया गया। मास्टर बच्ची क्लब समिति के अध्यक्ष सुनील बांठिया के अनुसार गुरुवार को दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच...

कोटगेट पर प्रदर्शन,  डीएलबी और निगम प्रशासन की कार्यवाही पर रोष

Image
बीकानेर. नगर निगम में कार्यवाहक स्वच्छता प्रभारियों को हटाने के आदेश का मामला गर्माना शुरू हो गया है। बुधवार को अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के बैनर तले वाल्मीकि समाज के लोगों ने कोटगेट पर प्रदर्शन कर डीएलबी और निगम प्रशासन की कार्यवाही पर रोष व्यक्त किया। महासभा के प्रदेश महामंत्री विनोद चांवरिया के नेतृत्व में समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर ऊर्जा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला के विरूद्ध नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने आरोप लगाया कि निगम में 9 कार्यवाहक स्वच्छता प्रभारियों को हटाने के आदेश बार-बार जारी किए जा रहे है, जो अनुचित है। ये कार्यवाहक स्वच्छता प्रभारी पिछले तीन साल से कार्य को संभाले हुए है। स्वच्छता प्रभारी वर्ष 2018 की भर्ती के नहीं वर्ष 2014 की भर्ती के है। आरोप लगाया कि अधिकारियों पर राजनीतिक दबाव बनाकर बार-बार आदेश जारी करवाए जा रहे है। इस दौरान राजेश पंडित, चन्द्रप्रकाश सियोता, दीपक बारासा, सोहन लाल, घनश्याम लोहिया, अशोक चांवरिया, शेरसिंह जावा, आकाश, सुभाष वाल्मीकि, जगदीश सोलंकी आदि मौजूद रहे। source https://www.patrika.com/bikaner-news/demonstrat...

वेटरनरी विश्वविद्यालय का चतुर्थ दीक्षांत समारोह 25 को

Image
राज्यपाल कलराज मिश्र आनलाइन करेंगे शिरकत विद्यार्थियों को मिलेंगे 756 उपाधियां और 27 स्वर्ण पदक बीकानेर. वेटरनरी विश्वविद्यालय का चतुर्थ दीक्षांत समारोह राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र की अध्यक्षता में 25 फरवरी को आयोजित होगा। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन माध्यम से दीक्षांत समारोह दोपहर 12 बजे प्रारंभ होगा। समारोह में विशिष्ट अतिथि कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया होंगे। तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् एवं सचिव कृषि अनुसंधान व शिक्षा विभाग, नई दिल्ली के महानिदेशक डॉ. त्रिलोचन महापात्र दीक्षांत समारोह के अतिथि होंगे। समारोह में सत्र 2018-19 और 2019-20 के सफल विद्यार्थियों को उपाधियों से ऑनलाइन नवाजा जाएगा। इस समारोह में 557 स्नातक, 158 स्नातकोत्तर और 41 विद्यावाचस्पति की उपाधियां ऑनलाइन दी जाएगी। विभिन्न परीक्षाओं में अव्वल रहे 25 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक और दो विद्यार्थियों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक व प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। अतिथियों द्वारा नवनिर्मित तीन मंजिला परीक्षा भवन का भी वर्चुअल शिलान्यास किया जाएगा। उल्लेखनीय है ...

काम ऐसा करो की यादगार बन जाए

Image
बीकानेर. महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में मंगलवार को एलुमनाई मीट का आयोजन हुआ। वर्चुअल प्लेटफार्म पर आयोजित एलुमनाई मीट में विश्वविद्यालय व विश्विद्यालय के अधीन आने वाले कॉलेजों के पूर्व छात्र ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए। एलुमनाई मीट को-ऑर्डिनेटर अंबिका ढाका सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे। मीट के दौरान पूर्व छात्रों ने अपने छात्र जीवन के दिनों को याद किया। साथ ही अपने कार्य क्षेत्र के अनुभव भी साझा किए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि छात्र जीवन में ऐसे कार्य करने चाहिए जो हमेशा के लिए यादगार बन जाएं। उन्होंने बताया कि बीकानेर के युवा देश ही नहीं विदेशों में भी अपने शहर का नाम रोशन कर रहे हैं। इस अवसर पर कुलसचिव राणीदान बारेठ, वित्त नियंत्रक संजय धवन, आईक्यूएसी के निदेशक प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल, परीक्षा नियंत्रक जसवंत सिंह खीचड़, उप कुलसचिव डॉ. बिठ्ठल बिस्सा, एलुमनी विंग के सदस्य डॉ. ज्योति लखाणी, डॉ. गौतम कुमार मेघवंशी, अध्यक्ष प्रफुल्ल हटीला सहित अन्य पदाधिकारियों ने विचार व्यक्त किए। source https://www.patrika.com/bik...

डीएलबी ने दिखाई सख्ती, आदेश को रखा यथावत

Image
बीकानेर. नगर निगम की ओर से कई सफाई कर्मचारियों से सफाई के इतर अन्य कार्य लेने और कार्यवाहक स्वच्छता प्रभारी बनाए जाने पर स्वायत्त शासन विभाग ने सख्ती दिखाई है। निगम की ओर से नौ सफाई कर्मचारियों को कार्यवाहक स्वच्छता प्रभारी लगाए जाने के आदेश को अवैधानिक बताने के डीएलबी के २८ दिस बर के आदेश के बाद भी उसकी पालना नहीं होने पर अब डीएलबी ने स ती दिखाई है। उप निदेशक प्रशासन कविता चौधरी ने निगम आयुक्त को पत्र लिखकर डीएलबी के २८ दिस बर के पत्र को निरस्त करने से इंकार कर दिया है। इस पत्र में डीएलबी निदेशक ने सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता निरीक्षक के पद के विरुद्ध कार्य करने के अवैधानिक आदेश को निरस्त करने के आदेश आयुक्त को दिए थे। निदेशक के आदेश की पालना निगम की ओर से नहीं की गई। गौरतलब है कि निगम की ओर से सर्कलों की सं या ८ से बढ़ाकर १६ किए जाने पर निगम आयुक्त ने १६ स्वच्छता प्रभारी नियुक्त किए थे। इनमें ९ सफाई कर्मचारियों को भी स्वच्छता निरीक्षक पद के विरुद्ध कार्यवाहक स्वच्छता प्रभारी बनाया गया। इस पर डीएलबी ने दिस बर में पत्र जारी कर निगम के आदेश को अवैधानिक बताया था। महापौर ने भी लिखा थ...

स्वच्छता सर्वेक्षण सिर पर, सिरे नहीं चढ़ रही रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था

Image
बीकानेर. स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर शहर में तीन माह के लिए बनाई गई रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था सिरे नहीं चढ़ पा रही है। निगम प्रशासन ने स्वच्छता सर्वेक्षण को मध्यनजर रखते हुए जनवरी में इसकी कवायद शुरू की थी। रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था के लिए ९० सफाई श्रमिकों को अनुबंधित फर्म के माध्यम से लेने के लिए टेण्डर प्रक्रिया भी अपनाई गई। एक फर्म ने इस कार्य को ले भी लिया, लेकिन निगम की एक शर्त रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था में बाधक बन गई। निगम जिस समय अनुसार सफाई कार्य करवाना चाह रहा है, उस पर फर्म तैयार नहीं हो पा रही है। निगम और फर्म के बीच दो शि ट के समय को लेकर गतिरोध बना हुआ है। वहीं बताया जा रहा है कि निगम ने टेण्डर की दूसरी फर्म से स पर्क कर रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था करवाने का मानस बना लिया है। दो शि ट में कार्य करने की शर्त निगम की स्वास्थ्य शाखा की जानकारी अनुसार रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था के टेण्डर में संबंधित फर्म को दो शि ट में सफाई कार्य करना है। बताया जा रहा है निगम सुबह ७ बजे से दोपहर १२ बजे तक और रात ८ बजे से १२ बजे तक सफाई कार्य करवाना चाहता है। लेकिन फर्म निगम की ओर से चाहे गए सम...

स्वर्ण कारोबार में लौटने लगी रौनक, अब सावों पर नजर

Image
एक्सक्लूसिव स्टोरी जयभगवान उपाध्याय बीकानेर. लॉकडाउन में करीब दस माह की मंदी का सामना कर चुका स्वर्ण कारोबार अब गुलजार होता दिख रहा है। सोने-चांदी की कीमतों में लगातार हो रही गिरावट और अनलॉक के चलते बाजार में लौटी ग्राहकों की रौनक को इसकी मुख्य वजह माना जा रहा है। प्रदेश में करीब १५ से २५ हजार करोड़ रुपए का सालाना कारोबार करने वाले स्वर्ण कारोबार की अब आगामी वैवाहिक सावों पर नजरें टिकी है। लॉकडाउन में अक्षय तृतीया (अबूझ सावे) सरीखे कई महत्वपूर्ण वैवाहिक सावे नहीं होने के कारण स्वर्ण कारोबार को करोड़ों रुपए के नुकसान का सामना करना पड़ा था। इसलिए लौटी रौनक बीकानेर सर्राफा समिति के अध्यक्ष सुनील सोनी बताते हैं कि पिछले छह माह में सोने और चांदी की कीमतों में भारी कमी आई है। उन्होंने बताया लॉकडाउन में सोने की अधिकतम कीमत करीब ५७ हजार रुपए प्रति दस ग्राम तथा चांदी करीब ७८ हजार रुपए प्रति किलो हो चुके थे। लेकिन पिछले छह माह में सोने-चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट हो रही है। वर्तमान में सोना (जेवराती) प्रति दस ग्राम ४६ हजार तथा चांदी करीब ७० हजार ५ सौ रुपए प्रति किलो बिक रही है। सोने...

राजस्थान में घटते जीव चिंता का विषय

Image
डूंगर कॉलेज में जैव विविधता पर ज्ञान गंगा कार्यक्रम प्रारम्भ बीकानेर. सम्भाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्राणीशास्त्र एवं वनस्पति विभाग के तत्वावधान में आयुक्तालय के ज्ञान गंगा कार्यक्रम के तहत छह दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का सोमवार को उद्घाटन हुआ। संयोजक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि राजस्थान में घटते जीव चिंता का कारण बनते जा रहे हैं। उन्हानें बताया कि जीवों के संरक्षण के हर सम्भव उपाय करने अब समय की मांग हो गई है। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. जीपी सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के अध्यक्ष कॉलेज शिक्षा आयुक्त सन्देश नायक तथा उपाध्यक्ष उपायुक्त बीएल गोयल थे। वहीं मुख्य अतिथि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वीके सिंह रहे। प्राचार्य सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में जैव विविधता जैसे विषयों पर मंथन अत्यावश्यक हैै। इसी क्रम में आयुक्तालय के प्रतिनिधि डॉ. सुरेन्द्र भारद्वाज ने ज्ञान गंगा कार्यक्रम की उपादेयता पर बताया। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. वीके सिंह ने बताया कि राजस्थान में पाई जाने वाली जैव विवधता विशेष है तथा इसके संरक्षण की महती आवश्यकता है। उन्होंने बताया क...

युवा विद्यार्थी ही देश को नई दिशा प्रदान कर सकता है

Image
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रांतीय अधिवेशन संपन्न बीकानेर के पूनमचंद घिंटाला बने प्रांत कार्यकारिणी सदस्य बीकानेर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर प्रांत का 56वां प्रांतीय अधिवेशन सोमवार को घड़सीसर स्थित आदर्श विद्या मंदिर में संपन्न हुआ। महानगर मंत्री मोहित बापेऊ ने बताया कि प्रांतीय अधिवेशन के उद्घाटन सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रांत प्रचारक योगेन्द्र कुमार, सत्र अध्यक्ष एवं शिवबाड़ी मठ के संवित सुबोधगिरी महाराज ने किया। इस अवसर पर स्वागता अध्यक्ष दीपक पारीक, स्वागत सचिव तोलाराम जाखड़, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय ठाकुर, प्रांत अध्यक्ष बलवीर चौधरी तथा उपमन्यु राणा भी मौजूद थे। प्रांतीय अध्यक्ष बलवीर चौधरी ने गत सत्र की गतिविधियों के बारे में बताया। संवित सुबोधगिरी महाराज ने भारतीय संस्कृति के गौरवमय इतिहास की जानकारी दी। मुख्य अतिथि योगेन्द्र कुमार ने विद्यार्थी परिषद के पथ प्रदर्शक, सूत्रों, ज्ञान, शील और एकता को अपने जीवन-व्यवहार में उतारने का संदेश दोहराया। उत्तर पश्चिम क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय ठाकुर ने भारतीय विद्यार्थी को राष्ट्र का भविष...

लड़कियों को बचपन से ही आगे बढऩे की सीख दें

Image
बीकानेर. महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के एंटी सेक्सुअल हैरेसमेंट सेल आइक्यूएसी व सेंटर फॉर वुमन स्टडीज के सयुक्त तत्वावधान में सोमवार को जेन्डर सेंसीटाइजेशन प्रोस्पेक्ट्स एण्ड चलेंजेस विषय पर राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया। एंटी सेक्सुअल हैरेसमेंट सेल प्रभारी डॉ. सीमा शर्मा ने बताया शहरी करण और शिक्षा के साथ समय बदल रहा है। इसके बावजूद आज भी जीवन के हर क्षेत्र में लड़कियों के साथ भेदभाव किया जाता है। प्रो. एसके अग्रवाल तथा प्राचार्य डॉ विभा शर्मा बताया कि सेक्सुअल हैरेसमेंट जैसे अपराध को रोकने के लिए लड़कियों को बचपन से ही मजबूत बनाना होगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वीके सिंह ने बताया कि महिला और पुरुष समाज के मूलाधार है और समानता एक सुंदर और सुरक्षित समाज की वो नींव है जिसपर विकास रूपी इमारत बनाई जा सकती है। कार्यक्रम में डॉ. मेघना शर्मा, शाहीन कादरी, प्रो. राजाराम, डॉ. प्रगति सोबती, डॉ. संतोष आदि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के छात्रों को रोजगार परक और सामाजिक दायित्व के निर्माण को लेकर वेबीनार आयोजित किए जा चुके हैं। sou...

अब जरुरी दस्तावेज-पत्रावलियां ही जाएगी आयुक्त के पास

Image
बीकानेर. नगर निगम के कामकाज की गति को बढ़ाने और प्राप्त होने वाले दस्तावेज और पत्रावलियों पर त्वरित निर्णय के लिए आयुक्त के पास अब जरुरी दस्तावेज और पत्रावलियां ही जाएगी। उपायुक्त और प्रभारी अधिकारी अपने स्तर पर सामान्य पत्रावलियों और दस्तावेज पर निर्णय ले सकेंगे। इस संबंध में निगम आयुक्त एएच गौरी ने आदेश जारी किए है। आदेश में बताया है कि अधिकतर दस्तावेज-पत्रावलियां जिनका निस्तारण संबंधित उपायुक्त अथवा प्रभारी अधिकारी के स्तर पर निस्तारित किया जाना संभव है, जो अनावश्यक रूप से आयुक्त के समक्ष भिजवाए जा रहे है। इससे अनावश्यक रूप से कार्य में विलंब होता है एवं आमजन को परेशानियां होती है। पत्र के अनुसार उपायुक्त पूर्व व पश्चिम तथा सभी अनुभाग प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिए है कि जिन प्रकरणों में निर्णय अथवा यथास्वीकृति से संबंधित पत्रावलियां एवं दस्तावेज आयुक्त के समक्ष भिजवाए जाने के आदेश दिए गए है। ऐसे प्रकरण जिनका निस्तारण उपायुक्त पूर्व, उपायुक्त पश्चिम एवं प्रभारी अधिकारी स्तर पर किया जा सकता है से संबंधित प्रकरणों के लिए आवश्यक कार्यवाही, संबंधित आदेश, नोटिस पत्र आदि उपायुक्त एवं ...

यूनियन कक्ष पर बढ़ी रार, निगम प्रशासन ने कक्ष खाली करने के दिए निर्देश

Image
बीकानेर. नगर निगम परिसर स्थित एक यूनियन कक्ष को लेकर रार बढऩे के आसार बन गए है। निगम उपायुक्त की ओर से इस कक्ष को खाली करने के निर्देश जारी करने से अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस से जुड़े नेताओं व निगम कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया है। सोमवार को यूनियन कक्ष में एकत्र हुए यूनियन पदाधिकारियों व सदस्यों ने निगम प्रशासन के आदेश को अनुचित बताते हुए वर्षो से संचालित हो रहे यूनियन कक्ष को असंवैधानिक बताने पर रोष जताया। इस दौरान नगर निगम से जुड़े विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। इस दौरान अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर चांवरिया ने कहा कि यूनियन की नगर शाखा का कार्यालय निगम परिसर में वर्ष 1993 से आवंटित हो रखा है। यूनियन सफाई कर्मचारियों के हितार्थ इसी कार्यालय कक्ष के माध्यम से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन की ओर से यूनियन कक्ष को अधिग्रहण करने की कार्यवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यूनियन के नगर अध्यक्ष गजराज चांवरिया ने कहा कि निगम प्रशासन असंवैधानिक रूप से यूनियन कक्ष को अधिग्रहण की कार्यवाही करेगा तो सफाई कर्मचारी वर्ग लोग...

मंदिरों में लगी कतारें, दिन भर चला दर्शन-पूजन का सिलसिला

Image
बीकानेर. ‘खम्मा खम्मा रूणिचा रा धणिया’, ‘अजमलजी रा कंवरा’ और ‘पिछम धरा सूं म्हारा पीरजी पधारिया’ सरीखे भजनों और आरती से सोमवार को बाबा रामदेव मंदिर गुंजायमान रहे। अलसुबह से शुरू हुआ दर्शन-पूजन का सिलसिला रात तक चलता रहा। माघ दशमी पर सुजानदेसर सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थित मंदिरों में बाबा रामदेव की मूर्तियों का पंचामृत से अभिषेक, पूजन, श्रृंगार कर महाआरती की गई। शहरी क्षेत्र के साथ-साथ आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी श्रद्धालु सुजानदेसर बाबा रामदेव मंदिर पहुंचे। कई श्रद्धालु पदयात्रा कर सुजानदेसर पहुंचे व धोक लगाई। कई मंदिरों में महाप्रसाद का आयोजन किया गया। कुछ लोगों ने रविवार को भी दशमी मनाई गई व बाबा रामदेव की पूजा अर्चना की। वहीं माघ दशमी पर भुजिया बाजार, दम्माणी चौक, नथानिया सराय एमएम स्कूल के सामने, मुरलीधर व्यास नगर, पाबूबारी, मोहल्ला चूनगरान सहित विभिन्न स्थानों पर स्थित बाबा रामदेव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किए व महाआरती में शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने श्रीफल, पताशा, मिश्री सहित विभिन्न प्रकार की मिठाईयों का भोग अर्पित किया।   सुजानदेसर में भरा मेला...

पुलिस वर्दी का रौब, बुजुर्ग से मोबाइल छीना, जबरन गाड़ी में डाल ले गए थाने

Image
बीकानेर। पुलिस वर्दी का रौब दिखाकर ७३ वर्षीय बुजुर्ग के साथ सरेराह दुव्र्यवहार करने, मोबाइल छीनने और जबरन गाड़ी में डालकर थाने ले जाने ने मामले बीकानेर पुलिस को फिर शर्मसार किया है। इतना ही नहीं पुलिस अधिकारी ने बुजुर्ग को हवालात में बंद तक करने की धमकी दी। बुजुर्ग के साथ दुव्र्यवहार करने का मामला सीएमओ पहुंचा तो बीकानेर रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रीतिचन्द्रा खुद सदर थाने पहुंच गई। हालांकि बुजुर्ग को तुरंत घर भेज दिया लेकिन पुलिस के इस व्यवहार के लिए अधिकारियों को शर्मिन्दा होना पड़ा। वहीं पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में एएसआई राकेश मीण को तुरंत लाइन हाजिर कर दिया। हुआ यूं कि ढोला मारु होटल के पास ७३ वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति के मकान में निर्माण कार्य चल रहा है। रविवार को बुजुर्ग की रिश्तेदार एक महिला ने मजदूरों को काम नहीं करने के लिए कहा। इस बात को लेकर वहां विवाद हो गया। तब बुजुर्ग ने सदर सीआइ को सूचना दी। इसके बाद थाने से एक उपनिरीक्षक एवं एएसआई राकेश मीणा पहुंचे। बुजुर्ग ने पुलिस अधिकारियों को आपबीती सुनाई लेकिन वे उसकी सुनने को तैयार ही नहीं। उल्टा बुजुर्ग को ही ध...

पुराने की संभाल नहीं, नए की फिर तैयारी

Image
जयप्रकाश गहलोत बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से संबंध पीबीएम अस्पताल में पिछले सात सालों में करोड़ों की लागत से नए भवनों का निर्माण और करोड़ों रुपए की लागत से नए उपकरणों की खरीद की गई है। नए भवनों में सुविधाएं बढ़ाई नहीं जा रही है जबकि कॉलेज व अस्पताल प्रशासन फिर से नए भवन को बनाने की तैयारी में है। ट्रोमा सेंटर में करोड़ों रुपए खर्च हुए लेकिन इस सार-संभाल नहीं हो पा रही है। ट्रोमा सेंटर में पिछले एक हिस्से मेंं दरारें आ गई। वही यहां लगाई फाल्स सिलिंग जगह-जगह उखड़ी हुई है। मानसिक रोग विभाग, यूरोलॉजी में कई जगह सीलन आ रही है। बड़ी विडम्बना है कि करोड़ों रुपए की बिल्डिंग में सरकार सुविधाएं नहीं बढ़ा रही है। ट्रोमा सेंटर में हादसे के शिकार होकर लोग पहुंचते हैं। ऐसे में सिटी-स्केन व एमआरआई जैसी सुविधा यहां होनी चाहिए जो नहीं है। एमआरआई व सिटी स्केन सेंटर सुपर स्पेशियलिटी सेंटर में स्थापित की गई है। एक अन्य एमआरआई व सिटी स्केन सेंटर है जो ठेके पर है, वह भी ट्रोमा सेंटर में न होकर दूसरी बिल्डिंग में हैं। यहां भी नहीं है सुविधाएं नई डेंटल ओपीडी, श्वांंस रोग विभाग की नई बिल्डिंग में...

शौचालयों पर क्रिकेटर रैना के पोस्टर देंगे स्वच्छता का संदेश

Image
बीकानेर. देशभर के स्वच्छ शहरों की पहचान कर उन्हे रैंकिंग प्रदान करने के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियां शुरू हो गई है। शहर में अगले महीने स्वच्छता सर्वेक्षण होगा। स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में बीकानेर का स्थान सुधरे, इसकी तैयारियों में नगर निगम जुट गया है। सर्वेक्षण को लेकर निगम ने सफाई व्यवस्था में सुधार करने के साथ शहर में स्थित सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों की सार-संभाल के साथ व्यवस्थाओं को पुख्ता करने की तैयारियां भी शुरू कर दी है। स्वच्छता को लेकर आमजन तक संदेश पहुंचाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत इस बार शहर के सभी शौचालयों पर क्रिकेटर सुरेश रैना के पोस्टर लगाए जा रहे है। इन पोस्टरों में क्रिकेटर रैना आमजन को स्वच्छता का संदेश दे रहे है।   21 शौचालयों पर लगेंगे पोस्टर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निगम की ओर से संचालित 21 सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालय है। निगम की स्वच्छ भारत मिशन शाखा के प्रभारी ओम प्रकाश चौधरी के अनुसार इन सभी 21 शौचालयों पर क्रिकेटर सुरेश रैना के आमजन को जागरूकता का संदेश देने वाले पोस्टर लगाए जाएंगे। ये पोस्टर 5 फुट गणा 3 फुट आकार के है। इन...

शिक्षक आदर्श समाज एवं राष्ट्र के सृजनकर्ता

Image
बीकानेर. भारतीय इतिहास संकलन योजना एवं रातीघाटी शोध एवं विकास समिति की ओर से रविवार को श्रीधन्नीनाथ गिरिमठ पंचमंदिर में बसंतोत्सव एवं राष्ट्रीय शिक्षक अलंकरण सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उद्योगपति राजेश चूरा ने कहा कि शिक्षक आदर्श समाज एवं राष्ट्र के सृजनकर्ता है। शिक्षकों का सम्मान करना सामाजिक दायित्व है। अध्यक्षता करते हुए केसीचन्द घिंटाला ने कहा कि बसंतोत्सव पर आदर्श शिक्षकों का सम्मान गुरुवंदना की परम्परा को चरितार्थ करता है। डॉ. राजेन्द्र जोशी ने रातीघाटी शोध एवं विकास समिति के कार्यो पर प्रकाश डाला। डॉ. राजशेखर पुरोहित के अनुसार समारोह में दिवंगत शिक्षकों सीताराम राजपुरोहित, डॉ. भगवान दास किराडू, पन्नालाल पुरोहित, रामकुमार श्रीमाली, आसूराम खत्री, श्याम सुन्दर व्यास नोखा को मरणोपरांत आदर्श राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षकों में प्रभा पारीक, हाजी लियाकत अली भादरा को शिक्षा में दिए गए अनुदान के उपलक्ष में उन्हे सम्मानित किया गया। वहीं वर्तमान में सेवारत शिक्षक विक्रमजीत सिंह को आदर्श शिक्षक सम्मान प्रदान किया गया। का...

हवन में आहुतियां, गुप्त नवरात्रा की पूर्णाहुति

Image
बीकानेर. नौ दिवसीय गुप्त नवरात्रा की पूर्णाहुति रविवार को हुई। माघ मास की प्रतिपदा से शुरू हुए पूजन, अनुष्ठान की पूर्णाहुति पर हवन में आहुतियां दी गई और देवी स्वरूप कन्याओं का पूजन किया गया। ज्योतिषाचार्य पंडित राजेन्द्र किराडू के अनुसार सनातन धर्म में देवी की आराधना का विशेष महत्व है। गुप्त नवरात्रा में श्रद्धालु अभिष्ट फल प्राप्ति की कामना को लेकर मां भगवती की पूजा, अर्चना और धार्मिक अनुष्ठान करते है। गुप्त नवरात्रा में देवी साधकों ने नौ दिनों तक मां भगवती की विशेष कृपा प्राप्ति की कामना को लेकर पूजन, अनुष्ठान कर हवन में आहुतियां दी। पंडित किराडू के अनुसार गुप्त नवरात्रा के दौरान नौ दिनों तक दुर्गा सप्तशती पाठ, देवी के बीज मंत्रों का जाम, श्रीसूक्त कनकधारा स्त्रोत पाठ, देवी अथर्वशीष के पाठ हुए। देवी साधकों ने नौ दिनों तक मां भगवती का अनुष्ठान किया। रविवार को नवरात्रा की पूर्णाहुति पर वेदोक्त मंत्रोचार के बीच हवन में आहुतियां दी गई । इस दौरान देवी स्वरूप कन्याओं और भैरव स्वरूप बटुकों का पूजन किया और भोजन करवाकर मेहन्दी, ऋतुफल, वस्त्र, उपहार आदि प्रदान कर आर्शीवाद प्राप्त किया। ...

राजस्थानी की मान्यता के लिए निकाला पैदल मार्च

Image
बीकानेर. अन्तरराष्ट्री मातृभाषा दिवस पर रविवार को राजस्थानी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने और राजस्थान में दूसरी राजभाषा का दर्जा दिए जाने की मांग रखी गई। राजस्थानी मोट्यार परिषद, मान्यता संघर्ष समिति, राजस्थानी जनमंच और युवा मोर्चा के संयुक्त नेतृत्व में गांधी पार्क से कचहरी तक पैदल मार्च निकाला गया। इस मार्च में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग शामिल हुए। पैदल मार्च के कलक्ट्रेट पहुंचने पर केन्द्र और राज्य सरकार के नाम ज्ञापन एडीएम सिटी को सौंपा गया। बीकानेर संभाग अध्यक्ष डॉ. हरिराम बिश्नोई ने कहा कि केंद्र सरकार संविधान की आठवीं अनुसूची में राजस्थानी को शामिल कर राजस्थान प्रदेश के मान सम्मान को उचित स्थान प्रदान करावें। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. गौरीशंकर प्रजापत ने कहा कि राजस्थानी की उपेक्षा करोड़ो युवाओं पर कुठाराघात है। परिषद् के सलाहकार डॉ. नमामिशंकर आचार्य ने कहा कि राजस्थान सरकार राजस्थानी को राजभाषा घोषित करें। डूंगर कॉलेज राजस्थानी विभागाध्यक्ष प्रकाश अमरावत ने कहा कि राजस्थान में ही राजस्थानी को महत्व नही मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेश महामंत्री सरजीत सिंह के अनुसा...

फेफड़ों की टीबी जरा सी लापरवाही से लेती है चपेट में

Image
दिनेश स्वामी- बीकानेर .फेफड़ों की डीआर टीबी के किटाणू से जो भी सम्पर्क में आता है उसे भी डीआर टीबी (दवा प्रतिरोधी बैक्टीरिया) हो जाती है। एेसा भी नहीं है कि टीबी यानि क्षय रोग गरीब और कच्ची बस्तियों के लो चपेट में आते हैं। बल्कि ऑफिस में पब्लिक डिलिंग का काम करने वाले कार्मिक भी लापरवाही से चपेट में आ सकते हैं। एेसे में कोरोनाकाल के इस समय मास्क पहनने और सेनेटाइजर के उपयोग से कोरोना संक्रमण से तो बचाव होता ही है। साथ ही टीबी जैसी गंभीर बीमारी से भी बचाव होता है। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध टीबी अस्पताल और पीबीएम के श्वास रोग विभाग में आने वाले मरीजों की मेडिकल हिस्ट्री खंगालने पर एेसे तथ्य सामने आए हैं। वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. गुंजन सोनी के अनुसार कोरोना काल में संक्रमण रोकने के उपायों से टीबी के फैलाव में कमी जरूर आई है। परन्तु अभी भी एेसे मामले सामने आते रहते हैं जिनमें एक टीबी पीडि़त से दूसरा या तीसरा चपेट में आया होता है। बीते कुछ सालों में टीबी को लेकर लोगों की सोच में बदलाव आया है। आंकड़ों में टीबी प्रदेश में 2020 में टीबी केस - 1,25,109 बीकानेर में 2020 में टीबी केस - ...

पीबीएम अस्पताल में चालानी गार्ड को धक्का देकर भागा श्रीगंगानगर जेल का बंदी

Image
बीकानेर। मादक पदार्थ तस्करी मामले में श्रीगंगानगर जेल का बंदी पीबीएम अस्पताल में रविवार को चालानी गार्ड को धक्का देकर भाग गया। पुलिस जवानों ने उसका पीछा भी किया लेकिन वह हाथ नहीं लगा। जवानों ने बंदी के भागने की पीबीएम पुलस चौकी सूचना दी। इसके बाद जिलेभर में नाकाबंदी कराई और श्रीगंगानगर पुलिस को सूचित किया। सदर सीआइ महावीर प्रसाद ने बताया कि पंजाब के गुरुदासपुर निवासी गुरजिंदर सिंह (३८) पुत्र सुखदेव सिंह श्रीगंगानगर जेल में मादक पदार्थ तस्करी के मामले मे बंद था। उसकी तबीयत खराब होने पर उसे श्रीगंगानगर जेल से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज के लिए १३ फरवरी को भर्ती कराया गया। वह मेडिसिन आईसीयू में भर्ती था। रविवार २१ फरवरी को शाम चार बजे वह पेशाब के बहाने से गया। इस दौरान वह चालानी गार्ड को धक्का देकर भाग गया। अचानक हुए घटनाक्रम से चालानी गार्ड सकपका गए। आनन-फानन में वे उसके पीछे भी भागे लेकिन वह उनके हाथ नहीं लगा। पीबीएम चौकी दी सूचना चालानी गार्ड में शामिल एएसआई रामलाल व सिपाही ने पीबीएम पुलिस चौकी पहुंच कर बंदी गुरजिंदर के चकमा देकर भागने की सूचना दी। साथ ही श्रीगंगानगर पुलिस...

शहर भाजपा के मंडल स्तरीय प्रशिक्षण शिविरों का आगाज

Image
बीकानेर. भारतीय जनता पार्टी शहर के मंडल स्तरीय प्रशिक्षण शिविर शनिवार से शुरू हुए। जूनागढ़ मंडल का प्रशिक्षण शिविर कचहरी परिसर स्थित पेंशन समाज सभागार में और लालगढ़ मंडल का प्रशिक्षण अनाज मंडी के पास किसान भवन में प्रारम्भ हुआ। शिविरों में शक्ति केंद्र संयोजक, मंडल कार्यकारिणी,मंडल-मोर्चा अध्यक्ष व महामंत्री, प्रकोष्ठ संयोजक, जिला एवं प्रदेश के पार्टी पदाधिकारी, सक्रिय सदस्य एवं मंडल में रहने वाले निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया । भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के अनुसार दोनों मंडलों के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविरों की समाप्ति के बाद समयबद्ध रूप से अन्य मंडलों के प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। जूनागढ़ मंडल प्रशिक्षण शिविर की शुरूआत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखजी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। संगठन मंत्री मनीष आचार्य ने प्रशिक्षण की महत्ता बताई। मंडल अध्यक्ष अजय खत्री ने शिविर के स्वरूप पर प्रकाश डाला। भाजपा एस.टी. मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अशोक मीणा ने भाजपा की रीती नीति, कार्यप्रणाली और संगठन के बारे में चर्चा की। शहर ...

नवीन शिक्षा नीति अंग्रेजी शिक्षण में बदलाव लाएगा

Image
बीकानेर. नवीन शिक्षा नीति अंग्रेजी शिक्षण में बदलाव लाएगा। अंग्रेजी शिक्षण को हमें अपनी आवश्यकता के अनुरूप परिवर्तित करने की आवश्यकता है। हमें भारत में अंग्रेजी के प्रचलित विभिन्न स्वरूपों हिंगलिश, आंइगलिश, तमंलिश को अपनाना होगा। तभी हम अंग्रेजी के माध्यम से भारतीयता को अभिव्यक्त कर पाएंगे। यह बात शुक्रवार को हिमाचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. एसडी शर्मा ने महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं भारत में अंग्रेजी अध्ययन का भविष्य विषयक आनलाइन सेमिनार के समापन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में कही। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि हरिसिंह गौर, विश्वविद्यालय सागर की प्रो. निवेदिता मैत्रे ने कहा कि नवीन शिक्षा नीति बहुभाषावाद को प्रोत्साहित करती है, अत: अंग्रेजी अध्यापन का महत्व कम होने का प्रश्न ही पैदा नहीं होता। इससे पूर्व हुए तकनीकी सत्र में इलाहबाद विश्वविद्यालय के प्रो एसके शर्मा, चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के प्रो. उम्मेद सिंह, हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय के डॉ. मनोज कुमार ...

एनसीसी कैंप में नेतृत्व कुशलता के गुर सिखाए

Image
बीकानेर. राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में एनसीसी का पांच दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं को नेतृत्व कुशलता के गुर सिखाए गए। महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. शिशिर वर्मा ने बताया कि 03 राज गल्र्स बटालियन जोधपुर से आए जेसीओ सूबेदार सुधीर मंडलीक और हवलदार ठाकुर और महाविद्यालय की एसोसिएट एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. विजय लक्ष्मी शर्मा की देखरेख एवं मार्गदर्शन में राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की 41 गल्र्स कैडेट्स ने भागीदारी निभाई। सीनियर अंडर ऑफिसर प्रीतिपाल शेखावत और अंडर ऑफिसर खुशबू स्वामी के नेतृत्व में कैडेट्स ने मैप रीडिंग का अभ्यास किया। सूबेदार सुधीर मंडलीक ने कैडेट्स को चौथे दिन गुरुवार को लीडरशिप, फायङ्क्षरग सिद्धांत तथा सेना के इतिहास की जानकारी दी। हवलदार आरके ठाकुर ने सकारात्मक सोच एवं नेतृत्व कुशलता के गुर बताए। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी एनसीसी कैडेट्स को सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों के बारे में जानकारी दी गई थी ।आपातकालीन स्थिति में एनसीसी कैडेट्स को किस तरह अपनी भूमिका निभानी चाहिए इसके बारे में भी बताया जा चुका है। source htt...

जेब काटने लगा पेट्रोल तो बढ़ गईं बैटरी वाले वाहनों की बिक्री

Image
फाइनेंस कम्पनियां भी आई आगे, बड़ी कम्पनियों के शोरूम भी खुले बीकानेर. पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने आम आदमी की जेब क्या काटनी शुरू की, बैटरी वाले वाहनों की बिक्री बढ़ गई। अचानक बढ़ी बिक्री को देख अब फाइनेंस कम्पनियों ने भी बैटरी से चलने वाले वाहनों पर ऋण देना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं बड़ी-बड़ी कम्पनियों ने भी बीकानेर में अपने शोरूम खोलने शुरू कर दिए हैं। बीकानेर में पेट्रोल की कीमतें सौ रुपए प्रति लीटर के करीब है। हालांकि वर्तमान में एक्सट्रा प्रीमियम पेट्रोल की कीमत सौ रुपए प्रति लीटर के पार हो चुकी है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को देख ग्राहकों का रुझान अब इलेक्ट्रिक बाइक (बैटरी से चलने वाले) वाहनों की ओर होने लगा है। नोखा रोड स्थित एक इलेक्ट्रिक बाइक विक्रेता ललित करनाणी बताते हैं कि पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतें और इलेक्ट्रिक बाइक की ओर बढ़ते रुझान को देखते हुए उन्होंने हाल ही में इलेक्ट्रिक बाइक विक्रेता के रूप में अपना कारोबार शुरू किया है। उन्होंने बताया कि एक समय था, जब इलेक्ट्रिक बाइक को लोग ज्यादा पसंद नहीं करते थे, लेकिन पेट्रोल की बढ़ती कीमतों में लोगों की मानसिकता...

नवीन शिक्षा नीति में अंग्रेजी अध्यापन का महत्व बढ़ा

Image
बीकानेर. राष्ट्रीय शिक्षा नीति में अंग्रेजी अध्ययन के विलोपन का प्रावधान नहीं है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में मातृ भाषा उन्नयन का प्रावधान है यह सार्वभौमिक सत्य है। इसमें अंग्रेजी अध्ययन अध्यापन के महत्व को और बढ़ा दिया है। यह बात गुरुवार को महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के तत्वावधान में आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं भारत में अंग्रेजी अध्ययन का भविष्य विषयक ऑनलाइन सेमिनार में इंडियन इन्स्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज के अध्यक्ष प्रो. कपिल कपूर ने मुख्य वक्ता के रूप में कही। राजस्थान विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के प्रो. एसपी शुक्ला ने बताया कि नई शिक्षा नीति में अंग्रेजी को वह स्थान दिया गया है जो स्वातंत्रयोत्तर भारत में पिछले सत्तर साल में भी नहीं मिल पाया था। इस अवसर पर हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय महेन्द्रगढ़ के प्रो. संजीव कुमार, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद अजमेर के प्रो. सरयुग यादव, चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय की अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. अन्नू शुक्ला, जयनारायण विश्वविद्यालय की अंग्रेजी वि...

कोरोना से जंग जीत चुके मरीजों पर अब टीबी का खतरा

Image
पत्रिका पड़ताल स्टोरी दिनेश स्वामी- बीकानेर. कोविड-19 से तो प्रदेश जंग जीत चुका है लेकिन, अब पोस्ट कोविड में फेफड़ों में परेशानी, श्वास में दिक्कत और ऑक्सीजन की कमी जैसी परेशानियां कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए मरीज झेल रहे हैं। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर से सम्बद्ध टीबी अस्पताल में कोरोना संक्रमित रह चुके और टीबी पीडि़त होने के एेसे तीन मामले सामने आ चुके हैं। डेढ़ महीने पहले कोरोना से जंग जीत चुके किसी मरीज के बाद में टीबी होने का पहला मामला सामने आया था। तब एसपी मेडिकल कॉलेज के टीबी अस्पताल और श्वास रोग विभाग के चिकित्सकों ने इसका गहनता से परीक्षण किया। परन्तु यह एक ही मामला था, एेसे में एचआइवी की तरह कोविड रोगी के टीबी की चपेट में आने की आशंका की दृष्टि से नहीं देखा गया। टीबी अस्पताल की सघन चिकित्सा देने के बावजूद चालीस दिन के बाद इस मरीज की मौत हो गई। अब रोगी से पूछते हैं केस हिस्ट्री श्वास रोग विभाग के डॉ. अजय श्रीवास्तव ने बताया कि इन दिनों कोविड से जंग जीत चुके मरीज श्वास की परेशानी लेकर आ रहे हैं। अब ओपीडी में आने वाले मरीजों से चिकित्सक अप्रेल २०२० से अब तक की उसक...

राजस्व मिल रहा बीकानेर में, लेन-देन हो रहा श्रीडूंगरगढ़ के बैंक खाते से

Image
बीकानेर. होशियारी के मामले में नगर निगम बीकानेर का कोई मुकाबला नहीं कर सकता। शहर में सरकारी कार्यालय होने के बावजूद राजस्व प्राप्ति और भुगतान के लिए शहर में दर्जनों राष्ट्रीयकृत बैंकों को दरकिनार कर 70 किलोमीटर दूर श्रीडूंगरगढ़ में स्थित एक बैंक की शाखा में खाता खुलवा रखा है। इस बैंक खाते में निगम लेन-देन तक कर रहा है। कोई भी सरकारी कार्यालय अपनी राजस्व प्राप्ति और भुगतान के लिए नजदीकी बैंक अथवा शहर में स्थित बैंक को ही लेन-देन के लिए प्राथमिकता देते हुए विभाग का खाता बैंक में खुलवाता है। इस बैंक खाते में विभाग की आय जमा करवाई जाती है और किए जाने वाले भुगतान से संबंधित चैक काटे जाते है। नगर निगम ने राजस्व प्राप्ति को जमा करवाने और भुगतान के लिए नवम्बर 2020 में श्रीडूंगरगढ़ स्थित एयू स्मॉल फायनेंस बैंक की स्टेशन रोड शाखा में खाता खुलवाया। इस खाते में न केवल निगम की प्रतिदिन की राजस्व प्राप्ति से प्राप्त आय जमा हो रही है बल्कि विभिन्न मदों के तहत भुगतान भी इसी बैंक खाते से किया जा रहा है। लेखाशाखा से जुड़े जानकार भी इसे नियमों के विपरित मान रहे है। वैसे भी शहर में इतने बैंक होने के ...

प्रान आवेदनों की धीमी गति, फरवरी के वेतन पर पड़ सकता है असर

Image
बीकानेर. नगर निगम में नेशनल पेंशन स्कीम के तहत नियुक्त कर्मचारियों के प्रान (परमानेंट रिटायरमेंट एकाउंट नंबर) नंबर अत्यंत धीमी गति से बन रहे है। जिस गति से प्रान नंबर के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है उसको देखते हुए नहीं लगता है कि इस माह के अंत तक सभी कर्मचारियों के प्रान के लिए आवेदन भी हो जाए। पहले प्रान नंबर में ढिलाई बरतने और अब एनएसडीएल की वेबसाइट के धीमी गति से चलने के कारण पांच से दस कर्मचारियों के ऑनलाइन आवेदन ही संभव हो पा रहे है। ऐसे में कर्मचारियों के फरवरी के वेतन आहरण पर असर पड़ सकता है। डीएलबी ने वेतन बिल पर बिना प्रान नंबर के वेतन बिल आहरित नहीं करने के आदेश जारी कर रखे है। 1234 में 455 के बने है प्रान नगर निगम में वर्ष 2004 से अब तक 1234 सफाई कर्मचारी एनपीएस के तहत नियुक्त हुए है। इन कर्मचारियों में से अब तक निगम 455 कर्मचारियों के ही प्रान नंबर जारी करवा सका है। बताया जा रहा है कि 30 आवेदन डीएलबी स्तर पर पेंडिंग पडे है जबकि 749 कर्मचारियों के प्रान नंबर अब जारी होने है। इसके लिए निगम ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है। इसके लिए कम्प्युटर ऑपरेटर भी लग...

गौशाला में डाले जाए बेसहारा पशु

Image
बीकानेर. शहर की सडक़ों पर खुले घूम रहे बेसहारा पशुओं के कारण हो रही दुर्घटनाओं पर भाजपा और कांग्रेस पार्षदों ने रोष जताया है। गुरुवार को पार्षदों ने निगम आयुक्त एएच गौरी के समक्ष गुरुवार को मुरलीधर व्यास नगर में गाय की चपेट में आने से महिला के घायल होने की घटना को प्रमुखता से रखा और जल्द से जल्द बेसहारा पशुओं को पकडऩे की मांग की। इस दौरान पार्षदों ने कहा कि निगम अपनी गौशाला अथवा किसी अन्य गौशाला में पशुओं को रखे, लेकिन सडक़ों से पशुओं के पकडऩे का सिलसिला जल्द शुरू हो। पार्षदों ने इस बात पर रोष जताया कि शहर में पिछले दस महीनों से पशु पकडऩे का काम बंद पड़ा है, निगम प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इस दौरान भाजपा पार्षद सुधा आचार्य और कांग्रेस पार्षद चेतना चौधरी के नेतृत्व में पार्षदों ने आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। आयुक्त ने सडक़ों से जल्द पशु पकड़वाने का आश्वासन दिया। लेकिन निगम गोशाला में पशु कब से डाले जाएंगे, इस पर कुछ स्पष्ट कहने से बचते रहे। इस दौरान उपायुक्त पंकज शर्मा भी उपस्थित रहे।   ये रहे मौजूद आयुक्त के समक्ष बेसहारा पशुओं की समस्या रखने के दौरान पार्षद सुधा आचार्य, दु...

ठेकेदारों ने न्यास निविदाओं का किया बहिष्कार

Image
बीकानेर. बकाया भुगतान नहीं होने से नाराज चल रहे ठेकेदार यूनियन नगर विकास न्यास ने नगर विकास न्यास की ओर से जारी की जाने वाली निविदाओं के बहिष्कार करने और बंद कार्य को शुरू नहीं करने का निर्णय लिया है। गुरुवार को यूनियन से जुड़े ठेकेदारो ने जे पी व्यास के नेतृत्व में न्यास परिसर में बैठक कर यह निर्णय लिया। इस दौरान यूनियन सदस्यों ने इस बात पर सर्वसम्मति जताई कि जब तक न्यास ठेकेदारों को पूर्ण भुगतान नहीं करता है तब तक ठेकेदार न्यास में चल रहे किसी भी विकास कार्य को शुरू नहीं करेंगे और भुगतान में देरी होती है तो ठेकेदार कार्य को पूर्ण करने के लिए बाध्य नहीं होंगे। इस दौरान यूनियन सदस्यों ने न्यास में होने वाली निविदाओं का बहिष्कार किया और आगामी दिनों में जारी होने वाली निविदाओं के भी बहिष्कार करने का निर्णय लिया। इस दौरान यूनियन के बैनर तले ठेकेदारों ने न्यास अधिशाषी अभियंता से मुलाकात कर बंद कार्य को शुरू नहीं करने व निविदाओं में भाग नहीं लेने के निर्णय से अवगत करवाया। इस दौरान रमजान अब्बासी, हारुन रसीद, राम बिश्नोई, झंवर गहलोत, जितेन्द्र आचार्य, सुरेन्द्र व्यास, कौशल पणिया, गुरू बालक...

नए उद्योग लगाने के बताए तरीके

Image
जिला स्तरीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर सम्पन्न बीकानेर. चौपड़ा कटला स्थित बीकानेर जिला उद्योग केन्द्र में बुधवार को सुबह ग्यारह से शाम चार बजे तक जिला स्तरीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया गया। इसमें युवाओं को नए उद्योग स्थापित करने के तरीके बताए गए। इस अवसर पर रीको, राजस्थान वित्त निगम, खान एवं भू-विज्ञान, श्रम विभाग, लीड बैंक ऑफिस, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आदि ने युवाओं को अपने-अपने विभागों की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। शिविर के दौरान बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसिया ने बीकानेर जिले के उद्योगों के संचालन में आ रही समस्याओं के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के औद्योगिक शिविर आयोजन से युवाओं को एक ही छत के नीचे विभिन्न उद्योगों की जानकारी उपलब्ध हो जाती है। इसके दूरगामी परिणाम अच्छे निकल कर आएंगे। उन्होंने उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नेण गोदारा से प्रत्येक तीन माह में इस प्रकार के शिविर आयोजित करने की मांग रखी। शिविर में महाप्रबन्धक ने जिला उद्योग केन्द्र, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन एवं राजस्...

'मानवीय मूल्यों से विधार्थियों को मिलेगा जीवन जीने का नया दर्शन

Image
बीकानेर. बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय 'मानवीय मूल्यों की पाठशाला एक कदम विद्यालय की ओरÓ कार्यक्रम का बुधवार को आगाज हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. एचडी चारण ने बताया कि प्रदेश की तकनीकी शिक्षा से जुड़े सम्बद्ध महाविद्यालयों में क्रियान्वित किए गए इस कार्यक्रम को लेकर विधार्थियों के नैतिक विकास, सामाजिक दायित्वों की पहचान और शैक्षणिक उन्नयन को लेकर काफी आशाजनक परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि विधार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर प्रतिबद्ध विश्वविद्यालय के इस नवाचार ने स्कूली शिक्षा के विद्यार्थियों के मानवीय मूल्यों से मुखातिब होने का अवसर प्रदान किया है। विश्वविद्यालय के सहायक जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया की विश्वविद्यालय द्वारा इस अभियान का विस्तार करते हुए सभी सम्बद्ध 42 महाविद्यालयों के निकटतम उच्च माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 11वीं व 12वीं के विधार्थियों को ऑनलाइन सत्र से जोड़कर मानवीय मूल्यों की पाठशाला का आयोजन किया गया है। इसमें सभी सम्बद्ध महाविद्यालयों को नोडल सेंटर बनाया गया है और प्रत्येक नोडल स...

एमजीएसयू: नई शिक्षा नीति व मातृ भाषा पर होगी राष्ट्रीय संगोष्ठी 20 को

Image
बीकानेर. एमजीएसयू बीकानेर के राजस्थानी विभाग और आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में 20 फरवरी को नई शिक्षा नीति व मातृ भाषा पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित होगी। बुधवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह, वित्त नियंत्रक संजय धवन, प्रो सुरेश कुमार अग्रवाल व आयोजन सचिव डॉ. मेघना शर्मा ने संगोष्ठी के पोस्तर का विमोचन किया। संगोष्ठी में देश के ख्यातिप्राप्त साहित्यकार, चिंतक व शिक्षाविद नई शिक्षा नीति और मातृभाषा उन्नयन विषय पर अपनी बात रखेंगे। आयोजन सचिव एमजीएसयू के राजस्थानी विभाग की प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन माध्यम से संपादित होने वाली इस संगोष्ठी में राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास सहित अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे। तीरंदाजी में संवित धनुर्विद्या संस्थान ने लहराया परचम बीकानेर. मानव प्रबोधन प्रन्यास के तत्वाधान एवं स्वामी संवित सोमगिरि महाराज के मार्ग-दर्शन में संचालित संवित धनुर्वेद संस्थान ने एक बार फिर बीकानेर का नाम रोशन किया। धौलपुर में 17 फरवरी को आयोजित राज्य स्तरीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में संस्थान के खिलाड़ी देवेंद्र पूनिया ने पुर...

लेखाकार-अभियंताओं के हाथ पचास फीसदी निकायों की कमान

Image
बीकानेर. स्थानीय निकायों में पद की योग्यता के अनुरूप आयुक्त व अधिशाषी अधिकारियों के नहीं होने से न केवल इसका असर निकायों के दैनिक कार्यो पर पड़ रहा है बल्कि आमजन से जुड़ी समस्याओं का भी निस्तारण नहीं हो पा रहा है। बीकानेर संभाग में 30 स्थानीय निकाय है। इनमें से 15 निकायों में राजस्थान नगर पालिका सेवा के अधिशाषी अधिकारी न होकर अधीनस्थ सेवाओं के अधिकारी-कर्मचारी आयुक्त व अधिशाषी अधिकारी का कार्यभार संभाले हुए है। स्वायत्त शासन विभाग और सरकार स्तर पर इसकी जानकारी होने के बावजूद पद के अनुरूप अधिशाषी अधिकारी पदस्थापित नहीं होने से इसका प्रतिकूल असर संबंधित निकायों पर पड़ रहा है।   इन निकायों में पद के अनुरूप अधिशाषी अधिकारी नहीं बीकानेर संभाग के 30 स्थानीय निकायों में से 15 में पद के अनुरूप अधिशाषी अधिकारी नहीं है। इनमें 14 नगर पालिकाए और एक नगर परिषद है। बीकानेर जिले में देशनोक, श्रीडूंगरगढ़ व नोखा, चूरू जिले में नगर परिषद चूरू, नगर पालिका राजगढ़, तारानगर, रतनगढ़, हनुमानगढ़ जिले में सांगरिया, पीलीबंगा तथा श्रीगंगानगर जिले में सार्दुलशहर, सूरतगढ़, पदमपुर, केसरीसिंहपुर, करणपुर, गजसि...

नई शिक्षा नीति पर होगा मंथन, राष्ट्रीय मुद्दों पर प्रस्ताव होंगे पारित

Image
बीकानेर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 56 वां प्रांतीय अधिवेशन 20 व 21 फरवरी को आदर्श विद्या मंदिर परिसर में होगा। इस अधिवेशन में प्रदेश के 20 जिलों के करीब 350 प्रतिनिधि शामिल होंगे। अधिवेशन में नई शिक्षा नीति से भारत का भविष्य विषय पर मंथन होगा। वहीं शिक्षा, पर्यावरण रक्षा संकल्प, जीरो फूड वेस्ट, महिला विमर्श, सिंगल यूज प्लास्टिक बैन पर चर्चा की जाएगी। अधिवेशन में संगठनात्मक गठन, राष्ट्रीय मुद्दों पर प्रस्ताव पारित होंगे। आयोजन की स्वागत समिति के अध्यक्ष दीपक पारीक के अनुसार महाराजा गंगासिंह नगर के कोठारी बंधु सभागार में आयोजित अधिवेशन की शुरूआत प्रदर्शनी से होगी। प्रदर्शनी का उद्घाटन कर्नल हेमसिंह करेंगे। अधिवेशन के दौरान विद्यार्थियों की समस्याओं के निदान पर भी चर्चा की जाएगी। दो दिवसीय अधिवेशन के समापन पर राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ल कुमार प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। आयोजन को लेकर पोस्टर का विमोचन बुधवार को महानगर अध्यक्ष परमेन्द्र सिंह, महानगर मंत्री मोहित बापेऊ, संगठन मंत्री पूर्ण सिंह, छात्रा प्रमुख महानगर खुशबू ने किया। source https://www.patrika.com/bikaner...