काम ऐसा करो की यादगार बन जाए

बीकानेर.
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में मंगलवार को एलुमनाई मीट का आयोजन हुआ। वर्चुअल प्लेटफार्म पर आयोजित एलुमनाई मीट में विश्वविद्यालय व विश्विद्यालय के अधीन आने वाले कॉलेजों के पूर्व छात्र ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए। एलुमनाई मीट को-ऑर्डिनेटर अंबिका ढाका सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे। मीट के दौरान पूर्व छात्रों ने अपने छात्र जीवन के दिनों को याद किया।

साथ ही अपने कार्य क्षेत्र के अनुभव भी साझा किए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि छात्र जीवन में ऐसे कार्य करने चाहिए जो हमेशा के लिए यादगार बन जाएं। उन्होंने बताया कि बीकानेर के युवा देश ही नहीं विदेशों में भी अपने शहर का नाम रोशन कर रहे हैं। इस अवसर पर कुलसचिव राणीदान बारेठ, वित्त नियंत्रक संजय धवन, आईक्यूएसी के निदेशक प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल, परीक्षा नियंत्रक जसवंत सिंह खीचड़, उप कुलसचिव डॉ. बिठ्ठल बिस्सा, एलुमनी विंग के सदस्य डॉ. ज्योति लखाणी, डॉ. गौतम कुमार मेघवंशी, अध्यक्ष प्रफुल्ल हटीला सहित अन्य पदाधिकारियों ने विचार व्यक्त किए।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/make-the-work-be-memorable-6712284/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना