कोटगेट पर प्रदर्शन, डीएलबी और निगम प्रशासन की कार्यवाही पर रोष
बीकानेर. नगर निगम में कार्यवाहक स्वच्छता प्रभारियों को हटाने के आदेश का मामला गर्माना शुरू हो गया है। बुधवार को अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के बैनर तले वाल्मीकि समाज के लोगों ने कोटगेट पर प्रदर्शन कर डीएलबी और निगम प्रशासन की कार्यवाही पर रोष व्यक्त किया। महासभा के प्रदेश महामंत्री विनोद चांवरिया के नेतृत्व में समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर ऊर्जा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला के विरूद्ध नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया।
आक्रोशित लोगों ने आरोप लगाया कि निगम में 9 कार्यवाहक स्वच्छता प्रभारियों को हटाने के आदेश बार-बार जारी किए जा रहे है, जो अनुचित है। ये कार्यवाहक स्वच्छता प्रभारी पिछले तीन साल से कार्य को संभाले हुए है। स्वच्छता प्रभारी वर्ष 2018 की भर्ती के नहीं वर्ष 2014 की भर्ती के है। आरोप लगाया कि अधिकारियों पर राजनीतिक दबाव बनाकर बार-बार आदेश जारी करवाए जा रहे है। इस दौरान राजेश पंडित, चन्द्रप्रकाश सियोता, दीपक बारासा, सोहन लाल, घनश्याम लोहिया, अशोक चांवरिया, शेरसिंह जावा, आकाश, सुभाष वाल्मीकि, जगदीश सोलंकी आदि मौजूद रहे।
source https://www.patrika.com/bikaner-news/demonstration-at-kotgate-6713916/
Comments
Post a Comment