मंदिरों में लगी कतारें, दिन भर चला दर्शन-पूजन का सिलसिला
बीकानेर. ‘खम्मा खम्मा रूणिचा रा धणिया’, ‘अजमलजी रा कंवरा’ और ‘पिछम धरा सूं म्हारा पीरजी पधारिया’ सरीखे भजनों और आरती से सोमवार को बाबा रामदेव मंदिर गुंजायमान रहे। अलसुबह से शुरू हुआ दर्शन-पूजन का सिलसिला रात तक चलता रहा। माघ दशमी पर सुजानदेसर सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थित मंदिरों में बाबा रामदेव की मूर्तियों का पंचामृत से अभिषेक, पूजन, श्रृंगार कर महाआरती की गई।
शहरी क्षेत्र के साथ-साथ आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी श्रद्धालु सुजानदेसर बाबा रामदेव मंदिर पहुंचे। कई श्रद्धालु पदयात्रा कर सुजानदेसर पहुंचे व धोक लगाई। कई मंदिरों में महाप्रसाद का आयोजन किया गया। कुछ लोगों ने रविवार को भी दशमी मनाई गई व बाबा रामदेव की पूजा अर्चना की। वहीं माघ दशमी पर भुजिया बाजार, दम्माणी चौक, नथानिया सराय एमएम स्कूल के सामने, मुरलीधर व्यास नगर, पाबूबारी, मोहल्ला चूनगरान सहित विभिन्न स्थानों पर स्थित बाबा रामदेव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किए व महाआरती में शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने श्रीफल, पताशा, मिश्री सहित विभिन्न प्रकार की मिठाईयों का भोग अर्पित किया।
सुजानदेसर में भरा मेला
सुजानदेसर स्थित बाबा रामदेव मंदिर में मेला भरा। पुजारी आसूराम कच्छावा के अनुसार सुबह ३.३० बजे बाबा रामदेव का पंचामृत से अभिषेक कर स्वर्ण और रजत बर्ग से श्रृंगार कर पूजन-महाआरती की गई।। मंदिर में अलसुबह से शुरू हुआ दर्शन-पूजन का सिलसिला रात तक चलता रहा। श्रद्धालुओं ने कतारों में लगकर बाबा रामदेव के दर्शन किए। मंदिर परिसर में बाबा के जयकारों गूंजते रहे। मंदिर के बाहर विभिन्न प्रकार की अस्थायी दुकानें सजी, जिन पर लोगों ने खरीदारी की। पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त किए गए। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सैनेटाइजर आदि की व्यवस्था की गई। रात को जागरण का आयोजन हुआ।
source https://www.patrika.com/bikaner-news/abhishek-in-baba-ramdev-temple-on-magha-dashami-worship-6709915/
Comments
Post a Comment