ईसीबी कार्मिकों की आज से पेन डाउन हड़ताल

राज्य बजट में ईसीबी कार्मिकों की अनदेखी का आरोप
बीकानेर.
अभियांत्रिकी महाविद्यालय के कार्मिक शुक्रवार से एक बार फिर पेन डाउन हड़ताल में जा रहे हैं। बजट घोषणा में अभियांत्रिकी महाविद्यालयों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कार्मिकों ने गुरुवार को यह घोषणा करते हुए सरकार के खिलाफ वादा खिलाफी करने का आरोप लगाया।

महाविद्यालय कार्मिकों ने गुरुवार को महाविद्यालय के आगे सरकार के खिलाफ नारे-बाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। रेक्टा प्रवक्ता डॉ. नवीन शर्मा ने बताया कि गुरुवार को इस संबंध में रखी गई बैठक में निर्णय लिया गया कि २६ फरवरी से सभी कार्मिक पेन डाउन हड़ताल पर रहेंगे।

साथ ही शिक्षक अतिरिक्त दायित्व के रूप में संभाल रहे प्रशासनिक जिम्मेदारी से इस्तीफा देंगे। शर्मा ने बताया कि दो दिन में समाधान नहीं होने की स्थिति में आक्रामक आंदोलन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी कार्मिकों ने वेतन नहीं मिलने पर प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया था। इस अवसर पर डॉ. शौकत अली, डॉ. नवीन शर्मा, डॉ. मनोज कुड़ी, राजेंद्र सिंह, विकास शर्मा, महेंद्र व्यास सहित शिक्षक उपस्थित थे।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/ecb-personnel-strike-down-from-today-6716182/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना