एमजीएसयू: नई शिक्षा नीति व मातृ भाषा पर होगी राष्ट्रीय संगोष्ठी 20 को

बीकानेर.
एमजीएसयू बीकानेर के राजस्थानी विभाग और आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में 20 फरवरी को नई शिक्षा नीति व मातृ भाषा पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित होगी। बुधवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह, वित्त नियंत्रक संजय धवन, प्रो सुरेश कुमार अग्रवाल व आयोजन सचिव डॉ. मेघना शर्मा ने संगोष्ठी के पोस्तर का विमोचन किया।

संगोष्ठी में देश के ख्यातिप्राप्त साहित्यकार, चिंतक व शिक्षाविद नई शिक्षा नीति और मातृभाषा उन्नयन विषय पर अपनी बात रखेंगे। आयोजन सचिव एमजीएसयू के राजस्थानी विभाग की प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन माध्यम से संपादित होने वाली इस संगोष्ठी में राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास सहित अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे।

तीरंदाजी में संवित धनुर्विद्या संस्थान ने लहराया परचम
बीकानेर.
मानव प्रबोधन प्रन्यास के तत्वाधान एवं स्वामी संवित सोमगिरि महाराज के मार्ग-दर्शन में संचालित संवित धनुर्वेद संस्थान ने एक बार फिर बीकानेर का नाम रोशन किया। धौलपुर में 17 फरवरी को आयोजित राज्य स्तरीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में संस्थान के खिलाड़ी देवेंद्र पूनिया ने पुरुष वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया। संस्थान के कोच आशीष आचार्य व दीपक रांकावत ने बताया कि तीरंदाज अमरावती में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। संवित सोमगिरि महाराज ने बताया कि असली सफलता पदक जीतना नहीं है, बल्कि मन के अंदर स्वार्थ एवं अहंकार के भावों को कम करते हुए अपने खेल को बढ़ाते चले जाना है।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/mgsu-national-seminar-on-new-education-policy-and-mother-language-wil-6699958/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना