ठेकेदारों ने न्यास निविदाओं का किया बहिष्कार
बीकानेर. बकाया भुगतान नहीं होने से नाराज चल रहे ठेकेदार यूनियन नगर विकास न्यास ने नगर विकास न्यास की ओर से जारी की जाने वाली निविदाओं के बहिष्कार करने और बंद कार्य को शुरू नहीं करने का निर्णय लिया है। गुरुवार को यूनियन से जुड़े ठेकेदारो ने जे पी व्यास के नेतृत्व में न्यास परिसर में बैठक कर यह निर्णय लिया। इस दौरान यूनियन सदस्यों ने इस बात पर सर्वसम्मति जताई कि जब तक न्यास ठेकेदारों को पूर्ण भुगतान नहीं करता है तब तक ठेकेदार न्यास में चल रहे किसी भी विकास कार्य को शुरू नहीं करेंगे और भुगतान में देरी होती है तो ठेकेदार कार्य को पूर्ण करने के लिए बाध्य नहीं होंगे।
इस दौरान यूनियन सदस्यों ने न्यास में होने वाली निविदाओं का बहिष्कार किया और आगामी दिनों में जारी होने वाली निविदाओं के भी बहिष्कार करने का निर्णय लिया। इस दौरान यूनियन के बैनर तले ठेकेदारों ने न्यास अधिशाषी अभियंता से मुलाकात कर बंद कार्य को शुरू नहीं करने व निविदाओं में भाग नहीं लेने के निर्णय से अवगत करवाया। इस दौरान रमजान अब्बासी, हारुन रसीद, राम बिश्नोई, झंवर गहलोत, जितेन्द्र आचार्य, सुरेन्द्र व्यास, कौशल पणिया, गुरू बालक, माजिद अली, आरिफ अली, अजरुद्दीन, सुल्तान सिंह, मगाराम कस्वां, भजनाराम, रामकिशन, राजकुमार हटीला, भानु पणिया, मौहसिन गौरी, राजू गहलोत, रूस्तम खां, इकबाल खां, प्रवीण अग्रवाल आदि ठेकेदार मौजूद रहे।
source https://www.patrika.com/bikaner-news/contractors-boycott-trust-tenders-6701660/
Comments
Post a Comment