लेटेस्ट डिजाइनिंग के मास्क बने युवाओं की पहली पसंद
जगह-जगह बिकने लगे मास्क, प्रचलन को देखकर दुकानदार कर रहे डिजाइनिंग में बदलाव मण्डे मेगा स्टोरी बीकानेर. शहर में कोरोना संक्रमण के बढऩे के साथ मास्क की बिक्री भी जोरों से होने लगी। वहीं स्थानीय स्तर पर बनने वाले मास्क के साथ ब्रांडेड कंपनियों के मास्क भी बाजार में छा गए। शादियों की सीजन में अब युवाओं को फैशनेबल व डिजाइन वाले मास्क पसंद आ रहे हैं। शहर में कोरोना की दूसरी लहर आने के साथ ही मास्क बाजार में जगह-जगह बिकने के लिए दिखने लगे। मुख्य बाजारों जैसे केईएम रोड, सोनगिरि रोड, कोटगेट, तोलियासर गली, स्टेशन रोड, रानी बाजार, जस्सूसर गेट फड़ बाजार जैसे क्षेत्रों में दुकानों में मास्क बेचने के लिए रखने लगे। इसमें मेडिकल स्टोर, ठेले वाले, दर्जी, किराना वाले, रेडिमेड की दुकान वाले शामिल हैं। जूनागढ़ क्षेत्र के एक दुकानदार की मानें तो इन मास्क की कीमत कम से कम पांच रुपए से लेकर अधिकतम ढाई सौ रुपए तक है। कोरोना संक्रमण की शुरुआत में मास्क स्थानीय स्तर पर तैयार किए जा रहे थे। इन्हें लोग घरों में ही सिल रहे थे तो कई स्वयंसेवी संस्थाएं इन्हें तैयार कराकर वितरण कर रही थी। साथ में स्थानीय दर्जी ...