Posts

Showing posts from November, 2020

लेटेस्ट डिजाइनिंग के मास्क बने युवाओं की पहली पसंद

Image
जगह-जगह बिकने लगे मास्क, प्रचलन को देखकर दुकानदार कर रहे डिजाइनिंग में बदलाव मण्डे मेगा स्टोरी बीकानेर. शहर में कोरोना संक्रमण के बढऩे के साथ मास्क की बिक्री भी जोरों से होने लगी। वहीं स्थानीय स्तर पर बनने वाले मास्क के साथ ब्रांडेड कंपनियों के मास्क भी बाजार में छा गए। शादियों की सीजन में अब युवाओं को फैशनेबल व डिजाइन वाले मास्क पसंद आ रहे हैं। शहर में कोरोना की दूसरी लहर आने के साथ ही मास्क बाजार में जगह-जगह बिकने के लिए दिखने लगे। मुख्य बाजारों जैसे केईएम रोड, सोनगिरि रोड, कोटगेट, तोलियासर गली, स्टेशन रोड, रानी बाजार, जस्सूसर गेट फड़ बाजार जैसे क्षेत्रों में दुकानों में मास्क बेचने के लिए रखने लगे। इसमें मेडिकल स्टोर, ठेले वाले, दर्जी, किराना वाले, रेडिमेड की दुकान वाले शामिल हैं। जूनागढ़ क्षेत्र के एक दुकानदार की मानें तो इन मास्क की कीमत कम से कम पांच रुपए से लेकर अधिकतम ढाई सौ रुपए तक है। कोरोना संक्रमण की शुरुआत में मास्क स्थानीय स्तर पर तैयार किए जा रहे थे। इन्हें लोग घरों में ही सिल रहे थे तो कई स्वयंसेवी संस्थाएं इन्हें तैयार कराकर वितरण कर रही थी। साथ में स्थानीय दर्जी ...

शिक्षा विभाग में करीब 37 हजार तबादला आवेदन बने रद्दी

Image
प्रशासनिक विभाग ने लगा दिया तबादलों पर प्रतिबंध, चुनावों की आचार संहिता बनी रोड़ा चंद्र प्रकाश ओझा बीकानेर शिक्षा विभाग में शिक्षकों तथा कार्मिकों के तबादलों के लिए लिए गए आवेदन ठंडे बस्ते में डाल दिए हैं। क्योंकि जिस समय तबादला आवेदन लिए गए उस समय प्रशासनिक विभाग ने तबादलों की छूट दे रखी थी लेकिन उस समय पंचायत चुनाव और अब जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनावों की आचार संहिता के चलते तबादलों की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ रही है। इसी बीच सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादलों में दी छूट को वापस प्रतिबंध लगाकर सभी विभागों को ये निर्देश दे दिए कि अब अगर किसी विभाग को तबादले करने हैं तो पहले इसका औचित्य बताते हुए प्रशासनिक विभाग से अनुमति लेनी होगी। प्रशासनिक विभाग के इन आदेशों के बाद ये तय हो गया है कि शिक्षा विभाग में इस शिक्षण सत्र में तो तबादले होना संभव नहीं है। अगर शिक्षा मंत्री भी चाहे तो उन्हें मुख्यमंत्री से लेकर सामान्य प्रशासनिक विभाग तक से तबादलों की छूट लेनी होगी। हालांकि सरकार अगर चाहे तो जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनावों के बाद 11 दिसंबर से हट रही चुनाव आचार सं...

महापौर ने गिनाई अपने कार्यकाल की उपलब्धियां

Image
संवाददाताओं से वार्ता कर भविष्य में विकास कार्यों को लेकर बताया नया प्लान बीकानेर. नगर निगम की महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित के एक वर्ष के कार्यकाल पूरे होने पर उन्होंने अपनी उपलब्यिां गिनाई और साथ में भविष्य की योजनाएं भी बता दी है। उन्होंने रविवार को संवाददाताओं को अपने कार्यकाल में किए गए कई कामों का ब्यौरा दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत बीकानेर नगर निगम ने राष्ट्रीय स्तर पर 179वां स्थान से 116वीं पायदान पर आ गया। वहीं राज्य स्तर पर सातवां स्थान प्राप्त किया। अमृत योजना के अंतर्गत दो करोड़ लीटर प्रतिदिन क्षमता योग्य सिवरेज प्लांट तैयार हुआ। नियोजित कचरा संग्रहण के लिए 80 वार्डों में ट्रेक्टर ट्राली का कार्यादेश जारी किया। कचरे के समुचित निस्तार के लिए मेटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर के लिए 96 लाख की निविदा जारी की। सफाई के लिए आधुनिक सुपर सकर मशीन, रोड स्वीपर मशीन, सात डंपर, एवं जेसीबी मशीन उपलब्ध कराई। शहर के मुख्य मार्गों एवं बाजारों पर रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था लागू कराई। सफाई व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए आठ सर्किल की बजाय 16सर्किल बनाकर 16 स्वच्छता निरीक्ष...

सात त्योहारी स्पेशल रेलगाडिय़ों की संचालन अवधि बढ़ाई

Image
बीकानेर. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने सात त्योहारी स्पेशल रेलगाडिय़ों के संचालन अवधि में विस्तार करने के आदेश जारी किए हैं। उत्तर पश्चिच रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल ने बताया कि गाड़ी संख्या 04888-04887, बाड़मेर ऋषिकेश-बाड़मेर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में बाड़मेर से एक दिस बर से ३१ दिसम्बर तक एवं ऋषिकेश से दो दिसम्बर से एक जनवरी २०२१ तक विस्तार किया जाएगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04731-04732, दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में दिल्ली से एक दिसम्बर से ३१ दिसम्बर तथा बठिण्डा से एक दिसम्बर से ३१ दिसम्बर तक ३१ ट्रिप विस्तार किया जाएगा। बेनीवाल के अनुसार गाड़ी संख्या 02471-02472, श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में श्रीगंगानगर से एक दिसम्बर से ३१ दिसम्बर एवं दिल्ली से एक दिसम्बर से ३१ दिसम्बर, तथा गाड़ी संख्या 09611-09612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में अजमेर से तीन दिसम्बर से ३१ दिसम्बर तक नौ ट्रिप प्रत्येक गुरुवार व शनिवार को एवं...

आठ हजार लीटर डीजल जब्त, आठ आरोपी गिरफ्तार

Image
बीकानेर/महाजन. पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज के प्रहार अभियान के तहत बीकानेर पुलिस अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। जिला पुलिस स्पेशल टीम एवं महाजन पुलिस ने शनिवार को महाजन क्षेत्र में नकली डीजल के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक प्रहलादसिंह कृष्णियां ने बताया कि राजमार्ग 62 पर स्थित लालेरा बस स्टैंड के पास बड़ी मात्रा में नकली डीजल व अन्य केमिकल का अवैध कारोबार चल रहा था। जिला पुलिस की डीएसटी टीम के साथ भारी जाप्ते के साथ पुलिस ने लालेरा बस स्टैंड, अरजनसर बस स्टैंड व एक-दो अन्य स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। करीब आठ हजार लीटर डीजल जब्त किया गया है। लालेरा व अरजनसर में दो जगह अवैध डीजल बरामद हुआ है। लूणकरनसर सीओ गिरधारी ढाका ने बताया कि डीएसटी एवं महाजन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की। पुलिस पिछले कई दिनों से डीजल में मिलावत करने एवं अवैध रूप से डीजल का धंधा करने वालों के खिलाफ निगरानी रखे हुए थी। शनिवार को पुलिस ने सूचना की सत्यता होने पर एक साथ कई जगह पर दबिश देकर अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया। सालों से चल रहा धंधा राजमार्ग पर जगह-जगह होटल, ढाबों की ...

विद्यार्थियों ने उड़ाए मॉडल एयरप्लेन

Image
बीकानेर. लर्निंग बाय डूइंग संस्था और एयरोमॉडलर एसोसिएशन इंडिया के सयुंक्त तत्वाधान में शनिवार को सादुल स्पोट्र्स स्कूल के प्रांगण में विद्यार्थियों के बनाए गए मॉडल एयरोप्लेन की सफल टेस्टिंग और एयरमॉडल शो किया गया। यह एयर मॉडल बैटरी संचालित, गुलेल एवं हैंड ग्लाइडर थे। ये एक बार में 25 मिनट तक ऊंचाई पर उड़ान भर सकते हैं। जोधपुर से आए एयरो मॉडल्स विशेषज्ञ विवेक शर्मा ने बताया कि इसमें रिमोट कंट्रोल हेलिकाप्टर व रिमोट कंट्रोल एयरो प्लेन की उड़ान और विभिन्न प्रकार की एरोबेटिक्स का प्रदर्शन किया। बीकानेर में एयरोमॉडलिंग और एयरोडायनेमिक गतिविधियां कुछ महीनों से डीआरडीओ के भूतपूर्व निदेशक डॉ. एचपी व्यास के निर्देशन मे चल रही है। कुछ दिनों से डॉ. व्यास कोरोना महामारी से लड़ रहे हैं। विद्यार्थियों ने उनका मनोबल बढ़ाने के लिए सफल उड़ान का परीक्षण किया। कार्यक्रम में यशपाल आचार्य, रूबी पॉल, एलएन वर्मा, अजेय पाल सिंह शेखावत, सुनील दत्त रंगा, आशीष सोलंकी, जसाराम सियाग, वैदिक शर्मा, रिशी धामु आदि उपस्थिति रहे । source https://www.patrika.com/bikaner-news/students-flew-model-airplanes-6544006/

अब 30 नवम्बर तक होगी आधार सीडिंग

Image
बीकानेर. वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत आधार नम्बर को राशन कार्ड से जोडऩे की अंतिम तिथि अब 30 नवम्बर तक बढ़ा दी गई है। पूर्व में आधार सीडिंग का कार्य 25 नवम्बर तक किया जाना था। जिला रसद अधिकारी भागूराम महला ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार अंतिम तिथि को बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत आधार सीडिंग कार्य को राजस्थान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल करने का उल्लेख करते हुए अतिरिक्त खाद्य आयुक्त, जयपुर ने सीडिंग कार्य को तीव्र गति से किए जाने और रसद विभाग के अधिकारी और प्रवर्तन निरीक्षकों को प्रतिदिन उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए हैं। महला ने बताया कि बीकानेर जिले में सभी ब्लॉक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एनएफएसए के पात्र उपभोक्ताओं के राशन कार्ड में अंकित सदस्यों के आधार नम्बर को जोडऩे का कार्य चल रहा है। महला ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसको राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत नियमित रूप से राशन प्राप्त होता है, वे अपने राशन कार्ड में अंकित सभी सदस्यों का आधार नम्बर जुड़वा सकते हैं। उपभोक्ता अपने राशन ...

तीन जोड़ी रेल सेवाओं में बढ़ाए द्वितीय शयनयान डिब्बे

Image
बीकानेर. रेलवे ने यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तीन जोड़ी रेल सेवाओं में अस्थाई द्वितीय श्रेणी डिब्बों की बढ़ोतरी की है। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्यि प्रबंधक ने बताया कि गाड़ी संख्या 04724-04723, भिवानी-कानपुर-भिवानी स्पेशल में भिवानी से दिनांक 26 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक तक एवं कानपुर से 27 नवम्बर से एक जनवरी 2021 तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इस बढ़ोतरी से यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी की अधिक बर्थ उपलब्ध हो सकेगी। गाड़ी संख्या 09708-09707, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर स्पेशल में श्रीगंगानगर से 28 से 30 नवम्बर तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से 30 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02473-02474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल में 30 नवम्बर को एवं बान्द्रा टर्मिनस से एक दिसम्बर को 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इस बढ़ोतरी से इस मार्ग के यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी की अधिक बर्थ उपलब्ध होंगी। sou...

हावड़ा-बाड़मेर-हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट 4 से चलेगी

Image
बीकानेर. रेलवे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हावड़ा-बाडमेर-हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल रेलसेवा का संचालन ४ दिसम्बर से करने का निर्णय लिया है। यह रेल पूर्णतया आरक्षित होगी। बिना आरक्षण ट्रेन में बैठने की अनुमति नहीं होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्यि प्रबंधक गाड़ी संख्या 02323, हावड़ा-बाड़मेर साप्ताहिक सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल रेलसेवा 4 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक चार ट्रिप प्रत्येक शुक्रवार को हावड़ा से 18.50 बजे रवाना होकर रविवार को 07.05 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02324, बाड़मेर-हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल रेलसेवा 09 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक चार ट्रिप प्रत्येक बुधवार को बाड़मेर से 15.55 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 05.50 बजे हावड़ा पहुंचेगी। ये रेलसेवा आसन, सोल, धनबाद जंक् ्रशन, कोडरमा, गया जंक्शन, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज जं., कानपुर सेन्ट्रल, दिल्ली, रेवाड़ी, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़, सुजानगढ़, लाडनूं, डीडवाना, छोटी खाटू, जोधपुर, समदड़ी, बालोतरा स्टेशनों पर ठहराव लेगी। इस रेलसवा में फस्र्ट एसी, सैकण्...

दूसरे चरण के मतदान आज, रवानगी से पहले ली शपथ

Image
सुबह साढ़े सात से शाम पांच बजे तक कर सकेंगे मताधिकार का उपयोग बीकानेर. पंचायती राज संस्थाओं के दूसरे चरण की मतदान प्रक्रिया शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे से शुरू हो जाएगी। ग्रामीण शाम पांच बजे तक अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न करवाने के लिए शुक्रवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज से बीकानेर, बज्जू और कोलायत पंचायत समिति के लिए मतदान दल रवाना हुए। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने मतदान दल से कहा कि वे पूरी जिम्मेदारी एवं निष्पक्षता रखते हुए पादर्शिता के साथ मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न करवाएं। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एएच गौरी, रीपा के गोपालराम बिरदा, यूआईटी सचिव मेघराज मीना, आयुक्त निगम पंकज शर्मा, अजीतसिंह राजावत, उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा उपस्थित थे। 532 मतदान केन्द्रों पर डलेंगे वोट जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि बीकानेर व कोलायत में 21-21 पंचायत समिति सदस्य व बज्जू में 15 पंचायत समिति सदस्य व 10 जिला परिषद सदस्य के लिए वोट डाले जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बीकानेर पंचायत समिति में 258 मतदान केन्द्र, बज्जू में 108 तथा को...

बैंकों की हड़ताल, एक दिन में अटक गए पांच करोड़ के चेक

Image
जिला कलक्ट्रेट के आगे किया प्रदर्शन, एलआइसी के कार्मिक भी हुए शामिल बीकानेर. केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर गुरुवार को बैंक कर्मियों ने सरकार की ओर से लागू किए गए श्रम तथा किसान संबंधी कानूनों को जनविरोधी बताते हुए विरोध किया। उन्होंने गुरुवार को एक दिन की हड़ताल भी रखी। इस अवसर पर एलआइसी और विभिन्न बैंकों में कामकाज ठप रहा। बताया जाता है कि एक दिन की हड़ताल के चलते करीब २५ करोड़ रुपए के चेक क्लियर नहीं हो पाए। बैंक कर्मियों ने अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर कलक्ट्रेट के आगे प्रदर्शन भी किया। बीकानेर में राजस्थान प्रदेश बैंक एम्प्लाइज यूनियन के सचिव श्री वाई के शर्मा (योगी) एवं उप महासचिव रामदेव राठौड़ के नेतृत्व में भारतीय स्टेट बैंक सहित अन्य बैंकों के करीब आठ सौ बैंक कर्मियों ने हड़ताल में शामिल होकर अपना विरोध दर्ज करवाया। योगी ने बताया कि बैंक कर्मियों की मुख्य मांगों में निजीकरण को रोकने, पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने, समय से पहले अनिवार्य सेवा निवृत्ति कानून को वापस लेने तथा सभी किसान विरोधी एवं श्रमिक विरोधी कानूनों को वापस लेने की मांग की गई थी। उन्होंने बताया कि ...

आठ माह बाद सजने लगी दुल्हे की कार

Image
बीकानेर. आठ माह की मंदी के बाद फूल विक्रेताओं के चेहरों पर खुशी लौटने लगी है। मांगलिक कार्यों की शुरूआत के साथ ही फूल-मालाओं और वर-वधु के लिए कार डेकॉरेशन और वरमालाओं की खरीद का दौर भी शुरू हो गया है। कोरोना महामारी के बाद मांगलिक कार्यों पर लगी रोक के बाद फूल विक्रेताओं की बिक्री ठप हो गई थी। पुरानी जेल रोड स्थित फूल विक्रेता हाजी वली मोहम्मद ने बताया कि वर्षों के कारोबारी अनुभव में पहला मौका था, जब वैवाहिक सावों में भी मंदी का दौर देखने को मिला। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार की ओर से मिली लॉकडाउन में छूट के बाद अब मांगलिक कार्य शुरू हुए हैं। इसकी शुरूआत के साथ ही अब फूल-मालाओं और वर-वधु के लिए कार डेकॉरेशन भी होने लगी है। कीमतों में भारी गिरावट फूल-विक्रेता वली मोहम्मद ने बताया कि कोरोना काल के बाद फूल कारोबार में खासी गिरावट आई है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से पहले जहां २१ सौ रुपए से कार डेकॉरेशन शुरू होती थी, लेकिन अब इसकी कीमत घटकर १५ सौ रुपए हो चुकी है। हालांकि कार डेकॉरेशन अभी भी १५ सौ से २१ सौ रुपए के बीच होता है। कीमतों पर एक नजर वरमाला ५०० से २१०० सौ के बीच मिल...

ट्रक में चावल के थैलों के नीचे छिपाकर पोस्त ले जा रहे दो तस्करों को पकड़ा

Image
बीकानेर . मादक पदार्थ तस्करी करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस का ऑपरेशन प्रहार अब रंग दिखाने लगा है। हर दिन तस्कर व मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को जिला स्पेशल पुलिस टीम एवं जेएनवीसी पुलिस ने जयपुर रोड पर नाकाबंदी कर अवैध रूप से डोडा-पोस्त ले जा रहे दो तस्करों को ट्रक सहित पकड़ा। पुलिस अधीक्षक प्रहलादसिंह कृष्णिया ने बताया कि श्रीबालाजी के सतरेण निवासी हरिकिशन (24) पुत्र सीताराम बिश्नोई एवं दिलीप (३०) पुत्र गोपीराम को गिरफ्तार किया गया है। ट्रक में चावल के थैले भरे हुए थे। तलाशी के दौरान चावल के थैलों के बीच छिपाकर डोडा-पोस्त के थैले रखे हुए थे। पुलिस ने ट्रक से 12 क्विंटल 70 किलो साबुत डोडा-पोस्त बरामद किया। झारखंड से लेकर श्रीबालाजी ले जा रहे थे एसएचओ राणीदान चारण ने बताया कि आरोपियों ने बताया कि वह डोडा-पोस्त झारखंड से नागौर जिले के श्रीबालाजी ले जा रहे थे। आरोपियों को नागौर जिले में किसी उम्मेदाराम को यह डोडा-पोस्त का ट्रक सौंपना था। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें ट्रक में सामान लोड होकर मिला थाए उन्हें निर्देश थे कि यह ट...

कपड़े की दुकान के ताले काट कर चोरी

Image
नोखा. कस्बे के लखारा चौक स्थित कपड़े की एक दुकान में बुधवार की रात चोरी हो गई। यहां पर चोर दुकान का ताले तोड़ कर गल्ले और दान पात्र में रखी नकदी चुरा कर ले गए। गुरुवार सुबह दुकानदार वहां पहुंचा तो, दुकान के ताले टूटे देख कर हक्का-बक्का रहा गया। चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना कर घटना के बारे में जानकारी जुटाई। इसकी रिपोर्ट थाने में दी गई। जिसमें दुकानदार शराफत अली खान ने बताया कि लखारा चौक में उसकी शबनम क्लोथ स्टोर के नाम से दुकान है। वह शाम को अपनी दुकान बंद कर के घर गया था। गुरुवार सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो, दुकान के ताले टूटे हुए थे और अंदर जाकर गल्ला संभाला तो उसमें रखे ४२ हजार रुपए गायब थे। चोरों ने दान पात्र भी छोड़ा और उसमें रखे १०-१५ हजार रुपए भी चुरा कर ले गए। पुलिस ने घटना स्थल का अवलोकन कर चोरों की तलाश शुरू की। दुकान के टूटे हुए ताले देखने से लगता है कि चोरों ने पहले ताले तोडऩे का प्रयास किया, जब वे इसमें सफल नहीं हुए तो उन्होंने ताले काटने के लिए कटर या आरी काम में ली। वहीं, बाजार के व्यस्ततम इलाके में से चोरी होने की घटना को लेकर दुकानदार दिन भर कई ...

बूंदाबांदी ने बढ़ाई सर्दी, न्यूनतम पारा गिरा

Image
बीकानेर . क्षेत्र में एक दिन पूर्व हुई बूंदाबांदी से गुरुवार को सर्दी बढ़ गई। वहीं अधिकतम तापमान बढ़ गया। इसके साथ मौसम विभाग ने पिछले चौबीस घंटे में ००.२ एमएम वर्षा रेकार्ड की। गुरुवार को दिन में अधिकतम तापमान दो डिग्री बढ़कर २४ डिग्री हो गया जबकि बुधवार को २२.२ डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं न्यूनतम तापमान तीन डिग्री गिरकर १२.१ डिग्री हो गया। दिन की शुरुआत हल्की धूप से हुई। बाहरी क्षेत्रों में हल्के कोहरे के कारण धूप थोड़ी देर से निकली। सुबह नौ बजे बाद धूप चमकने लगी, बाद में बादलवाही से फिर सर्दी हो गई। लोग दिन भर लोग गर्म कपड़ों में रहे। शाम होते-होते फिर से सर्दी बढऩे लगी। शाम को सर्दी व सात बजे बाजार होने से सड़कों पर चहल-पहल बिलकुल कम हो गई। आवश्यक काम के कारण इक्का दुक्का वाहन चालक ही सड़कों पर नजर आए। मौसम ने करवट बदली अक्कासर. मौसम ने दो दिन से करवट ली है। सर्दी का आलम दो दिन से तेज हुआ है। रात को हुई बूंदाबांदी के साथ दिन में पूरे दिन शीत लहर चल रही है। इसके चलते लोग गर्म कपड़े पहनें और ज्यादातर लोग घरों में ही दुबके रहे। इस बीच किसानों की फसल बिजाई का काम चल रहा है। किसान ...

चेंजमेकर अभियान: वेबिनार में आमजन व जनप्रतिनिधियों ने बताई समस्या व दिए सुझाव

Image
चेंजमेकर अभियान: वेबिनार में आमजन व जनप्रतिनिधियों ने बताई समस्या व दिए सुझाव बज्जू. जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव का बिगुल बज चुका है और नई पंचायत समिति बज्जू में शुक्रवार को चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर अभियान के तहत बुधवार को बज्जू में आयोजित वेबिनार में आमजन व जनप्रतिनिधियों ने समस्या बताई और राय रखी। बज्जू पंचायत समिति के १५ पंचायत समिति वार्डो में से ६ वार्डों के जनप्रतिनिधियों व आमजन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्याओं के बारे में जानकारी दी। वेबिनार में सभी ने बज्जू पंचायत समिति बनने से क्षेत्र में विकास के द्वार खुलने की उम्मीद जताई है। वेबिनार में श्रीकोलायत के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि गणपतराम बिश्नोई ने बताया कि क्षेत्र में जमीन आवंटन की समस्या, टीसी पुख्ता, डिग्गियों का भुगतान, गांवों में जीएसएस होना व बज्जू बाजार में पेयजल निकासी आदि समस्याएं बनी है तो बज्जू-पंवारवाला वार्ड से निर्विरोध निर्वाचित पप्पूदेवी तेतरवाल ने बताया कि नई पंचायत समिति होने से क्षेत्र के लोगों के सामने विकास के द्वार खुले हैं तो :ष्शश्च4ह्म्द्बद्दद्धह्ल:...

अलग-अलग समय होगी मतदान दलों की रवानगी

Image
बीकानेर. कोरोना संक्रमण (Corona infection) के लगातार बढ़ रहे प्रभाव का असर जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव (Election) पर भी नजर आ रहा है। जिले में पंचायत आम चुनाव के दूसरे चरण में जिले की तीन पंचायत समितियों में 27 नवम्बर को मतदान (voting) होगा। मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाने के लिए मतदान दलों (voting parties) की रवानगी 26 नवम्बर को होगी। कोविड गाइड लाइन (Covid Guide Line) की पालना के तहत दूसरे चरण (Second stage) के लिए मतदान दलों की रवानगी पॉलिटेक्निक कॉलेज से इस बार अलग-अलग समय पर होगी। इसके लिए मतदान दलों को अलग अलग समय पर बुलाया गया है। बज्जू और कोलायत समिति के मतदान दलों को सुबह 8 बजे उपस्थित होने के लिए पाबद किया गया है जबकि पंचायत समिति बीकानेर के लिए मतदान दलों को सुबह 10 बजे उपस्थित होना है।   123 ग्राम पंचायतों में होगा मतदान पंचायत आम चुनाव के दूसरे चरण में जिले की बज्जू खालसा, कोलायत और बीकानेर पंचायत समिति क्षेत्रों की 123 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। बीकानेर और कोलायत पंचायत समितियों में 21 - 21 और बज्जू खालसा पंचायत समिति में 15 पंचायत समिति सदस्य...

तुलसी-सालगराम विवाह आज, तुलसी तेला व्रतियों ने प्रज्जवलित की अखंड ज्योत

Image
बीकानेर. देव प्रबोधनी एकादशी (Dev Prabodhani Ekadashi) पर बुधवार को तुलसी-सालगराम विवाह (Tulsi-Salgaram Marriage) के आयोजन होंगे। घरों और मंदिरों में सजाए जाने वाले मंडपों में तुलसी-सालगराम विवाह के दौरान सांसारिक रीति-नीति अनुसार विवाह कार्यक्रम सम्पन्न होंगे। श्रद्धालु लोग तुलसी विवाह (Tulsi marriage) के दौरान कन्या दान की परम्परा की निर्वहन करेंगे। तुलसी-सालगराम विवाह को लेकर कई घरों और मंदिरों में मंगलवार को तैयारियां की गई। ज्योतिषाचार्य पंडित राजेन्द्र किराडू के अनुसार भगवान विष्णु और तुलसी का विवाह ठीक सांसारिक वर-वधू के विवाह सदृश्य ही विधि प्रक्रिया के तहत होता है। देव प्रबोधनी एकादशी के दिन शुभ नक्षत्र एवं शुभ लग्न में तुलसी और भगवान विष्णु के स्वरूप सालगराम का विवाह सम्पन्न होगा। इस दौरान चार फेरा, सप्तपदी वाचन (Saptapadi reading) , यज्ञ आदि सम्पन्न किए जाते है।   तुलसी तेला महाव्रत-पूजन अक्षय नवमी से शुरू हुए त्रिदिवसीय तुलसी तेला महाव्रत के दूसरे दिन मंगलवार को व्रती महिलाओं व कन्याओं ने अखंड ज्योति प्रज्जवलित की। घर-घर में व्रतधारी महिलाओं ने अखंड सौभाग्य और कुंव...

पूर्व वित्त मंत्री मानिक चंद सुराणा का जयपुर में निधन

Image
बीकानेर। वरिष्ठ राजनेता और पूर्व वित्त मंत्री राजस्थान सरकार मानिक चंद सुराणा नहीं रहे। पिछले कुछ दिनों से उनका इलाज जयपुर में चल रहा था। मानिक चंद सुराणा का अंतिम संस्कार 26 नवम्बर को बीकानेर में होगा। सुराणा ने कोलायत बीकानेर और नोखा में चुनाव जीत कर जनता की उम्मीदों पर खरे उतरे थे। सुराणा का अधिकतर राजनीतिक कैरियर भाजपा से जुड़ा रहा। सुराणा 3, छठी, 8वीं, 11वीं और 14वीं विधानसभा के सदस्य रहे। 2013 में सुराणा लूणकरणसर से निर्दलीय विधायक रहे थे। सुराणा का अंतिम संस्कार कल दोपहर बीकानेर में होगा। उनके निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने दुख जताया है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य के पूर्व वित्त मंत्री मानिक चंद सुराणा के निधन के समाचार पर दुख व्यक्त किया है। राज्यपाल ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करने एवं उनके परिवारजनों को यह भारी दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। source https://www.patrika.com/bikaner-news/bikaner-hindi-news-6536558/

आज उठेंगे देव, गूंजेगी शहनाईयां

Image
बीकानेर. देव प्रबोधनी अर्थात देव उठनी एकादशी से शादी -विवाह के मांगलिक कार्यक्रम शुरू होंगे। चातुर्मास (Chaturmas) के कारण पिछले पांच महीनों से शादी विवाह के मांगलिक कार्यक्रमों (Manglic program) पर रोक लगी हुई थी। देव उठनी एकादशी (Dev Uthi Ekadashi) पर शहर में बड़ी संख्या में मांगलिक कार्यक्रमों के आयोजन होंगे। ज्योतिषाचार्य पंडित राजेन्द्र किराडू के अनुसार चातुर्मास के चार महीनों और इस बार एक माह अधिक मास होने के कारण पांच महीनों से शादी विवाह के मांगलिक कार्यक्रम वर्जित थे। देव प्रबोधनी एकादशी पर भगवान विष्णु के निद्रा से जागने के साथ मांगलिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। वहीं देव प्रबोधनी एकादशी पर भगवान विष्णु के मंदिरों में विशेष पूजन, अर्चना और महाआरती के आयोजन होंगे। घरों में भी देव उठनी एकादशी पर धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजन होंगे।   147 दिन बाद शादी-विवाह चातुर्मास के बाद देव (Dev) प्रबोधनी एकादशी पर 147 दिन के बाद शहनाईयां (shehnaiyan) गूंजेगी। पंडित किराडू के अनुसार चातुर्मास के कारण 01 जुलाई से शादी विवाह के मांगलिक कार्यक्रम वर्जित रहे। देव उठनी एकादशी से मांगलिक कार...

बादलों ने गिराया पारा, दिन में गर्म कपड़े पहने नजर आए लोग

Image
बीकानेर. अंचल में मंगलवार को दिन थोड़ा सर्द रहा। दिन भर हल्के बादलों की आवाजाही से अधिकतम पारे में गिरावट दर्ज की गई। वहीं न्यूनतम पारा सोमवार के मुकाबले एक डिग्री अधिक दर्ज किया गया। दिन की शुरुआत में बादल आने लगे थे। सुबह सूर्य के दर्शन नहीं हुए। हल्की बदलियों के कारण सूर्यदेव को ढंके हुए थे। दस बजे बाद बीच-बीच में हल्की धूप चमकने लगी। ग्यारह बजे तक धूप निकल आई लेकिन उसमें तेजी नहीं थी। लगभग एक घंटे बाद फिर से बादलों की आवाजाही शुरू हो गई और सूर्य फिर से बादलों की ओट में छिप गया। उसके बाद शाम तक धूप के दर्शन नहीं हुए। इसके साथ हल्की सर्द हवा भी बहने लगी। इससे दिन में भी सर्दी का थोड़ा असर बना रहा। दिन का अधिकतम तापमान २६ डिग्री रहा जबकि एक दिन पूर्व २९.२ डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं न्यूनतम पारा लगभग एक डिग्री बढ़कर १४.३ डिग्री दर्ज किया गया। source https://www.patrika.com/bikaner-news/bikaner-weather-news-6535988/

तीन हादसों में चार घायल, बीकानेर रैफर

Image
नोखा. नोखा क्षेत्र में मंगलवार को तीन अलग-अलग हादसों में चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए बागड़ी अस्पताल पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बीकानेर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार चिताणा में आपसी विवाद को लेकर मारपीट में वृद्ध प्रेमनाथ सिद्ध घायल हो गया, उसके हाथ-पैर में ज्यादा चोटें आई हैं। वहीं, बीकानेर रोड पर गाय को बचाने के चक्कर में एक ऑटो पलट गया। इस वजह से ऑटो में बैठे दो लोग जख्मी हो गए। घायलों को बागड़ी अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें बीकानेर रैफर कर दिया गया। वहीं, कस्बे में पिकअप से कुचलने पर एक युवक जख्मी हो गया। उसके हाथ-पैर व गर्दन में ज्यादा चोट आने पर उसे भी बीकानेर रैफर किया गया है। पुलिस के मुताबिक वार्ड चार निवासी मेघाराम राव ने रिपोर्ट में बताया कि उसका दोहिता महादेव राव अपने ननिहाल नोखा आया हुआ था। वह दीवार के पास बैठा था कि अचानक पिकअप एक तेज गति से आई और उसके दोहिते को टक्कर मार दी। पिकअप का टायर उसके हाथ-पैर के ऊपर से निकल गया, जिससे उसके तीन जगह पर फ्रैक्चर हो गए और गर्दन में चोट आई है। उसका बीकानेर के ट्रोमा से...

40 किलो डोडा-पोस्त के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

Image
40 किलो डोडा-पोस्त के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार बीछवाल व डीएसटी की संयुक्त कार्रवाई बीकानेर . बीछवाल थाना एवं जिला स्पेशल पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार को पंजाब के तीन तस्करों को अवैध रूप से डोडा-पोस्त ले जाते हुए पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से कार व भारी मात्रा में पोस्त बरामद किया है। एएसपी सिटी पवन कुमार मीणा ने बताया कि ऑपरेशन प्रहार के तहत जिलेभर में मादक पदार्थ तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चला रखा है। मंगलवार सुबह डीएसटी की सूचना पर बीछवाल पुलिस ने जैसलमेर बाइपास पर नाकाबंदी कर जैसलमेर की तरफ से आई एक कार को रोका। कार में पंजाब के डंगरखेड़ा निवासी तजेन्द्रसिंह (२५) पुत्र कश्मीरसिंह, पत्तरेवाला कुलविन्द्रसिंह (२६) पुत्र बलवीरसिंह रायसिंह एवं हस्तकला निवासी सुनील कुमार (२६) पुत्र ओमसिंह सवार थे। कार की तलाशी में 40 किलो डोडा-पोस्त मिला। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। source https://www.patrika.com/bikaner-news/bikaner-news-2-6535937/

निजी अस्पतालों में भी कोविड व्यवस्थाओं पर रखें नजर-मेहता

Image
बीकानेर। अधिकृत निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता ने उच्चाधिकारियों को नियमित रूप से इन अस्पतालों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। जिला कलक्टर ने मंगलवार को कोविड समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए। मेहता ने कहा कि एसएसबी और एमसीएच विंग में सभी व्यवस्थाएं इसे दुरूस्त करने के साथ-साथ शहर के जिन निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों को रखा गया है, वहां भी व्यवस्थाएं देखें और यदि कोई कमी दिखाई देती है तो सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दें। जिला कलक्टर ने आॅक्सीजन सप्लाई की जानकारी लेते हुए कहा कि आॅक्सीजन की उपलब्धता की बारीकी से निगरानी रखी जाए। जिला कलक्टर ने कहा कि डीएमएफटी फंड से कोविड सुविधाएं बढ़ाने के लिए जिन कार्यों की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है उनकी खरीद का कार्य सम्बंधित एंजेसी समय पर पूर्ण करें, जिससे कोविड मरीजों को इनका लाभ मिल सके। जिला कलक्टर ने कहा कि नाईट कफ्र्यू सख्ती से लागू किया जाएगा। अनावश्यक और अकारण घूमते व्यक्तियों के चालान काटे जाएं। इसके लिए पुलिस गश्त बढ़ाए और आवश्यकतानुसार कार्यवाही करे...

डाॅ राठौड़ ने कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर लिया जायजा

Image
डाॅ राठौड़ ने कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर लिया जायजा सफाई व्यवस्था में सुधार के दिए निर्देश बीकानेर। कोविड अस्पताल में साफ-सफाई, उपचार आदि व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज प्राचार्य डाॅ एस एस राठौड ने मंगलवार को कोविड अस्पताल, वार रूम, हेल्प डेस्क, भू-तल निरीक्षण किया। इस दौरान प्रथम व द्वितीय आईसीयू में तथा सीढ़िया पर समुचित सफाई नहीं मिलने पर प्राचार्य ने सफाई कार्य को दैनिक रूप से सही करने के निर्देश दिए। डाॅ राठौड़ ने बताया कि सीढ़ियों पर भी गंदगी और अव्यवस्था पाई गई इसके बाद सुपरवाइजर को बुलाकर समयबद्ध रूप से सफाई करवाने के निर्देश दिए गए। डाॅ राठौड़ ने बताया कि चैथे फ्लोर पर कुछ सामान बिखरा पाया गया जिसे सम्बंधित परिवार को सुपुर्द करने या निस्तारण के निदेश दिए गए। इस दौरान पीबीएम अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ गौरीशंकर जोशी, प्रभारी अधिकारी डाॅ जितेन्द्र आचार्य, डाॅ पी डी तंवर, सह आचार्य डाॅ प्रसून सोनी व वार रूम आॅन ड्यूटी हर्षिता पाण्डे उपस्थित रहे। source https://www.patrika.com/bikaner-news/dr-rathore-inspected-covid-hospital-6535871/

कचरे की लगी ढेरियां, ट्रेक्टर ट्रॉलियों के थमे पहिए

Image
बीकानेर. शहर में सोमवार को ट्रेक्टर ट्रॉलियों से कचरे का निस्तारण नहीं हुआ। गली-मोहल्लों से मुख्य सडक़ों और बाजारों तक में जगह-जगह कचरे की ढेरिया (Garbage heaps) लगी रही। दिन भर कचरे की ढेरियों पर पशु और श्वान मंडराते रहे और कचरे तथा बदबू से लोग परेशान होते रहे। नगर निगम (bikaner nagar nigam) से अनुबंधित पुरानी फर्म ने सोमवार को अपनी फर्म की कार्यअवधि पूरी हो जाने पर कचरे के निस्तारण का काम बंद (Off work) कर दिया। काम बंद होने से शहर के किसी भी वार्ड में फर्म की ट्रेक्टर ट्रॉली नहीं पहुंची और कचरे को नहीं उठाया गया। बताया जा रहा है कि निगम ने टेण्डर प्रक्रिया के माध्यम से नई फर्म को कचरे के निस्तारण के लिए कार्यादेश इसी माह की 04 तारीख को जारी कर दिए। निर्धारित 15 दिवस की अवधि के बाद भी नई फर्म ने ट्रेक्टर ट्रॉलियों ( tractor trolleys) की आपूर्ति नहीं की है। पुरानी फर्म ने नई फर्म की की ओर से निर्धारित 15 दिवस की अवधि के बाद भी कार्य शुरू नहीं करने पर सोमवार को कचरे का निस्तारण नहीं किया।   60 ट्रेक्टर, 180 फेरे नगर निगम (nagar nigam) पुरानी फर्म से 60 ट्रेक्टर ट्रॉली के माध्यम...

मतदान केन्द्रों पर लगी लाइनें, 60.96 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

Image
बीकानेर. जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों ( zilla parishad -Panchayat Samiti Member ) के चुनाव (Election) के लिए जिले में प्रथम चरण में सोमवार को तीन पंचायत समिति क्षेत्रों में मतदान हुआ। तीनों पंचायत समितियों में 60.96 प्रतिशत मतदाताओं (voters) ने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह 7.30 बजे शुरू हुए मतदान के दौरान शुरूआत में गति थोड़ी धीमी रही, लेकिन दोपहर होते-होते व शाम को मतदान समाप्ति से पहले कई मतदान केन्द्रों के बाहर मतदाताओं की लम्बी कतारें लगी रही। शाम 5 बजे तक 60.70 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकारी का प्रयोग किया। कुछ मतदान केन्द्रों ( polling station) के बाहर शाम 5 बजे के बाद भी कुछ मतदाता लाइनों में लगे रहे। जिले में श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति में सर्वाधित 66.01 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि पंचायत समिति नोखा में 58.64 प्रतिशत और पंचायत समिति पांचू में 56.83 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट (votes) डाले। पहले चरण ( First stage) का चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।   मतदाताओं में रहा उत्साह ग्रामीण क्षेत्रों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए हुए मतदान को लेकर मतदा...

नहीं मिला नेता प्रतिपक्ष, अधिकार और खींचतान में निकला साल

Image
बीकानेर. नगर निगम (municipal Corporation) चुनाव के एक साल बाद भी निगम को नेता प्रतिपक्ष (Leader opposition) नहीं मिल पाया है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद कांग्रेस पार्षद बिना नेता प्रतिपक्ष के आमजन की बात निगम में रख रहे है। जबकि धड़ो में बंटे कांग्रेसी पार्षद बीकानेर से जयपुर तक लगातार नेता प्रतिपक्ष के लिए दौड़ लगा रहे है। कांग्रेस पार्षदों में नेता प्रतिपक्ष के लिए चल रही रसाकसी का खमियाजा शहर की जनता भुगत रही है। जिस दमदार विपक्ष के माध्यम से निगम में आमजन की समस्याएं नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में रखी जानी होती है वह धार विपक्ष में अब तक नजर नहीं आ रही है। वहीं एक साल से महापौर अपने वित्तीय और प्रशासनिकअधिकारों के लिए लड रही है। जबकि पक्ष और विपक्ष के पार्षदों (Councilor) में चल रही आपसी खींचतान (Pulls) कई बार सार्वजनिक हो चुकी है।   धड़ेबंदी में उलझे पार्षद नगर निगम ( bikaner nagar nigam) चुनाव के बाद से ही पक्ष और विपक्ष के पार्षद आपसी धड़ेबंदी में उलझे हुए है। सत्तारूढ भाजपा बोर्ड (BJP Board) में भी भाजपा पार्षदों में आपसी धड़ेबंदी कई बार सार्वजनिक हो च...

ना सडक़ों से हटे पशु ना ही बने महिला शौचालय

Image
बीकानेर. शहर की सडक़ों पर बेसहारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। नगर निगम (nagar nigam) न पशुओं को पकड़ रहा है और ना ही पूगल रोड स्थित अपनी गोशाला में पशुओं (nagar nigam) को रख रहा है। पिछले आठ माह से सडक़ों से पशु पकडऩे का काम बंद पड़ा है। निगम महापौर का पदभार संभालने के बाद सुशीला राजपुरोहित ने शहर की बेसहारा पशुओं की समस्या का समाधान करने और सडक़ों से पशु हटाने की बात प्रमुखता से कही थी।   बोर्ड गठन के एक साल बाद भी पशुओं की समस्या जस की तस बनी हुई है। आए दिन लोग पशुओं के कारण चोटिल हो रहे है। पशुओं के कारण सडक़ दुर्घटनाएं भी होती रहती है। पहले निगम अपने स्तर और अनुबंधित फर्म के माध्यम से पशु तो रहा था, अब पशु पकडऩे का काम भी ठप पड़ा है। बताया जा रहा है कि निगम प्रशासन अपनी पूगल रोड स्थित गोशाला (goshalla) में रह रहे पशुओं को अन्य गोशालाओं में शिफ्ट करने का मानस बना चुका है।   कागजों में दब गए महिला शौचालय महिला महापौर के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद महापौर सुशीला राजपुरोहित ने शहर के व्यस्तम बाजारों में महिलाओं के लिए अलग से महिला शौचालय (toilets) बनाने की घोषणा ...

डेंगू को लेकर चिकित्सा टीमों ने 97  घरों में किया सर्वे

Image
नोखा. कस्बे में कोरोना के साथ अब डेंगू भी दस्तक दे रहा है। कुछ क्षेत्रों में डेंगू के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे घरों में सर्वे करवाना शुरू कर दिया है। बीसीएमओ डॉ. श्याम बजाज ने बताया कि शुक्रवार को दो चिकित्सा टीमों ने उगमपुरा क्षेत्र में ९७ घरों में सर्वे किया। यहां पर टीम के सदस्यों ने घर-घर जाकर लोगों को डेंगू लक्षणों के बारे में बताया और ऐसे मरीजों के बारे में जानकारी ली। टीम ने उगमपुरा की गली एक, दो, तीन व चार के घरों में सर्वे किया। डेंगू सर्वे लगातार जारी रहेगा। सर्वे टीम में धर्मेंद्र तिवाड़ी सहित एनएनएम प्रशिक्षार्थी शामिल थी। ------------------------- शिविर में १३९ लोगों के लिए सैंपल नोखा. कस्बे में कोरोना पॉजिटिव की बढ़ती तादाद को देखते हुए निरंतर कोरोना जांच शिविर लगाए जा रहे हैं। शुक्रवार को लखारा शिव मंदिर के पास स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाए गए शिविर में चिकित्सा टीम ने १३९ लोगों के सैंपल लेकर बीकानेर भेजे। इनकी जांच रिपोर्ट शनिवार तक आएगी। बीसीएमओ डॉ. श्याम बजाज ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए मुंह पर मास्क लगाए, दो गज की दूरी रखें...

59 किलो डोडा-पोस्त व अफीम सहित एक गिरफ्तार

Image
महाजन. पुलिस ने राजमार्ग 62 पर एक कार से 59 किलो डोडा-पोस्त व 230 ग्राम अफीम बरामद कर एक जने को गिरफ्तार किया है। महाजन सीआई सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद कृष्णिया के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। सीआई गोदारा ने बताया कि लूणकरणसर पुलिस से जानकारी मिली कि एक कार महाजन की ओर आ रही है। महाजन पुलिस ने राजमार्ग पर थाने के आगे नाकाबंदी लगा दी। थोड़ी देर में बीकानेर की ओर से आ रही एक कार को रोककर तलाशी ली तो कार में 59 किलो 200 ग्राम डोडा-पोस्त व 230 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने कार चालक नागौर जिले के निवासी ज्ञेनाराम बिश्नोई से पूछताछ की तो उसने डोडा-पोस्त व अफीम नागौर की तरफ से लाने की बात कही। पुलिस ने डोडा-पोस्त व अफीम सहित कार को जब्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीआई गोदारा ने बताया कि कार का पीछा करते लूणकरणसर थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ भी मौके पर पहुंच गए थे। source https://www.patrika.com/bikaner-news/bikaner-hindi-news-6528048/

डूबते सूर्य का किया पूजन, गूंजे छठ माता के गीत

Image
बीकानेर. घर परिवार की सुख समृद्धि और संतानों के स्वस्थ्य रहने और दीर्घायु की कामना को लेकर छठ पूजन महापर्व (Chhath Pujan Mahaparva) आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। चार दिवसीय इस महापर्व के तीसरे दिन शुक्रवार को परम्परानुसार डूबते सूर्य को अघ्र्य देकर विविध पूजन सामग्रियों से पूजन कर मनोकामनाएं की गई। व्रतियों ने शाम के समय विधि विधान और पारम्परिक रूप से भगवान सूर्य और छठ माता का पूजन (Chhath Mata Puja) किया। सूरसागर के पास स्थित देवी मंदिर परिसर में व्रती महिलाओं ने स्नान करने के बाद भगवान सूर्य को अघ्र्य दिया और पूजन किया।   सूर्य की उपासना के बाद रात्रि में छठ माता के गीत गाए गए और व्रत कथा सुनी गई। खरना की शाम से 36 घंटे के चल रहे निर्जल व्रत के दौरान छठ मईया और भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना चल रही है। महापर्व के चौथे और अंतिम दिन शनिवार सुबह उगते सूर्य को अघ्र्य देकर पूजन किया जाएगा व व्रती अपने व्रत का पारण या परना करेंगे। चतुर्थी को नहाय खाय के साथ शुरू हुए इस महापर्व के तहत पंचमी को खरना हुआ। व्रतियों ने शाम से निर्जल रहकर उपवास शुरू किया। सप्तमी की सुबह सूर्य पूजन...

इस बार नहीं लगेगी श्री करणी माता की बारह कोसी ओरण परिक्रमा

Image
बीकानेर. हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को लगने वाली देशनोक स्थित श्री करणी माता (Shri Karni Mata) की 12 कोसी ओरण परिक्रमा इस बार नहीं लगेगी। कोरोना संक्रमण महामारी को देखते हुए 12 कोसी श्री करणी ओरण परिक्रमा को स्थगित कर दिया गया है। यह वार्षिक ओरण परिक्रमा 29 नवम्बर को होनी थी। श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास देशनोक के अध्यक्ष गिरिराज सिंह बारठ के अनुसार 12 कोसी श्री करणी ओरण परिक्रमा में प्रतिवर्ष लाखो श्रद्धालु शामिल होते है। कोरोना संक्रमण (Corona infection) महामारी को देखते हुए इस बार पवित्र ओरण परिक्रमा के कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि 12 कोसी ओरण परिक्रमा के इतिहास में यह पहला अवसर है जब इसे स्थगित किया गया है।   देशभर से आते है श्रद्धालु कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को होने वाली 12 कोसी ओरण परिक्रमा में बीकानेर और राजस्थान ही नहीं देशभर से श्रद्धालु आते है और इसमें शामिल होते है। प्रन्यास अध्यक्ष के अनुसार ओरण परिक्रमा में साल दर साल श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है। पूरे साल श्रद्धालु १२ कोसी ओरण परिक्रमा का इंतजार ...

दो ट्रेलर की टक्कर में चालक व खलासी जख्मी

Image
दो ट्रेलर की टक्कर में चालक व खलासी जख्मी खारा. गांव के पास राजमार्ग संख्या 62 पर पेट्रोल पंप के निकट गुरुवार देर रात दो ट्रेलरों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में ट्रेलरों के चालक व खलासी जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार रात में बीकानेर की तरफ से आ रहा एक ट्रेलर पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गया। दोनों ही ट्रक सामान से लदे हुए थे, जिससे ट्रकों के आगे से केबिन पलट गए व क्षतिग्रस्त हो गए। source https://www.patrika.com/bikaner-news/accident-in-bikaner-1-6528113/

जिले में हुए  16  लाख  35  हजार मतदाता

Image
बीकानेर. जिले में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों ( photo voter lists ) का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (Brief revision) का कार्यक्रम शुक्रवार से प्रारम्भ हो गया। इस कार्यक्रम के तहत 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष आयु पूरी करने वाले पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे और अपात्रों के नाम हटाने और नामों में सुधार का कार्य किया जाएगा। शुक्रवार को संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा ने इस संबंध में कलक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (Political parties) के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने का आह्वान किया।   जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 20 नवम्बर को एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन किया है। मतदाता सूचियों (Voter lists) का प्रारूप प्रकाशन संबंधी दावे आपत्तियां 21 दिसम्बर तक मांगी जाएगी। राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र (Application letter) प्राप्त करने की विशेष तिथियां 29 नवम्बर एवं 6 दिसम्बर निर्धारित की गई हैं। दावे एवं आपत्तियों का ...

घर-घर जाकर ऑक्सीजन का लेवल चेक करेंगी मेडिकल विभाग की टीमें -मेहता

Image
बीकानेर. कोविड-19 संक्रमित मरीजों को गंभीरता से बचाने हेतु ऑक्सीजन के स्तर की जांच करने के लिए जिले में डोर टू डोर सर्वे कैंपेन चला जाएगा। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कोविड-19 समीक्षा बैठक में अधिकारियों को ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 मरीज गंभीरता के स्तर तक ना पहुंचे और किसी भी तरह के कॉम्प्लिकेशन से बच सकें,इसकेे लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्र अभियान चलाकर मेडिकल की टीमों द्वारा हर घर पहुंचे और ऑक्सीजन का स्तर चेक करेंगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी में ऑक्सीजन का स्तर कम पाया जाता है तो उसे अस्पताल रेफर करने की व्यवस्था की जाए। मेहता ने कहा कि आगामी दिनों में शादियां, पंचायती राज चुनाव और सर्दियों के मद््देनजर कोविड-19 की स्थिति से निपटने के लिए संसाधनों की समीक्षा पहले ही कर लें। उन्होंने कोविड मरीजों की संख्या, गंभीर मरीजों की स्थिति ,उपचार सफाई आदि के लिए रोस्टर ड्यूटी की समीक्षा करते हुए कहा कि पीबीएम अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्सकों की एक टीम बनाकर विभिन्न मुद्दों के समाधान के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए। जिला कलक्टर न...

ऊंट महोत्सव की थीम में बदलाव की संभावना, तिथि अभी तय नहीं

Image
बीकानेर. पर्यटन विभाग कोरोना काल में सैलानियों को आकर्षित करने के लिए जी तोड़ प्रयास कर रहा है। इसके लिए संभाग स्तर पर होने वाले उत्सव मेले आदि में कुछ नया करने की कोशिश की जा रही है। यह सब अभी निश्चित नहीं है कि इनकी अनुमति मिलती है कि नहीं लेकिन विभाग पर्यटकों के लिहाज से बीकानेर के प्रमुख ऊंट उत्सव को लेकर उत्साहित है। पर्यटकों को इसकी ओर आकर्षित करने के लिए कई सुझाव मुख्यालय को दिए हैं। फिलहाल बीकानेर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। हालांकि इसके साथ यहां थोड़े बहुत देशी पर्यटक भी आने शुरू हो गए हैं। अब नवंबर से पर्यटकों का सीजन शुरू हो गया है। विभाग की कोशिश है कि प्रचार-प्रसार माध्यमों से बीकानेर के पर्यटन स्थलों, मेलों, ग्रामीण जनजीवन, हैंडीक्राफ्ट, ऊंट उत्सव को प्रमोट किया जाए। राज्य के सभी संभागों में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य मुख्यालय की ओर से गुरुवार को विभाग के कल्चरल सेक्रेटरी प्रिसिंपल आलोक गुप्ता ने वर्चुअल बैठक ली। इसमें सातों संभागों के विभागीय अधिकारी शामिल हुए। ऊंट उत्सव के लिए दिए सुझाव इस संबंध में विभाग के उपनिदेशक भानुप्रताप ढाका ने बताया कि बी...

मूंगफली की आवक ने पकड़ा जोर, बाहर के खरीदार पहुंचे

Image
बीकानेर. शहर की प्रमुख दो अनाज मंडियों में मूंगफली की आवक ने जोर पकडऩा शुरू कर दिया है। दोनों मंडियों में होने वाली आवक को देखें तो प्रतिदिन करीब अस्सी हजार बोरी मूंगफली की आवक हो रही है। पंचायत राज चुनाव के बाद आवक रोजाना एक लाख बोरी होने की संभावना है। कच्ची आढ़त व्यापार संघ के अध्यक्ष जगदीश पेड़ीवाल ने बताया कि दीपावली से पहले मूंगफली की आवक ने जोर पकडऩा शुरू कर दिया था। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतराज चुनाव की बढ़ती सक्रियता के चलते मण्डी में आवक कमजोर हुई है। सिकाई के खरीदार पहुंचे कच्ची आढ़त व्यापार संघ के अध्यक्ष जगदीश पेड़ीवाल ने बताया कि मूंगफली की बोली में ४५ सौ से ५२ सौ रुपए भाव निकलकर आ रहे हैं।रोजाना लगने वाली बोली में बाहर के खरीदार भी बहुत पहुंच रहे हैं। पेड़ीवाल ने बताया कि बीकानेर से अन्य राज्यों में सिकाई की मूंगफली के खरीदार पिछले कुछ वर्षों से बढऩे लगे हैं। source https://www.patrika.com/bikaner-news/bikaner-hindi-news-6527970/

लुढ़कने लगा पारा, धीरे-धीरे बढ़ रही सर्दी

Image
बीकानेर . अंचल में अब सर्दी अब धीरे-धीरे बढऩे लगी है। लोगों ने गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं, वहीं रात को कंबल ओढऩे की भी जरूरत महसूस होने लगी है। पिछले सात दिन में नजर डालें तो गुरुवार को न्यूनतम पारे में लगभग तीन डिग्री गिरावट दर्ज की गई। वहीं चार दिन के मुकाबले अधिकतम पारा थोड़ा ऊपर गया है। १० नवंबर को जहां अधिकतम पारा ३३.६ डिग्री से ऊपर था, वहीं १६ नवंबर को यह १० डिग्री लुढ़क कर २३.६ डिग्री तक आ पहुंचा था। इसके बाद दो दिन २५ डिग्री रहा तो गुरुवार को दो डिग्री बढ़कर २७.४ डिग्री हो गया। न्यूनतम पारे की बात करें तो १० नवंबर को न्यूनतम पारा १७.६ डिग्री था। वहीं १६ नवंबर को यह तीन डिग्री गिरकर १४.५ डिग्री हो गया। इसके बाद लगातार गिरकर गुरुवार को १०.३ डिग्री पर आ गया। यह स्थिति उत्तर भारत में यकायक मौसम बदलने से हुई। हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। इससे जयपुर के साथ दिल्ली, हरियाणा आदि राज्यों में बारिश हुई और ओले गिरे। इस बारिश और बर्फबारी का असर दिखने लगा। सुबह-सुबह हल्के कोहरे का भी असर रहता है। वहीं शाम हल्की सर्द होने लगी हैं। यह रही पिछले दिनों की स्थिति दिनांक अधिकतम...

कार व बाइक भिड़ंत में महिला की मृत्यु

Image
महाजन. अरजनसर-पल्लू मेगा हाइवे पर गुरुवार को हुई कार व मोटरसाइकिल की टक्कर में बाइक सवार एक महिला की मृत्यु हो गई। वहीं तीन अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ जिले के गांधी गांव निवासी कुलदीप साबणिया स्थित अपने ससुराल आया था। वह गुरुवार को बाइक पर पत्नी मनीषा, एक साल की पुत्री नव्या व सास विमला (४२) पत्नी जगदीश गवारिया के साथ वापस गांव जा रहा था कि जैतपुर में पुलिस चौकी के सामने मोड़ पर अचानक सामने से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर बाइक से जा टकराई। हादसे में बाइक पर सवार चारों गम्भीर रूप से जख्मी हो गये। सूचना मिलने पर महाजन थाने से सीआई सत्यनारायण गोदारा, हैड कांस्टेबल मदनलाल जांगू व जैतपुर पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी धोलूराम व रोहिताश डेलू मौके पर पहुंचे व घायलों को जैतपुर अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को १०४ के चालक परविंद्रसिंह ने महाजन अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने विमलादेवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीनों घायलों को १०८ एम्बुलेंस की मदद से बीकानेर के पीबीएम ...

नशीली दवा व डोडा.पोस्त के साथ तीन गिरफ्तार

Image
बीकानेर। जिला पुलिस स्पेशल टीम एवं सदर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन जनों को डोडा-पोस्त एवं नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार डीएसटी की आसूचना के बाद सदर पुलिस ने श्रीगंगानगर चौराहे पर खड़े पंजाब के भठिंडा चौकी निवासी जगतारसिंह (३९) पुत्र जगनसिंह जटसिख के पास से पांच हजार 945 नशीली टेबलेट्स बरामद की। पंजाब के भांगचिड़ी निवासी गुरबाजसिंह (३५) पुत्र हरिसिंह रायसिख एवं भठिंडा चौकी निवासी मक्खनसिंह पुत्र चंदासिंह जटसिख के पास से छह किलो डोडा-पोस्त बरामद किया। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने डोडा-पोस्त व नशीली टेबलेट्स कहां से खरीदी इस बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। ---------------------- सड़क दुर्घटना में युवक की मृत्यु जसरासर. कातर पुलिस चौकी क्षेत्र के जोगलसर गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार दीपगर निवासी लालगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका भतीजा मनोजगर (29) पुत्र भगवानगर निवासी लालगढ़ दोपहर को गांव से ज्याक जा रहा था कि लालगढ़- सुजानगढ़ रोड पर जो...

नशीली दवा व डोडा.पोस्त के साथ तीन गिरफ्तार

Image
बीकानेर। जिला पुलिस स्पेशल टीम एवं सदर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन जनों को डोडा-पोस्त एवं नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार डीएसटी की आसूचना के बाद सदर पुलिस ने श्रीगंगानगर चौराहे पर खड़े पंजाब के भठिंडा चौकी निवासी जगतारसिंह (३९) पुत्र जगनसिंह जटसिख के पास से पांच हजार 945 नशीली टेबलेट्स बरामद की। पंजाब के भांगचिड़ी निवासी गुरबाजसिंह (३५) पुत्र हरिसिंह रायसिख एवं भठिंडा चौकी निवासी मक्खनसिंह पुत्र चंदासिंह जटसिख के पास से छह किलो डोडा-पोस्त बरामद किया। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने डोडा-पोस्त व नशीली टेबलेट्स कहां से खरीदी इस बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। ---------------------- सड़क दुर्घटना में युवक की मृत्यु जसरासर. कातर पुलिस चौकी क्षेत्र के जोगलसर गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार दीपगर निवासी लालगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका भतीजा मनोजगर (29) पुत्र भगवानगर निवासी लालगढ़ दोपहर को गांव से ज्याक जा रहा था कि लालगढ़- सुजानगढ़ रोड पर जो...

दो बार गठित हो गई निगम की कमेटियां, आमजन को लाभ एक का भी नहीं

Image
बीकानेर. नगर निगम (bikaner nagar nigam) बोर्ड के गठन के एक साल बाद भी शहर की जनता को निगम कमेटियों (nigam committees ) का लाभ नहीं मिल रहा है। निगम में शहर की सरकार गठित होने के बावजूद कमेटियों के माध्यम से होने वाले सभी कार्य अधिकारियों के हवाले है। निगम और आमजन के हर छोटे-बड़े कार्यो पर निर्णय जनप्रतिनिधि (Public representative) नहीं अधिकारी ले रहे है।   कमेटियों के माध्यम से आमजन को जो राहत मिलना चाहिए, वह एक साल बाद भी नहीं मिल पाई है। एक बार महापौर की ओर से और दूसरी बार राज्य सरकार की ओर से निगम कमेटियों का गठन किया जा चुका है। एक बोर्ड में दो-दो बार कमेटियों के गठन होने से मामला न्यायालय तक पहुंचा हुआ है। निगम में सत्तारूढ़ भाजपा बोर्ड और दूसरी ओर प्रदेश सरकार की ओर से गठित कमेटियों पर किसी प्रकार का निर्णय नहीं हो पाने का खमियाजा शहर की जनता भुगत रही है। आमजन के छोटे-छोटे कार्य भी लम्बित चल रहे है और लोग रोज निगम के चक्कर निकाल रहे है।   सभा में उपजा विवाद, अटका कमेटिया का गठन नगर निगम की फरवरी माह में हुई साधारण सभा (General Assembly) में पक्ष और विपक्ष के पार्ष...

प्रथम चरण चुनाव के लिए 22 को रवाना होंगे मतदान दल

Image
बीकानेर . जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों (Zilla Parishad and Panchayat Samiti member ) के लिए जिले में चार चरणों में मतदान ( polling) होगा। प्रथम चरण ( first phase) का मतदान 23 नवम्बर को होगा। मतदानन के लिए मतदान दलों (Polling parties) की रवानगी 22 नवम्बर को होगी। प्रथम चरण में जिले की नोखा, पांचू और श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समितियों में 53 पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान होगा।   इस दौरान जिला परिषद सदस्यों (zilla parishad member) के निर्वाचन के लिए भी मतदान होगा। पहले चरण में तीन पंचायत समिति क्षेत्रों की 129 ग्राम पंचायतों में वोट डाले जाएंगे। मतदान को लेकर जिला निर्वाचन विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है। रथखाना स्थित केन्द्रीय चुनाव स्टोर में मतदान सामग्री तैयार की जा रही है वहीं मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण देने का काम भी जारी है। वहीं मतगणना स्थल पॉलीटेक्निक कॉलेज में भी मतगणना को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।   चार चरणों में होगा मतदान जिले में जिला परिषद (zilla parishad) के 29 सदस्यों और 09 पंचायत समितियों के 161 पंचायत समिति सदस्यों के लिए चार चरणों में मतदान ...

147  दिन बाद  25  नवम्बर से गूंजेगी शहनाईयां

Image
बीकानेर. चातुर्मास (Chaturmas) के कारण पिछले 147 दिन से बंद शादी विवाह (marriage) की शहनाईयां (Clarinet) 25 नवम्बर से फिर गूंजेंगी। शहर में देव उठनी एकादशी के दिन अबूझ सावे पर शादी विवाह के आयोजन होंगे। वहीं इसी माह 30 नवम्बर को भी शादी विवाह के आयोजन होंगे। ज्योतिषाचार्य पंडित राजेन्द्र किराडू के अनुसार चातुर्मास के कारण 01 जुलाई से शादी विवाह के मांगलिक कार्यक्रम (Manglic program) वर्जित है।   देव उठनी एकादशी (Dev Uthi Ekadashi) से मांगलिक कार्यक्रम शुरू होंगे। नवम्बर माह में 25 और 30 तारीख के साथ दिसम्बर में 7, 9 और 11 दिसम्बर को श्रेष्ठ मुहूर्त में शादी विवाह के मांगलिक कार्यक्रम होंगे। 15 दिसम्बर से मळमास शुरू होने के साथ ही शादी विवाह के मांगलिक कार्यक्रम फिर से वर्जित हो जाएंगे। मळमास 14 जनवरी तक चलेगा।   22 अप्रेल से होंगे मांगलिक कार्यक्रम पंडित किराडू के अनुसार 14 जनवरी को मळमास पूर्ण होने के बाद 17 जनवरी से गुरु ग्रह अस्त हो जाएगा। यह 13 फरवरी को उदय होगा। 14 फरवरी को शुक्र ग्रह अस्त हो जाएगा जो 18 अप्रेल को उदय होगा। इस कारण 18 अप्रेल 2021 तक शादी विवाह के मा...

अब टाइमर की मदद से बंद होंगे कूलर-पंखे

Image
अब टाइमर की मदद से बंद होंगे कूलर-पंखे -ईसीबी के छात्र का एक और नवाचार बीकानेर. राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के एक छात्र ने टाइमर की मदद से घरेलू उपकरणों को नियंत्रित करने वाला यंत्र बनाया है। यंत्र में लगे टाइमर की मदद से निर्धारित समय बाद घर के कूलर-पंखों सहित अन्य बिजली उपकरणों को बंद किया जा सकेगा। अभियांत्रिकी महाविद्यालय के छात्र तुषार के इस प्रोजेक्ट के बारे में निरीक्षक एवं विद्युत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विकास शर्मा ने बताया कि ये उपकरण समय की विशेष मात्रा के लिए लोड को बंद करने के लिए टाइमर अवधारणा का उपयोग करता है, जिसे हम सेट कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि घर में कई चीजों जैसे टीवी, हीटर, वाटर, हीटर, वाटर गार्डन सिस्टम आदि को नियंत्रित कर सकता है। इस प्रोजेक्ट में हम अपनी आवश्यकता के अनुसार समय निर्धारित कर सकते हैं। जैसे ही वह समय समाप्त होगा उपकरण विद्युत आपूर्ति से कट जाएंगे। source https://www.patrika.com/bikaner-news/now-cooler-fans-will-be-closed-with-the-help-of-timer-6524791/

लोक परिवहन की बस पलटी

Image
महाजन. राजमार्ग संख्या ६२ पर अरजनसर-राजियासर के बीच प्रेमनगर के पास बुधवार को लोक परिवहन सेवा की एक बस मोटरसाइकिल से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहीं बस में सवार यात्रियों के भी चोट आई। जानकारी के अनुसार सूरतगढ़ की ओर से आ रही लोक परिवहन की बस प्रेमनगर के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार दर्जनों यात्रियों के हल्की चोट आई। वहीं बाइक सवार बस की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे के कारण यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों व राजियासर पुलिस ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला व सूरतगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने बाइक सवार घायल को भी सूरतगढ़ चिकित्सालय में भर्ती करवाया। पुलिस ने यात्रियों की सुध लेते हुए क्रेन आदि की व्यवस्था कर बस को मौके से हटाया। हादसे में बस में चार-पांच लोगों के ही चोट आने की सूचना मिली है। source https://www.patrika.com/bikaner-news/road-accident-in-bikaner-1-6524742/

कोच्चिवली-श्रीगंगानगर-कोच्चिवली साप्ताहिक रेल 21 से चलेगी

Image
बीकानेर . रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कोच्चिवली-श्रीगंगानगर-कोच्चिवली साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन 21 नवम्बर से करने का निर्णय लिया है। इस आशय के आदेश रेलवे ने जारी कर दिए हैं। रेल अधिकारियों के अनुसार गाड़ी संख्या 06312, कोच्चिवली-श्रीगंगानगर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 21 नवम्बर से आगामी आदेश तक प्रत्येक शनिवार को कोच्चिवली से दोपहर बाद 15.45 बजे रवाना होकर मंगलवार को 02.15 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06311, श्रीगंगानगर-कोच्चिवली साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 24 नवम्बर से आगामी आदेश तक प्रत्येक मंगलवार को श्रीगंगानगर से दोपहर 12.30 बजे रवाना होकर गुरुवार को 19.10 बजे कोच्चिवली पहुंचेगी। यह गाड़ी कोल्लम, कायंकुलम, छेंगानूर, तिरुवल्लाक, कोट्टेयम, एर्नाकुलम टाउन, अलुवा, थ्रिसूर, शोरानूर, तिरूर, कोझिकोड, क्विलिंडी, कन्नूर, कसारागोड, मैंगलोर जं, टोकूर, उडूपी, कुंडापुरा, बिंडूर, मुर्देश्व्र, कुमटा, मडगांव, पनवेल, वसई रोड, बॉईसर, वापी, सूरत, अंकलेश्वउर, वाडोदरा, अहमदाबाद, पालनपुर, आबू रोड, मारवाड़, पाली मारवाड़, जोधपुर, मेड़ता रोड, नागौर, नोखा, बीकानेर, सूरतगढ़,...

ऑनलाइन सट्टा करते युवक को पकड़ा

Image
बीकानेर. जिला पुलिस स्पेशल टीम (डीएसटी) एवं नयाशहर पुलिस ने मोबाइल पर ऑनलाइन सट्टा करते हुए एक युवक को पकड़ा है। पुलिस के अनुसार डीएसटी से सूचना मिली कि सर्वोदय बस्ती रोड पर एक युवक मोबाइल पर ऑनलाइन सट्टा कर रहा है। इस पर पुलिस टीम वहां पहुुंची। पुलिस टीम को देखकर एक युवक सकपका गया और भागने लगा। पुलिस टीम ने उसे पकड़ा। गंगाशहर क्षेत्र चांदमलजी बाग क्षेत्र निवासी धन्नु उर्फ धनसुख (२३) पुत्र सांवरलाल माली को गिरफ्तार किया। उसके पास से दो मोबाइल व दो हजार 260 रुपए बरामद किए। वहीं उसके पास से 50 हजार 965 रुपए का जुआ-सट्टे का हिसाब मिला है। source https://www.patrika.com/bikaner-news/young-man-caught-betting-online-6524692/

एसीबी की कार्रवाई- एसआई रिश्वत लेते गिरफ्तार

Image
बीकानेर. नोखा. नोखा थाने के सब इंस्पेक्टर हनुमानाराम बिश्नोई को बीकानेर एसीबी की टीम ने बुधवार को दहेज प्रताडऩा के मामले में आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने बताया कि एसआई हनुमानाराम बिश्नोई ने दहेज प्रताडऩा के मामले में परिवादी रघुपति की मां व बहन का नाम हटाने के एवज में एक लाख और सत्यापन के समय १५ हजार रुपए की मांग की थी। बाद में प्रार्थी के कहने पर ९ हजार रुपए की रिश्वत लेने पर सहमत हुआ। एसीबी के पुलिस निरीक्षक आनंद कुमार ने सब इंस्पेक्टर को दबोचने के लिए योजना बनाई। परिवादी रिश्वत की राशि एसआई हनुमानाराम बिश्नोई को देने थाने में पहुंचा और एसआई ने रिश्वत के पैसे लेकर अपने पर्स में रख लिए। बाद में इशारा मिलते ही एसीबी टीम ने एसआई बिश्नोई को आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। एसआई की जेब से रिश्वत की राशि बरामद की। एसीबी ने रिश्वत लेने के आरोप में सब इंस्पेक्टर हनुमारामा बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया। source https://www.patrika.com/bikaner-news/bikaner-news-2-6524664/