विद्यार्थियों ने उड़ाए मॉडल एयरप्लेन

बीकानेर. लर्निंग बाय डूइंग संस्था और एयरोमॉडलर एसोसिएशन इंडिया के सयुंक्त तत्वाधान में शनिवार को सादुल स्पोट्र्स स्कूल के प्रांगण में विद्यार्थियों के बनाए गए मॉडल एयरोप्लेन की सफल टेस्टिंग और एयरमॉडल शो किया गया। यह एयर मॉडल बैटरी संचालित, गुलेल एवं हैंड ग्लाइडर थे।

ये एक बार में 25 मिनट तक ऊंचाई पर उड़ान भर सकते हैं। जोधपुर से आए एयरो मॉडल्स विशेषज्ञ विवेक शर्मा ने बताया कि इसमें रिमोट कंट्रोल हेलिकाप्टर व रिमोट कंट्रोल एयरो प्लेन की उड़ान और विभिन्न प्रकार की एरोबेटिक्स का प्रदर्शन किया। बीकानेर में एयरोमॉडलिंग और एयरोडायनेमिक गतिविधियां कुछ महीनों से डीआरडीओ के भूतपूर्व निदेशक डॉ. एचपी व्यास के निर्देशन मे चल रही है। कुछ दिनों से डॉ. व्यास कोरोना महामारी से लड़ रहे हैं। विद्यार्थियों ने उनका मनोबल बढ़ाने के लिए सफल उड़ान का परीक्षण किया। कार्यक्रम में यशपाल आचार्य, रूबी पॉल, एलएन वर्मा, अजेय पाल सिंह शेखावत, सुनील दत्त रंगा, आशीष सोलंकी, जसाराम सियाग, वैदिक शर्मा, रिशी धामु आदि उपस्थिति रहे ।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/students-flew-model-airplanes-6544006/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना