कचरे की लगी ढेरियां, ट्रेक्टर ट्रॉलियों के थमे पहिए

बीकानेर. शहर में सोमवार को ट्रेक्टर ट्रॉलियों से कचरे का निस्तारण नहीं हुआ। गली-मोहल्लों से मुख्य सडक़ों और बाजारों तक में जगह-जगह कचरे की ढेरिया (Garbage heaps) लगी रही। दिन भर कचरे की ढेरियों पर पशु और श्वान मंडराते रहे और कचरे तथा बदबू से लोग परेशान होते रहे। नगर निगम (bikaner nagar nigam) से अनुबंधित पुरानी फर्म ने सोमवार को अपनी फर्म की कार्यअवधि पूरी हो जाने पर कचरे के निस्तारण का काम बंद (Off work) कर दिया। काम बंद होने से शहर के किसी भी वार्ड में फर्म की ट्रेक्टर ट्रॉली नहीं पहुंची और कचरे को नहीं उठाया गया। बताया जा रहा है कि निगम ने टेण्डर प्रक्रिया के माध्यम से नई फर्म को कचरे के निस्तारण के लिए कार्यादेश इसी माह की 04 तारीख को जारी कर दिए। निर्धारित 15 दिवस की अवधि के बाद भी नई फर्म ने ट्रेक्टर ट्रॉलियों ( tractor trolleys) की आपूर्ति नहीं की है। पुरानी फर्म ने नई फर्म की की ओर से निर्धारित 15 दिवस की अवधि के बाद भी कार्य शुरू नहीं करने पर सोमवार को कचरे का निस्तारण नहीं किया।

 

60 ट्रेक्टर, 180 फेरे
नगर निगम (nagar nigam) पुरानी फर्म से 60 ट्रेक्टर ट्रॉली के माध्यम से 180 फेरे में कचरे के निस्तारण का कार्य करवा रहा है। पुरानी फर्म की कार्य अवधि पूरी हो चुकी है और नया टेण्डर होने के बाद नई फर्म को कार्यादेश भी जारी हो चुके है। बताया जा रहा है कि नई फर्म ने कार्यादेश जारी होने के बाद अब तक कार्य शुरू नहीं किया है। नई फर्म 80 ट्रेक्टर ट्रॉलियों के माध्यम से शहर में कचरे के निस्तारण का कार्य करेगी। पुरानी फर्म जेवी एन्टरप्राईजेज के प्रबंधक शंकर चांडक के अनुसार उनकी फर्म की ओर से किए जा रहे कार्य की अवधि पूरी हो चुकी है। नया टेण्डर हो चुका है। नई फर्म को कार्यादेश भी जारी हो चुका है और निर्धारित 15 दिवस की अवधि भी पूरी हो चुकी है। नई फर्म कार्य शुरू करे, इसलिए सोमवार को उनकी फर्म की ओर से कचरे का निस्तारण नहीं किया गया। नई फर्म कार्य शुरू नहीं करती है तो कोरोनाकाल और जनहित को देखते हुए मंगलवार से फिर से कार्य शुरू किया जाएगा।

 


निगम को रोज होगा आर्थिक नुकसान
नगर निगम से अनुबंधित (Contracted) नई फर्म की ओर से जब तक कार्य शुरू नहीं किया जाता है निगम को रोज आर्थिक नुकसान होगा। जानकारी अनुसार नगर निगम पुरानी फर्म से प्रतिदिन प्रति ट्रेक्टर 2799 रुपए के अनुसार कचरे का निस्तारण (Waste disposal) करवा रहा है, जबकि नई फर्म से यही कार्य प्रतिदिन प्रति ट्रेक्टर 2333 रुपए में होगा। प्रति ट्रेक्टर 466 रुपए रोज के अनुसार 60 ट्रेक्टरों की राशि 27 हजार 690 रुपए बनती है। जब तक नई फर्म यह कार्य शुरू नहीं करती है निगम को रोज नुकसान होता रहेगा। कार्यादेश के बाद निर्धारित १५ दिवस की अवधि में ट्रेक्टर ट्रॉली आपूर्ति नहीं होने पर प्रतिदिन 2 हजार रुपए प्रति ट्रेक्टर की शास्ति का प्रावधान भी है। 80 ट्रेक्टर की रोज की शास्ति 1 लाख 60 हजार रुपए बनती है। निगम नई फर्म पर यह शास्ति लगा सकता है।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/garbage-heaps-wheels-of-tractor-trolleys-6535678/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना