दूसरे चरण के मतदान आज, रवानगी से पहले ली शपथ
सुबह साढ़े सात से शाम पांच बजे तक कर सकेंगे मताधिकार का उपयोग
बीकानेर.
पंचायती राज संस्थाओं के दूसरे चरण की मतदान प्रक्रिया शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे से शुरू हो जाएगी। ग्रामीण शाम पांच बजे तक अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।
मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न करवाने के लिए शुक्रवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज से बीकानेर, बज्जू और कोलायत पंचायत समिति के लिए मतदान दल रवाना हुए। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने मतदान दल से कहा कि वे पूरी जिम्मेदारी एवं निष्पक्षता रखते हुए पादर्शिता के साथ मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न करवाएं। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एएच गौरी, रीपा के गोपालराम बिरदा, यूआईटी सचिव मेघराज मीना, आयुक्त निगम पंकज शर्मा, अजीतसिंह राजावत, उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा उपस्थित थे।
532 मतदान केन्द्रों पर डलेंगे वोट
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि बीकानेर व कोलायत में 21-21 पंचायत समिति सदस्य व बज्जू में 15 पंचायत समिति सदस्य व 10 जिला परिषद सदस्य के लिए वोट डाले जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बीकानेर पंचायत समिति में 258 मतदान केन्द्र, बज्जू में 108 तथा कोलायत में 166 मतदान केन्द्रों पर वोट डाले जाएंगे। मेहता ने बताया कि बीकानेर पंचायत समिति के लिए 188202, बज्जू में 72682 तथा कोलायत पंचायत समिति क्षेत्र में 113240 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
चुनाव के लिए एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त
पंचायत समिति बीकानेर के जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने मुख्य एरिया मजिस्ट्रेट तथा एरिया मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की। मेहता ने बताया कि रजिस्ट्रार राजूवास अजीत सिंह मुख्य एरिया मजिस्ट्रेट होंगे। इसी तरह सहायक आयुक्त उपनिवेशन रणजीत बिजारणीया सींथल मुख्यालय के एरिया मजिस्ट्रेट, अतिरिक्त निदेशक रचना भाटिया पेमासर के एरिया मजिस्ट्रेट, रजिस्ट्रार एसकेआरयू कपूर शंकर मान पलाना के एरिया मजिस्ट्रेट तथा नायब तहसीलदार नगर निकास न्यास कालूराम जामसर के एरिया मजिस्ट्रेट होंगे। मेहता ने बताया कि पुलिस उप अधीक्षक औनाड़ सिंह चुनाव हेतु पुलिस प्रभारी होंगे।
कोलायत पंचायत समिति मेहता ने बताया कि अतिरिक्त निदेशक रीपा गोपालराम बिरदा मुख्य एरिया मजिस्ट्रेट व कोलायत मुख्यालय के एरिया मजिस्ट्रेट होंगे। इसी तरह उपखण्ड अधिकारी सीता शर्मा दियातरा मुख्यालय के तहसीलदार नोखा द्वारका प्रसाद हदां मुख्यालय के एरिया मजिस्ट्रेट होंगे। उन्होंने बताया कि तहसीलदार श्रीडूंगरगढ़ मनोहर सिंह राठौड़ रणधीसर मुख्यालय के तथा रजिस्ट्रार टेक्निकल युनिवर्सिटी महावीर सिंह कोलायत मुख्यालय के रिजर्व एरिया के एरिया मजिस्ट्रेट होंगे। मेहता ने बताया कि पुलिस उपअधीक्षक एससी.एसटी सैल दीपचंद चुनाव के लिए पुलिस प्रभारी होंगे।
source https://www.patrika.com/bikaner-news/second-phase-of-voting-today-sworn-before-departure-6540609/
Comments
Post a Comment