मूंगफली की आवक ने पकड़ा जोर, बाहर के खरीदार पहुंचे

बीकानेर. शहर की प्रमुख दो अनाज मंडियों में मूंगफली की आवक ने जोर पकडऩा शुरू कर दिया है। दोनों मंडियों में होने वाली आवक को देखें तो प्रतिदिन करीब अस्सी हजार बोरी मूंगफली की आवक हो रही है। पंचायत राज चुनाव के बाद आवक रोजाना एक लाख बोरी होने की संभावना है। कच्ची आढ़त व्यापार संघ के अध्यक्ष जगदीश पेड़ीवाल ने बताया कि दीपावली से पहले मूंगफली की आवक ने जोर पकडऩा शुरू कर दिया था। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतराज चुनाव की बढ़ती सक्रियता के चलते मण्डी में आवक कमजोर हुई है।

सिकाई के खरीदार पहुंचे

कच्ची आढ़त व्यापार संघ के अध्यक्ष जगदीश पेड़ीवाल ने बताया कि मूंगफली की बोली में ४५ सौ से ५२ सौ रुपए भाव निकलकर आ रहे हैं।रोजाना लगने वाली बोली में बाहर के खरीदार भी बहुत पहुंच रहे हैं। पेड़ीवाल ने बताया कि बीकानेर से अन्य राज्यों में सिकाई की मूंगफली के खरीदार पिछले कुछ वर्षों से बढऩे लगे हैं।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/bikaner-hindi-news-6527970/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना