40 किलो डोडा-पोस्त के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

40 किलो डोडा-पोस्त के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

बीछवाल व डीएसटी की संयुक्त कार्रवाई

बीकानेर. बीछवाल थाना एवं जिला स्पेशल पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार को पंजाब के तीन तस्करों को अवैध रूप से डोडा-पोस्त ले जाते हुए पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से कार व भारी मात्रा में पोस्त बरामद किया है।

एएसपी सिटी पवन कुमार मीणा ने बताया कि ऑपरेशन प्रहार के तहत जिलेभर में मादक पदार्थ तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चला रखा है। मंगलवार सुबह डीएसटी की सूचना पर बीछवाल पुलिस ने जैसलमेर बाइपास पर नाकाबंदी कर जैसलमेर की तरफ से आई एक कार को रोका। कार में पंजाब के डंगरखेड़ा निवासी तजेन्द्रसिंह (२५) पुत्र कश्मीरसिंह, पत्तरेवाला कुलविन्द्रसिंह (२६) पुत्र बलवीरसिंह रायसिंह एवं हस्तकला निवासी सुनील कुमार (२६) पुत्र ओमसिंह सवार थे। कार की तलाशी में 40 किलो डोडा-पोस्त मिला। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/bikaner-news-2-6535937/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना