प्रथम चरण चुनाव के लिए 22 को रवाना होंगे मतदान दल

बीकानेर. जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों (Zilla Parishad and Panchayat Samiti member ) के लिए जिले में चार चरणों में मतदान ( polling) होगा। प्रथम चरण ( first phase) का मतदान 23 नवम्बर को होगा। मतदानन के लिए मतदान दलों (Polling parties) की रवानगी 22 नवम्बर को होगी। प्रथम चरण में जिले की नोखा, पांचू और श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समितियों में 53 पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान होगा।

 

इस दौरान जिला परिषद सदस्यों (zilla parishad member) के निर्वाचन के लिए भी मतदान होगा। पहले चरण में तीन पंचायत समिति क्षेत्रों की 129 ग्राम पंचायतों में वोट डाले जाएंगे। मतदान को लेकर जिला निर्वाचन विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है। रथखाना स्थित केन्द्रीय चुनाव स्टोर में मतदान सामग्री तैयार की जा रही है वहीं मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण देने का काम भी जारी है। वहीं मतगणना स्थल पॉलीटेक्निक कॉलेज में भी मतगणना को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।

 

चार चरणों में होगा मतदान
जिले में जिला परिषद (zilla parishad) के 29 सदस्यों और 09 पंचायत समितियों के 161 पंचायत समिति सदस्यों के लिए चार चरणों में मतदान (matadaan) होगा। पहले चरण का चुनाव ( election) 23 नवम्बर को, दूसरे चरण में 27 नवम्बर को, तीसरे चरण में 01 दिसम्बर को और चतुर्थ चरण में 05 दिसम्बर को मतदान होगा। मतगणना 08 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर पॉलीटेक्निक कॉलेज में सुबह 9 बजे से होगी। जिला प्रमुख व पंचायत समिति प्रधान का निर्वाचन 10 दिसम्बर को और उप प्रमुख व उप प्रधान का निर्वाचन 11 दिसम्बर को होगा।

 

1637 मतदान केन्द्रों पर होगा मतदान
जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए जिले में स्थापित किए गए 1637 मतदान केन्द्रों पर चार चरणों में मतदान होगा। 8 हजार से अधिक मतदान अधिकारी व कार्मिक मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाएंगे। मतदान दलों को मतदान केन्द्रों तक ले जाने और पुन: लाने के लिए चार सौ से अधिक वाहनों का उपयोग होगा। कोरोना संक्रमण फैलाव को देखते हुए बसों में सवारियों की क्षमता से आधे मतदान अधिकारी-कर्मचारी बैठेंगे।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/polling-parties-will-leave-for-the-first-phase-election-on-22-nov-6526265/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना