पूर्व वित्त मंत्री मानिक चंद सुराणा का जयपुर में निधन

बीकानेर। वरिष्ठ राजनेता और पूर्व वित्त मंत्री राजस्थान सरकार मानिक चंद सुराणा नहीं रहे। पिछले कुछ दिनों से उनका इलाज जयपुर में चल रहा था। मानिक चंद सुराणा का अंतिम संस्कार 26 नवम्बर को बीकानेर में होगा। सुराणा ने कोलायत बीकानेर और नोखा में चुनाव जीत कर जनता की उम्मीदों पर खरे उतरे थे।

सुराणा का अधिकतर राजनीतिक कैरियर भाजपा से जुड़ा रहा। सुराणा 3, छठी, 8वीं, 11वीं और 14वीं विधानसभा के सदस्य रहे। 2013 में सुराणा लूणकरणसर से निर्दलीय विधायक रहे थे। सुराणा का अंतिम संस्कार कल दोपहर बीकानेर में होगा। उनके निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने दुख जताया है।

राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य के पूर्व वित्त मंत्री मानिक चंद सुराणा के निधन के समाचार पर दुख व्यक्त किया है। राज्यपाल ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करने एवं उनके परिवारजनों को यह भारी दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/bikaner-hindi-news-6536558/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना