दो ट्रेलर की टक्कर में चालक व खलासी जख्मी

दो ट्रेलर की टक्कर में चालक व खलासी जख्मी

खारा. गांव के पास राजमार्ग संख्या 62 पर पेट्रोल पंप के निकट गुरुवार देर रात दो ट्रेलरों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में ट्रेलरों के चालक व खलासी जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार रात में बीकानेर की तरफ से आ रहा एक ट्रेलर पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गया। दोनों ही ट्रक सामान से लदे हुए थे, जिससे ट्रकों के आगे से केबिन पलट गए व क्षतिग्रस्त हो गए।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/accident-in-bikaner-1-6528113/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना