Posts

Showing posts from October, 2021

कीवी, पपीता व नारियल पानी की दोगुनी मांग, भाव भी बढ़े

Image
बीकानेर. शहर में डेंगू का प्रभाव लगातार जारी है। रोज बड़ी संख्या में बुखार रोगी अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। एक तरफ जहां रोज डेंगू रोगी सामने आ रहे है वहीं दूसरी ओर रोगियों के उपचार के साथ -साथ विभिन्न प्रकार के फलों की मांग भी बढ़ गई है। डेंगू रोगियों के लिए उनके परिजन कीवी, हरा नारियल का पानी (डाब), अनार, पपीता आदि फलों की खरीद रहे है। फल व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों के अनुसार बीते करीब तीन सप्ताह में इन फलों की मांग न केवल दोगुनी हो गई है बल्कि भाव भी बढ़ गए है। बताया जा रहा है कि डेंगू रोग में कई प्रकार के फल उपचार के साथ-साथ जल्द स्वस्थ होने में कारगर बताए जा रहे है, जिसके कारण लोग इन फलों की खरीद कर रहे है। लोगों का विश्वास है कि इन फलों का सेवन करना डेंगू रोग में लाभदायक रहता है।     नारियल पानी दोगुना, कीवी प्रति नग भाव में बढ़ोतरी कोटगेट क्षेत्र में फल व्यवसाय की दुकान का संचालन कर रहे नारायण साध के अनुसार कीवी फल की विभिन्न किस्मे है। दो तीन सप्ताह पहले कीवी की एक किस्म प्रति नग 25 रुपए अनुसार बिक्री हो रही थी। वर्तमान में 100 रुपए में तीन नग की बिक्री हो रही ह...

400 से अधिक दुकानदार पटाखें बेचने को तैयार

Image
बीकानेर. दीपावली पर हजारों किलोग्राम बारूद से तैयार पटाखे छोड़े जाएंगे। पटाखा व्यवसाय से जुड़े व्यवसायी और दुकानदार पटाखों की बिक्री के लिए तैयार है। पटाखा बेचने के लिए जरुरी लाइसेंस के लिए इन्होंने जिला प्रशासन के समक्ष अपने आवेदन प्रस्तुत कर दिए है। बताया जा रहा है कि जिले में साढे़ तीन सौ से अधिक आवेदकों ने अस्थाई लाइसेंस के लिए आवेदन किए है। जबकि जिले में पहले से ही 64 स्थाई लाइसेंस प्राप्त पटाखा व्यवसायी है। इन दुकानदारों और व्यवसायियों के माध्यम से शहर के गली, मोहल्लों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पटाखों की बिक्री की जानी है। जिला प्रशासन की ओर से इनको लाइसेंस दिए जाने की प्रक्रिया चल रही है। हालांकि प्रशासन ने हर बार की तरह इस बार दीपावली की रात महज दो घंटे ही पटाखे छोडऩे की अनुमति दी है, लेकिन पटाखा व्यवसाय से जुड़े लोग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए प्रशासन के सम्पर्क में है। बताया जा रहा है जल्द इनको लाइसेंस जारी किए जाएंगे। एसोसिएशन सचिव वीरेन्द्र किराडू के अनुसार जिले में 72 स्थाई लाइसेंसधारी विक्रेता है। जिनमें 40 बीकानेर शहरी क्षेत्र में है।     खुले स्थानों पर...

न सर्वे ना डी नोटिफाइड, लाभ से वंचित कच्ची बस्तियां

Image
बीकानेर. प्रशासन शहरों के संग अभियान को शुरू होने के करीब एक माह बाद भी कच्ची बस्तियों में रहने वाले लोगों को अभियान का लाभ नहीं मिल रहा है। नगर निगम और नगर विकास न्यास न पूर्व में घोषित कच्ची बस्तियों को डी नोटिफाइड करने की कार्यवाही कर रहा है और न ही जो क्षेत्र कच्ची बस्तियों की श्रेणी में शामिल किए जाने है, उनको शामिल कर रहा है। अभियान के बावजूद कच्ची बस्तियों में रहने वाले लोग सरकार और निकायों की तरफ ताक रहे हैं। अभियान को लेकर लगभग रोज सामने आ रहे निर्देशों में उलझे अधिकारी-कर्मचारी कच्ची बस्तियों में रहने वाले लोगों को पट्टे जारी करने की तरफ ध्यान ही नहीं दे रहे हैं। जानकारों का कहना है जो कच्ची बस्तियां पूर्ण रूप से विकसित हो चुकी है व सभी सुविधाओं से युक्त हो गई है उनके डी नोटिफाइड होने से ही अभियान का पूरा लाभ इन बस्तियों में रहने वाले लोगों को मिल सकेगा।   43 बस्तियां डी नोटिफाइड की कतार में नगर निगम और नगर विकास न्यास क्षेत्र में 43 कच्ची बस्तियां है। इनमें से 80 प्रतिशत से अधिक कच्ची बस्तियां पूर्ण रूप से विकसित हो चुकी है। निगम और न्यास इन बस्तियों की कागजी प्रक्र...

राजपरिवार से मिली अनुमति, सावा थापन धनतेरस को

Image
बीकानेर. पुष्करणा ब्राह्मण समाज का सामूहिक सावा धनतेरस के दिन थापन होगा। इस दिन सामूहिक विवाह और यज्ञोपवित संस्कार के मांगलिक कार्यक्रमों की विधिवत घोषणा होगी। सावा 18 फरवरी को होगा। इसका निर्धारण दशहरा के दिन समाज के पंडितों, ज्योतिषचार्यो, गणितज्ञों व विद्वानों के बीच हुए शास्त्रार्थ में तय हो चुका है।   रियासतकालीन परम्परा अनुसार शुक्रवार को पुष्करणा सावा समिति के पदाधिकारी तथा लालाणी -कीकाणी व्यास जाति के लोग राजमाता सुशीला कुमारी से मिले। परम्परा अनुसार सावा आयोजन की अनुमति मांगी। इस दौरान धनतेरस के दिन होने वाले सावा थापन कार्यक्रम में राजपरिवार प्रतिनिधि के लिए विधायक सिद्धि कुमारी की उपस्थिति का निमंत्रण भी दिया। सुशीला कुमारी ने परम्परानुसार पुष्करणा सावे के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान की एवं सावा थापन की विधिवत घोषणा कार्यक्रम के लिए सिद्धि कुमारी के उपस्थित होने की स्वीकृति प्रदान की।   इस अवसर पर सुशीला कुमारी ने पुष्करणा सावा के दिन विवाह करने वाली पुष्करणा कन्याओं को आशीर्वाद दिया व सावा मंगलमय रहे यह कामना की। सावा समिति व कीकाणी -लालाणी व्यास जाति की ओर से न...

पट्टों के लिए अब निगम की नजर आवासन मंडल की कॉलोनियों पर

Image
बीकानेर. प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान परकोटा क्षेत्र में 69 -ए के तहत पट्टे जारी करने में नगर निगम को विशेष सफलता हासिल नहीं हो रही है। अभियान के पहले 27 दिनों में निगम महज चार पट्टे ही जारी कर पाया है। अभियान के तहत पट्टे जारी करने के लिए निगम ने अब आवासन मंडल की कॉलोनियों में पट्टे के बदले पट्टे जारी करने की कवायद शुरू की है। इसमें निगम लीज के पट्टों के बदले फ्रीहोल्ड पट्टे जारी करेगा। इससे आमजन लाभान्वित होंगे। आवासन मंडल की मुक्ता प्रसाद नगर और पवनपुरी क्षेत्र की कॉलोनी नगर निगम को हस्तांतरित हो चुकी है।   7500 आवास मुक्ता प्रसाद नगर कॉलोनी व पवनपुरी में करीब 7500 आवास बताए जा रहे है। इनमें 5 हजार से अधिक मुक्ता प्रसाद के विभिन्न सेक्टरों में स्थित है। जबकि लगभग ढाई हजार आवास पवनपुरी के विभिन्न सेक्टरों में है। निगम की योजना दोनो कॉलोनियों में सैकड़ों की संख्या में पट्टों के बदले पट्टे जारी करने की है। इसके लिए निगम ने तैयारियां शुरू कर दी है। जल्द इन क्षेत्रों में शिविर भी आयोजित किए जाएंगे।   तैयार हो रही योजना आवासन मंडल की मुक्ता प्रसाद और पवनपुरी कॉलोन...

67 मेधावी छात्राओं को आज वितरित होगी स्कूटी

Image
बीकानेर. कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2019-20 के तहत राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में शनिवार को सुबह 9 बजे जिले की 67 मेधावी छात्राओं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी तथा बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी के आतिथ्य में आयोजित समारोह में स्कूटी वितरित की जाएगी। इनमें सामान्य वर्ग की 50 छात्राएं, अनुसूचित जाति की 12 छात्राएं व अल्पसंख्यक वर्ग की 05 छात्राओं का इस योजना के तहत चयन हुआ है। नोडल अधिकारी और प्राचार्य महारानी कॉलेज शिशिर शर्मा ने बताया कि जिन 67 मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरित की जाएगी उनमें महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की 23 छात्राएं, डूंगर महाविद्यालय की 18, मांगीलाल बागड़ी कॉलेज नोखा की 11, राजकीय महाविद्यालय, लूणकरणसर की 9 राजकीय श्रीडूंगरगढ महाविद्यालय की 4 , छतरगढ , खाजूवाला की 1-1 छात्रा को स्कूटी वितरित की जाएगी। स्कूटी योजना की लाभान्वित छात्राओं को कार्यक्रम में अपने महाविद्यालय की आइडी के साथ सुबह 8 बजे राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है। प्राचार्य ने बताया कि इस दौरान महाविद्यालय में डे के...

आमजन को तत्काल राहत मिले, अधिक से अधिक समस्याओं का हो समाधान

Image
बीकानेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आमजन की लंबित समस्याओं का त्वरित समाधान हो जाए और इसके लिए उन्हें दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़े, इसी उद्देश्य के साथ प्रशासन गांवों के संग और प्रशासन शहरों के संग अभियान प्रारम्भ किए गए हैं। मुख्यमंत्री शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ के लखासर गांव में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2012-13 में भी ऐसे अभियान चलाए गए थे, जो बेहद सफल रहे। आमजन को राहत पहुंचाने और उनकी अधिक से अधिक समस्याओं के समाधान के उद्देश्य के साथ इस बार भी यह शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। ग्रामीण इनका भरपूर लाभ उठाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार ने कोरोना का बेहतरीन प्रबंधन किया। इसे पूरे देश और दुनिया ने देखा। प्रदेश के भीलवाड़ा माॅडल को सभी ने सराहा। राज्य सरकार द्वारा हजारों श्रमिकों को उनके घरों तक निःशुल्क पहुंचाया गया। सभी मरीजों को निःशुल्क इलाज हुआ। आॅक्सीजन और दवाइयों का अच्छा प्रबंधन किया गया। उन्होंने कहा कि इस दौरान राज्य सरकार ने जीवन रक्षा के सर्वोच्च ध्येय के साथ कार्य किया। ...

गहलोत बोले: तीन बार मुख्यमंत्री बनाया इसका मुझे अहसास, चौथी बार तो...माइबाप आप

Image
बीकानेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को जनसभा में कहा कि आपने मुझे तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाया, इस बात का अहसास मुझे है । चौथी बार तो क्या आगे..., माइबाप तो आप बैठे हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चौथी बार कौन बने यह अलग बात है। चौथी बार सरकार जरूर कांग्रेस की आए। यह हमारा ध्येय होना चाहिए। मुख्यमंत्री लखासर ग्राम पंचायत में लगे प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री के संबोधन में धरियावध और वल्लभनगर विधानसभा उप चुनाव की चुनावी सभाओं का असर दिखा। उन्होंने सरकार के काम काज की उपलब्धियों को गिनाने के साथ आगामी विधानसभा चुनाव पर लम्बी बात की। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि बार-बार सरकार बदलते है तो मजा नहीं आता है। जो योजनाएं बनती है, नई सरकार आते ही वो योजना ठप हो जाती है। हम चाहते है कि इस बार सरकार बदले नहीं, बल्कि वापस कांग्रेस की ही बने। दावे के साथ कह सकते है कि जो शानदार प्रबंधन कोरोना के दौरान किया, पूरा देश चकित रह गया। लोगों का फ्री इलाज किया। मजदूरों को एक से दूसरी जगह रोडवेज से पहुंचाया। ऑक्सीजन की कमी की परेशानी को प्रबंधन कर टाला। अ...

मेहमान पक्षी का लोकगीतों में महत्व

Image
-स्टोरी बाय विनोद भोजक बीकानेर में सर्दी की दस्तक के साथ ही विदेशी पक्षियों का आना शुरू हो जाता है। ये पक्षी करीब पांच माह तक यहां मेहमान बन कर रहते हैं और गर्मी शुरू होते ही अपने वतन की ओर रुख कर लेते है। इन पक्षियों में कुछ ऐसे पक्षी भी है जो यहां के गीतों में गाए जाते हैं। एक दिन किसी ऑटों में कहीं पर जा रहा था तो उसमें चल रहे लोकगीत 'सुुपनो जगाई आधी रात में, तनै मैं बताऊ मन री बात, कुरजां ए हारे भंवर (पति) मिलाय दे, संदेशों हारै पीव ने पुगाय दे, पूछे कुरजां हारे गांव की लागे धरम की बाण (बहिन), संदेशों हारे पीव ने पुगाय दे रै। इस गीत सो सुनते ही कुरजां के महत्व को याद करने लगा। सोचने लगा की जिन देशों में स्थार्ई निवास करने वाली इस कुरजां का महत्व शायद ही उसके देशों में हो। लेकिन हमारे देश के लोकगीतों में कुरजां को विरह के दौरान याद किया जाता है। कुरजां ही एक ऐसा पक्षी है जो नायिका की विरह वेदना को समझती है। इसलिए तो उसे महिला अपने पति को संदेश पहुंचाने का आग्रह करती है। न केवल कुरजां ही अपितु अन्य कई ऐसे पक्षी है जिन्हें विरह के गीतों को गाया जाता है। सात समंदर पार से आने वाल...

पट्टों के लिए अब निगम की नजर आवासन मंडल की कॉलोनियों पर

Image
बीकानेर. प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान परकोटा क्षेत्र में 69 -ए के तहत पट्टे जारी करने में नगर निगम को विशेष सफलता हासिल नहीं हो रही है। अभियान के पहले 26 दिनों में निगम महज चार पट्टे ही जारी कर पाया है। अभियान के तहत पट्टे जारी करने के लिए निगम ने अब आवासन मंडल की कॉलोनियों में पट्टे के बदले पट्टे जारी करने की कवायद शुरू की है। इसमें निगम लीज के पट्टों के बदले फ्रीहोल्ड पट्टे जारी करेगा। इससे आमजन लाभान्वित होंगे। आवासन मंडल की मुक्ता प्रसाद नगर और पवनपुरी क्षेत्र की कॉलोनी नगर निगम को हस्तांतरित हो चुकी है।     7500 आवास मुक्ता प्रसाद नगर कॉलोनी व पवनपुरी में करीब 7500 आवास बताए जा रहे है। इनमें 5 हजार से अधिक मुक्ता प्रसाद के विभिन्न सेक्टरों में स्थित है। जबकि लगभग ढाई हजार आवास पवनपुरी के विभिन्न सेक्टरों में है। निगम की योजना दोनो कॉलोनियों में सैकड़ों की संख्या में पट्टों के बदले पट्टे जारी करने की है। इसके लिए निगम ने तैयारियां शुरू कर दी है। जल्द इन क्षेत्रों में शिविर भी आयोजित किए जाएंगे।     तैयार हो रही योजना आवासन मंडल की मुक्ता प्रसाद ...

जैसलमेर-जोधपुर हाइवे को जोड़ेगा बाइपास

Image
-दिनेश कुमार स्वामी बीकानेर. जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और श्रीगंगानगर की तरफ से हाइवे पर आवागमन करने वाले भारी वाहनों को अब बीकानेर शहर में प्रवेश नहीं करना पड़ेगा। जोधपुर और जैसलमेर नेशनल हाइवे को रिंग रोड बाइपास के माध्यम से जोड़ा जाएगा। इसके के लिए सेंट्रल रोड इंन्फ्रास्ट्रक्चर फंड (सीआरआइएफ) के ३३ करोड़ रुपए से २८ किलोमीटर सड़क का निर्माण शीघ्र शुरू होगा। इसी के साथ बीकानेर से होकर गुजरने वाले चारों नेशनल हाइवे रिंग रोड के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़ जाएंगे। फिलहाल जयपुर-जोधपुर बाइपास,जयपुर-श्रीगंगानगर बाइपास तथा जैसलमेर-श्रीगंगानगर बाइपास बने हुए है। जैसलमेर-जोधपुर बायपास का निर्माण सालों से लम्बित है। साथ ही यह दोनों हाइवे बाइपास के माध्यम से जुडऩे के साथ ही बीकानेर शहर के चारों तरफ रिंग रोड भी पूरी हो जाएगी। सीआरआइएफ फंड से सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से बाइपास निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। गत २५ अक्टूबर को टेंडर खोलकर सड़क निर्माण करने वाली फर्म तय की गई है। कार्यादेश के साथ ही महीनेभर में बाइपास सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। अभी रिंग रो...

17 पट्टे जारी, नामांतरण के 20 प्रकरण निस्तारित

Image
बीकानेर. प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत बुधवार को नगर विकास न्यास की ओर से जयनारायण व्यास नगर सेक्टर 8 स्थित सामुदायिक भवन में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 17 आवेदकों को पट्टे जारी किए गए। वहीं नामांतरण के 20 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। शिविर प्रभारी अशोक अग्रवाल के अनुसार शिविर में 04 आवेदकों को भवन निर्माण की स्वीकृति जारी की गई। 12 आवेदकों को मोरगेज एनओसी जारी की गई। शिविर के दौरान न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने आवेदकों को पट्टे प्रदान किए। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो, इसके लिए राज्य सरकार के आदेशानुसार व न्यास अध्यक्ष व जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में आवेदकों को पट्टे प्रदान करने के साथ-साथ नामांतरण, भवन निर्माण स्वीकृति, मोरगेज एनओसी आदि के प्राप्त हो रहे आवेदनों का शिविर स्थल पर त्वरित निस्तारण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि न्यास की ओर से अब तक 845 पट्टे जारी किए जा चुके है। source https://www.patrika.com/bikaner-news/prashasan-shahron-ke-sang-abhiyan-7146590/

पट्टे बनाने के लिए जूझ रहा निगम, अब जिनको दी भवन निर्माण स्वीकृति उनसे साधेगा सम्पर्क

Image
बीकानेर. प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान नगर निगम पट्टे बनाने के लिए जूझ रहा है। पहले पूर्व तैयारी शिविर और 2 अक्टूबर से मुख्य अभियान के तहत शिविर आयोजित करने के बाद भी पट्टे जारी करने का काम सिरे नहीं चढ़ पाया है। 2 अक्टूबर से अब तक निगम महज चार पट्टे ही जारी कर पाया है। निगम अब वार्ड स्तर पर भी शिविर आयोजित कर रहा है, लेकिन शिविरों में पट्टे बनवाने के लिए लोग पहुंच ही नहीं रहे है। पट्टे जारी करने की संख्या में बढ़ोतरी के लिए निगम की ओर से जिन आवेदनों में भवन निर्माण की स्वीकृति जारी कर रखी है, उनसे सम्पर्क साधने की कवायद शुरू की है। इसके लिए सूची भी तैयार की गई है। बताया जा रहा है कि पहले निगम फोन के माध्यम से सम्पर्क करेगा, फिर निगम कर्मचारी घरों पर पहुंचकर पट्टे बनवाने के लिए प्रेरित करेंगे।   परकोटा क्षेत्र में सौ से अधिक स्वीकृतियां निगम की भवन निर्माण शाखा की जानकारी अनुसार पिछले एक साल से अधिक समय में निगम की ओर से परकोटा क्षेत्र में सौ से अधिक भवन निर्माण की स्वीकृतियां जारी की गई है। निगम पिछले तीन साल में जारी की गई भवन निर्माण की स्वीकृतियों की सूची को तैयार ...

एमएम खेल मैदान में तीरंदाजी प्रतियोगिता का उद्घाटन

Image
बीकानेर. 65 वी जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 2021 का आयोजन राजकीय एमएम उच्च माध्यमिक विद्यालय के संयोजन में एमएम खेल मैदान में हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि शहर कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष जनार्दन कल्ला व विशिष्ट अतिथि उपनिदेशक शारीरिक शिक्षा ब्रह्मानंद महर्षि, उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा धर्मपाल सिंह, समाजसेवी पूनमचंद व्यास व निदेशक माध्यमिक शिक्षा के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक अशोक कुमार व्यास थे। पहले दिन रिकर्व व कंपाउंड राउंड के मुकाबले हुए जिनमें रिकर्व राउंड अंडर-17 में साईं नाथ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र रामपाल चौधरी को गोल्ड, आदर्श विद्या मंदिर के छात्रों आदित्य जावा व पवन घाट को सिल्वर एवं ब्रांज मेडल प्राप्त हुए। अंडर-17 कंपाउंड राउंड का गोल्ड मेडल राउमावि भोलासर के छात्र पवन घाट को व सिल्वर तथा ब्रोंज मेडल राजकीय एमएम उमावि के छात्रों रमेश चौधरी एवं विकास चौधरी ने जीते। अंडर-19 रिकर्व राउंड का ऑल ओवर गोल्ड मेडल एमएम स्कूल के छात्र हरीश प्रजापत, सिल्वर मेडल चाइनाण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र महेंद्र चौधरी तथा कांस्य पदक एम एम विद्यालय के विशाल ...

परिवार गया था खाटूधाम, पीछे से बंद मकान में चोरी

Image
नोखा . कस्बे के भूरा चौक में एक बंद मकान के ताले तोड़कर चोर सोने-चांदी के जेवरात व नगदी चोरी कर ले गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली। एएसआई गोविंद सिंह ने बताया कि किराए के मकान में रहने वाले हर्ष रांका ने बताया कि २२ अक्टूबर को वह अपने परिवार सहित खाटूधाम गया हुआ था। सोमवार को वापस लौटकर आया तो देखा कि मकान के ताले टूटे हुए थे और अंदर सामान अस्त-व्यस्त बिखरा हुआ था। आलमारी के अंदर से सोने की तीन अंगूठी, कान के झूमके, बाली, नाक की पीन, आधा किलो चांदी के आभूषण व बर्तन, आर्टीफिशियल ज्वैलरी और दो हजार रुपए नगद गायब मिले। उनके पीछे से चोर बंद मकान के ताले तोड़कर करीब एक लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी तरह की चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई। source https://www.patrika.com/bikaner-news/theft-in-house-1-7144749/

डिजिटल हस्ताक्षर में अटके जन्म -मृत्यु के सैकड़ों प्रमाण पत्र

Image
बीकानेर. नगर निगम में पिछले एक सप्ताह से जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने का काम बंद है। प्रमाण पत्र नहीं मिलने से आमजन परेशान है। बताया जा रहा है कि प्रमाण पत्र पर डिजिटल हस्ताक्षर नहीं हो रहे हैं। इसके कारण जन्म और मृत्यु के प्रमाण पत्र जारी नहीं किए जा रहे हैं। निगम में रोज सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं। तकनीकी खराबी व प्रमाण पत्र तैयार नहीं होने का कहकर लोगों को लौटाया जा रहा है। प्रमाण पत्र तैयार होने वाले वाले पोर्टल में चल रही इस खराबी की जानकारी बीकानेर से जयुपर तक होने के बाद भी स्थिति सुधरी नहींहै, जबकि निगम अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है।   700 से अधिक प्रमाण पत्र अटके नगर निगम में 20 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित 702 आवेदन प्राप्त हुए है। डिजिटल साइन नहीं होने से इनमें से एक भी आवेदक को प्रमाण पत्र जारी नहीं हो पाया। बताया जा रहा है कि २० अक्टूबर को 183, 21 अक्टूबर को 138, 22 अक्टूबर को 156, 25 अक्टूबर को 125 तथा 26 अक्टूबर को 100 आवेदन प्राप्त हुए। कुछ प्रमाण पत्र 18 व 19 अक्टूबर के भी बताए जा रहे हैं, जो डिजिटल हस्ताक्षर नहीं होने...

बिना स्वीकृति अवकाश नहीं, ऑटो टिपर व ट्रैक्टर ट्रॉली की होगी जीपीएस ट्रेकिंग

Image
बीकानेर. नगर निगम अधिकारी व कर्मचारी अब बिना स्वीकृति के अवकाश पर नहीं रह सकेंगे। अगर कोई अधिकारी-कर्मचारी अवकाश स्वीकृत कराए बिना अवकाश पर रहता है तो उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। निगम आयुक्त का कार्यभार संभालने के बाद शाखाओं के प्रभारियों के साथ बैठक में आयुक्त अभिषेक खन्ना ने यह निर्देश दिए। उन्होंने घर-घर कचरा संग्रहण का कार्य कर रहे ऑटो टिपर और अनुबंधित ट्रैक्टर ट्रॉलियों की जीपीएस ट्रेकिंग के निर्देश दिए। मोबाइल एप के माध्यम से स्वयं आयुक्त जीपीएस ट्रेकिंग पर नजर रखेंगे। आयुक्त ने पेंशन और अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों के जल्द निस्तारण के लिए भी कहा। सडक़ों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं व श्वानों को पकडऩे, निगम के मेजर प्रोजेक्ट की प्रगति रिपोर्ट मांगी। आयुक्त ने बैठक में डीटीपी -एटीपी से लंबित प्रकरणों की भी जानकारी ली। दीपावली के मद्देनजर सडक़ों के पेचवर्क कार्य को जल्द करवाने और बंद रोड लाइटों को शुरू करवाने के निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त पंकज शर्मा, अधिशाषी अभियंता पवन बंसल, डीटीपी तरुण सोनगरा, स्वास्थ्य अधिकारी अशोक व्यास, सहायक लेखाधिकारी सुमेर सिंह सहि...

पहाड़ सा लक्ष्य, कछुए की चाल

Image
बीकानेर. प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर सरकार ने नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिकाओं को पट्टे जारी करने के लिए लक्ष्य आंवटित कर दिया है। नगरीय निकायों को 31 मार्च 2022 तक आंवटित किए गए लक्ष्य की प्राप्ति करनी है। अभियान अवधि में नगर निगम को 20 हजार पट्टे बनाने का लक्ष्य मिला है। निगम 02 अक्टूबर से अब तक 23 दिनों में महज चार पट्टे ही जारी कर पाया है। निगम की ओर से जारी किए गए सभी पट्टे कृषि भूमि नियमन से संबंधित है। 69 ए के तहत अब तक एक भी पट्टा जारी नहीं कर पाया है। निगम में जिस प्रकार पट्टे जारी करने को लेकर ढिलाई चल रही है, उसको देखते हुए नही लगता है कि निगम आवंटित पहाड़ से लक्ष्य का पचास फीसदी लक्ष्य भी प्राप्त कर पाएगा।   127 पट्टे रोज करने होंगे जारी नगर निगम अगर सरकार की ओर से आंवटित लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करना चाहे तो निगम को ३१ मार्च तक रोज 127 पट्टे जारी करने होंगे, तब लक्ष्य प्राप्त हो सकेगा। निगम को 20 हजार पट्टों का लक्ष्य मिला है। 26 अक्टूबर से 31 मार्च 2022 तक के 157 दिनों में निगम अगर राजकीय अवकाश के दिन भी पट्टे जारी करे तभी लक्ष्य प्राप्त हो सकता है, ल...

कर्मचारियों को निकाला बाहर, कमरा बंद कर पार्षदों ने जताया रोष

Image
बीकानेर. नगर निगम की ओर से प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत सोमवार को जस्सोलाई व्यास पार्क के सामने बीएड कॉलेज परिसर में हुए शिविर में पार्षदों ने हंगामा किया। आक्रोशित पार्षदों ने शिविर में मौजूद कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया व कमरा बंद कर विरोध जताया। कमरा बंद होने के कारण अधिकतर कर्मचारी बाहर सडक़ पर खड़े रहे व कुछ अधिकारी-कर्मचारी कमरे में रहे। भाजपा से वार्ड पार्षद प्रदीप उपाध्याय व कांग्रेस पार्षद दुर्गा दास छंगाणी ने निगम अधिकारियों पर आरोप लगाया कि निगम अभियान के तहत शिविर आयोजित करने की सूचना पार्षदों को नहीं दे रहा है। जिसके कारण पार्षद चाहते हुए भी आमजन को शिविरों का लाभ नहीं दिलवा पा रहे है। शिविरों में आमजन से जुड़े काम नहीं हो रहे है। विरोध के दौरान पार्षदों ने शिविर स्थल पर कम स्थान होने पर भी आपत्ति जताई। हंगामे की सूचना मिलते ही निगम उपायुक्त सुमन शर्मा मौके पर पहुंची व आक्रोशित पार्षदों से वार्ता की। इस दौरान पार्षद विनोद धवल व विकास सिहाग भी मौजूद रहे। कुछ देर बाद निगम उपायुक्त पंकज शर्मा भी शिविर स्थल पर पहुंचे।   पार्षदों को सूचना नहीं देना अनुचित पार्ष...

बीएससी नर्सिंग छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में की आत्महत्या

Image
बीकानेर। राजकीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज की बीएससी नर्सिंग की छात्रा ने सोमवार को आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस हॉस्टल का गेट तोड़ कर कमरे में घुसी। छात्रा पंखे के हुक से लटकी मिली। जेएनवीसी थानाधिकारी महावीर प्रसाद बिश्नोई ने बताया कि जयपुर के कोटपूतली निवासी आयुष (22) राजकीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग एसपी मेडिकल कॉलेज की फाइनल ईयर की छात्रा थी। परिजनों को फोन किया, बोली लगा रही हूं फांसी सहपाठी छात्रों के मुताबिक आयुष सोमवार को दम्माणी हॉस्पीटल में ड्यूटी करके करीब पौने तीन बजे कमरे में लौटी थी। उसके बाद उसने कमरा बंद कर चुन्नी से पंखे के हुक से फांसी का फंदा बनाकर झूल गई। फांसी लगाने से पहले उसने अपने परिजनों को फोन किया। उसने फोन कर कहा कि मैं फांसी लगा रही हूं, जिससे घर वाले घबरा गए। आयुष के भाई ने उसके नंबरों पर फोन किया लेकिन उसने रिसीव नहीं किया। इस पर उसके भाई ने आयुष की सहेलियों को फोन किया। सहेलियों ने उसका कमरा खटखटाया तो उसने नहीं खोला। तब आयुष की सहेलियां हॉस्टल में तैनात गार्ड को बुलाकर लाई। पिछले काफी समय से तनाव में थी आयुष हॉस्टल में अध्ययनरत अन्य छात्रो...

कार्य आदेश के बीस माह बाद भी नहीं लगी एक भी ईंट

Image
बीकानेर. शहर में स्मार्ट शौचालय की सुविधा महज सपना बना हुआ है। मुख्यमंत्री बजट घोषणा होने व पर्याप्त राशि मिलने के बाद भी स्मार्ट शौचालय का काम शुरू नहीं हो पाया है। फरवरी 2020 में तीन स्थानों पर स्मार्ट शौचालय बनाने के लिए टेण्डर प्रक्रिया पूरी होने व कार्य आदेश जारी होने के बीस महीनों के बाद एक स्थान पर भी शौचालय का काम शुरू नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि निगम स्मार्ट शौचालय के लिए अब तक संबंधित फर्मो को न स्थान बता पाया है और ना ही ले आउट दे पाया है। जबकि तीन स्मार्ट शौचालयों के लिए आई हुई डेढ़ करोड़ रूपए से अधिक की राशि बिना उपयोग के पड़ी है।   आयुक्त से मुख्य सचिव तक गुहार स्मार्ट शौचालय का काम करने वाली फर्मे शौचालय निर्माण का काम शुरू करने के लिए निगम आयुक्त से लेकर मुख्य सचिव तक कई बार गुहार लगा चुके है। निगम में बार-बार पत्र सौंपकर स्मार्ट शौचालय के ले आउट की मांग की जा चुकी है। गत बीकानेर दौरे पर आए मुख्य सचिव को भी पत्र सौंपकर ले-आउट दिलवाने की मांग की गई थी।   इन स्थानों पर बनने हैं शौचालय नगर निगम की ओर से शहर में तीन स्थानों पर स्मार्ट शौचालय बनाने क...

3700 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त

Image
बीकानेर. शहर में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित पॉलीथिन का न केवल उपयोग हो रहा है बल्कि बिक्री के लिए बड़ी मात्रा में धड़ल्ले से शहर में अन्य स्थानों से प्रतिबंधित पॉलीथीन पहुंच भी रही है। प्रतिबंधित पॉलीथिन पर रोक के बावजूद इसका भंडारण, बिक्री और उपयोग जारी है। रविवार को नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर घड़सीसर रोड पर आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के पीछे खाली जमीन में रखी गई प्रतिबंधित पॉलीथिन को जब्त करने की कार्रवाई की। निगम आयुक्त पंकज शर्मा के अनुसार अज्ञात व्यक्ति से यहां बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन के भंडारण की जानकारी मिलने के बाद इसको जब्त करने की योजना तैयार की गई। प्रदूषण नियंत्रण विभाग और गंगाशहर थाना पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई कर 148 प्लास्टिक कट्टों में भरी हुई 3700 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त किया गया।   कार्रवाई जारी रहेगी निगम आयुक्त के अनुसार प्रतिबंधित पॉलीथिन को जब्त करने की कार्रवाई निगम की ओर से सतत रूप से जारी रहेगी। दो दिन पहले ही 110 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की गई थी। प्रतिबंधित पॉलीथिन के भंडारण, बिक्री पर लगात...

छलनी से किया चांद का दीदार

Image
बीकानेर. पति की दीर्घायु व अखंड सौभाग्य की कामना को लेकर रविवार को करवा चौथ पर्व मनाया गया। महिलाओं ने दिन भर निराहार रहकर देर शाम चन्द्रोदय पर चन्द्रमा को अघ्र्य देकर पूजन किया व कथा सुनकर व्रत का पारणा किया। पारम्परिक वेशभूषा व आभूषण से सज धज कर महिलाओं ने चन्द्रमा का पूजन किया। छलनी से चन्द्रमा का दर्शन किया व अपने पति के चेहरे को देखकर व्रत का पारणा किया। घर,परिवार व मोहल्ले की महिलाओं ने सामूहिक रूप से करवा चौथ की कथा सुनी। मंदिरों में दर्शन -पूजन करवा चौथ पर व्रतधारी महिलाओं ने मंदिरों में दर्शन -पूजन किए। दोपहर में कई घरों में गीत -नृत्य के आयोजन हुए। महिलाओं व युवतियों ने भाग लिया। सूर्यास्त के बाद घर-घर में चन्द्रमा की पूजन की तैयारियां शुरू हुई। चन्द्रोदय पर अघ्र्य, पूजन कर व्रत का पारणा किया गया। परम्परानुसार पूजा-अर्चना करवा चौथ पर महिलाओं ने परम्परानुसार पूजा -अर्चना कर व्रत का पारण किया। चन्द्रोदय के समय घर की छतों पर महिलाओं ने परम्परानुसार चन्द्रमा को अघ्र्य देकर पूजन किया। कमला कॉलोनी क्षेत्र में महिलाओं ने विधि विधान से पूजा -अर्चना की। इस दौरान पूजन के धार्मिक ...

सामाजिक समरसता के अग्रदूत वीर सावरकर

Image
-गेस्ट राइटर अर्जुनराम मेघवाल वीर विनायक दामोदर सावरकर का संपूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा को समर्पित रहा। उनका व्यक्तित्व त्याग और समर्पण की कहानी कहता है। आज जब आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, तो यह आवश्यक हो जाता है कि हम अपने महानायकों को समग्रता में जानने और समझने का प्रयास करें। वीर सावरकर एक ऐसे ही महानायक हैं, जिन्हें उनकी संपूर्णता में समझने की आवश्यकता है। वे एक महान देशभक्त, स्वंत्रता सेनानी, लेखक, कवि, विचारक, इतिहासकार और सामाजिक समरसता के अग्रदूत थे। आज जब वीर सावरकर के व्यक्तित्व और कृतित्व को लेकर एक खास विचारधारा से प्रभावित लोग प्रश्नचिह्न लगाते है, अवांछित आरोप लगाते हैं तो मन को कष्ट होता है। आजादी के महानायकों ने ऐसी कल्पना भी नहीं की होगी कि आजादी के अमृत महोत्सव के पावन कालखंड में उनकी समालोचना अनुचित ढंग से की जाएगी। भारत की स्वंतत्रता सभी के समान्वित प्रयासों का परिणाम है। अंग्रेजों की भारत पर शासन स्थापना के समय से ही उनके विरूद्ध संघर्ष और आन्दोलन की एक वृहद् श्रृखंला प्रारंभ हो गई थी। जो 1857 के क्रांति संघर्ष में अपने संगठित रूप में प्रकट हुई और आगे विभिन्न ...

शहर से गांव तक खिलाडिय़ों में उत्साह, कबड्डी के प्रति बढ़ा रुझान

Image
बीकानेर. 65 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कई खेलों का आयोजन हुआ। जिसमें स्कूली विद्ययार्थियों ने अपना दमखम दिखाया। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से 21 से 24 अक्टूबर तक होने वाली इस प्रतियोगिता के पहले चरण में 2400 छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे है। प्रतियोगिता में शुक्रवार को फ ुटबॉल, जिम्नास्टिक, हैंडबॉल, हॉकी, जूडो, सॉफ्टबॉल, तैराकी, वॉलीबाल, कुश्ती व कबड्डी के मैच खेले गए। दूसरे दिन सरकारी एवं निजी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों की करीब 170 टीमों ने हिस्सा लिया। इन जगहों पर चल रही है प्रतियोगिता : बीकानेर जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के13 स्थानों पर प्रतियोगिता चल रही है। जिनमें राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बोथरा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगाशहर, बीबीएस स्कूल, सोफि या स्कूल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गजनेर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलिनियासर, सेसूमो स्कूल, राजकीय बाबा छोटूनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय नोखा, टैगोर इंडियन शिक्षण संसथान कीतासर, लव फ न लर्न स्कूल...

फोगिंग मशीन से मच्छरों का खात्मा

Image
बीकानेर. डेंगू के प्रकोप को देखते हुए नोखा विधायक बिहारी बिश्नोई व भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका द्वारा तीन फोगिंग मशीन का लोकार्पण किया गया। प्रदेश सहसंयोजक रांका ने बताया कि डेंगू के मामले अधिक बढ़ रहे हैं और हमें सजग रहते हुए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना होगा। खासतौर पर गंदा पानी एकत्र नहीं हो ताकि मच्छरों भी न फैले। मच्छरों से निजात मिले इसके लिए दो छोटी व एक बड़ी फोगिंग मशीन की व्यवस्था की गई है। भाजपा के राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को इंदिरा कॉलोनी, शिवबाड़ी, रांगड़ी चौक, सिंगियों का चौक, सेवगों का चौक आदि क्षेत्रों में फोगंग की गई। शर्मा ने बताया कि मच्छरजनित क्षेत्रों में फोगिंग करवाई जाएगी। इस सम्बन्ध में हैल्प लाइन नम्बर 92144 72816 भी जारी किए गए हैं। उक्त नम्बरों पर कॉल करके फोगिंग करवाई जा सकती है। लोकार्पण अवसर पर ओम राजपुरोहित, मधुसूदन शर्मा, मोहम्मद ताहिर, भगवतीप्रसाद गौड़, तेजाराम राव, टेकचन्द यादव, अर्जुनसिंह पडि़हार, जय उपाध्याय, रामचन्द्र सैन, नरेन्द्र भादाणी आदि मौजूद रहे। source https://www.patrika.com/bikaner-news/three-fog...

पीबीएम में बढ़ता बोझ,नहीं है पद भरने की सोच

Image
-जयप्रकाश गहलोत बीकानेर. पिछले दस सालों में संभाग के सबसे बडे अस्पताल में काम का बोझ बढ़ रहा है। सरकार हर साल नई-नई योजनाएं ला रही है लेकिन योजनाओं के सफल व सुचारु संचालन का जिम्मा निभाने वाले कार्मिकों की भर्ती नहीं कर रही है। दो हजार करोड़ के करीब नए विभागों के लिए भवन बन गए हैं लेकिन कर्मचारी बढ़ाने के नाम पर प्रगति शून्य है। नतीजन न योजनाओं का काम सही हो रहा है और ना ही मरीजों को राहत मिल रही है। हालात यह है कि पीबीएम अस्पताल में स्वीकृत पदों में से ५२ फीसदी खाली है। इनमें चिकित्सा, नर्सिंग मंत्रालयिक, वार्ड बॉय, सफाईकर्मी सहित विभिन्न संवर्ग में १८२१ पद स्वीकृत हैं। वर्तमान में ८७२ ही कार्यरत हैं जबकि ९४९ पद खाली है। पीबीएम अस्पताल में दो दशक पहले मंत्रालयिक सेवा के कर्मचारियों के ५२ पद स्वीकृत थे। इतने सालों में मंत्रालयिक पदों को बढ़ाया नहीं गया बल्कि हर साल कम होते जा रहे हैं। वर्तमान में केवल २८ मंत्रालयिक कर्मचारी ही कार्यरत हैं। इन महत्वपूर्ण पदों के रिक्त होने से काम बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। १६ योजनाओं के लिए महज चार लिपिक वर्तमान में एमएनसीवाई, जेएसवाई योजना, रा...

पोटाश खनन ही खाद संकट से दिलाएगा स्थाई मुक्ति, टेंडर करने के बाद अब अगले चरण पर काम शुरू

Image
-दिनेश स्वामी बीकानेर. रबी की फसल बुवाई के सीजन में डीएपी समेत अन्य खादों के लिए मारामारी मची हुई है। एेसा हर साल खाद बनाने के कच्चे माल पोटाश आदि के लिए विदेश पर निर्भरता का होना है। खाद संकट से स्थाई छुटकारा पाने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार ने बीकानेर-हनुमानगढ़ जिले में पोटाश खनन के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। यहां भूगर्भ में मौजूद २४ हजार मिलियन टन पोटाश को घोलकर जमीन से बाहर निकाला जाएगा। भूगर्भ में पोटाश ६०० मीटर तक गहराई में होने के चलते खनन के लिए सोल्यूशन माइनिंग तकनीक के लिए टेंडर आमंत्रित किए जा चुके हैं। प्रदेश के भूगर्भ के खजाने में मौजूद पोटाश तक पहुंचने के लिए पाताल तोड़ तकनीक से छेद किया जाएगा। सोल्यूशन माइनिंग तकनीक में सोडियम क्लोराइड को पानी के साथ गर्म कर पाइपों से जमीन में पम्पिंग किया जाएगा। दूसरे पाइपों से पानी को बाहर निकालकर उसमें से पोटाश को अलग किया जाएगा। इस कार्य के लिए टेंडर की तकनीकी बिड २५ अक्टूबर के बाद खोली जाएगी। अभी तक यह प्रक्रिया साल के शुरुआत में २१ जनवरी को भारत सरकार की शत-प्रतिशत भागीदारी वाले मिनरल एक्प्लोरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (एमईसी...

पटवारी भर्ती परीक्षा से पहले दबोचा नकल गिरोह

Image
बीकानेर. बीकानेर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाही करते हुए पटवारी भर्ती शुरू होने से पहले नकल गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मिली जानकारी के अनुसार डीएसटी और दो थानों की पुलिस ने पटवारी भर्ती शुरू होने से पहले नकल गिरोह का भंडाफोड़ किया। डीएसटी के साथ गंगाशहर व जेएनवीसी थाना की अलग-अलग कार्रवाईकी है। डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणिया, जेएनवीसी एसएचओ महावीर बिश्नोई व गंगाशहर सीआई राणीदान उज्ज्वल व उनकी टीम ने एएसपी सिटी शैलेंद्र सिंह इंदौलिया के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया । पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने की पुष्टि। एसपी ने बताया मुख्य सरगना है पौरव कालेर। रीट परीक्षा के मुख्य सरगना तुलछाराम कालेर का है भतीजा। आरोपी पौरव नहीं लगा पुलिस के हाथ। एसपी ने कहा, पटवारी भर्ती परीक्षा से पहले नकल गिरोह को दबोचने में साइबर सेल के हैडकांस्टेबल दीपक यादव एवं गंगाशहर सीआइ राणीदान उज्ज्वल की रही अहम भूमिका। इन दोनों की सक्रियता से बीकानेर पुलिस को मिली कामयाबी। चार व्यक्तियों को पकड़ा मिली जानकारी के अनुसार चार व्यक्तियों को पकड़ा गया है। इनसे 32 बॉक्स की लाइन लगी अटैची बरामद की है बताया जा रहा है ...

आर्टिफिशियल ज्वैलरी की कलात्मकता व चमक कर रही आकर्षित

Image
बीकानेर . त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ आर्टिफिशियल ज्वैलरी की मांग भी बढ़ गई है। आर्टिफिशियल ज्वैलरी की कलात्मकता और चमक महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। शहर के विभिन्न बाजारों में स्थित दुकानों पर आर्टिफिशियल ज्वैलरी की खरीदारी बढऩे के साथ महिलाएं ऑनलाइन भी इस ज्वैलरी को मंगवा रही है। आर्टिफिशियल ज्वैलरी में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के आभूषणों को खरीदने के लिए महिलाएं उनकी बुकिंग भी करवा रही है। करवा चौथ और दीपावली पर्व के नजदीक होने के कारण आर्टिफिशियल ज्वैलरी की डिमांड बढ़ गई है। त्योहारी सीजन में महिलाएं उपहार के रूप में आर्टिफिशियल ज्वैलरी भी दे रही है। पारम्परिक ज्वैलरी प्रमुख आर्टिफिशियल ज्वैलरी में पारम्परिक रूप से बनने वाले आभूषण प्रमुख है, जो महिलाओं को अधिक पसंद आ रहे है। आर्टिफिशियल ज्वैलरी से जुड़े दुकानदार अजय खिवानी के अनुसार गले के विभिन्न प्रकार के सेट, बोरिया, नथली, बाजूबंद, कंदोला, कमर चेन, आड, टीका, रखड़ी, मटरिया, कान के झुमके आदि अधिक पसंद किए जा रहे है। वहीं कुंदन ज्वैलरी और स्टोन ज्वैलरी को भी महिलाएं पसंद कर रही है। कलात्मकता अनुसार दर आर्टिफिशियल ज्वै...

पहले दिन खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम

Image
बीकानेर. कोरोना महामारी के बाद रंग-बिरंगी पोशाक पहने हंसती खिल खिलाती लड़कियों के चेहरे तथा आत्मविश्वास और जोश से सराबोर उनकी भंगिमाएं सब को सुकून देने वाली थी। हार-जीत से बेपरवाह इन खिलाडिय़ों को देखकर लगता ही नहीं की ये लंबे समय बाद खेल के मैदान में आई हैं। अवसर था 65 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का। इसमें 17 व 19 आयु वर्ष वर्ग के छात्र-छात्रा खेलों में भाग लेने पहुंचे हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ जिसमें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी एवं गैरसरकारी विद्यालयों की टीमें भाग लेने पहुंची। प्रतियोगिता में फुटबॉल, जिमनास्टिक, हैंडबॉल, हॉकी, जूडो, सॉफ्टबॉल, तैराकी, वॉलीबॉल, कुश्ती, कबड्डी की टीमों ने मैदान में अपना दमखम दिखाया। 300 टीमें ले रही भाग 65 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार से शुरू हुई, जिसमें पहले दिन कई खेलों का आयोजन किया गया। नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार अलग-अलग खेलों में करीब 300 टीमें भाग ले रही है। खेल सबके लिए जरूरी दो बार हैंडबॉल में बीकानेर का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैंडबॉ...

डम्पर की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत

Image
लूणकरनसर. रोझा-बड़ेरण सड़क पर बुधवार दोपहर को नोगजा पीर की दरगाह के पास बाइक सवार युवक की डम्पर से कुचलने से मौत हो गई। हादसे में बाइक पर सवार युवती टक्कर से सड़क के किनारे उछलने से मामूली चोट लगने से घायल हो गई। जानकारी के मुताबिक सुलेरां निवासी भरत धतरवाल (22) बुधवार दोपहर करीब पौने एक बजे अपने गांव से चचेरी बहन संगीता को परीक्षा दिलवाने के लिए लूणकरनसर आ रहा था। इस दौरान लूणकरनसर के समीप नोगजा पीर की दरगाह के सामने डम्पर की बाइक के टक्कर लगने से भरत धतरवाल कुचल गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद डम्पर चालक मौके से फरार हो गया। वही मृतक की बहन संगीता के मामूली चोट लगने से घायल हो गई। हादसे के मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और लोगों ने घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार कर छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। source https://www.patrika.com/bikaner-news/road-accident-in-bikaner-1-7134314/

चन्द्र की सोलह कलाओं से बरसा अमृत, मंदिरों में दर्शन -पूजन

Image
बीकानेर. शरद पूर्णिमा पर बुधवार रात सोलह कलाओं से युक्त रहा। अमृत बरसाती चन्द्रमा की किरणों में खीर व बड़क को रखकर लोगों ने प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया। वहीं शहर से ग्रामीण क्षेत्रों तक स्थित हनुमान मंदिरोंं में सुबह से देर रात तक दर्शन -पूजन का सिलसिला चला। कई स्थानों पर सुंदरकांड पाठ की चौपाइयां गूंजी। हनुमान प्रतिमाओं का तेल, सिंदूर, बर्ग, मालीपाना आदि सामग्री से पूजन कर आरती की गई। घरों व मंदिरों सहित गली-मोहल्लों में शरद पूर्णिमा पर खीर बनाई गई व प्रसाद स्वरूप वितरित की गई। दर्शन-पूजन के लिए लगी कतारें शरद पूर्णिमा पर शहर में स्थित हनुमान मंदिरों में अलसुबह से दर्शन -पूजन का क्रम शुरू हो गया, जो देर रात तक चलता रहा। हनुमान मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालु उमड़े। कई मंदिरों में श्रद्धालुओं की कतारें लगी। महाआरती के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। मोहता चौक, तेलीवाड़ा चौक, बीके स्कूल के पास, जूनागढ़ पुराना बस स्टैण्ड, ग्रेज्युएट हनुमान मंदिर, बजरंग धोरा, हरोलाई हनुमान मंदिर,पंचमुख हनुमान बागडिया मोहल्ला हनुमान मंदिर, लक्ष्मीनाथ मंदिर के पास स्थित हनुमान मंदिर स...

घर-घर में तैयारी, बाजारों में खरीदारी

Image
बीकानेर . अखंड सुहाग की कामना को लेकर करवा चौथ पर्व २४ अक्टूबर को मनाया जाएगा। घरों व बाजारों में इसकी तैयारियां शुरू हो गई है। महिलाओं ने सजने -संवरने से लेकर आभूषणों तक की खरीदारी शुरू कर दी है। करवा चौथ को लेकर बाजारों में विशेष भीड़ नजर आ रही है। करवा चौथ पर होने वाले पूजन के लिए मिट्टी व चीनी से बने करवा की दुकानें भी सज गई है। जूनागढ़ रोड, चौतीना कुआ के पास, जस्सूसर गेट, बड़ा बाजार, गंगाशहर सहित विभिन्न स्थानों पर मिट्टी के बर्तनों की दुकानों पर मिट्टी से बने करवा सज गए है। महिलाएं इनकी खरीदारी कर रही है। वहीं जोशीवाड़ा सहित शहर में विभिन्न स्थानों पर संचालित हो रही चीनी उत्पादों की दुकानों पर चीनी से बने करवा की भी बिक्री हो रही है। डिजाइनदार करवा कर रहे आकर्षित करवा चौथ पर पारम्परिक रूप से मिट्टी से बने करवा के उपयोग का अधिक प्रचलन है। घर-घर में महिलाएं करवा चौथ के दिन प्रमुखता से उपयोग करती है। बड़ी संख्या में बिक्री होने से कई डिजाइनों व रंगों में करवा उपलब्ध हो रहे है। बाजारों में जहां मिट्टी से बने सामान्य करवा उपलब्ध है, वहीं डिजाइनदार करवे भी महिलाओं को आकर्षित कर रहे...

युवती को खेत से उठा ले गए, बलात्कार किया, कीटनाशक पिलाकर जान से मारने की कोशिश

Image
बीकानेर। खेत की रखवाली कर रही युवती को उठा कर ले जाकर सामूहिक बलात्कार करने और बाद में कीटनाशक पिलाकर जान से मारने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार रात की है। फिलहाल पीड़िता पीबीएम अस्पताल में भर्ती है। पीड़िता ने होश में आने के बाद बुधवार को अपनी आपबीती बताई तो परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने देर रात दो व्यक्तियों के खिलाफ पांचू थाने में मामला दर्ज कराया है। पांचू पुलिस के अनुसार पीड़िता के पिता ने बताया कि पांचू थाना क्षेत्र में वह खेत काश्त करता है। मंगलवार को वह पास की ढाणी में जागरण में गया हुआ था। जागरण से आने के बाद बीमार होने के कारण वह दवा लेकर सो गया। बुधवार सुबह उठा तो उसकी बेटी चारपाई पर नहीं थी। पत्नी को नींद से जगाया। दोनों ने बेटी की तलाश की लेकिन नहीं मिली। खेत की सींव के पास बेहोश मिली परिवादी ने बताया कि काफी तलाश करने के बाद खेत की सींव के पास बेटी बेहोशी की हालत में मिली। उसके मुंह से झाग निकल रहे थे। परिवादी ने खेत पड़ोसियों व अपने भाई को बुलाया। बाद में वह उसे तुरंत बीकानेर के पीबीएम अस्पताल लेकर आए, जहां उसे भर्ती कर लिया गया। परिवादी ने बत...

पीबीएम में आज से छह ओपीडी कक्ष

Image
बीकानेर . डेंगू तथा अन्य मौसमी बीमारियों को देखते हुए पीबीएम अस्पताल में मरीजों की भीड़ दिनों दिन बढऩे लगी है। इस वजह से मरीजों को अपना इलाज कराने में घंटों इतंजार करना पड़ रहा है। इस इंतजार को खत्म करने के लिए अब पीबीएम अस्पताल में बुधवार से छह ओपीडी कक्ष लगाए जाएंगे। इस समय तीन ओपीडी कक्ष ही चल रहे हैं। इसके अलावा सेटेलाइट अस्पताल में भी टोकन सिस्टम लागू किया जाएगा ताकि मरीजों का समय पर इलाज शुरू हो सके। मंगलवार को डेंगू तथा अन्य मौसमी बीमारियों की स्थिति को देखते हुए जिला कलक्टर नमित मेहता ने समीक्षा बैठक की। इसमें पीबीए तथा सेटेलाइट अस्पताल में व्यवस्थाओं को चाकचौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवश्यकता के अनुसार आउटडोर की संख्या बढ़ाते हुए अतिरिक्त चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई जाए जिससे मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। उन्होंने डेंगू की वर्तमान स्थितियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा पीबीएम के लिए आवश्यकता के अनुरूप सीएचए की अस्थाई नियुक्ति की जाए। आदेश के बावजूद ज्वाइन नहीं करने वाल...

अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली गोल-गप्पे वाले ठेले को टक्कर मार दुकान में घुसी, एक की मौत

Image
बीकानेर. छतरगढ़. कस्बे में मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रेक्टर-ट्रॉली बाजार में खड़े गोल गप्पे वाले ठेले से टकराकर दुकान में जा घुसी। हादसे में ठेके पास खड़ा एक युवक चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं एक बाइक भी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। बाइक सवार तीन जने भी घायल हो गए। घायलों को पीबीएम अस्पताल भिजवाया गया है। छतरगढ़ पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम एक ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज रफ्तार से आई। तभी एक बाइक सामने से आ गई। बाइक को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े गोल-गप्पे वाले ठेले को चपेट में लिया। ठेले से टकराकर ट्रैक्टर-ट्रॉली दुकान में जा घुसी। हादसे के समय ठेले के पास खड़ा श्रवण पुत्र ओमप्रकाश सांसी गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे पहले स्थानीय चिकित्सालय ले गए, जहां चकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया। पीबीएम ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं बाइक सवार पूनरासर निवासी राकेश पुत्र शंकरनाथ, १९ आरजेडी निवासी अशोक पुत्र राजेन्द्र नाथ एवं छतरगढ़ निवासी सुंदरलाल मीणा एवं एक अन्...

'शांतिपूर्ण राजस्थान को बना दिया नकलीस्तान और अपराधिस्तान'

Image
बीकानेर . भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार के तीन साल पूरे होने को है। इस दौरान सरकार के कामकाज की बानगी है कि शांतिपूर्ण माने जाने वाले प्रदेश को नकलीस्तान और अपराधिस्तान बना दिया है। चुनाव पूर्ण घोषणापत्र में सामाजिक सुरक्षा और पुलिस के आधुनीकीकरण का वादा करने वाली कांग्रेस की सरकार में अब तक रेकॉर्ड ६ लाख १३ हजार एफआइआर दर्ज हो चुकी है। दलितों पर अपराधों में तीन प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हुई है। मुख्यमंत्री स्वयं रीट परीक्षा में नकल को लेकर बयान दे चुके हैं कि कुछ जगह नकल हुई। उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार यदि वास्तव में नकल गिरोह पर नकेल कसना चाहती है तो सीबीआइ जांच से क्यों बच रही है। पूनिया देर शाम बीकानेर में सर्किट हाउस पहुंचे। जहां जिला भाजपा और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। यहां पत्रकारों से बातचीत करने हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने कहा कि कोरोनाकाल में जिस तरह प्रदेश सरकार की चेतना और सजकता का अभाव दिखा वहीं अब डेंगू फैलने के दौरान दिख रहा है। एन्टीलार्वा गतिविधियां नहीं करने का नतीजा है कि आज डेंगू से प्रदेश में सात...

सिर से दूर होती राजस्थान की पहचान पगड़ी

Image
-विनोद भोजक बीकानेर. राजस्थान की आन शान की प्रतिक पगड़ी अब ग्रामीणों है दूर होती जा रही है। अगर किसी के सिर पर पगड़ी होती तो अपने आप ही यह आभास हो जाता था कि यह आदमी राजस्थानी है। उसकी रहने सहन और पहनावे से ही आभास होता था कि राजस्थान की पहचान हो जाती है। लेकिन जब से ग्रामीण का रुझान शहरों की तरफ होना शुरू हो गया था तभी से ही ग्रामीणों का रहन सहन और खान-पान में बदलाव आना शुरू हो गया था। इसके अलावा गांव की जिंदगी में भी बदलाव आना शुरू हो गया है। यह सही है कि अब शिक्षा ही सबकुछ हो गई है। ग्रामीणों की रुचि भी शिक्षा के प्रति होने लगी है। यह एक शुभ संकेत भी है। इसलिए ग्रामीण युवा अपनी भूमि को छोड़कर शहरों कु तरफ जा रहे हैं। लेकिन उन्हें यह भी सोचना चाहिए कि वे अपने रहन सहन और खान-पान से भी दूर नहीं होना चाहिए। आज शहरों की तरफ आ रहे ग्रामीण युवाओं को पगड़ी पहनने में शरम आने लगी है। उन्हें यह लगने लगा है कि अगर शहरों में भी पगड़ी पहनना शुरू कर दिया तो लोग उन्हें अनपढ़ और गंवार समझने लगते है। लेकिन उन्हें यह नहीं लगता कि अगर सिर पर पगड़ी नहीं होगी तो आपकी पहचान ही खत्म होती जाएगी। आज राजस्...