कार्य आदेश के बीस माह बाद भी नहीं लगी एक भी ईंट

बीकानेर. शहर में स्मार्ट शौचालय की सुविधा महज सपना बना हुआ है। मुख्यमंत्री बजट घोषणा होने व पर्याप्त राशि मिलने के बाद भी स्मार्ट शौचालय का काम शुरू नहीं हो पाया है। फरवरी 2020 में तीन स्थानों पर स्मार्ट शौचालय बनाने के लिए टेण्डर प्रक्रिया पूरी होने व कार्य आदेश जारी होने के बीस महीनों के बाद एक स्थान पर भी शौचालय का काम शुरू नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि निगम स्मार्ट शौचालय के लिए अब तक संबंधित फर्मो को न स्थान बता पाया है और ना ही ले आउट दे पाया है। जबकि तीन स्मार्ट शौचालयों के लिए आई हुई डेढ़ करोड़ रूपए से अधिक की राशि बिना उपयोग के पड़ी है।

 

आयुक्त से मुख्य सचिव तक गुहार
स्मार्ट शौचालय का काम करने वाली फर्मे शौचालय निर्माण का काम शुरू करने के लिए निगम आयुक्त से लेकर मुख्य सचिव तक कई बार गुहार लगा चुके है। निगम में बार-बार पत्र सौंपकर स्मार्ट शौचालय के ले आउट की मांग की जा चुकी है। गत बीकानेर दौरे पर आए मुख्य सचिव को भी पत्र सौंपकर ले-आउट दिलवाने की मांग की गई थी।

 

इन स्थानों पर बनने हैं शौचालय

नगर निगम की ओर से शहर में तीन स्थानों पर स्मार्ट शौचालय बनाने के लिए टेण्डर प्रक्रिया को पूरा किया हुआ है। निगम अधिशासी अभियंता पवन बंसल के अनुसार पीबीएम अस्पताल परिसर, कलक्ट्रेट परिसर और डॉ. करणी सिंह स्टेडियम क्षेत्र में बनने वाले स्मार्ट शौचालय के लिए टेण्डर प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्य आदेश जारी किए गए।

 

छह माह में बनने थे शौचालय

स्मार्ट शौचालय का कार्य लेने वाली फर्मो के संचालकों के अनुसार स्मार्ट शौचालय के लिए फरवरी २०२० में वर्क ऑर्डर जारी हुए थे। टेण्डर शर्तो के अनुसार छह माह में काम पूरा करना था। अब तक ले-आउट भी नहीं दिया गया है। इसके बिना काम शुरू नहीं हो पा रहा है। तीन शौचालयों में एक स्थान पर ५० लाख तथा दो स्थानों पर ५२ -५२ लाख रुपए की लागत से स्मार्ट शौचालय बनने हंै। बताया जा रहा है कि इंटीरियर डिजाइन के लिए बाहर से फर्म के आने व डिजाइन नहीं बताने से काम अटका हुआ है।

 

ये मिलनी है सुविधाएं
24 घंटे पानी की उपलब्धता

तरल साबुन ऑटो सेंसर के साथ
महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था

ऑटोमेटिक सेनेटरी नेपकिन मशीन
ऑटो क्लिनिंग के लिए सेंसर

टॉयलेट के साथ बाथरूम की सुविधा
दोनों तरह के टॉयलेट की सुविधा

बदबू रहित वातावरण व उचित वेंटिलेशन



source https://www.patrika.com/bikaner-news/smart-toilet-7141151/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना