शहर से गांव तक खिलाडिय़ों में उत्साह, कबड्डी के प्रति बढ़ा रुझान
बीकानेर. 65 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कई खेलों का आयोजन हुआ। जिसमें स्कूली विद्ययार्थियों ने अपना दमखम दिखाया। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से 21 से 24 अक्टूबर तक होने वाली इस प्रतियोगिता के पहले चरण में 2400 छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे है। प्रतियोगिता में शुक्रवार को फ ुटबॉल, जिम्नास्टिक, हैंडबॉल, हॉकी, जूडो, सॉफ्टबॉल, तैराकी, वॉलीबाल, कुश्ती व कबड्डी के मैच खेले गए। दूसरे दिन सरकारी एवं निजी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों की करीब 170 टीमों ने हिस्सा लिया।
इन जगहों पर चल रही है प्रतियोगिता :
बीकानेर जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के13 स्थानों पर प्रतियोगिता चल रही है। जिनमें राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बोथरा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगाशहर, बीबीएस स्कूल, सोफि या स्कूल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गजनेर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलिनियासर, सेसूमो स्कूल, राजकीय बाबा छोटूनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय नोखा, टैगोर इंडियन शिक्षण संसथान कीतासर, लव फ न लर्न स्कूल नोखा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गाढवाला, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रीड़ी में प्रतियोगिताएं चल रही है।
स्कूली जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बनाये गए नियंत्रण कक्ष के अनुसार सबसे ज्यादा 72 टीमें कबड्डी में खेलने आयी है। इसके अलावा कुश्ती में 59, फु टबॉल में 32 टीमें, जिम्नास्टिक में 14 टीम व एकल में 12 खिलाड़ी, हैंडबॉल में 31, जूड़ो में 35, वॉलीबॉल में 55 टीमें व तैराकी में 32 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है।
प्रतियोगिता में यह टीमें रही विजेता :
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जस्सुसर गेट बीकानेर के तत्वाधान मे चल रही तहसील स्तरीय छात्र क्रिकेट प्रतियोगिता जिसका आयोजन गुरू जम्भेश्वर क्रिकेट मैदान में हुआ। जिसमें आज के फ ाईनल मुकाबले में राउमा विधालय करमीसर ने राउमा विद्यालय ईदगाबारी को हराकर विजेता बनी। फ ुटबॉल में छात्रा वर्ग में राउमा विद्यालय मालासर ने राउमा विद्यालय दुलचासर को, हैंडबॉल छात्र वर्ग में सेसुमों स्कूल ने राउमा विद्यालय खाखूसर को, फु टबॉल छात्र वर्ग में एमएम स्कूल ने राउमा विद्यालय हुसंगसर को हराया।
प्रतियोगिता में आधुनिक खेलों के साथ पुराने खेलों के प्रति भी छात्र-छात्राओं का रुझान बढ़ा है। पारम्परिक खेलों में संसाधनों की न्यूनता तथा मैदान की उपलब्धता के चलते यह अधिक लोकप्रिय है। वही इस बार कबड्डी और कुश्ती में रुझान बढ़ा है।
-धर्मपाल सिंह, वरिष्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा
source https://www.patrika.com/bikaner-news/district-level-sports-competition-1-7137455/
Comments
Post a Comment