17 पट्टे जारी, नामांतरण के 20 प्रकरण निस्तारित

बीकानेर. प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत बुधवार को नगर विकास न्यास की ओर से जयनारायण व्यास नगर सेक्टर 8 स्थित सामुदायिक भवन में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 17 आवेदकों को पट्टे जारी किए गए। वहीं नामांतरण के 20 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। शिविर प्रभारी अशोक अग्रवाल के अनुसार शिविर में 04 आवेदकों को भवन निर्माण की स्वीकृति जारी की गई। 12 आवेदकों को मोरगेज एनओसी जारी की गई।

शिविर के दौरान न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने आवेदकों को पट्टे प्रदान किए। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो, इसके लिए राज्य सरकार के आदेशानुसार व न्यास अध्यक्ष व जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में आवेदकों को पट्टे प्रदान करने के साथ-साथ नामांतरण, भवन निर्माण स्वीकृति, मोरगेज एनओसी आदि के प्राप्त हो रहे आवेदनों का शिविर स्थल पर त्वरित निस्तारण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि न्यास की ओर से अब तक 845 पट्टे जारी किए जा चुके है।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/prashasan-shahron-ke-sang-abhiyan-7146590/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना