पट्टों के लिए अब निगम की नजर आवासन मंडल की कॉलोनियों पर
बीकानेर. प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान परकोटा क्षेत्र में 69 -ए के तहत पट्टे जारी करने में नगर निगम को विशेष सफलता हासिल नहीं हो रही है। अभियान के पहले 27 दिनों में निगम महज चार पट्टे ही जारी कर पाया है। अभियान के तहत पट्टे जारी करने के लिए निगम ने अब आवासन मंडल की कॉलोनियों में पट्टे के बदले पट्टे जारी करने की कवायद शुरू की है। इसमें निगम लीज के पट्टों के बदले फ्रीहोल्ड पट्टे जारी करेगा। इससे आमजन लाभान्वित होंगे। आवासन मंडल की मुक्ता प्रसाद नगर और पवनपुरी क्षेत्र की कॉलोनी नगर निगम को हस्तांतरित हो चुकी है।
7500 आवास
मुक्ता प्रसाद नगर कॉलोनी व पवनपुरी में करीब 7500 आवास बताए जा रहे है। इनमें 5 हजार से अधिक मुक्ता प्रसाद के विभिन्न सेक्टरों में स्थित है। जबकि लगभग ढाई हजार आवास पवनपुरी के विभिन्न सेक्टरों में है। निगम की योजना दोनो कॉलोनियों में सैकड़ों की संख्या में पट्टों के बदले पट्टे जारी करने की है। इसके लिए निगम ने तैयारियां शुरू कर दी है। जल्द इन क्षेत्रों में शिविर भी आयोजित किए जाएंगे।
तैयार हो रही योजना
आवासन मंडल की मुक्ता प्रसाद और पवनपुरी कॉलोनी में पट्टों के बदले पट्टे जारी करने की योजना बनाई गई है। इसे धरातल पर लाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए है। निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना के अनुसार लीज के पट्टों के फ्री होल्ड होने का लाभ क्षेत्र निवासियों को मिलेगा।
source https://www.patrika.com/bikaner-news/prashasan-shahron-ke-sang-abhiyan-7150297/
Comments
Post a Comment