पहले दिन खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम
बीकानेर. कोरोना महामारी के बाद रंग-बिरंगी पोशाक पहने हंसती खिल खिलाती लड़कियों के चेहरे तथा आत्मविश्वास और जोश से सराबोर उनकी भंगिमाएं सब को सुकून देने वाली थी। हार-जीत से बेपरवाह इन खिलाडिय़ों को देखकर लगता ही नहीं की ये लंबे समय बाद खेल के मैदान में आई हैं। अवसर था 65 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का। इसमें 17 व 19 आयु वर्ष वर्ग के छात्र-छात्रा खेलों में भाग लेने पहुंचे हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ जिसमें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी एवं गैरसरकारी विद्यालयों की टीमें भाग लेने पहुंची। प्रतियोगिता में फुटबॉल, जिमनास्टिक, हैंडबॉल, हॉकी, जूडो, सॉफ्टबॉल, तैराकी, वॉलीबॉल, कुश्ती, कबड्डी की टीमों ने मैदान में अपना दमखम दिखाया।
300 टीमें ले रही भाग
65 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार से शुरू हुई, जिसमें पहले दिन कई खेलों का आयोजन किया गया। नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार अलग-अलग खेलों में करीब 300 टीमें भाग ले रही है।
खेल सबके लिए जरूरी
दो बार हैंडबॉल में बीकानेर का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैंडबॉल खिलाड़ी रुखमा ने बताया कि कोरोना के चलते खेल गतिविधियां कम जरूर हुई लेकिन बंद नही। खेल सबके लिए जरूरी है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रासीसर की शिवानी ने बताया कि पिछले 4 वर्ष से हैंडबॉल खेल रही हूं। सुबह शाम स्कूल में अभ्यास करते हुए अच्छा लग रहा है।
लंबे समय बाद विद्यार्थियों को खेलने का मौका मिला है। इसको लेकर जोश और उत्साह दिखाई दे रहा है। शिक्षा विभाग की ओर से पहली बार फ ुटबॉल, क्रिकेट, कुश्ती को छात्रा वर्ग में शामिल करने से छात्राएं बहुत उत्साहित है ।
-सुरेंद्र सिंह भाटी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा
जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो चुकी है। प्रतियोगिता तीन चरणों में होगी। खेलों में पहली बार छात्रा वर्ग में शामिल फ ुटबॉल खेल में 9 टीमें भाग ले रही है। खिलाड़ी खेल भावना से बिना हार-जीत की परवाह किए खेल रहे हैं।
- धर्मपाल सिंह, वरिष्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा
source https://www.patrika.com/bikaner-news/district-level-sports-competition-started-7136458/
Comments
Post a Comment