Posts

Showing posts from June, 2020

नोखा के पास ट्रक-बोलेरो में भिडं़त, दो की मौत

Image
बीकानेर/नोखा। नोखा तहसील के बुदरों की ढाणी के पास बुधवार सुबह एक ट्रक और बोलेरों में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबर्दस्त था कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार जने घायल हो गए। हादसे की सूचना के बाद नोखा पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस के अनुसार बुदरों की ढाणी के पास सुबह करीब दस बजे ट्रक और बोलेरो में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार जने घायल जिन्हें मांगीलाल बागड़ी राजकीय अस्पताल लाया गया है। शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। हादसे के बाद राजमार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर राजमार्ग सुचारु करवाया। हादसे में मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय सेवादार लोग बागड़ी अस्पताल पहुंच गए। खड़े ट्रक में ठोकी पिकअप सोमवार रात करीब एक बजे जामसर टोल नाके पर खड़े ट्रक में एक पिकअप ने टक्कर मार दी, जिससे पिकअप में सवार मं दो जनों को चोटें आई। हादसा टोल नाके पर ही हुआ। टोल प्रबंधक उदयवीर शर्मा ने बताया कि टोल पर ट्रक खड़ा था। तभी पीछे से दूध की टंकियां लदी एक पिकअप गाड़ी आई। चालक ने खड़े ट्रक म...

जांगलू गांव मेंं दो युवकों की मौत, हत्या का आरोप

Image
बीकानेर। पांचू थाना क्षेत्र के जांगलू गांव के दो युवकों की मंगलवार रात को मौत हो गई। परिजनों ने युवकों की हत्या का आरोप लगाया है। वारदात की सूचना पर एएसपी सुनील कुमार व पांचू थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पांचू थानाधिकारी जसबीर कुमार ने बताया कि मंगलवार रात को जांगलू निवासी आईदानाराम उर्फ कालू व नौरंगदेसर निवासी सहीराम को पीबीएम अस्पताल में गंभीर हालत में ग्रामीण लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने आईदानाराम को मृत घोषित कर दिया जबकि सहीराम को भर्ती कर दिया। सहीराम की बुधवार अलसुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का आरोप है यह दोनों मंगलवार रात को शादी समारोह की तैयारियों में लगे हुए थे। रात करीब साढ़े नौ बजे रंजिशवश उनकी बाइक को टक्कर मार कर हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं वारदात के विरोध में भीम सेना प्रदर्शन कर रही है। भीमसेना के प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र मेघवाल का कहना है कि मृतक और आरोपियों में पूर्व में हुई थी मारपीट। इसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए, अन्यथा आंदोलन करेेंगे। गौरतलब है मंगलवार रात को दो युवकों को घाय...

कलक्टर ने सीएमएचओ से मांगी सूची, तय करेंगे जुर्माना

Image
बीकानेर। शहर में बिना स्वीकृति के गृहप्रवेश का आयोजन करने के मामले में जिला प्रशासन बेहत सख्त रवैया अपनाए हुए है। भीलवाड़ा की तर्ज पर बीकानेर में भी जिला प्रशासन आयोजक पर जुर्माना लगाने की तैयारी कर रहा है। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि बिना स्वीकृति हुए आयोजन शामिल लोगों में से अब तक कितने लोगों में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। सीएमएचओ से संक्रमित होने वाली की सूची मांगी गई है। सूची मिलने के बाद आयोजक पर जुर्माना तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरेाना संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने एडवाइजरी जारी की गई है। एडवाइजरी का पालन नहीं कर आमजन के जीवन को खतरें में डाला जो उचित नहीं है। ऐसे में उल्लंघन करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। वहीं सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि समारोह में शामिल कुछ लोग संक्रमित हुए हैं, जिनकी सूची बनाई गई है। अभी तक और लोगों के संक्रमित होने की आशंका है। गौरतलब है कि व्यवसायी जुगलराठी के खिलाफ सरकार की ओर से जारी कोरोना एडवाजरी का उल्लंघन करने के आरोप में बिना किसी अनुमति के भीड़ एकत्र करने का नयाशहर थाने में मामला दर्ज किया गया है। चिकित्स...

शादी समारोह में पुलिस का रहा दखल

Image
बीकानेर। शहर में इन दिनों शादियों का सीजन है। दो जुलाई तक शहनाइयों की गूंज रहेगी। कोरोना के संक्रमण के डर से शादियों में परिजनों और रिश्तेदारों के भी शामिल होने पर संकट गहरा रहा है। सोमवार को शहर में कई शादियां थी। समारोह में ५० से अधिक लोग शिरकत न करें इसके लिए जिला व पुलिस प्रशासन ने काफी सख्त इंतजाम किए थे। पुलिस के दखल से कई विवाद समारोह की रौनक फीकी रही। रानीबाजार के एक विवाह स्थल में अनुमानित संख्या से अधिक लोग शामिल हुए। यहां सोशल डिस्टेंसिंग की पालना तक नहीं हो रही थी। वहां पुलिस पहुंची और निर्धारित व्यक्तियों के अलावा सभी को वहां से रवाना किया। शहर में एक गृहप्रवेश के कार्यक्रम के दौरान बिना अनुमति आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों लोगों को एकत्रित किया गया। कोरोना संक्रमण के चलते भीड़ एकत्रित करने पर सरकार की रोक के कारण जिला प्रशासन की ओर से निर्देशित किया हुआ है। इसके बावजूद सरकार की ओर से कोरोना को लेकर जारी एडवाइजरी का उल्लंघन किया गया। बताते हैं कि इस बिना अनुमति वाले कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने शिरकत की तो रातभर पुलिस विवाह समारोह का निरीक्षण करती नजर आई। गांवों में...

अवैध संबंध के चलते वृद्ध की गई थी हत्या

Image
बीकानेर/देशनोक। देशनोक थाना क्षेत्र के सुरधना गांव में ११ दिन पहले कुल्हाड़ी से वार कर एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले की पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है। अवैध संंबंधों के चलते उक्त व्यक्ति की हत्या की गई। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। देशनोक थानाधिकारी अनोपङ्क्षसह राठौड़ ने बताया कि मांगीलाल मेघवाल की हत्या के मामले में किलचु निवासी लाभूराम (६२) पुत्र दुरजाराम नायक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की कोरोना जांच कराई गई है। रिपोर्ट आने के बाद बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरोपी को सोमवार को राउंडअप कर गहन पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। मांगीलाल की हत्या आरोपी की पत्नी के साथ अवैध संबंध के चलते की गई। यह अनुसंधान में सामने आया है। यूं आया पकड़ में पुलिस को आरोपी लाभूराम पर पहले से शक था। पुलिस इस पर पूरी निगरानी रख रही थी। वारदात के दिन मृतक मांगीलाल की जेब से मोबाइल और ३५ रुपए गायब थे। पुलिस ने मोबाइल सर्विलेंस में डाल रखा था। पुलिस अधीक्षक कार्यालय की साइबर सेल के हैडकांस्टेबल दीपक कुमार यादव ने मोबाइल की कॉल डि...

क्वार्टर खाली करने की हिदायत, चिंता में सिपाही

Image
बीकानेर। कोरोना काल में सरकार पुलिस कर्मचारियों, चिकित्सकों व नर्सिंग कर्मचारियों को कोरोना कर्मवीर व योद्धा बता कर उनका हौसला बढ़ रहा है, उन्हें कठिन परिस्थितियों में डटकर मुकाबला करने के लिए प्रेरित कर रही है वहीं बीकानेर में इसके उलट हो रहा है। बीकानेर पुलिस लाइन में रह रहे सिपाहियों इस कठिन समय में क्वार्टरों को खाली करने की हिदायत दी गई। अब सिपाहियों को रहने की चिंता सता रही है। बीकानेर पुलिस लाइन में करीब ११४ क्वार्टर है, जिनमें से ४० को छोड़कर सभी क्वार्टरों को सार्वजनिक निर्माण विभाग ने नकारा घोषित कर दिया है। इनमें १० अपर श्रेणी और शेष नीचे की श्रेणी के क्वार्टर है। इन क्वार्टरों में करीब ४० क्वार्टरों का निर्माण ३०-३५ साल पहले हुआ था। शेष ७० क्वार्टरों का निर्माण करीब ६५-७० साल पहले हुआ था। अब यह क्वार्टर जर्जर हो रहे हैं। इसी साल २० फरवरी को सार्वजनिक निर्माण विभाग ने क्वार्टरों को नकारा घोषित कर दिया। परिवार को लेकर जाए कहां... पुलिस लाइन स्थित क्वार्टरों में अधिकांश सिपाही परिवार सहित तो कई अकेले निवास कर रहे हैं। कई महिला कर्मचारी ऐसी भी है जो बच्चों के साथ अकेली रह ...

कोरोना की जद में शहर, स्वास्थ्य विभाग के माथे पर उभरी चिंता की लकीरें

Image
बीकानेर। कोरोना के संक्रमण की जद में शहर आ चुका है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार पांच गुणा से अधिक की तेज हो चुकी है। यह स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं। अप्रेल माह में जहां ३७ मरीज और एक मरीज की मौत हुई थी वहीं कोरोना की जून माह में रफ्तार का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि अब तक १९१ मरीज सामने आ चुके हैं और नौ लोग जिंदगी से हाथ धो चुके हैं। संक्रमण के चरम पर है।बढऩे के बावजूद जिले में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सैनेटाइजर जैसे सुरक्षा उपायों पर आमजन जागरूक नहीं है। बेहद लापरवाही बरत रहे हैं। अब बीकानेर में संक्रमण हर क्षेत्र में पांव पसार चुका है। कोरोना वायरस का संक्रमण अब चरम पर है। एक नजर इधर... - अप्रेल माह, १७ दिन में ३७ मरीज, मौत एक - मई माह, ३१ दिन में ६९ मरीज, मौत तीन - जून माह, २८ दिन में १९१ मरीज, मौत नौ एक नजर इधर... जिले में सैम्पलों की जांच २८७९९ कोरोना पॉजिटिव २८९ कोरोना से मौत १३ होम क्वारेंटाइन किया ६८२५४ होम क्वारेंटाइन से डिस्चार्ज ६२६०२ क्वारेंटीन सेंटर में रखा ७४९८ तीन महीने में घर-घर सर्वे ३८३४१६९ सर्वे किए व्यक्तियों की संख्या २१९२३८०६ सामान्य सर्द...

मारपीट कर रुपए व सोने-चांदी के जेवर छीने, मामला दर्ज

Image
बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में सुनार के साथ मारपीट कर रुपए और सोने-चांदी के जेवर छीनने का मामला प्रकाश में आया है। घटना तीन दिन पुरानी है। पीडि़त की रिपो पर एक व्यक्ति के खिलाफ गंगाशहर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। गंगाशहर सीआइ अरविंद भारद्वाज के मुताबिक बांठिया स्कूल के पास रहने वाले मनोज पुत्र सत्यनारायण सोनी ने भैरुंदानजी बंगले के पीछे रहने वाले अमित कुमार पुत्र भंवरलाल चौधरी पर मारपीट कर ८० हजार रुपए और सोने-चांदी के जेवर लूटने का आरोप लगाया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी से उसने जरूरत पर ३५ हजार, ६५ हजार और एक लाख रुपए सोने का सामान गिरवी रखकर ब्याज पर लिया। पांच जून, २०२० को दो लाख रुपए मूल और ७० हजार रुपए ब्याज के आरोपी को वापस दे दिए थे। आरोपी को एक बाइक भी दे रखी थी। रुपए लौटाने पर सोने का सामान व बाइक की मांग की तो उसने अगले दिन देने को कहा लेकिन नहीं दिया। २५ जून, २० की शाम को तुलसी समाधि स्थल के पास आरोपी के कार्यालय पर सामान व बाइक लेने गया। तब आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। आरोपी ने उसके पास से ८० हजार रुपए, २५ ग्राम सोना और २०० ग्राम चांदी के जेवर लूट लिए। प...

बीकानेर में सात और पॉजिटिव, अब हुए 334

Image
बीकानेर। शहर में कोरोना संक्रमण का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन मरीज रिपोर्ट हो रहे हैं। एसपी मेडिकल कॉलेज की कोरोना जांच लैब से मंगलवार को आई रिपोर्ट में फिर सात लोग संक्रमित पाए गए। इन संक्रमितों में दो प्रवासी, एक लूणकरनसर और शेष सभी शहरी क्षेत्र के है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि उदासर की २२ व २५ वर्षीय युवतियां और गंगाशहर का २५ वर्षीय युवक पॉजिटिव पाया गया है। उदासर की दोनों युवतियां हाल ही में दिल्ली से लौटी है। युवक की कोई ट्रेवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है। शाम को आई रिपोर्ट में चार लोगों में संक्रमण की पुष्टी हुई। इनमें न्यू लाइन चौपड़ा स्कूल के पास का १९ वर्षीय युवक, लेडी एल्गिन स्कूल क्षेत्र का ४६ वर्षीय व्यक्ति, लूणकरनसर का २१ वर्षीय युवक एवं पवनपुरी का ५२ वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव आया है। पॉजिटिव के साथ मृतकों ग्राफ भी बढ़ रहा जिले में पॉजिटिव मरीजों के साथ-साथ मरने वालों का ग्राफ भी बढ़ रहा है। पिछले सप्ताह तक कोरोना से मरने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक थी जबकि इस सप्ताह पुरुषों की संख्या अधिक हो गई। जिले में कोरोना से...

सामूहिक जीमण व गोठों से शहर के अंदरुनी क्षेत्र में कोरोना अटैक, चिंता में शहरवासी

Image
बीकानेर। शहर में दावत व गोठों का दौर शुरू हो गया है। दावत में दिखावे के तौर पर ५० की संख्या बताई जा रही है लेकिन शिकरत सैकड़ों लोग कर रहे हैं। हाल ही में शहर में एक बड़ा आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों लोगों ने शिरकत की। इस समारोह में शिरकत कर चुके करीब दो दर्जन लोग संक्रमित पाए गए हैं। इससे यह तय हो गया है कि अब कोरोना ने शहर के परकोटे में घुसपैठ करनी शुरू कर दी है। पिछले तीन दिन से लगातार शहर के परकोटे से मरीज रिपोर्ट हो रहे हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण हर शहरवासी के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई है। संक्रमण काल में जहां सरकार व स्वास्थ्य विभाग सावधानी बरतने की अपील कर रहा है, वहीं लोग इसे नजरअंदाज कर रहे हैं। नतीजन संक्रमण को बढ़ावा मिल रहा है। सामूहिक जीमण बेरोक-टोक कोरोना संक्रमण के बीच लोग लुक-छिप सामूहिक जीमण कर रहे हैं। इन जीमणों पर कोई रोक-टोक नहीं है। इन सामूहिक जीमण व गोठों से संक्रमण का दायरा बढऩे की आशंका प्रबल हो गई है। संक्रमण बढऩे का अंदाजा इससे सहज लगाया जा सकता है कि पिछले ११ दिनों में १७५ लोग संक्रमित हो चुके हैं। सात लोग कोरोना संक्रमण के चलते जान गवां चुके ...

बीकानेर में कोरेाना से एक और मौत

Image
बीकानेर। कोरोना अब धीरे-धीरे जानलेवा होता जा रहा है। रविवार रात को पीबीएम अस्पताल में सिटी कोतवाली के पीछे का एक व्यक्ति भर्ती हुआ, जिसकी रात को ही मौत हो गई। उसका सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया जो सोमवार सुबह साढ़े दस बजे रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इसी के साथ बीकानेर में कोरोना से १४वीं मौत हो गई है। एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. शैतानसिंह राठौड़ ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र एक व्यक्ति की मौत हुई है। यह व्यक्ति रविवार रात को ही भर्ती हुआ। देररात को उसकी मौत हो गई। उसका सैम्पल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा गया था। सोमवार सुबह उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि इससे पहले रविवार को नौ और लोग संक्रमित पाए गए। अब तक कोरोना रोगियों की संख्या २९९ हो गई है। वहीं कोरोना से १४ लोगों की मौत हो चुकी है। जिला महामारी विशेषज्ञ नीलमप्रतापसिंह राठौड़ ने बताया कि बीकानेर में एक्टिव केस १४० हैं। पीबीएम के कोविर्ड वार्ड में १२७ बीकानेर, तीन चूरू और एक नागौर का मरीज हैं। १२ मरीज श्रीगंगानगर रोड स्थित किसान घर में बनाए कोविड सेंटर में तथा ...

लिफ्ट देने से कतराने लगे लोग, कार्यस्थल जाते समय नहीं शेयर करते कार-बाइक और टैक्सी

Image
बीकानेर. कोरोना पॉजीटिव मामले बढऩे के साथ ही लोगों में लिफ्ट देने की परिपाटी समाप्त हो गई है। रास्ते में हाथ से रूकने का इशारा कर कुछ दूरी तक छोडऩे के लिए लिफ्ट मांगने की अलबत्ता तो कोई हिम्मत नहीं जुटाता। यदि कोई लिफ्ट मांगता भी है तो उसे मिलती नहीं है। और तो और वर्क पैलेस या ऑफिस-स्कूल जाते समय कर्मचारी सहकर्मी के साथ कार, जीप, बाइक या टैक्सी शेयर करते थे, वह भी अब बंद हो गए है। सभी को डर सताता है कोरोना संक्रमण की चपेट में आने का। शहर के शेयर टैक्सी चलाने वाले मोहम्मद शरीफ बताते हैं कि अब टैक्सी में सवारी बैठती है तो वह रास्ते में रोककर दूसरी सवारी नहीं चढ़ाने की शर्त रखती है। हालांकि इसके बदले सवारी को किराया ज्यादा देना पड़ता है। परन्तु कोरोना से बचाव के बदले यह उन्हें अखरता भी नहीं है। शहर के हर मोहल्ले में एेसे पांच-दस परिवार जरूर मिल जाएंगे जो अपनी सरकारी या निजी नौकरी की ड्यूटी पर जाते समय सहकर्मी के साथ वाहन शेयर करते रहे हैं। इनमें महिलाएं स्कूटी और कार ज्यादा शेयर करती है। पुरुष भी बीस-तीस किलोमीटर दूर अपने कार्यालय तक आवागमन में सहकर्मी के साथ वाहन शेयर कर लेते हैं। खास...

निगम में मनोनीत पार्षद के लिए बिठा रहे जुगत

Image
बीकानेर. प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों की सुगबुगाहट के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ता सक्रिय हो गए है। जिला और प्रदेश स्तर की विभिन्न कमेटियों सहित स्थानीय निकायों में पार्षदी के लिए जुगत बिठाने के प्रयास शुरू हो गए है। इसके लिए कार्यकर्ता बीकानेर से जयपुर तक नेताओं और मंत्रियों से सम्पर्क साध रहे है। वहीं कई नेता भी अपने चुनींदा कार्यकर्ताओं को राजनीतिक नियुक्तियों के माध्यम से पद दिलवाने का प्रयास करने में जुट गए है।   नगर निगम में भी पार्षद मनोनीत होने के लिए कई कार्यकर्ता दौड़ में शामिल बताए जा रहे है। मंत्रियों सहित शहर जिला कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी पदाधिकारियों से भी सम्पर्क बनाए हुए है। बताया जा रहा है निगम में छह पार्षद मनोनीत हो सकते है। इसके लिए पूर्व में मनोनीत हुए पार्षद, पूर्व में निर्वाचित हुए पार्षद और ब्लॉक व अग्रिम संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता शामिल बताए जा रहे है जो मनोनीत पार्षद की दौड़ में शामिल है।   एकराय पर संशय कांग्रेस पदाधिकारी सर्वसम्मति और एकराय से राजनीतिक नियुक्तियों की बात जरुर कह रहे है, लेकिन कांग्रेस में समय-समय पर सामने आई...

2018 की भर्ती में चयनित 6125 कनिष्ठ सहायकों को जिले आवंटित

Image
बीकानेर. राजस्थान कर्मचारी आयोग की ओर से कनिष्ठ लिपिक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2018 के जिन चयनितों को प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा शिक्षा विभाग आवंटित किया गया था उन 6125 कनिष्ठ सहायकों को विभाग ने जिले आवंटित कर दिए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी जिला आवंटन सूची में टीएसपी क्षेत्र के 418 चयनितों को तथा 5707 नान टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थियों के नाम है। विभाग की ओर से इन सभी चयनितों से अपने इच्छित जिलों में पदस्थापन के लिए विकल्प मांगे गए थे। विकल्पों तथा मेरिट के आधार पर निदेशालय की ओर से अभ्यर्थियों को जिला आवंटन किया गया है। 4 से 14 जुलाई तक काउंसलिंग निदेशालय द्वारा जिले आवंटन के बाद सम्बन्धित जिला शिक्षा अधिकारी अपने जिले में रिक्त कनिष्ठ सहायकों के पदों पर 4 जुलाई से 14 जुलाई तक काउंसलिंग से इन्हें पदस्थापन देने की कार्यवाही करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों की ओर से उनके जिले में रिक्त कनिष्ठ सहायकों की सूची जारी की जाएगी। मेरिट अनुसार अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में बुलाया जाएगा। रिक्त पदों की सूची से अभ्यर्थी अपना इच्छित स्थान चुन सकेंगे।स्कूलों व कार्यालयो...

दसवीं बोर्ड की बाकी दो परीक्षाएं आज से

Image
बीकानेर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और प्रवेशिका कक्षाओं की शेष रही दो परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो रही है। शिक्षा विभाग ने सरकार की गाइडलाइन अनुसार अपनी तरफ से कोविड-19 से बचाव के सारे इंतजाम कर लिए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेसिंग के निर्धारित मानदंडों के अनुसार प्रत्येक परीक्षार्थी के बीच माप कर 6 फीट की दूरी रखी गई है। वहीं हर कक्ष के बाहर हाथ साफ करने के लिए सेनेटाइजर रखा जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय उमा शंकर किराडू ने बताया कि जिले में 185 परीक्षा केंद्रों व 37 उप केंद्रों पर दसवीं व प्रवेशिका के कुल 42 हजार 121 परीक्षार्थी परीक्षाएं देंगे। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों और उप केंद्रों को सेनेटाइज कराया गया है ताकि परीक्षार्थी सुरक्षित रहे। हर बच्चे की परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्क्रीनिंग की जाएगी। बुखार वाले बच्चों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। हर परीक्षार्थी को अपनी पानी की बोतल रखने की इजाजत होगी। परीक्षा कक्ष में बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सामाजिक और गणित की होगी परीक्षा माध्यमिक कक्...

हत्या के आरोपी गिरफ्तार

Image
बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र के बांद्रा बास में तलवार व चाकू से हमला कर युवक की हत्या करने के नामजद आरोपियों को कोटगेट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। सीआइ धरम पूनिया ने बताया कि हत्या का आरोपी बांद्रा बास निवासी सिराजुद्दीन पुत्र कमरुदीन, बबलू उर्फ अब्दुल रहमान पुत्र कमरुदीन एवं सिरोही हाल बांद्रा बास निवासी इम्ताज पुत्र रमजान को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की कोविड जांच कराई गई। रिपोर्ट आने पर रविवार को उन्हें पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह बांद्रा बास में भरत उर्फ जीतू वाल्मीकि पर तलवारों व चाकूओं से हमला कर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतक के चाचा बुलाराम की रिपोर्ट पर सिराजुद्दीन, बबलू उर्फ अब्दुल रहमान, अलीशेर व जिसान एवं चार-पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। हादसे में पुलिसकर्मी घायल बीकानेर। वेटरनेरी कॉलेज के पास शनिवार शाम को एक पुलिसकर्मी सड़क हादसे में गंभीर घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार सिपाही मदनलाल क्वार्टर से शाम को थाने आ रहे थे। त...

कूलर में पानी भरते समय करंट लगने से बुजुर्ग की मौत

Image
बीकानेर। घर में कूलर में पानी भरने के दौरान एक बुर्जुग को करंट लग गया, जिससे वह अचेत हो गया। घरवाले उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जेएनवीसी पुलिस के अनुसार खतूरिया कॉलोनी निवासी जोगीराम (५५) पुत्र गोमनराम शनिवार शाम को कूलर में पानी भर रहा था। इस दरम्यिान उसे करंट लग गया, जिससे वह अचेत हो गया। परिजन उसे पीबीएम के ट्रोमा सेंटर लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। रविवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत बीकानेर। उदयरामसर के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। घटना का पता चलने पर गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। गंगाशहर सीआइ अरविंद भारद्वाज ने बताया कि ट्रेन से कटने वाली महिला की पहचान तीजादेवी (२७) के रुप में हुई है। उक्त महिला शनिवार शाम को उदयरासर के पास ट्रेन की चपेट में आ गई। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। शव का पोस्टमार्टम रविवार सुबह कराया जाएगा। महिला...

सीबी नाट मशीन का कारटेज पहुंचा, जांच शुरू

Image
बीकानेर। एसपी मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायलॉजी लैब में स्थापित सीबी नाट मशीन का कारटेज गुरुवार रात को बीकानेर पहुंच गया। कारटेज मशीन में इंस्टॉल कर दिया गया है। मशीन से सैम्पलों की जांच का काम शुरू भी कर दिया है।  कारटेज बदलने की जरूरत माइक्रोबायलॉजी विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों के मुताबिक कोरोना वायरस की जांच अब टीबी की जांच करने वाली सीबी-नैट (कारटेज बेस्ड न्यूक्लिक एसिड टेस्ट मशीन) से की जा जाने लगी है। इस मशीन से जांच दो घंटे के भीतर की हो जाती है। टीबी जांच मशीन में कोरोना जांच के लिए केवल कारटेज व कैसेट बदलने की जरूरत पड़ती है। अभी बीकानेर में आरटी-पीसीआर मशीन से कोरोना की जांच की जा रही थी, जिसमें छह से आठ घंटे लग रहे हैं। यह होगा फायदा सीबी-नैट मशीन से इमरजेंसी सैम्पलों की कोरोना जांच की जा सकेगी। किसी की मौत होने पर उसकी जांच जल्दी कर रिपोर्ट दी जा सकेगी। अगर वह पॉजिटिव आता है तो उसका सैम्पल दूबारा जांच किया जा सकेगा अन्यथा नेगेटिव आने पर रिपोर्ट दे दी जाएगी। इससे मृतक के परिजनों को राहत मिलेगी। सीबी-नाट कार्टिलेज बेस्ड न्यूक्लिक एसिड टेस्ट मशीन है। सीबी-नाट में मैनुअल...

स्वर्ण कारोबारी दो भाइयों पर हमला, जेवर व नकदी छीन भागे बदमाश

Image
बीकानेर। दुकान से घर लौट रहे दो स्वर्ण कारोबारी सगे भाइयों पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर गंभीर घायल कर दिया। आरोपी उनके पास से नकदी व जेवर के दो थैले छीन ले गए। दोनों स्वर्ण कारोबारियों पर बदमाशों ने लोहे की रॉड से सिर व हाथ पर हमला किया, जिससे वह गंभीर घायल हो गए। बाद में राहगीरों ने पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले गए। वारदात की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। एसएचओ नवनीतसिंह ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के पीछे जेपी ज्वैलर्स एंड संस शोरूम है। शोरूम संचालक जगदीश प्रसाद सोनी का बेटा मनीष व रवि शोरूम को बंद कर घर जाने के लिए रवाना हुए। इस दरम्यिान लेडी एल्गिन स्कूल के पास उनकी कार खड़ी थी। मनीष और रवि बाइक पर आए। मनीष जैसे ही कार में बैठने लगा तभी बदमाशों ने पीछे से उनके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। रवि बीच-बचाव करने आया तब उस पर भी लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में दोनों भाई गंभीर घायल हुए हैं। वहीं दूसरी ओर वारदात की सूचना के बाद एएसपी सिटी पवन कुमार मीणा व सीओ सिटी सुभाष शर्मा भी मौके पर पहुंचे। आज प्रतिष्ठान रखेंगे बंद जिले में स्वर्णकार समाज ...

मानसून सिर पर, पुरानी और जर्जर इमारतों से खतरा

Image
बीकानेर. शहर में जगह-जगह दशकों पुरानी जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी इमारते खतरनाक बनी हुई है। बारिश के दौरान ये पुरानी और जर्जर हो चुकी इमारते कभी भी ढह सकती है। मानसून के दौरान इन जर्जर इमारतों के ढहने की आशंका से आमजन चिंतित है। वर्षो से बंद और बिना उपयोग आ रही जर्जर इमारतों के आस-पास रहने वाले जागरुक लोग ऐसी इमारतों की सूचना नगर निगम को भी दे रहे है। बताया जा रहा है कई इमारतें ऐसी है, जो लम्बे समय से बंद पड़ी है और किसी उपयोग में नहीं आ रही है। कई इमारतों के मालिक शहर से बाहर निवास कर रहे है।   सार संभाल के अभाव में इमारते जर्जर होकर बारिश के दौरान गिर सकने की स्थिति में पहुंच चुकी है। कई इमारतों का कुछ हिस्सा पहले ढह चुका है, कुछ हिस्सा और ढहने की स्थिति में है। ऐसी कुछ इमारतों की सूची निगम में पहले से है। शहर के रियासतकालीन क्षेत्रों में दशकों पुरानी ऐसी इमारतें अधिक है जो जर्जर स्थिति में होने के कारण खतरनाक बनी हुई है।     सर्वे कर रहा निगम मानसून से पहले जर्जर और गिर सकने वाली इमारतों का सर्वे कर सूची बनाने में निगम जुट गया है। निगम वार्ड जमादारों, स्वच्छता ...

मास्क से कोरोना को मात, टीबी से मिल रही निजात

Image
दिनेश स्वामी. बीकानेर. तीन महीने से कोरोना संक्रमण से जंग लडऩे के लिए अपनाए एहतियाती उपायों से कोरोना के साथ टीबी को भी मात दे रहे हैं। आम आदमी के मुंह पर मास्क रखने, अस्पतालों में चिकित्सकीय उपकरणों की बेहतर व्यवस्था, सोशल डिस्टेंस को अपनाने और स्वास्थ्य के प्रति आई जागरूकता से एेसा संभव हो पाया है। साथ ही लॉकडाउन अवधि में प्रदूषण में आई कमी ने श्वास रोगियों को बड़ी राहत दी है। टीबी के खिलाफ चल रही विश्वव्यापी जंग में मरीजों की सतर्कता और संक्रमण से सुरक्षा बड़ा हथियार साबित हो रही है। पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल और एसपी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध टीबी अस्पताल और श्वास विभाग के आंकड़े इस सकारात्मक बदलाव की बानगी दे रहे हैं। टीबी के साथ एमडीआर रोगी भी घटे टीबी यानि क्षय रोग (ट्यूबरक्लोसिस) के रोगियों की संख्या में गिरावट आई है। वहीं टीबी के गंभीर रूप धारण एमडीआर (मल्टी ड्रग रेजिस्टेट) में बदलने के केस भी कम हो रहे हैं। एमडीआर के केस महज २ से ३ प्रतिशत ही होते हैं। परन्तु यह टीबी की सामान्य दवाओं के बेअसर होने के बाद एमडीआर श्रेणी में रखकर उपचार शुरू किया जाता है। जो ...

सीबी नाट मशीन का कारटेज पहुंचा, जांच शुरू

Image
बीकानेर। एसपी मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायलॉजी लैब में स्थापित सीबी नाट मशीन का कारटेज गुरुवार रात को बीकानेर पहुंच गया। कारटेज मशीन में इंस्टॉल कर दिया गया है। मशीन से सैम्पलों की जांच का काम शुरू भी कर दिया है। कारटेज बदलने की जरूरत माइक्रोबायलॉजी विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों के मुताबिक कोरोना वायरस की जांच अब टीबी की जांच करने वाली सीबी-नैट (कारटेज बेस्ड न्यूक्लिक एसिड टेस्ट मशीन) से की जा जाने लगी है। इस मशीन से जांच दो घंटे के भीतर की हो जाती है। टीबी जांच मशीन में कोरोना जांच के लिए केवल कारटेज व कैसेट बदलने की जरूरत पड़ती है। अभी बीकानेर में आरटी-पीसीआर मशीन से कोरोना की जांच की जा रही थी, जिसमें छह से आठ घंटे लग रहे हैं। यह होगा फायदा सीबी-नैट मशीन से इमरजेंसी सैम्पलों की कोरोना जांच की जा सकेगी। किसी की मौत होने पर उसकी जांच जल्दी कर रिपोर्ट दी जा सकेगी। अगर वह पॉजिटिव आता है तो उसका सैम्पल दूबारा जांच किया जा सकेगा अन्यथा नेगेटिव आने पर रिपोर्ट दे दी जाएगी। इससे मृतक के परिजनों को राहत मिलेगी। सीबी-नाट कार्टिलेज बेस्ड न्यूक्लिक एसिड टेस्ट मशीन है। सीबी-नाट में मैनुअल काम क...

बीकानेर में एक दिन में सर्वाधिक 44 रोगी आए सामने

Image
बीकानेर। कोरोना संक्रमण बीकानेर में बेकाबू होता जा रहा है। शनिवार को २४ घंटे में एक ही दिन में ३६ पॉजिटिव आए हैं। इन मरीजों के रिपोर्ट होने के साथ बीकानेर में नए क्षेत्र और प्रभावित हो गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि बड़ा बाजार के सिंगियों का चौक निवासी ५३ वर्षीय महिला, ३५ वर्षीय महिला, १९ वर्षीय युवती, ५४ वर्षीय महिला, २४ वर्षीय पुरुष, बड़ा बाजार का ४२ वषर््ीय व्यक्ति और १७ वर्षीय किशोर पॉजिटिव आया है। इसके अलावा देररात पॉजिटिव आए लोगों सूची में ५३ वर्षीय महिला, २३ वर्षीय पुरुष, २१ वर्षीय युवक, ३१ वर्षीय व्यक्ति, २१ व २२ वर्षीय युवती, ७० वर्षीय बुजुर्ग महिला, ३८ वर्षीय महिला, १३ वर्षीय बालक, २९ वर्षीय महिला, ३३, २८ व ४५ वर्षीय पुरुष, २० वर्षीय युवती, ३० वर्षीय महिला, ३९, ४२ व ४८ वर्षीय व्यक्ति, २५, ३८, ५० व ५६ वर्षीय महिला, १० वर्षीय बालक, ३० वर्षीय महिला, पांच वर्षीय बालिका, १३ वर्षीय बालक, ४ वर्षीय बालक एवं ४० वर्षीय महिला पॉजिटिव आई हैं। इसके अलावा ३७ वर्षीय, ५४ वर्षीय, २५ वर्षीय, ३३ वर्षीय, २७ वर्षीय युवक, ७६ वर्षीय बुजुर्ग, ३३ व ३५ वर्षी...

प्रस्ताव देने में ही सुस्त तो कैसे होगी सडक़-नाली दुरस्त

Image
बीकानेर. वार्डो में विकास कार्य नहीं होने को लेकर आए दिन पार्षद नगर निगम में धरना-प्रदर्शन करने के साथ अधिकारियों का भी घेराव करते है। अब जबकि निगम ने प्रत्येक वार्ड में 20 - 20 लाख रुपए के विकास कार्य करने को लेकर पार्षदों से प्रस्ताव मांग रखे है तो कई पार्षद प्रस्ताव देने में ही सुस्ती बरत रहे है। सभी वार्डो के प्रस्ताव नहीं मिलने, एस्टीमेट तैयार होकर टेण्डर प्रक्रिया शुरू नहीं होने से सडक़, नाली, नाला, नाली क्रॉस, सीवर लाइन इत्यादि विकास कार्य शुरू होने में और देरी हो सकती है। मानसून सिर पर होने के बावजूद प्रस्ताव और टेण्डर प्रक्रिया में देरी से जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।   निगम की निर्माण शाखा की जानकारी अनुसार निगम क्षेत्र के 80 वार्डो में से 58 वार्डो में विकास कार्यो को लेकर पार्षदों से प्रस्ताव मिलने के साथ कार्यो के एस्टीमेट भी तैयार हो गए है। इनमें बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के 33 और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के 25 वार्ड शामिल है। कुछ पार्षद निगम जेईएन के साथ वार्डो में सर्वे कर प्रस्ताव तैयार करने में जुटे हुए है। निगम महापौर सुशीला कंवर ने एक जू...

निगम द्वार पर हर अब हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग

Image
बीकानेर. शहर में लगातार सामने आ रहे कोरोना संक्रमित लोगों को देखते हुए नगर निगम कोरोना से बचाव को लेकर सजग हो गया है। निगम के मुख्य द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग करने और रजिस्टर में नाम और मोबाइल नम्बर अंकित करने की व्यवस्था की गई है। शुक्रवार को नगर निगम में प्रवेश करने वाले हर आगन्तुक सहित जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। बिना थर्मल स्क्रीनिंग के किसी भी व्यक्ति को निगम में प्रवेश नहीं दिया गया।   निगम आयुक्त डॉ. खुशाल यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने को लेकर पूरी सजगता बरती जा रही है। निगम में आने वाले व्यक्ति, अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमण से मुक्त रहे, इसके लिए मुख्य द्वार पर ही थर्मल स्क्रीनिंग और रजिस्टर में नाम, मोबाइल नम्बर इन्द्राज करने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। निगम संबंधित कार्यो को लेकर पहुंचे लोगों ने लाइन में लगकर थर्मल स्क्रीनिंग करवाई और नाम, मोबाइल नम्बर इन्द्राज करवाने के बाद भी निगम परिसर में पहुंच सके। source https://www.patrika.com/bikaner-news/coronavirus-thermal-screening-of-...

सिटी बस सेवा के लिए फिर तलाशी जा रही संभावनाएं

Image
बीकानेर. शहर में फिर से सिटी बस सेवा को शुरू करने को लेकर संभावनाएं तलाशी जा रही है। नगर निगम स्तर पर इसके प्रयास शुरू कर दिए गए है। निगम आयुक्त ने सिटी बस प्रोजेक्ट को लेकर नोडल अधिकारी सहित कार्मिक भी नियुक्त किए है। करीब 12 साल पहले शुरू हुई सिटी बस सेवा की पत्रावलियों को खंगाला जा रहा है।   सिटी बस सेवा के लिए जिस बीकानेर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड कम्पनी का गठन हुआ था, उसको फिर से कार्यसंचालन में लाने के प्रयास शुरू हो गए है। बताया जा रहा है कम्पनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक जल्द हो सकती है। वहीं पहले शुरू हुई सिटी बस सेवा के लिए निर्धारित हुए रूट का परीक्षण भी आज के यात्री भार और शहर के विस्तार को देखते हुए किया जाएगा। बताया जा रहा है वर्ष 2008 में शुरू हुई सिटी बस सेवा के दौरान करीब एक दर्जन रूट पर इसका संचालन शुरू हुआ था।     कुछ माह चली थी बस सेवा शहर में करीब 12 साल पहले नगरीय बस सेवा शुरू हुई थी। बीकानेर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड कम्पनी के माध्यम से इसका संचालन फर्म के माध्यम से हुआ था। निगम अधिकारियों के अनुसार सिटी बस सेवा के संचालन को...

स्ट्रीट वेण्डर्स को दस हजार रुपए तक का मिलेगा ऋण

Image
बीकानेर. कोरोना महामारी के कारण आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे शहरी स्ट्रीट वेण्डर्स को दस हजार रुपए तक का ऋण मिलेगा। यह ऋण स्ट्रीट वेण्डर एक साल में आसान किश्तों में भर सकेंगे। ऋण पर लगने वाले ब्याज पर भी सब्सिडी मिलेगी। प्रधानमंत्री आत्म निर्भर निधि योजना के तहत यह ऋण उपलब्ध होगा। ऋण के लिए स्ट्रीट वेण्डर को ऑन लाइन आवेदन करना होगा।   नगर निगम उपायुक्त अभिषेक गहलोत ने बताया कि निगम की डे एनयूएलएम योजना के तहत यह योजना संचालित होगी। इसमें निगम में सूचीबद्ध स्ट्रीट वेण्डर के साथ नए स्ट्रीट वेण्डर भी आवेदन कर सकेंगे। योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। उन्होंने बताया कि ऋण स्वीकृति का कार्य गठित कमेटी के माध्यम से होगा। उपायुक्त के अनुसार ऋण प्राप्त करने वाले स्ट्रीट वेण्डर अगर ऋण का भुगतान ऑनलाइन करते है तो उन्हे कैश बैक की भी सुविधा मिलेगी।     निगम स्तर पर गठित होगी कमेटी स्ट्रीट वेण्डर को ऋण स्वीकृति के लिए नगर निगम स्तर पर कमेटी का गठन किया जाएगा। ऋण के लिए जो आवेदन प्राप्त होंगे, उन सभी आवेदनों को कमेटी के समक्ष रखा जाएगा। कमेटी की अनुशंषा पर ऋण ...

जितने पद स्वीकृत, सभी रिक्त, निगम का अटक रहा काम

Image
बीकानेर. नगर निगम कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है। उपायुक्त से लेकर वायरमैन तक के पद खाली होने से न केवल निगम का कार्यालयी कार्य बल्कि आमजन के निगम संबंधित काम भी अटक रहे है। निगम में कई संवर्गो के जितने पद स्वीकृत है, वे सभी रिक्त चल रहे है। ऐसे में इन अनुभागों का कार्य प्रभावित चल रहा है। निगम दूसरे संवर्ग के अधिकारियों -कर्मचारियों से रिक्त पदों का कार्य करवाने की बात जरुर कह रहा है, लेकिन धरातल पर निगम संबंधित कार्य और सेवाएं प्रभावित चल रही है। समय पर काम नहीं होने से रोज लोग परेशान हो रहे है।   अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्यो का अतिरिक्त भार बना हुआ है। कार्मिकों की कमी से निर्माण, विकास सहित निगम संबंधित सेवाएं भी प्रभावित हो रही है। कई पदों पर दूसरे संवर्ग के अधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्त कर किसी प्रकार निगम कार्यो को सुचारू बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे है।     479 पद स्वीकृत, 308 चल रहे रिक्त नगर निगम में सफाई कर्मचारियों के अतिरिक्त अन्य संवर्गो और अधिकारियों के 479 स्वीकृत पद बताए जा रहे है। इनमें से 171 पदों पर ही अधिकारी-कर्मचारी कार्यरत ...

बेटे के घर जा रही महिला को छोडऩे के बहाने गले की चेन छीन ले भागा

Image
बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में बेटे के घर जा रही महिला को एक युवक बाइक पर बैठाकर छोडऩे के बहाने ले गया। महिला को सुनसान जगह पर बाइक रोककर महिला गले में पहली सोने की चेेन और सोने का लॉकेट छीन कर ले गया। घटना बुधवार शाम की है। वारदात की सूचना मिलने पर गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एवं मुखबीरों की मदद से वारदात की सूचना मिलने के चार घंटे बाद ही आरोपी को गिरफ्तारकर लिया। गंगाशहर सीआइ अरविंद भारद्वाज ने बताया कि मोहता सराय शनिवार मंदिर के पास रहने वाली लिछमादेवी बुधवार शाम करीब सवा चार बजे अपने बेटे श्रवण गिरी के घर पैदल जा रही थी। तभी एक युवक बाइक पर आया और उसे छोडऩे का कहकर बाइक पर बिठा लिया। बाद में घर से पहले कुछ दूरी बाइक रोकी और महिला गले से सोने की चैन और लॉकट छीन कर भाग गया। महिला ने घर जाकर अपने बेटों को आपबीती सुनाई। इसके बाद करीक छह बजे पुलिस को वारदात की इत्तला दी गई। चार घंटे में दबोचा आरोपी सीआइ भारद्वाज ने बताया कि वारदात की इत्तला मिलने पर मुखबिर और पुलिस जवानों की मदद से पीडि़ता के बताए हुलिये के अनुसार आरोपी युवक की तलाश शुरू की ग...

एक व्यक्ति नहर में कूदा, मौत

Image
बीकानेर/नाल। नोखा दैया गांव में गुरुवार को एक व्यक्ति ने नहर में छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने करीब तीन घंटे की मशक्कत से एसडीआरएफ टीम की मदद से शव को बाहर निकलवाया। नाल सीआइ विक्रमसिंह ने बताया कि मृतक की पहचान बिहार के बैलगांव निवासी भागवत यादव (४१) पुत्र जगाश्वर यादव है। यह जिप्सम की फैक्ट्री में काम करता था। बुधवार सुबह निकला, जिसकी सीसीटीवी रिकॉर्डिंग आई है। उक्त व्यक्ति ने नहर के किनारे चप्पलें खोलकर नहर में छलांग लगा दी। युवक ने दोपहर में नहर में छलांग लगा दी। युवक के नहर में कूदने की सूचना मिलन के बाद वहां पहुंचे। नहर के किनारे केवल चप्पलें पड़ी थी। तब क्षेत्र की फैक्ट्रियों में पूछताछ की तब पता चला कि एक श्रमिक भागवत यादव बुधवार सुबह से गायब है। बुधवार रात को अंधेरा होने से रेस्क्यु नहीं चलाया जा सका। गुरुवार सुबह एसडीआरएफ टीम इंचार्ज हेड कांस्टेबल भागीरथ, इंद्रजीत, कुलदीप के नेतृत्व में 11 जवानों की टीम ने रेस्क्यु ऑपरेशन शुरू किया। करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद शव को नहर से निकालाया गया। युवक का शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। शुक्रवार को शव...

कार और टेक्टर में भिड़ंत, चार घायल

Image
बीकानेर। जामसर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देररात को एक कार और टेक्टर में टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही जामसर टोल प्लाजा के प्रबंधक उदयवीर शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर ही घायलों का प्राथमकि उपचार कर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के लिए रवाना किया। जामसर पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे खारा के पास कार और टे्रक्टर में टक्कर हो गई, जिससे कार में सवार चार लोगों के चोटें आई। गनीमत रही कि कोई गंभीर घायल नहीं हुआ। बताते है कि कार में सवार लालसर गांव में किसी शादी समारोह में जा रहे थे। युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या गंगाशहर की शिवा बस्ती में एक युवक गुरुवार ने मानसिक तनाव से परेशान होकर घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। एसएचओ अरविंद भारद्वाज ने बताया कि शिवा बस्ती में गणेशमल नाई के २५ वर्षीय बेटे नीरज ने गुरुवार रात को घर के एक कमरे में फंदे बनाकर झूल गया, जिससे उसकी मौत हो गई। युवक की ३० जनवरी को शादी हुई थी। वह पिछले...

बिजली बोर्ड के एक्सईएन के घर चोरों का धावा, नकदी व जेवर ले उड़े

Image
बीकानेर। लॉकडाउन को अनलॉक करने के बाद से अपराधों का ग्राफ धीरे-धीरे ऊपर आने लगा है। चोर आए दिन बंद घर, दुकान व प्रतिष्ठान को निशाना बना रहे हैं। अब चोरों ने जेएनवीसी थाना क्षेत्र में बिजली बोर्ड के एक्सईएन के घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर यहां से लाखों रुपए की नकदी, सोना, चांदी के आभूषण वगैरह चुरा कर ले गए। वारदात के समय घर बंद था। वारदात का पता चलने पर पीडि़त बीकानेर आया और जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज कराया। पीडि़त पवनपुरी दक्षिण विस्तार मकान नंबर छह निवासी बृजकिशोर कालरा ने जेएनवीसी ािाने में मामला दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि वह बिजली बोर्ड में एक्सईएन के पद पर कार्यरत हूं। पिछले दो माह से उसकी पोस्टिंग सरदारशहर में है। शुक्रवार सुबह पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद सरदारशहर से रवाना होकर बीकानेर पहुंचे। डेढ़ तोला सोना, डेढ़ लाख नकदी गायब पीडि़त कालरा ने बताया कि चोर घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। घर के कमरे में रखी आलमारी का लॉक तोड़कर डेढ़ तोला सोने के जेवर, १०५ चांदी के नए व पुराने सिक्के सहित अन्य सामान चोरी कर ल...

तलवारों व चाकू से वार कर युवक की हत्या

Image
बीकानेर। कोटगेट थाना इलाके के बांद्राबास में शुक्रवार को रंजिश के चलते एक युवक की दिन-दहाड़े तलवारों व चाकू से वार कर हत्या कर दी गई। चार-पांच हमलावरों ने घटना को दिया अंजाम। सरेआम हुई इस खूनी वारदात से बांद्राबास इलाकों में सनसनी फैल गई। वारदात की सूचना मिलने के बाद कोटगेट पुलिस मौके पर पहुंच गई। सिटी सीओ सुभाष शर्मा ने बताया कि बांद्राबास में वाल्मिकी मंदिर के समीप रहने वाला २७ वर्षीय भरत उर्फ जीतू जावा पुत्र श्रवणराम अपने मकान से थोड़ी ही दूर परचून की दुकान पर सिगरेट लेने गया था। दुकान में बैठे जिसान नामक युवक के साथ उसकी बोलचाल हो गई। विवाद बढऩे पर जिसान ने अपने अपने साथी सिराजुदीन,बबलू,अलीशेर व तीन चार अन्य को बुला लिया। उक्त सभी लोगे दुकान से तलवारें और धारदार हथियार निकाल लाए। आरोपियों ने भरत उर्फ जीतू को घेर कर उस पर हमला कर दिया। घातक हमले में लहुलुहान हुए भरत उर्फ जीतू की मौके ही मौत हो गई। वारदात के बाद हमलावारा तलवारें और धारदार हथियार लहराते हुए भाग छूटे। वारदात की सूचना मिलने के बाद कोटगेट सीआइ धरम पूनिया जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे। शव कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल क...

दो ट्रकों में टक्कर के बाद लगी आग, दो व्यक्ति जिंदा जले

Image
बीकानेर/कोलायत। गजनेर थाना क्षेत्र में शनिवार अलसुबह दो ट्रकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई, जिससे दोनों ट्रक चालक जिंदा जल गए। हादसे की सूचना के बाद गजनेर व कोलायत पुलस मौके पर पहुंची। गजनेर एसएचओ अमरसिंह ने बताया कि हादसा शनिवार सुबह सवा छह बजे के करीब हुआ। गोलरी फांटे के पास आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि दोनों वाहनों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद एक ट्रक का डीजल टैंक फट गया और आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। राजमार्ग पर दोनों पर वाहनों की कतारें लग गई। हादसे की सूचना के बाद गजनेर व कोलायत पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों व अन्य वाहन चालकों की मदद से वाहनों में आग पर काबू पाने की कोशिश की। बाद में दमकल की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। तब तक दोनों वाहनों के चालक जिंदा जल गए। पुलिस के अनुसार अभी मृतकों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने ट्रक मालिकों से संपर्क कर रही है। source https://www.patrika.com/bikaner-news/two-trucks-burnt-alive-after-a-collision-in-...

बीकानेर में कोरोना से एक और मौत, 16 और संक्रमित

Image
बीकानेर। कोरोना का कहर थम नहीं रहा। शुक्रवार देररात को कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बीकानेर में अब तक कोरोना से १४ मरीजों की मौत हो चुकी है। वही इससे पहले दिन में एक्सिस बैंक के १३ कर्मचारियों सहित १६ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन मरीजों के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या २४५ पहुंच गई है। साथ ही इन नए मरीजों के सामने आने से शहर के १० और नए इलाके प्रभावित हो गए हैं। एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. शैतानसिंह राठौड़ ने बताया कि एक कोरोना मरीज की मौत हो गई। यह मरीज कैंसर का पीडि़त था और सर्जरी से कोविड हॉस्पीटल में शिफ्ट हुआ था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि शुक्रवार को जिन बारह जनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वह सभी एक्सिस बैंक की रानी बाजार शाखा के कर्मचारी है, इनमें तीन युवतिया भी शामिल है। बैंक शाखा प्रबंधक समेत तमाम कर्मचारी शहर के अलग अलग इलाकों के रहने वाले होने के कारण चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने उन इलाकों में घर-घर सर्वे और रेंडलिम सैम्पिलिंग शुरू की। एहतिहात के तौर पर एक्सिस बैंक शाखा परिसर को पूरी तर...

बीकानेर में बैंक के एक दर्जन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

Image
बीकानेर। संभाग मुख्यालय पर शुक्रवार को पहली बार किसी एक संस्थान में काम करने वाले 12 कार्मिक कोरोना की चपेट में आने का मामला सामने आया। रेलवे स्टेशन रोड स्तिथ इस बैंक में किसी कोरोना संक्रमित ग्राहक से कोरोना वायरस घुसा। फिर एक -एक कर तीन महिला कर्मचारी समेत 12 कर्मचारी चपेट में आ गए। गुरुवार को सेम्पल लेकर जाँच के लिए भेजने पर शुक्रवार को सुबह रिपोर्ट में पॉजिटिव सामने आए। एसपी मेडिकम कॉलेज की कोरोना लैब से गुरुवार को भी जारी रिपोर्ट में 21 पॉजिटिव सामने आए थे। बीकानेर में अब कोरोना रोगियों का आंकड़ा 241 पर पहुंच गया है। बीकानेर में कोरोना का सोसाइटी में फैलाव का खतरा दिनोदिन बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को सामने आए कोरोना संक्रमित भले एक बैंक में काम करते थे लेकिन वे सभी पुराने शहर से लेकर रानी बाजार तक अलग - अलग मोहल्लों में रहते है। अब स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने संक्रमितों के घर परिवार के सदस्यों के सेम्पल लेकर जाँच करवा रही है। इनकी सेम्पल की जान रिपोर्ट शनिवार को आएगी। उधर पॉजिटिव मरीजों को सुपर स्पेशियलिटी कोविड -19 अस्पताल में भर्ती किए गए है। गुरुवार को कोरोना लेब से जारी रिपोर...

चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या

Image
बीकानेर। चाकुओं से गोदकर एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। वारदात का पता चलने पर कोटगेट पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। हत्या के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। तमाशबीनों की भीड़ लग गई। सीओ सिटी सुभाषा शर्मा ने बताया कि बांदा बास में युवक की हत्या की गई है। आपसी रंजिश के चलते चार-पांच लोगों ने चाकूओं से हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच गई। मौके से साक्ष्य-सबूत जुटाए जा रहे हैं। अतिरिक्त पुलिस जाब्ता बुलाया ्रबांद्रा बास में घटना करीब सुबह १० बजे की है। वारदात का पता चलने पर क्षेत्र के लोग भी आक्रोशित हुए। पुलिस ने मौके की नजाकत को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता बुला लिया है। हत्या के आरोपियों की गिरफ्तार करने की मांग को लेकर लोगों ने पुलिस अधीक्षक से मिले हैं। source https://www.patrika.com/bikaner-news/a-young-man-was-killed-by-knifing-6223665/

चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या

Image
बीकानेर। चाकुओं से गोदकर एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। वारदात का पता चलने पर कोटगेट पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। हत्या के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। तमाशबीनों की भीड़ लग गई। सीओ सिटी सुभाषा शर्मा ने बताया कि बांदा बास में युवक की हत्या की गई है। आपसी रंजिश के चलते चार-पांच लोगों ने चाकूओं से हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच गई। मौके से साक्ष्य-सबूत जुटाए जा रहे हैं। अतिरिक्त पुलिस जाब्ता बुलाया ्रबांद्रा बास में घटना करीब सुबह १० बजे की है। वारदात का पता चलने पर क्षेत्र के लोग भी आक्रोशित हुए। पुलिस ने मौके की नजाकत को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता बुला लिया है। हत्या के आरोपियों की गिरफ्तार करने की मांग को लेकर लोगों ने पुलिस अधीक्षक से मिले हैं। source https://www.patrika.com/bikaner-news/a-young-man-was-killed-by-knifing-6223660/

शराब ठेका जलाने का एक और आरोपी गिरफ्तार

Image
बीकानेर। जेएनवीसी थाना क्षेत्र के हेमू कालानी सर्किल पर शराब ठेके को आग लगाने और १.४५ लाख रुपए लूट ले जाने के मामले में बुधवार को पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। जेएनवीसी सीआइ गोविंदसिंह चारण ने बताया कि फड़बाजार कुचीलपुरा निवासी सोयब अख्तर (२२) पुत्र हसन अली तेली को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। इस मामले में पुलिस चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। गौरतलब है कि १२ जून को जेएनवीसी कॉलोनी के हेमू कालानी सर्किल के पास स्थित शराब ठेके को आग लगा दी गई और गुल्लक से एक लाख ४५ हजार रुपए लूट ले गए। इस संबंध ठेका संचालक गौरीशंकर की रिपोर्ट पर भवानीसिंह, अजय सोलंकी, दिपेन्द्रसिंह काली पहाड़ी उर्फ दीपू, विक्रमसिंह सांगलपुरा, प्रमोदसिंह, गौरवसिंह, राजवीरसिंह उर्फ राजू सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इस मामले में पूर्व में गिरफ्तार एक आरोपी होमगार्ड जवान है एवं पुलिस कर्मचारी का बेटा है। ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की म...

पीबीएम में व्यवस्थाओं को सुधारने अधीक्षक ने तैयार की नई टीम

Image
बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में सफाई, इलाज व दवाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं में सुधार के लिए पीबीएम अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सलीम ने नई टीम तैयार की है। यह टीम हर दिन पीबीएम में सफाई व्यवस्था का जायजा लेगी। साथ ही कमियों को दूर करने का काम करेंगी। टीम में ५० कार्मिक शामिल हैं, जिसमें चिकित्सक व नर्सिंगकर्मी शामिल हैं। वार्डोँ में सफाई, कंट्रोल रूम की मॉनिटरिंग की जिम्मेवारी वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी राजेश दिनकर को दी गई है। हर वार्ड में सफाई, पार्किंग में वाहन, वार्डों में एक से अधिक परिजन, वार्डों में पॉलीथिन ले जाने पर निगरानी रखी जाएगी। सीएमएचओ का कोविड सेंटर शुरू, चिकित्सक मांगें स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना पॉजिटिव संदिग्ध मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर को शुरू कर दिया है। केयर सेंटर में फिलहाल आठ मरीज भर्ती है। केसर सेंटर में भर्ती मरीजों के इलाज के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने एसपी मेडिकल कॉलेज प्रशासन से चिकित्सक उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने पत्र में बताया कि कोविड क्वारेंटीन सेंटर किसान घर गेस्ट हाउस एवं इंटरनेशनल हॉस्टल भर्ती पॉजिटिव मरीजों एवं सं...

ज्वैलरी दुकान में चोरी की वारदात के चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

Image
बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र के सैटेलाइट अस्पताल के पास ज्वैलर्स की दुकान में चोरी की वारदात के चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। वारदात को खोलने के लिए पुलिस की चार टीमें लगी हुई लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला है। नयाशहर सीआइ भवानीसिंह ने बताया कि चोरी की वारदात का खुलासा करने के लिए थान स्तर पर दो टीमें गठित की हुई है। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर जांच कर रहे हैं। संदिग्धों व नकबजनों से पूछताछ कर रहे हैं। गौरतलब है कि पीआर ज्वैलर्स की दुकान से चोर 550 ग्राम सोने के आभूषण, 19 किलो 700 ग्राम चांदी के आभूषण, सिक्के व बर्तन सहित गुल्लक में रखे 1.45 लाख रुपए चुरा कर ले गए। शातिर नकबजनों ने सीसीटीवी कैमरे और सेंसर व इन्वर्टर के तार काट दिए थे। पुलिस चिंतित, नहीं रुक रही वारदातें राजस्थान पुलिस ने स्वर्णकारों के साथ लूट, डकैती और चोरी की वारदातों की आशंका के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने गश्त और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को दिए हैं। हाल ही में तीन बड़ी घटनाएं हो चुकी है। कोतवाली थाना क्षेत्र में दो और नापासर के खारड़ा में व्यापारी के साथ लूट हुई। नापा...

जांच के नाम पर लीपापोती, कलक्टर को सौंपी जांच के केवल कार्मिकों के बयान

Image
बीकानेर। पीबीएम अस्पताल के सुपर स्पेशिलयिटी सेंटर के कोविड-१९ वार्ड के बाथरुम में गिरने से कोरोना मरीज सिद्धार्थ कुमार मिश्रा के मामले की जांच में लीलापोती का खेल शुरू हो गया है। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने मामले की हकीकत जानने, लापरवाही कहां हुई और दोषी कौन आदि सवालों का जवाब जानने के लिए एसपी मेडिकल कॉलेज के चार वरिष्ठ चिकित्सकों की जांच कमेटी ने जांच में केवल खानापूर्ति कर रिपोर्ट जिला कलक्टर को सौंप दी। इस रिपोर्ट से कलक्टर संतुष्ट नहीं हुए हैं। कलक्टर ने जांच कमेटी से अब तथ्यात्मक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। कलक्टर गौतम ने बताया कि जांच कमेटी की ओर से दो अलग-अलग रिपोर्ट दी गई। एक रिपोर्ट में पीबीएम में संक्रमण, कोरोना मरीजों के इलाज और बेहतर सुविधाओं के प्रति सुझाव बताए है वहीं दूसरी रिपोर्ट में कोरोना मरीज की बाथरुम में मौत के मामले में कार्मिकों व चिकित्सकों के बयान की प्रतिलिपियां भेजी गई। इसमें तथ्यात्मक सबूत नहीं है। ऐसे तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। वहीं दूसरी ओर जांच कमेटी के चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना मरीज की मौत के मामले में संबंधित चिकित्स...

मौत के घंटों बाद भी शव को नसीब नहीं होती मिट्टी

Image
केस एक :- चूनगरान मोहल्ले के ६२ वर्षीय व्यक्ति की मौत शाम को हो गई। उसके शव अगले दिन ११ बजे बाद शमशान के लिए रवाना किया गया। स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों का पसीने छूट गए। केस दो :- नौ जून को पीबीएम के संगीता नाम की महिला की शाम को पौने सात बजे मौत हो गई। इससे कोरोनो संदिग्ध के चलते उसकी जांच कराई लेकिन जांच रिपोर्ट १४ घंटे बाद मिली। रिपोर्ट नेगेटिव आई। ऐसे में १५ घंटे बाद शव परिजनों को सपुर्द किया गया। बीकानेर। कोरोना काल में मौत के बाद भी शुकून से मिट्टी नसीब नहीं हो रही। मौत के घंटों बाद तब शव लावारिस की तरह पड़ रहता है। परिजन शव का इंतजार करते है तो प्रशासन को उसका निस्तारण कराने में पसीने छूट रहे हैं। हकीयत यह है कि कोरोना मरीज की मौत होने के बाद शव काफी समय तक वार्ड में पड़ रहता है। इसके शव को निस्तारण करने में घंटों का समय लग रहा है। समय पर अटेंडेंट नहीं पहुंचते तो कभी मोर्चरी वेन नहीं मिलती। हालात यह होती है कि मोर्चरी वैन के अभाव में शव को कभी-कभार १०८ एम्बुलेंस में ले जाना पड़ता है। सामान्य मौत पर भी... पीबीएम अस्पताल में सामान्य मौत होने के बाद भी शव को लेने...