स्वर्ण कारोबारी दो भाइयों पर हमला, जेवर व नकदी छीन भागे बदमाश
बीकानेर। दुकान से घर लौट रहे दो स्वर्ण कारोबारी सगे भाइयों पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर गंभीर घायल कर दिया। आरोपी उनके पास से नकदी व जेवर के दो थैले छीन ले गए। दोनों स्वर्ण कारोबारियों पर बदमाशों ने लोहे की रॉड से सिर व हाथ पर हमला किया, जिससे वह गंभीर घायल हो गए। बाद में राहगीरों ने पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले गए। वारदात की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।
एसएचओ नवनीतसिंह ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के पीछे जेपी ज्वैलर्स एंड संस शोरूम है। शोरूम संचालक जगदीश प्रसाद सोनी का बेटा मनीष व रवि शोरूम को बंद कर घर जाने के लिए रवाना हुए। इस दरम्यिान लेडी एल्गिन स्कूल के पास उनकी कार खड़ी थी। मनीष और रवि बाइक पर आए। मनीष जैसे ही कार में बैठने लगा तभी बदमाशों ने पीछे से उनके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। रवि बीच-बचाव करने आया तब उस पर भी लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में दोनों भाई गंभीर घायल हुए हैं। वहीं दूसरी ओर वारदात की सूचना के बाद एएसपी सिटी पवन कुमार मीणा व सीओ सिटी सुभाष शर्मा भी मौके पर पहुंचे।
आज प्रतिष्ठान रखेंगे बंद
जिले में स्वर्णकार समाज के व्यापारियों के साथ आए दिन हो रही लूट व नकबजनी की घटना के विरोध में रविवार को प्रतिष्ठान बंद रखे जाएंगे। बीकानेर सर्राफा समिति अध्यक्ष बजरंग सोनी ने बताया कि पखवाड़ेभर से स्वर्ण कारोबारियों के साथ लूट व नकबजनी की घटनाएं हो रह है, जिससे दहशत का माहौल है।
अपराधियों के निशाने पर स्वर्ण कारोबारी
बीकानेर में पिछले १५ दिन से स्वर्ण कारोबारी अपराधियों के निशाने पर है। पखवाड़े भर में चार बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं। प्रदेश अनलॉक होते ही जेपी ज्वैलर्स एंड संस की दुकान पर दिन-दहाड़े एक युवक ने चोरी का प्रयास किया। इसके अगले दिन एक व्यापारी से रुपयों से भरा थैला बदमाश छीन ले गए। हाल ही में नापासर थाना क्षेत्र के खारड़ा गांव में व्यापारी की दुकान से करीब चार-पांच लाख का सामान बदमाश लूट ले गए। अभी पांच दिन पहले नयाशही थाना क्षेत्र में पीआरजे ज्वैलर्स की दुकान से ३४ लाख के सोने-चांदी के जेवर अज्ञात लोग चुरा ले गए। इस वारदात का अब तक खुलासा नहीं हुआ है।
इनका दर्द...
मनीष व रवि दोनों दुकान से घर जा रहे थे। इनके पास छह थैले थे, जिनमें सोने-चांदी के आभूषण व नकदी थी। दोनों भाइयों के चोट लगी है। जेवर और नकदी कितनी थी, यह कहां नहीं जा सकता। अनुमान है कि बदमाश करीब चार-पांच लाख का माल ले गए हैं।
जगदीश प्रसाद सोनी, शोरूम संचालक जेपी ज्वैलर्स एंड संस
दुकान से घर जा रहे स्वर्ण थे, जिनके साथ लूट का प्रयास हुआ है। दोनों के सिर व हाथ में चोट लगी है। इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
नवनीतसिंह, एसएचओ कोतवाली।
source https://www.patrika.com/bikaner-news/two-brothers-of-gold-trader-attacked-jewelery-snatched-6228395/
Comments
Post a Comment