सीबी नाट मशीन का कारटेज पहुंचा, जांच शुरू

बीकानेर। एसपी मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायलॉजी लैब में स्थापित सीबी नाट मशीन का कारटेज गुरुवार रात को बीकानेर पहुंच गया। कारटेज मशीन में इंस्टॉल कर दिया गया है। मशीन से सैम्पलों की जांच का काम शुरू भी कर दिया है।

कारटेज बदलने की जरूरत
माइक्रोबायलॉजी विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों के मुताबिक कोरोना वायरस की जांच अब टीबी की जांच करने वाली सीबी-नैट (कारटेज बेस्ड न्यूक्लिक एसिड टेस्ट मशीन) से की जा जाने लगी है। इस मशीन से जांच दो घंटे के भीतर की हो जाती है। टीबी जांच मशीन में कोरोना जांच के लिए केवल कारटेज व कैसेट बदलने की जरूरत पड़ती है। अभी बीकानेर में आरटी-पीसीआर मशीन से कोरोना की जांच की जा रही थी, जिसमें छह से आठ घंटे लग रहे हैं।

यह होगा फायदा
सीबी-नैट मशीन से इमरजेंसी सैम्पलों की कोरोना जांच की जा सकेगी। किसी की मौत होने पर उसकी जांच जल्दी कर रिपोर्ट दी जा सकेगी। अगर वह पॉजिटिव आता है तो उसका सैम्पल दूबारा जांच किया जा सकेगा अन्यथा नेगेटिव आने पर रिपोर्ट दे दी जाएगी। इससे मृतक के परिजनों को राहत मिलेगी। सीबी-नाट कार्टिलेज बेस्ड न्यूक्लिक एसिड टेस्ट मशीन है। सीबी-नाट में मैनुअल काम का झंझट नहीं है। एक बार सैंपल लगाकर मशीन चला देने पर एक-दो घंटे में जांच पूरी हो जाती है, जिसका फायदा यह है कि दो घंटे के भीतर रिपोर्ट मिल जाती है।

पत्रिका ने उठाया था मुद्दा
राजस्थान पत्रिका में 'बीकानेर में सीबी नाट मशीन से जांचें शुरू ही नहीं हुई, आपात स्थिति में देरी से मिल रहीÓ शीर्षक से खबर प्रकाशित सरकार और जिला प्रशासन को बार-बार ध्यान इस ओर आकर्षित कराया था। वहीं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव मो. सलीम भाटी ने भी प्रदेश के मुख्यमंत्री, चिकित्सा मंत्री एवं मुख्य सचिव से मिले और उन्हें पीबीएम में सीबी नाट मशीन के लिए कारटेज मुहैया कराने, पीबीएम में संक्रमण रोकने के लिए बेहतर प्रबंधन करने सहित अनेक मुद्दों से अवगत कराया।

पहले दिन दो जांच
सीबी-नाट मशीन का कारटेज पहुंच गया है, जिसे मशीन में इंस्टॉल कर जांच शुरू भी कर दी गई है। पहले दिन दो डेड बॉडी के सैम्पलों की जांच भी की जा चुकी है।
डॉ. शैतानसिंह राठौड़, प्राचार्य एसपी मेडिकल कॉलेज



source https://www.patrika.com/bikaner-news/the-carriage-of-cb-nat-machine-reached-investigation-started-6225877/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना