मारपीट कर रुपए व सोने-चांदी के जेवर छीने, मामला दर्ज

बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में सुनार के साथ मारपीट कर रुपए और सोने-चांदी के जेवर छीनने का मामला प्रकाश में आया है। घटना तीन दिन पुरानी है। पीडि़त की रिपो पर एक व्यक्ति के खिलाफ गंगाशहर थाने में मामला दर्ज कराया गया है।


गंगाशहर सीआइ अरविंद भारद्वाज के मुताबिक बांठिया स्कूल के पास रहने वाले मनोज पुत्र सत्यनारायण सोनी ने भैरुंदानजी बंगले के पीछे रहने वाले अमित कुमार पुत्र भंवरलाल चौधरी पर मारपीट कर ८० हजार रुपए और सोने-चांदी के जेवर लूटने का आरोप लगाया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी से उसने जरूरत पर ३५ हजार, ६५ हजार और एक लाख रुपए सोने का सामान गिरवी रखकर ब्याज पर लिया। पांच जून, २०२० को दो लाख रुपए मूल और ७० हजार रुपए ब्याज के आरोपी को वापस दे दिए थे। आरोपी को एक बाइक भी दे रखी थी। रुपए लौटाने पर सोने का सामान व बाइक की मांग की तो उसने अगले दिन देने को कहा लेकिन नहीं दिया। २५ जून, २० की शाम को तुलसी समाधि स्थल के पास आरोपी के कार्यालय पर सामान व बाइक लेने गया। तब आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। आरोपी ने उसके पास से ८० हजार रुपए, २५ ग्राम सोना और २०० ग्राम चांदी के जेवर लूट लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/money-looted-and-ruined-gold-jewelry-case-registered-6235360/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना