हत्या के आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र के बांद्रा बास में तलवार व चाकू से हमला कर युवक की हत्या करने के नामजद आरोपियों को कोटगेट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
सीआइ धरम पूनिया ने बताया कि हत्या का आरोपी बांद्रा बास निवासी सिराजुद्दीन पुत्र कमरुदीन, बबलू उर्फ अब्दुल रहमान पुत्र कमरुदीन एवं सिरोही हाल बांद्रा बास निवासी इम्ताज पुत्र रमजान को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की कोविड जांच कराई गई। रिपोर्ट आने पर रविवार को उन्हें पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह बांद्रा बास में भरत उर्फ जीतू वाल्मीकि पर तलवारों व चाकूओं से हमला कर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतक के चाचा बुलाराम की रिपोर्ट पर सिराजुद्दीन, बबलू उर्फ अब्दुल रहमान, अलीशेर व जिसान एवं चार-पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
हादसे में पुलिसकर्मी घायल
बीकानेर। वेटरनेरी कॉलेज के पास शनिवार शाम को एक पुलिसकर्मी सड़क हादसे में गंभीर घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार सिपाही मदनलाल क्वार्टर से शाम को थाने आ रहे थे। तभी अज्ञात वाहन ने बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गए। उन्हें राहगीरों ने पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। घायल सिपाही मदनलाल कोतवाली थाने में पदस्थापित है।
source https://www.patrika.com/bikaner-news/accused-of-murder-arrested-6228568/
Comments
Post a Comment