चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या

बीकानेर। चाकुओं से गोदकर एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। वारदात का पता चलने पर कोटगेट पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। हत्या के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। तमाशबीनों की भीड़ लग गई।


सीओ सिटी सुभाषा शर्मा ने बताया कि बांदा बास में युवक की हत्या की गई है। आपसी रंजिश के चलते चार-पांच लोगों ने चाकूओं से हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच गई। मौके से साक्ष्य-सबूत जुटाए जा रहे हैं।
अतिरिक्त पुलिस जाब्ता बुलाया
्रबांद्रा बास में घटना करीब सुबह १० बजे की है। वारदात का पता चलने पर क्षेत्र के लोग भी आक्रोशित हुए। पुलिस ने मौके की नजाकत को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता बुला लिया है। हत्या के आरोपियों की गिरफ्तार करने की मांग को लेकर लोगों ने पुलिस अधीक्षक से मिले हैं।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/a-young-man-was-killed-by-knifing-6223665/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना