पीबीएम में व्यवस्थाओं को सुधारने अधीक्षक ने तैयार की नई टीम

बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में सफाई, इलाज व दवाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं में सुधार के लिए पीबीएम अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सलीम ने नई टीम तैयार की है। यह टीम हर दिन पीबीएम में सफाई व्यवस्था का जायजा लेगी।

साथ ही कमियों को दूर करने का काम करेंगी। टीम में ५० कार्मिक शामिल हैं, जिसमें चिकित्सक व नर्सिंगकर्मी शामिल हैं। वार्डोँ में सफाई, कंट्रोल रूम की मॉनिटरिंग की जिम्मेवारी वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी राजेश दिनकर को दी गई है। हर वार्ड में सफाई, पार्किंग में वाहन, वार्डों में एक से अधिक परिजन, वार्डों में पॉलीथिन ले जाने पर निगरानी रखी जाएगी।

सीएमएचओ का कोविड सेंटर शुरू, चिकित्सक मांगें
स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना पॉजिटिव संदिग्ध मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर को शुरू कर दिया है। केयर सेंटर में फिलहाल आठ मरीज भर्ती है। केसर सेंटर में भर्ती मरीजों के इलाज के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने एसपी मेडिकल कॉलेज प्रशासन से चिकित्सक उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने पत्र में बताया कि कोविड क्वारेंटीन सेंटर किसान घर गेस्ट हाउस एवं इंटरनेशनल हॉस्टल भर्ती पॉजिटिव मरीजों एवं संदिग्ध मरीजों का नियमित परीक्षण के लिए फिजिशियन एवं मनोचिकित्सक नियुक्त करने की मांग की है।

यहां-यहां है कोविड केयर सेंटर
- किसान घर एग्रीकलचर यूनिवर्सिटी बीकानेर
- गेस्ट हाउस एग्री कल्चर यूनिवर्सिटी बीकानेर
- इंटरनेशनल हॉस्टल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी बीकानेर।

एक चिकित्सक लगाया
सीएमएचओ की ओर से बनाए गए कोविड सेंटर में एक चिकित्सक की रोज राउंड द क्लॉक ड्यूटी रहेगी। मनोचिकित्सक एवं फिजिशियन चिकित्सक की ऑनकॉल ड्यूटी रहेगी। इस संबंध में एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. शैतानसिंह राठोड़ ने आदेश जारी किए हैं।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/superintendent-prepared-new-team-to-improve-arrangements-in-pbm-6220767/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना