Posts

Showing posts from September, 2020

कार-ट्रेलर में घुसी, पूगल एसएचओ व एक कांस्टेबल की मौत

Image
बीकानेर। जयपुर रोड पर पेमासर के पास गुरुवार अलसुबह एक कार ट्रेलर में घुस गई, जिससे कार में सवार पूगल एसएचओ महावीर प्रसाद समेत दो पुलिस जवानों की मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों को कार से निकलवा कर पीबीएम अस्प्ताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी उच्चाधिकारी पीबीएम अस्पताल पहुंच गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार ने बताया कि पूगल एसएचओ महावीर प्रसाद, कांस्टेबल काशीराम व एक अन्य किसी मामले में मल्जिमों की तलाश में बीकानेर आए थे। असुबह वापस पूगल जा रहे थे तभी जयपुर रोड स्थित पेमासर के पास कार ट्रेलर में जा घुसी, जिससे एसएचओ महावीर व काशीराम की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य सवार ने पीबीएम अस्पताल दम तोड़ दिया। तीनों के शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। बेहद दुखद घटना पुलिस अधीक्षक प्रहलादसिंह कृष्णिया ने हादसे में पुलिस अधिकारी व जवान की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि बीकानेर के लिए गुरुवार सुबह बेहद दुखद खबर आई। पुलिस ने एक अधिकारी व एक जवान को खोया है। यह बीकानेर पुलिस के बहुत बड़ी क्...

पूगल पंचायत समिति में रुकसाना ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत, 37 सरपंच निर्वाचित

Image
बीकानेर. पंचायत चुनाव में सोमवार को पूगल पंचायत समिति की ३७ ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंचों के निर्वाचन के लिए शांतिपूर्ण मतदान हुआ। मतदान के बाद मतगणना कर निर्वाचित सरपंचों को निर्वाचन प्रमाण पत्र जारी किए गए। जहां विजेता सरपंचों व उनके समर्थकों के चेहरे खिल गए। वहीं हारे हुए प्रत्याशी और उनके समर्थकों के चेहरे उतर गए। सबसे बड़ी जीत छतरगढ़ ग्राम पंचायत में दर्ज की गई। जबकि सबसे कम अंतर से २ पीबी ग्राम पंचायत में जीत दर्ज हुई। जीत के बाद समर्थकों ने गुलाल उड़ाकर तथा मिठाई बांटी जश्न मनाया। सबसे बड़ी जीत: ग्राम पंचायत छतरगढ़ विजयी प्रत्याशी रुकसाना बानो - 1630 मतो से सबसे छोटी जीत: ग्राम पंचायत 2 पीबी विजयी प्रत्याशी आमो - 07 मत से पूगल पंचायत समिति में नवनिर्वाचित सरपंच ग्राम पंचायत निर्वाचित सरपंच मतों से विजयी एक केएम रूबी १०४ दो एडीएम मुखविन्दर सिंह ५६३ दो पीबी अम्मो ०७ आडूरी सीमा ३६५ अमरपुरा मुरलीधर ५२० बराला सरोज परिहार ३५८ भानीपुरा निर्मला ४७६ भानसर राजादेवी ७३३ भुट्टो का कुआं सुरजाराम ८५ छतरगढ़ रुकसाना बानो १६३० दामोलाई अशरत बानो ४१४ डण्डी मोहम्मद अली २...

थाने से 600 मीटर की दूरी पर दुकानों के ताले टूटे

Image
बीकानेर. चोरों ने पुलिस और आमजन की नींद उड़ा रखी है। शनिवार रात को कोटगेट हृदयस्थल पर चोरों ने चोरी का प्रयास किया लेकिन वे पूरी तरह सफल नहीं हो सके। एक ही रात में चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़े। पीडि़तों का घटना का पता रविवार सुबह लगा। इस पर पीडि़तों ने कोटगेट पुलिस को सूचना दी। वारदात स्थल कोटगेट थाने से महज 600 मीटर दूर है। जानकारी के अनुसार फड़बाजार स्थित शक्ति मार्केट में शनिवार रात को चोरों ने सेंधमारी करने की कोशिश की। चोरों ने मार्केट की तीन दुकानों के ताले तोड़कर सेंधमारी का प्रयास किया। एक दुकान के मालिक बृजरतन ने बताया कि शनिवार को वह दुकान बंद कर घर गया था। रविवार सुबह दुकान पहुंचा तब मार्केट के मुख्य गेट एवं दुकान के ताले टूटे हुए थे। दुकान के गुल्लक में रखी नकदी गायब थी। नकदी के अलावा कोई सामान चोरी नहीं हुआ था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले वारदात का पता चलने पर कोटगेट पुलिस के उपनिरीक्षक संजयसिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे। उन्होने वारदात स्थल का निरीक्षण कर सबूत व साक्ष्य जुटाए। मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। उपनिरीक्षक राठौड़ ने बताया कि चोरों ने...

पहले चरण में मतदान आज, 37 सरपंच और 215 वार्ड पंच के लिए होगा मतदान

Image
बीकानेर. जिले में पंचायत चुनाव के पहले चरण में सोमवार को पूगल पंचायत समिति क्षेत्र की 37 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच के लिए मतदान होगा। मतदान सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा। पंचायत समिति में 37 सरपंच और 245 वार्ड पंचों के लिए वोट डाले जाएंगे। मतदान के लिए मतदान दलों की रवानगी रविवार को राजकीय महारानी सुदर्शना बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर से हुई। मतदान दलों के साथ पुलिस का जाब्ता भी रवाना हुआ। चुनाव के लिए 134 मतदान दल रवाना हुए। इसके अलावा पांच रिर्जव मतदान दल भी रवाना किए गए हैं। मतदान दल शाम तक मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए और मतदान संबंधित तैयारियों में जुट गए। मतदान दलों की रवानगी से पहले जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने मतदान कार्मिकों के अंतिम प्रशिक्षण में कार्मिकों को ग्राम पंचायत चुनाव करवाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान कार्मिक किसी भी प्रत्याशी अथवा ग्रामीण का आतिथ्य स्वीकार ना करें तथा मतदान केन्द्र छोड़कर न जाएं। मतदान से पहले मॉक पोल करने और इसके बाद ही वास्तविक मतदान शुरू करवाने के लिए कहा। इस अवसर पर पर्यवेक्षक सीएल श...

पंचायत चुनाव : बज्जू खालसा में 87 और लूणकरनसर में 168 सरपंच प्रत्याशी चुनाव मैदान में

Image
बीकानेर. पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 6 अक्टूबर को बज्जू खालसा और लूणकरनसर पंचायत समिति में मतदान होगा। शनिवार को भरे गए नामांकन पत्रों की जांच रविवार को हुई। बज्जू खालसा पंचायत समिति में 28 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 218 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। नामांकन वापसी की समय सीमा तक 130 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए। अब 28 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 87 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इसी प्रकार लूणकरनसर पंचायत समिति की 47 ग्राम पंचायतों में शनिवार को सरपंच और वार्ड पंच के लिए नामांकन पत्र भरे गए थे। नाम वापसी की समय सीमा तक 153 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए। जबकि एक ग्राम पंचायत में निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। यहां 47 ग्राम पंचायतों में सरपंच के लिए 325 प्रत्याशियों ने 327 नामांकन पत्र भरे थे। नाम वापसी के बाद अब 168 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। वहीं सुबह 10 बजे से सरपंच और वार्ड पंच के लिए भरे गए नामांकन पत्रों की जांच शुरू हुई। नाम वापसी की समय सीमा 3 बजे तक थी। नाम वापसी के बाद चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आंवटन क...

वरिष्ठ अध्यापकों की कार्यग्रहण की तिथि बढ़ाई

Image
बीकानेर. प्रदेश के तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2018 में चयनित अभ्यर्थियों की ओर से प्रोबेशन पूर्व होने तक कार्यग्रहण करने की छूट संबंधी मांग को राज्य सरकार ने मान लिया है। अब कार्यग्रहण की तिथि को 10 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। माध्यमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक ने इसके आदेश जारी किए हैं। शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बताया कि इस निर्णय से प्रोबेशन काल के शिक्षकों का प्रोबेशन भी पूरा हो सकेगा और उन्हें वेतन श्रृंखला का लाभ भी मिलेगा। माध्यमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक (विभिन्न विषय) भर्ती 2018 में चयनित अभ्यर्थियों की संभाग स्तर पर आयोजित काउंसङ्क्षलग के बाद पदस्थापन आदेश में कार्यग्रहण की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित थी, जिसे बढ़ाकर 10 अक्टूबर कर दिया है। चयनित अभ्यर्थियों को 10 अक्टूबर तक शालादर्पण के माध्यम से कार्यग्रहण करवाने के लिए संयुक्त निदेशक ने संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा) को पत्र लिखा है। शिक्षक संगठनों ने उठाई थी आवाज राजस्थान शिक्षक संघ भगत सिंह के प्रदेश संरक्षक किशोर पुरोहित ने इस निर्णय को स्वागत योग्य बताया है। उन्हो...

बज्जू खालसा में 218 और लूणकरनसर में 325 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन पत्र

Image
बीकानेर. पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में जिले की बज्जू खालसा पंचायत समिति में सरपंच और वार्ड पंच के लिए मतदान होगा। शनिवार को चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरे गए। निर्वाचक पंजीयन अधिकारी पंचायत एवं उपखण्ड अधिकारी बज्जू के अनुसार पंचायत समिति की 28 ग्राम पंचायतों में सरपंच के लिए 218 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।   सेवड़ा ग्राम पंचायत में सर्वाधिक 23 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। वहीं ग्रांधी ग्राम पंचायत में सबसे कम तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे। लूणकरनसर पंचायत समिति में भी शनिवार को नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न हुई। नामांकन पत्र भरने को लेकर लोगों में उत्साह नजर आया। लूणकरनसर पंचायत समिति की 47 ग्राम पंचायतों में सरपंच के लिए 325 प्रत्याशियों ने 327 नामांकन पत्र दाखिल किए। वार्ड पंचों के लिए भी नामांकन पत्र दाखिल किए गए।   नामांकन को लेकर सुबह से ही प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में उत्साह रहा। अपने-अपने समर्थकों और घर-परिवार के सदस्यों के साथ प्रत्याशी नामांकन पत्र भरने पहुंचे। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चली नामांकन प्रक्रिया के दौरान नामांकन...

कागज से 154  फीट लम्बा लिफाफा बनाकर पॉलीथिन का बहिष्कार

Image
बीकानेर. बीकानेर के धर्मेन्द्र अग्रवाल ने बड़े आकार का लिफाफा (ठुंगा) बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। छबीली घाटी निवासी धर्मेन्द्र ने करीब एक महीने की मेहनत के बाद अखबारी कागज का उपयोग कर 154 फीट लम्बा और 11 फीट चौड़ा लिफाफा तैयार किया है। इस लिफाफे का शुक्रवार को जूनागढ़ के सामने प्रदर्शित कर लोगों को पॉलीथिन का बहिष्कार कर सामान लेने के लिए कागज के लिफाफे का उपयोग करने के लि प्रेरित किया।   धर्मेन्द्र ने बताया कि आटे की लेई से लिफाफे के कागजों को चिपकाया। लिफाफे के बैक साइड में करीब 15 हार्ड शीट का उपयोग किया गया है। इस लिफाफे का वजन करीब 30 किलोग्राम है। इस बड़े आकार के लिफाफे बनाने का उद्देश्य आमजन को पर्यावरण का संरक्षण देना और पॉलीथिन का बहिष्कार कर कागज से बने लिफाफों का उपयोग करना है। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा और पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा। धर्मेन्द्र इससे पहले 121 प्रकार के पानी पुरी यानि गोल गप्पे बनाकर अपना नाम लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड में दर्ज करवा चुके है। source https://www.patrika.com/bikaner-news/boycott-of-polythene-by-making-envelope-154-feet-long-from-...

बीकानेर राजकीय मुद्रणालय फिर से होगा शुरू

Image
बीकानेर. बीकानेर का राजकीय मुद्रणालय फिर से शुरू होगा। करीब 31 महिनों से बंद चल रहे इस मुद्रणालय को फिर से चालू करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है। मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग की ओर से बीकानेर मुद्रणालय को पुन: चालू करने का निर्णय लिया गया है। इस बंद राजकीय मुद्रणालय को चालू करने के निर्णय पर राज्य के ऊर्जा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है। बीकानेर मुद्रणालय के पुन: शुरू होने से यहां पूर्व में पदस्थापित ऐसे कार्मिक जिनका अन्यत्र स्थानान्तरण कर दिया गया था उन्हे प्रतिनियुक्ति पर दूसरे स्थानों पर भेज दिया गया था उन कार्मिकों को वापस अपने मूल स्थान पर लौटकर कार्य करने का अवसर मिलेगा। मुद्रणालय की मशीनों को भी पूर्व की स्थिति में लाया जाएगा।     42 कर्मचारी थे पदस्थापित फरवरी 2018 में जिस समय राजकीय मुद्रणालय को बंद करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया था उस समय मुद्रणालय में 42 कर्मचारी कार्यरत थे। राजकीय मुद्रणालय कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रेम रतन जोशी के अनुसार कुछ कर्मचारियों को अभिलेखागार विभाग, कुछ कर्मचारियों को कलक्टर कार्याल...

23  मतदान केन्द्रों पर 900  से अधिक मतदाता

Image
बीकानेर. जिले में चार चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए छह पंचायत समितियों में 986 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है। इन मतदान केन्द्रों पर सरपंच और वार्ड पंच के निर्वाचन के लिए वोट डाले जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से इस बार प्रत्येक मतदान केन्द्र में मतदाताओं की संख्या को 1100 से घटाकर 900 कर दी गई।   पंचायत चुनाव को लेकर स्थापित किए गए मतदान केन्द्रों में 23 मतदान केन्द्र ऐसे है, जिनमें मतदाताओं की संख्या 900 से अधिक है। इनमें सर्वाधिक मतदान केन्द्र लूणकरनसर पंचायत समिति क्षेत्र में है। लूणकरनसर पंचायत समित क्षेत्र में 16 बूथ ऐसे है, जहां 900 से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता के अनुसार 900 से अधिक मतदाताओं वाले बूथ में बीकानेर पंचायत समिति क्षेत्र में 4, पूगल पंचायत समिति क्षेत्र में 2 तथा खाजूवाला पंचायत समिति क्षेत्र में एक मतदान केन्द्र है।     पंचायत समिति अनुसार मतदान केन्द्र जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार पंचायत चुनाव को लेकर पूगल पंचायत समिति में 134, कोलायत पंचायत समिति में 166, बज्जू पंचायत समिति म...

बांधों में नहीं पर्याप्त पानी, किसानों को करनी होगी किफायत

Image
बीकानेर. इस बार इंदिरा गांधी नहर को सिंचाई पानी कम ही मिल सकता है। नहर का जल स्रोत पोंग बांध अपनी पूरी क्षमता से नहीं भर पाया है। ऐसे में नहर विभाग ने बांध में पानी की स्थिति को देखते हुए शुक्रवार को सिंचाई पानी के लिए नहरों का रेगुलेशन भी जारी कर दिया था। अब दिसंबर में फिर से रेगुलेशन को रिव्यू किया जाएगा। रेगुलेशन को लेकर इंगांनप अति-मुख्य अभियंता जैसलमेर की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक हुई थी। इसमें जल वितरण एवं जल उपयोग के संबंध चर्चा की गई। राजस्थान के लिए तीन बांधों से पानी का वितरण किया जाता है। इसमें मुख्य तौर पर ९० प्रतिशत पानी पोंग बाध से आता है। शेष पानी रणजीत सागर एवं हरिके बैराज से आता है। इस बार इन बांधों के कैचमेंट एरिया में पर्याप्त वर्षा नहीं हुई कि बांध अपने स्तर के अनुसार भर जाएं। इस कारण इस बार जिले में काश्तकारों से रबी की कम पानी की फसलों की अधिक बुवाई करने का आग्रह किया जा रहा है। इस संबंध में जल परामर्शदात्री समिति सदस्य सचिव एवं अधीक्षण अभियंता द्वितीय चरण वृत प्रथम, विवेक गोयल ने बताया कि पौंग की भराव क्षमता १३९० फीट है। वर्तमान में इसके मुकाबले जलस्तर १३...

ऑक्सीजन खत्म होने से गई एक मरीज की जान, दो की सांसें अटकी

Image
बीकानेर. पीबीएम के कोविड हॉस्पिटल में ऑक्सीजन खत्म होने से शनिवार को एक मरीज की जान चली गई जबकि समय पर ऑक्सीजन नहीं मिलने से एक अन्य बुजुर्ग मरीज की हालत बिगड़ गई। इसी तरह मेडिसिन आइसीयू में भी ऑक्सीजन खत्म होने से ठीक हुए मरीज को वापस वेंटीलेटर पर लेना पड़ा। जानकारी अनुसार शनिवार दोपहर में कोविड अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कोरोना पॉजिटिव हाजन बानो (५९) की दोपहर करीब ४ बजे मौत हो गई। हाजन बानो की पुत्रवधु महजबी परवीन ने बताया कि रात से दोपहर तक सात बार ऑक्सीजन समाप्त हुई। सिलेण्डर की मांग करने पर तुरंत उपलब्ध नहीं कराए गए। उधर, पीबीएम के मेडिसिन आइसीयू में ऑक्सीजन खत्म होने पर मरीज मूलचंद गहलोत की जान पर बन आई। परिजनों की ओर से विरोध दर्ज कराने पर मरीज को वेंटीलेटर पर लेना पड़ा। कोविड आइसीयू में भर्ती ७७ वर्षीय बुजुर्ग की ऑक्सीजन समय पर नहीं मिलने से तबीयब बिगड़ गई। कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने से मरीज की मौत होने की सूचना मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे। सरकार हस्तक्षेप करें मेडिसिन आइसीयू में मेरे बड़े भाई मूलचंद गहलोत भर्ती है। वे ठीक हो गए और पल्स रेट भी सही आ गई थी। द...

ढाई साल से बंद बीकानेर गवर्मेंट प्रेस फिर होगी शुरू, कार्मिकों को बुलाएंगे वापस

Image
बीकानेर. बंद पड़े राजकीय मुद्रणालय अर्थात गवर्मेंट प्रेस फिर से शुरू की जाएगी। प्रेस बंद करने से अन्य जगह भेजे गए इसके कार्मिकों को भी वापस लौटने का मौका मिलेगा। ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला इसके लिए प्रयासरत थे। इसमें सफलता मिलने पर उन्होंने शनिवार को मुख्यमंत्री का इस निर्णय के लिए आभार जताया। डॉ. कल्ला के अनुसार मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग ने बीकानेर मुद्रणालय को पुन: चालू करने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। यहां पूर्व में पदस्थापित ऐसे कार्मिक जिनका अन्यत्र स्थानांतरण कर दिया गया अथवा प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया, उन्हें वापस मूल स्थान पर आने का अवसर मिलेगा। मुद्रणालय की मशीनों को भी पूर्व की स्थिति में लाया जाएगा। बैठक के बाद हुआ निर्णय मुद्रणालय की भूमि को अभिलेख म्यूजियम को देने संबंधी पर निर्णय के लिए डॉ. कल्ला की अध्यक्षता में गत दिवस बैठक हुई थी। इसमें डॉ. कल्ला ने मत प्रकट किया कि राज्य में क्षेत्रीय कार्य व्यवस्था के तहत जयपुर, जोधपुर, अलवर, उदयपुर एवं बीकानेर में राजकीय मुद्रणालय स्थापित है। बीकानेर संभाग के तहत बीकानेर में मुद्रणालय के बं...

तकनीकी विश्वविद्यालय में डॉक्टोरल फैलोशिप की शुरुआत

Image
बीकानेर. बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में डॉक्टोरल फैलोशिप की शुरुआत की जा रही है। कुलपति प्रो. एचडी चारण ने बताया कि वश्वविद्यालय इसी सत्र से 05 ब्रांचों में कुल 08 सीटों पर पात्र शोधार्थियों को एआइ सीटी अनुमोदित डॉक्टोरल फैलोशिप एडीएफ प्रदान करेगा। प्रभारी अधिकारी कपिल पाण्डे ने बताया कि यह फेलोशिप योजना तीन वर्ष की अवधि के लिए लागू होगी एवं जिसे शोधार्थी के प्रदर्शन के आधार पर विश्वविद्यालय की सिफारिश पर एआईसीटीई की ओर से कुल एक वर्ष प्रत्येक छ: माह के दो स्लॉट के लिए विस्तारित भी किया जा सकता है। शोध छात्रों को फैलोशिप के अलावा एचआरए एवं कन्टीजेन्सी भी प्रदान की जाएगी। उक्त फैलोशिप के लिए वे ही शोध छात्र पात्र होंगे। जिन्होंने पिछले पांच वर्षों में जीईटी व नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो एवं जिनके द्वारा क्रमश: बैचलर एवं मास्टर्स में न्यूनतम 7.5 या 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों। वहीं एससी एसटी पीएच उम्मीदवारों के लिए सीजीपीए 7 या 70 प्रतिशत अंकों की अनिवार्यता होगी। उक्त फैलोशिप में उम्मीदवार की आयु प्रवेश की तारीख को 30 वर्ष से कम होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग उम्मीदवारों के लिये 05 ...

कृषि विवि की संयुक्त प्रवेश परीक्षा - 2020 जेट 29 सितम्बर को

Image
बीकानेर. राज्य के कृषि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 जेट, 29 सितम्बर को जिला मुख्यालय के 14 परीक्षा केन्द्रों पर दोपहर 12 से दो बजे तक होगी। परीक्षा में कुल तीन हजार 283 परीक्षार्थी भाग लेंगे। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आेपी सिंह ने शनिवार को परीक्षा तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा 14 केन्द्रों पर 14 आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं तथा पांच लाइंग स्क्वॉड गठित किए गए हैं। परीक्षा के दौरान आवश्यक पुलिस जाब्ता रहेगा। थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा की जाएगी। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. योगेश शर्मा को परीक्षा समन्वयक एवं डॉ. नरेन्द्र पारीक को सहायक समन्वयक नियुक्त किया गया है। परीक्षा का आयोजन कृषि विश्वविद्यालयए कोटा द्वारा करवाया जा रहा है। विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट एयूकोटा डॉट ओआरजी पर जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी इसे डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों का प्रवे...

174 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिए, 147 चुनाव मैदान में

Image
बीकानेर. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में कोलायत पंचायत समिति की 43 ग्राम पंचायतों में 3 अक्टूबर को मतदान होगा। चुनाव के लिए बुधवार को भरे गए नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी गुरुवार को हुई। नाम वापसी के लिए निर्धारित समय सीमा तक 324 प्रत्याशियों में से 174 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए। अब 43 ग्राम पंचायतों में सरपंच के लिए 147 प्रत्याशाी चुनाव मैदान में है। वहीं कोलायत पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खाखूसर, रावनेरी और दासौड़ी में सरपंचों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। गुरुवार को भरे हुए नामांकन पत्रों की जांच सुबह 10 बजे से शुरू हुई। वहीं नाम वापसी का सिलसिला भी शुरू हुआ। शाम तीन बजे तक 174 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए। नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आंवटन किया गया और चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया गया।     यहां निर्विरोध निर्वाचन कोलायत पंचायत समिति की तीन ग्राम पंचायतों में नाम वापसी के बाद एक-एक प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहने के कारण उनको निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। जिला निर्व...

तीसरे चरण में 75 ग्राम पंचायतों में होगा मतदान

Image
बीकानेर. पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 6 अक्टूबर को जिले की बज्जू (बज्जू खालसा) और लूणकरनसर पंचायत समिति की 75 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। चुनाव के लिए 26 सितम्बर को नामांकन पत्र भरे जाएंगे। भरे हुए नामांकन पत्रों की जांच 27 सितम्बर को सुबह 10 बजे से होगी। इसी दिन शाम 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी के तुरन्त बाद चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न का आंवटन किया जाएगा और चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता के अनुसार नामांकन प्रक्रिया के लिए आरओ और एआरओ की टीमें 25 सितम्बर को रवाना होगी। 26 सितम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे।     75 सरपंच और 637 वार्ड पंचों का होगा निर्वाचन पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में बज्जू (बज्जू खालसा) पंचायत समिति की 28 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंचों का निर्वाचन होगा। इस दौरान 28 सरपंच और 212 वार्ड पंच का निर्वाचन होगा। वहीं लूणकरनसर पंचायत समिति की 47 ग्राम पंचायतों में 47 सरपंच और 425 वार्ड पंचों का निर्वाचन होगा। source https:...

324  प्रत्याशियों ने दाखिल किए 328  नामांकन पत्र

Image
बीकानेर. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 3 अक्टूबर को कोलायत पंचायत समिति की ४३ ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच के लिए मतदान होगा। चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न हुई। पंचायत समिति में 43 सरपंचों के लिए 324 प्रत्याशियों ने 328 नामांकन पत्र दाखिल किए। पंचायत समिति की कोटड़ी ग्राम पंचायत में सरपंच के लिए सर्वाधिक १८ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। जबकि दासूडी और खाखूसर में एक-एक नामांकन पत्र दाखिल हुए। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे चली नामांकन प्रक्रिया के दौरान नामांकन भरने के स्थलों पर दिन भर उत्साह का वातावरण रहा। प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ पहुंचते रहे और नामांकन पत्र दाखिल करते रहे। कोरोना का असर इस बार नामांकन प्रक्रिया पर भी नजर आया। प्रत्याशियों सहित समर्थक चेहरों पर मास्क लगाकर पहुंचे।     नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी आज कोलायत पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में बुधवार को भरे गए नामांकन पत्रों की जांच गुरुवार सुबह 10 बजे से होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता के अनुसार गुरुवार को ही शाम 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सके...

केन्द्रीय मंत्री के नाम से ठगी के मामले में जयपुर से दो जने गिरफ्तार

Image
बीकानेर. केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के नाम से बीकानेर के उद्योगपति से पैसे ठगने का प्रयास करने के मामले में जेएनवीसी पुलिस ने जयपुर से दो जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को शुक्रवार सुबह न्यायालय में पेश किया जाएगा। एसएचओ गोविंद सिंह चारण ने बताया कि जयपुर के झालाना डूंगरी फेज प्रथम निवासी मोहनलाल बैरवा उर्फ मोहित पुत्र मिश्रलाल व बनीपार्क निवासी रेणू राखेचा पुत्री मूलचंद राखेचा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी रेणू ने उद्योगपति विनोद बाफना को गजेन्द्र सिंह शेखावत की कर्मचारी बनकर फोन किया। आरोपी ने शेखावत के नाम से फंड मांगा। वहीं मोहित ने गजेन्द्र सिंह शेखावत बनकर बात की। आरोपियों ने केन्द्रीय मंत्री के नाम से प्रार्थी विनोद को फोनकर कोविड के नाम पर आर्थिक मदद करने की मांग की। आरोपी नहीं जानते थे कि जिससे रुपए मांग रहे हैं वह केन्द्रीय मंत्री के परिचित है। इसलिए विनोद ठगी का शिकार होने से बच गया। source https://www.patrika.com/bikaner-news/fraud-in-the-name-of-union-minister-two-men-arrested-from-jaipur-6420623/

सीमा सुरक्षा बल ने पूर्व कमांडेंट कानसिंह को सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई

Image
बीकानेर. सीमा सुरक्षा बल के सेवानिवृत्त कमांडेंट कानसिंह राजवी बोघेरा का गुरुवार सुबह 83 वर्ष की आयु में सर्दुलगंज स्थित निवास पर हृदयघात से निधन हो गया। बीएसएफ ने अपने पूर्व अधिकारी को सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। घर पड़ोसी ब्रिगेडियर जगमाल सिंह ने बताया कि कानसिंह 1961 में एक सैनिक के रूप में भारतीय सेना के गोरखा रेजिमेंट में भर्ती हुए। सेना में रहकर 1962 और 1965 का युद्ध लड़ा। सीमा सुरक्षा बल के गठन के बाद इसमें शामिल होकर 1971 में भारत-पाक युद्ध के समय गुरुदासपुर सीमा पर तैनात रहे। जहां सेना के साथ मिलकर भारतीय चौकी की रक्षा की। बीएसएफ में सेवा करते समय सीमाओं में चौकसी का काम करते रहे। उन्हें राष्ट्रपति पदक से भी सम्मानित किया गया। गार्ड ऑन ऑनर की सशस्त्र सलामी दी कानसिंह का अंतिम संस्कार राजवियो की शमशान भूमि पर किया गया। जहां बीएसएफ की ओर से अपने पूर्व अधिकारी को गार्ड ऑफ ऑनर की सशस्त्र सलामी दी गई। पूर्व सीमा सुरक्षा बल के महानिरिक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठोड़ ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। भाजपा के शहर जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, कमांडेंट वीरेंद्र सिंह शे...

महापौर के घर के आगे अतिक्रमण, कलक्टर को पूर्व राजपरिवार ने की शिकायत

Image
बीकानेर. महाराजा गंगासिंह ट्रस्ट ने जिला कलक्टर को पत्र लिखकर लालगढ़ पैलेस के पूर्वी भाग की ओर खुली जमीन पर हो रहे अनाधिकृत कब्जे की शिकायत की है। ट्रस्ट के सचिव हनुवन्त सिंह ने जिला कलक्टर को दिए ज्ञापन में बताया है कि राज्यों के विलय के समय राजाओं के साथ समझौते के तहत लालगढ़ पैलेस परिसर के चारों ओर प्राइवेसी के लिए खुली जमीन छोडी गई थी। उक्त फेक्ट कई कानूनी मामलों में सुप्रिम कोर्ट तक रेफर किए गए है व माने जा चुके है। जिला कलक्टर को बताया कि लालगढ़ पैलेस के पूर्वी भाग जो रजिस्ट्रार ऑफिस की तरफ है, वहां आवागमन के लिए एक दरवाजा रखा गया है। नगर निगम महापौर के मकान के सामने खुली पड़ी जमीन व आवागमन के रास्ते पर कुछ अज्ञात लोगों की ओर से सैड बनाकर गैर कानूनी तौर पर निर्माण कर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। कलक्टर को बताया कि कानूनन इस जमीन पर किसी तरह का निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता है। गैर कानूनी तरीके से हो रहे निर्माण के कारण पैलेस में आवगमन बाधित हो रहा है। पत्र में अवैध निर्माण को हटवाकर पूर्व की स्थिति बहाल करवाने की मांग की गई। होगी कार्यवाही खुली जमीन पर अतिक्रमण किया...

जिला शिक्षा अधिकारियों की पदोन्नति अटकी, पत्रावली लोक सेवा आयोग के पास लम्बित

Image
बीकानेर. शिक्षा विभाग में जिला शिक्षा अधिकारी पदों पर पदोन्नतियां पिछले दो साल से नहीं होने की वजह से, विभाग में जिला शिक्षा अधिकारियों की कमी हो गई है। राजस्थान लोक सेवा आयोग में पिछले करीब एक माह से नियमों में संशोधन किए जाने की पत्रावली अटकी हुई है। जिससे शिक्षा विभाग में जिला शिक्षा अधिकारी के पदों की पदोन्नतियां नहीं हो पा रही है। जानकारी के अनुसार विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारी पद शत प्रतिशत पदोन्नतियों से भरने का नियम बनाकर, प्रमुख शासन सचिव शिक्षा को भेज दिया था। कार्मिक विभाग, वित्त विभाग तथा मुख्यमंत्री स्तर से भी शिक्षा विभाग के इस नियम परिवर्तन की पत्रावली को हरी झंडी भी मिल चुकी है। लोक सेवा आयोग ने भी एक बार तो इसे स्वीकृत कर दिया था। इससे जिला शिक्षा अधिकारी पदों पर पदोन्नति का रास्ता खुलता दिख रहा था। परन्तु इसी बीच सरकार ने प्रधानाचार्य पदों पर पदोन्नति में 80 प्रतिशत व्याख्याताओं से तथा 20 प्रतिशत पद प्रधानाध्यापक माध्यमिक से भरने का निर्णय ले लिया। इस संशोधन को कर फिर से पत्रावली आयोग को भेजी गई। तभी से यह पत्रावली आयोग के पास लम्बित पड़ी है। जिला शिक्षा अधिकारी स...

'नो मास्क-नो एन्ट्री" मुहिम ने पकड़ा जोर

Image
बीकानेर. कोरोना संक्रमण के फैलाव पर काबू पाने के लिए क्षेत्र में पत्रिका की पहल पर 'नो मास्क-नो एन्ट्री" की मुहिम चल पड़ी है। जिला प्रशासन से लेकर तमाम सरकारी कार्यालयों और निजी कार्यालय इस मुहिम से जुड़कर लोगों को मास्क के बिना प्रवेश नहीं की सख्ती लागू कर रहे हैं। हालांकि जिला कलक्टर ने पूरे जिले में प्रवेश नाकों पर भी नो मास्क-नो एन्ट्री की बाध्यता लागू की है। कलक्टर कार्यालय के स्टाफ ने बुधवार को नो मास्क-नो एन्ट्री के पर्चे प्रदर्शित किए। वही जिला कलक्टर ने इसके बैनर का विमोचन भी किया। इसी तरह पीबीएम अस्पताल के गार्ड भी अस्पताल में प्रवेश करने वालों को मास्क बिना प्रवेश नहीं का संदेश देते दिखे। स्वर्णकार मंदिर के पुजारी भी इस मुहिम से जुड़े। 'मेरा शहर-नो मास्क नो एंट्री" कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप व धारा 144 लागू होने के साथ ही "नो मास्क नो एंट्री" पर नगर निगम महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने ऑनलाइन कैम्पेन शुरू किया है। महापौर ने बीकानेर की जनता से धारा 144 की पालना एवं सभी से बिना मास्क किसी भी सार्वजनिक स्थान पर नहीं जाने की अपील की है। मास्क...

कोरोना संक्रमित भी कर सकेंगे मतदान, हस्ताक्षर-अंगूठा लगाने की अनिवार्यता नहीं

Image
बीकानेर। पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमित व्यक्ति भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसके लिए संक्रमित व्यक्ति को कोरोना गाइड लाइन और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के तहत ही मतदान करना होगा। जिला निर्वाचन विभाग और स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमित व्यक्ति के लिए मतदान को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित दिशा-निर्देशों के तहत मतदान करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा। कोरोना संक्रमित व्यक्ति पंचायत चुनाव के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके, इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्याम सिंह राजपुरोहित की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। आदेशों के अनुसार यदि कोरोना संक्रमित मतदाता मतदान की इच्छा व्यक्त करता है तो ब्लॉक स्तरीय नोडल स्वास्थ्य अधिकारी संबंधित पीठासीन अधिकारी से संपर्क कर ऐसे व्यक्ति के मतदान के लिए समय निर्धारित करवा कर उसे सूचित करेगा। ऐसे व्यक्ति का मतदान सबसे आखिर में करवाया जाएगा। स्वास्थ्य कर्मियों की देख रेख, कोरोना से बचाव जरुरी कोविड-१९ पॉजिटिव रिपोर्ट किया गया व्यक्ति स्वास्थ्य कर्मियों की देख रेख में चिकित्सा विभाग के प्रोटोकॉल-निर्देश एवं इस संबंध ...

ये सजा है तो फिर पुरस्कार किसे कहेंगे...

Image
बीकानेर। शिक्षा विभाग में अपने चहेते शिक्षकों को उपकृत करने का नायाब तरीका है। यहां तबादलों पर तो प्रतिबन्ध है लेकिन, एपीओ करके तथा प्रतिनियुक्ति पर लगाने के चोर रास्ते खुले हैं। जिसके मार्फत अधिकारी अपने चहेते शिक्षकों को इच्छित स्थान पर लगाने से नहीं चूक रहे। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय कार्यालय तो इससे भी दो कदम और आगे निकल गया है। एक शिक्षक को सजा के नाम पर जो पुरस्कार दिया, उसके बारे में सुनकर हर कोई दंग है। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय ने एक तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम को 15 सितम्बर को निलंबित कर मुख्यालय बाहर कर दिया। फिर 5 दिन बाद ही बिना जांच पूरी हुए शिक्षक को बहाल कर दिया। बहाल करने के साथ ही उसे ग्रामीण क्षेत्र की जगह शहर के एक स्कूल में प्रतिनियुक्ति दे दी। अब इस शिक्षक के यहां तो घी के लड्डू फूट रहे हैं। बच्चों का चरित्र निर्माण का जिम्मा संभालने वाले शिक्षा विभाग के इस कदम से शिक्षक वर्ग आहत है। जानिए यह है पूरा माजरा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कानासर में कार्यरत तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम मदनलाल सुथार क...

मण्डी व्यापारी नहीं चुकाएंगे मण्डी और कृषक टैक्स, सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

Image
बीकानेर. केन्द्र सरकार की ओर से पारित किए कृषि उपज व्यापार एवं वाणिज्यि (संवर्धन एवं सरलीकरण) अधिनियम 2020 के विरोध में बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने राजस्थान सरकार को मण्डी टैक्स और कृषक कल्याण टैक्स चुकाने से इंकार कर दिया है। संघ के अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के २४७ अनाज मंडियों के व्यापारी २४ सितम्बर से आगामी आदेश तक मण्डी टैक्स व कृषक कल्याण फीस नहीं चुकाएंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार को इन दोनों करों को खत्म करने के लिए लिखा जाएगा। मजदूर यूनियनों ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन बीकानेर. केन्द्रीय श्रम संगठनों के देशव्यापी आहवान पर श्रमिकों के ज्वलंत मुद्दों को लेकर प्रतिरोध दिवस मनाया गया। केन्द्रीय ट्रेड यूनियन के आव्हान पर केन्द्रीय कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने केन्द्र सरकार की किसान व मजदूर संबंधी नीतियों के विरोध में बुधवार को कलक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन किया। उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कलक्टर को सौंपा। इसमें एआइबीईए, रेल, इंटक, एटक, सीटू, एक्टू राजस्थान ने भाग लिया। प्रदर्शन में बैंक से वाईके शर्म...

कोलायत पंचायत समिति की 43 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच के लिए होगा मतदान

Image
बीकानेर. कोलायत पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में बुधवार को भरे गए नामांकन पत्रों की जांच गुरुवार सुबह 10 बजे से होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता के अनुसार गुरुवार को ही शाम 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी के तुरन्त बाद चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न का आंवटन किया जाएगा और प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 3 अक्टूबर को कोलायत पंचायत समिति की 43 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच के लिए मतदान होगा। मतदान के तुरन्त बाद मतगणना होगी। उप सरपंच का निर्वाचन 4 अक्टूबर को होगा।   यहां इतने नामांकन पत्र दाखिल जिला निर्वाचन विभाग के अनुसार कोलायत पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अक्कासर में 11, भाणेका गांव में 5, भेलू में 17, भोलासर में 9, बीठनोक में 5, चक बंधा नम्बर एक सांखला बस्ती में 13, चक विजयसिंहपुरा में 7, चांडासर में 9, चानी में 11, दासूड़ी में 1, देवड़ों की ढाणी में 4, दियातरा 6, गजनेर 12, गंगापुरा 6, गडियाला 4, गिर्राजसर 9, गोविन्दसर 9, गुडा 7, हदां 7, हाडला भाटियान 9, जज्जू 14, खारिया मलीनाथ 5, खाखुस...

अब ‘कबरिया’ भी स्ट्रीट डॉग के साथ चल फिर सकेगा

Image
बीकानेर. अगर मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा और सेवा भाव हो तो व्यक्ति सामान्य वस्तुओं का उपयोग कर ऐसा जुगाड़ तैयार कर सकता है जो किसी जीव की जीवन शैली बदल सकता है। ऐसा ही कर दिखाया है पशु-पक्षी प्रेमी और समाजसेवी लक्ष्मण मोदी ने। समता नगर क्षेत्र में मोटर साइकिल से दुर्घनाग्रस्त होकर अपनी पिछले दो पांवो से चलने-फिरने में असमर्थ एक स्ट्रीट डॉग के लिए लक्ष्मण मोदी ने स्ट्रीट डॉग व्हील चेयर तैयार की है। महज तीन सौ रुपए की लागत से तैयार की गई इस व्हील चेयर के जरिये यह स्ट्रीट डॉग अब सामान्य स्ट्रीट डॉग की तरह चल फिर सकता है।     बच्चों की साइकिल के पहिए, पीवीसी पाईप स्ट्रीट डॉग फिर से चल फिर सके इसके लिए लक्ष्मण मोदी ने बच्चों की साइकिल के दो पहिए और करीब छह फुट पीवीसी पाइप, चार एल्बो, चार टी और दो एण्ड कैप की मदद से स्ट्रीट डॉग व्हील चेयर तैयार की । मोदी के अनुसार कबाड़ की दुकान से साइकिल के दो पहिए लिए और पीवीसी पाइप की मदद से इसे तैयार किया गया है। स्ट्रीट डॉग जिसे मोदी प्यार से कबरिया के नाम से पुकारते है, इस जुगाड के माध्यम से चलने-फिरने लग गया है। उन्होंने बताया कि आने ...

इस बार नेताजी पैर छूकर ‘गले मिल़’ नहीं सकते

Image
बीकानेर. पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान इस बार उम्मीदवार न तो मतदाताओं से हाथ मिला सकते है और ना ही मतदाताओं व अन्य व्यक्तियों को गले लगाया जा सकता है। उम्मीदवार चुनाव प्रचार के दौरान पैर भी नहीं छू सकेंगे। उम्मीदवारों को कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए अपना चुनाव प्रचार करना होगा।   राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायत चुनाव प्रचार को लेकर जारी की गई गाईड लाइन के अनुसार उम्मीदवारों को गाईड लाइन की पालना करते हुए चुनाव प्रचार करना होगा। चुनाव प्रचार के समय प्रचार में शामिल सभी व्यक्तियों को फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा। वहीं सोशल डिस्टेसिंग की पालना के लिए दो गज की दूरी बनाकर रखनी होगी।     प्रचार के दौरान पांच व्यक्ति साथ चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवारों की ओर से घर-घर चुनाव प्रचार के दौरान साथ रहने वाले व्यक्तियों की संख्या को भी सीमित रखना होगा। गाईड लाइन के अनुसार चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की ओर से घर-घर चुनाव प्रचार के समय एक साथ पांच से अधिक व्यक्ति एकत्र नहीं होंगे। वहीं चुनाव प्रचार के दौरान अभ्यर्थियों एवं अन्य व्यक्तियों की ओर से एक निश्चित समयन्तराल...

43  ग्राम पंचायतों में आज दाखिल होंगे नामांकन पत्र

Image
बीकानेर. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 3 अक्टूबर को कोलायत पंचायत समिति की ४३ ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। दूसरे चरण में नामांकन प्रक्रिया के लिए रिटर्निंग अधिकारियों व सहायक मतदान अधिकारियों की टीमें मंगलवार को राजकीय महारानी सुदर्शना उच्च माध्यमिक विद्यालय से रवाना हुई। बुधवार को नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न होगी।   जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता के अनुसार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। भरे हुए नामांकन पत्रों की जांच 24 सितम्बर को सुबह 10 बजे से होगी। अभ्यर्थी शाम 3 बजे तक नाम वापस ले सकेंगे। नाम वापसी के तुरन्त बाद चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न का आंवटन किया जाएगा व चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाश किया जाएगा। मतदान के लिए मतदान दलों की रवानगी 2 अक्टूबर को होगी। मतदान 3 अक्टूबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा। मतदान के तुरन्त बाद मतगणना होगी। उप सरपंच का निर्वाचन 4 अक्टूबर को होगा।   टीमों की रवानगी से पहले कार्मिकों को दक्ष प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया और उन्हें नामांकन प्रक्रिया के दौरान काम में ल...

111  नामांकन पत्र वापस,  111  उम्मीदवार मैदान में

Image
बीकानेर. जिले में पंचायत चुनाव के पहले चरण में पूगल पंचायत समिति की 37 ग्राम पंचायतों में सरपंच चुनाव के लिए 111 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहे है। रविवार को नाम वापसी के दौरान 111 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापिस ले लिए। वहीं चार नामांकन पत्र जांच में निरस्त पाए गए। शनिवार को 226 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। वहीं 111 नामांकन पत्र वापिस लेने के बाद अब 111 उम्मीदवार मैदान में रहे है।   पूगल पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में 28 सितम्बर को मतदान को होगा। मतगणना उसी दिन की जाएगी। उप सरपंच का निर्वाचन 29 सितम्बर को होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता के अनुसार जिले में प्रथम चरण में 28 सितम्बर को पूगल पंचायत समिति की 37 ग्राम पंचायतों में सरपंच व वार्ड पंच के लिए मतदान होगा। रविवार को नामांकन पत्रों की जांच, नाम वापसी, चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न का आंवटन और चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया गया।     17 ग्राम पंचायतों में सीधा मुकाबला पूगल पंचायत समिति की 37 ग्राम पंचायतों में 28 सितम्बर को सरपंच और वार्ड पंच के लिए मतदान होगा। 37 ग्रा...

नगर सेठ के अब 30 को होंगे दर्शन

Image
बीकानेर. शहर में कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए सोमवार से खुलने वाले कई मंदिर दर्शनार्थियों के लिए नहीं खुलेंगे। राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से हालांकि धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति 7 सितम्बर से मिली हुई है। मंदिर ट्रस्ट और समितियों की जिला प्रशासन के साथ हुई वार्ता के बाद कई मंदिरों को 20 सितम्बर तक दर्शनार्थियों के लिए नहीं खोलने का निर्णय लिया गया था।   कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए रविवार को मंदिर ट्रस्ट व समितियों ने इस अवधि को 30 सितम्बर तक बढ़ा दिया है। श्री श्यामोजी वंशज मूंधाड़ा भोजक, सेवग मग ब्राह्मण सार्वजनिक प्रन्यास के महामंत्री शिवचन्द भोजक के अनुसार जिला प्रशासन के अधिकारियों से हुई वार्ता के बाद निर्णय लिया गया है कि नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर, नागणेचेजी मंदिर, मरुनायक मंदिर, मदन मोहन मंदिर, नाटेश्वर महादेव मंदिर, काशाी विश्वनाथ महादेव मंदिर सहित शहर व देहात में स्थित 51 मंदिरों को 30 सितम्बर को दर्शनार्थियों के लिए खोला जाएगा। भोजक के अनुसार मंदिरों में पुजारियों की ओर से कोरोना एडवाइजरी की पालना के तहत नियमित पूजन,...

इन्सपायर अवार्ड को लेकर जारी किए दिशा-निर्देश

Image
बीकानेर सहित 18 जिलों में सौ से भी कम आवेदन 30 सितम्बर तक कर सकेंगे आवेदन बीकानेर. इन्सपायर अवार्ड को लेकर बीकानेर सहित प्रदेश के 18 जिलों में सौ से भी कम आवेदन प्राप्त हुए हैं। कम आवेदन मिलने पर माध्यमिक शिक्षा के प्रभारी अधिकारी (छात्रवृति) ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी सरकारी विद्यालयों में कक्षा छह से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं का इन्सपायर अवार्ड-मानक योजना के तहत ई-एमआइएएस पोर्टल पर वर्ष २०२०-२१ के लिए विद्यार्थी ३० सितम्बर तक आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय सम्बलन टीम की ओर से प्रत्येक स्तर पर सहयोग के बावजूद आवेदनों की स्थिति चिंताजनक है। इन जिलों की स्थिति खराब प्रदेश के बीकानेर जिले सहित डूंगरपुर, जैसलमेर, भीलवाड़ा, चूरू, जालौर, राजसमंद, टोंक, अजमेर, अलवर, दौसा, नागौर, बाड़मेर, धोलपुर, बांसवाड़ा, सवाई माधोपुर, करौली एवं प्रतापगढ़ में एक सौ से भी कम आवेदन इन्सपायर अवार्ड के प्राप्त हुए हैं। प्रभारी अधिकारी ने बताया कि योजना में शतप्रतिशत नोमिनेशन नहीं होने की स्थिति में संबंधित अ...

खोखली कर दी जमीन, बेच दी लाखों टन मुर्रम

Image
खनिज विभाग की टीम ने मौके पर तीन खातेदारों के खिलाफ दर्ज किया पंचनामा बीकानेर. खनिज और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को लूणकरनसर क्षेत्र का दौरा किया तो उनकी आंखें फटी रह गई। क्षेत्र में अवैध खनन के जरिये खातेदारी की जमीनों को कई किलोमीटर तक खोखला कर दिया गया है। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में अवैध खनन के खिलाफ चल रही कार्रवाई में दिनों-दिन चौंकाने वाले तथ्य मिल रहे हैं। शनिवार को राजस्व और खनिज विभाग के अधिकारी लूणकरनसर तहसील के हंसेरा गांव पहुंचे तो वहां खातेदारी की जमीन पर अवैध खनन पाया गया। वर्षों से चल रहे इस गोरखधंधे के चलते कई किलोमीटर तक सूनी पड़ी खातेदारी की जमीनों पर गहरे गड्ढे बने हुए थे। खनि अभियंता रामनिवास मंगल ने बताया कि मौके पर तीन खातेदारी जमीनों से संबंधित लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। लाखों टन मुर्रम बेचा खनिज विभाग के खनि अभियंता रामनिवास मंगल ने बताया कि शनिवार को जिस स्थान पर टीम पहुंची वहां करीब ३,९१,९४० टन मुर्रम खोदना पाया गया। मंगल ने बताया कि अवैध खनन करने वालों पर लगातार नजर रखते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने बताया ...

विरोध के बाद विधि द्वितीय वर्ष की परीक्षा स्थगित

Image
बीकानेर. छात्र संगठनों के विरोध को देखते हुए महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय ने 19 सितम्बर को होने वाली विधि स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षा कोरोना के चलते आगामी आदेश तक स्थगित कर दी। हालांकि विश्वविद्यालय की स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू हो चुकी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने एलएलबी द्वितीय वर्ष मैटर में 37 फीसदी कटौती करने की घोषणा की है, इससे पूर्व विश्वविद्यालय प्रशासन ने मैटर में 30 फीसदी कटौती की थी, लेकिन छात्र संगठनों ने इसका विरोध करते हुए 37 फीसदी कटौती करने की मांग की थी। शुक्रवार को ही एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रामनिवास कूकणा व छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा के नेतृत्व में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन कर एलएलबी द्वितीय वर्ष छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने की मांग की थी। कूकणा व गोदारा ने बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय की तर्ज पर महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय को भी छात्रों को अगली कक्षा के लिए प्रमोट करना चाहिए। इस अवसर पर छात्रनेता महेन्द्र डूडी, रोहित गोदारा आदि उपस्थित थे। source https://www.patrika.com/bikaner-news/law-...

होमगार्ड जवान को कार चालक बोनट पर चढ़ा ले गया...पटक कर भागा

Image
बीकानेर। श्रीगंगानगर चौराहे पर एक कार चालक को रोकना होमगार्ड के लिए महंगा पड़ गया। कार चालक से कागजात मांगने पर वह कार को भगाने लगा। तब होमगार्ड ने गाड़ी के आगे खड़े होकर रोकने की कोशिश की तब कार चालक कार को तेज कर दिया और होमगार्ड बोनट पर लटक गया। बाद में कार चालक होमगार्ड को दीनदयाल सर्किल के पास पटक कर फरार हो गया। होमगार्ड को घायलावस्था में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बीछवाल पुलिस के अनुसार श्रीगंगानगर चौराहे पर पुलिस जवान व होमगार्ड खड़े थे। तब एक रोडवेज बस स्टैंड की तरफ से एक कार आई। कार को ड्यटी पर कार्यरत होमगार्ड मनोज ने रोका। कार चालक ने गाड़ी रोकी। होमगार्ड ने कागजात दिखाने को कहा तो कार चालक कार को भगाने लगा। होमगार्ड मनोज कार के आगे खड़ा हो गया। तब कार चालक ने कार की स्पीड बढ़ा दी। होमगार्ड कार के बोनट पर लटक गया। कार चालक एसीबी कार्यालय के पास होमगार्ड जवान को पटक कर वहां से चला गया। घटना का पता चलने पर हैडकांस्टेबल ऋषिराज मौके पर पहुंचे। घायल होमगार्ड को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। पीबीएम में समाजस...

अध्यादेश के विरोध में २१ को बंद रहेगी अनाज मण्डी

Image
प्रदेश की 247 अनाज मंडियों में नहीं होगी बोली बीकानेर. कृषि उपज व्यापार एवं वाणिज्यि अध्यादेश के विरोध में प्रदेश के अनाज कारोबारी 21 सितम्बर को अनाज मंडियां बंद रखकर विरोध जाहिर करेंगे। बीकानेर कच्ची आढ़त व्यापार संघ के संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष मोती लाल सेठिया एवं मंत्री नंद किशोर राठी ने बताया कि दोहरी नीति से जुड़े अध्यादेश का व्यापारी शुरू से ही विरोध कर रहे हैं, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने बताया कि राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के पदाधिकारियों से हुई वार्ता अनुसार प्रदेश की अनाज मंडियों को अध्यादेश के विरोध में २१ सितम्बर को पूर्णतया बंद रखा जाएगा। पदाधिकारियों ने बताया कि अध्यादेश के अनुसार कृषि अनाज मण्डी में विक्रय होने वाली जिंसों पर टैक्स और मण्डी से बाहर विक्रय होने वाली जिंसों को कोई टैक्स नहीं लगने का प्रावधान है। पदाधिकारियों ने तर्क दिया कि दोहरी नीति के कारण न केवल काश्तकारों के साथ ठगी होगी, बल्कि व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ेगा। source https://www.patrika.com/bikaner-news/grain-market-will-remain-closed-on-21-in-protest-against-the-...

वीएमओयू की मुख्य परीक्षाएं 21 सितंबर से

Image
बीकानेर. वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (वीएमओयू) कोटा की सत्र जून 2020 की सत्रांत परीक्षाएं 21 सितम्बर से शुरू होंगी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय द्वारा केवल प्रवेश सत्र जुलाई 2019 में प्रवेशित स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष स्नातक अंतिम वर्ष, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, प्रमाण-पत्र कार्यक्रमों की परीक्षा का आयोजन ही किया जाएगा। विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय निदेशक बलवान सिंह सैनी ने बताया कि क्षेत्रीय केन्द्र बीकानेर के तहत कुल नौ परीक्षा केन्द्रों में दो सत्रों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। बीकानेर का परीक्षा केन्द्र राजकीय डूंगर महाविद्यालय को बनाया गया है। जिसमें पहली पारी में सुबह दस से दोपहर बारह एवं दोपहर दो से शाम चार बजे तक परीक्षा ली जाएगी। सैनी ने बताया कि परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। सैनी ने बताया कि कोविड-१९ गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षार्थी को पहुंंचना होगा। बिना मास्क नहीं मिलेगी अनुमति क्षेत्रीय निदेशक बलवान सिंह सैनी ने बताया कि बिना मास्क परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश नहीं मिलेगा। उन...

कोरोना पॉजिटिव भी लड़ सकेगा चुनाव, प्रस्तुत करना होगा स्वास्थ्य प्रमाण पत्र

Image
बीकानेर. पंचायत राज आम चुनाव में अगर कोई व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव है और वह सरपंच का चुनाव लडऩा चाहता है तो उसे अपने स्वास्थ्य का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से जारी प्रमाण पत्र नाम निर्देशन प्रस्तुत करते वक्त रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत करना होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए एच गौरी के अनुसार सरपंच चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार को रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत किए जाने वाले नाम निर्देशन पत्र में संतान संबंधी घोषणा करनी होगी। साथ ही उसे अपराध संबंधी शपथ पत्र तथा पंचायत राज का नवीनतम नो ड्यूज संबंधी घोषणा पत्र भी प्रस्तुत करना होगा।     यह रहेगी प्रक्रिया राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव अशोक जैन की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार सरपंच या वार्ड पंच के प्रत्याशी बनने के इच्छुक कोरोना पॉजिटिव को एक दिन पहले जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रार्थना पत्र देना होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रार्थना पत्र भेजेंगे। सीएमएचओ यह मानेगा कि पॉजिटिव व्यक्ति स्वयं या अन्य की जान जोखिम में डाले बिना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर सकता है तो वह तमाम सुरक्षा उपाय कर...

नालों में मच्छरों के खात्मे के लिए निगम करेगा फॉगिंग

Image
बीकानेर. शहर में जगह-जगह खुले पड़े नालों में पनप रहे मच्छरों का अब खात्मा होगा। नगर निगम मच्छरों के खात्मे के लिए फॉगिंग करवाएगा। शुक्रवार को निगम महापौर सुशीला कंवर ने शहर के भ्रमण के दौरान निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां भी खुले नाले है और उनमें मच्छर उत्पन्न हो रहे है उनको फॉगिंग कर नष्ट किया जाए। महापौर ने कहा कि मौसम बदल रहा है। मच्छर बढ़ रहे है। मच्छरों का खात्मा होना आवश्यक है।   वहीं महापौर ने गांधी पार्क में पहुंचकर महात्मा गांधी की मूर्ति के पास गांधी जीवनी लेखन के कार्य को देखा और अधिकारियों को यह कार्य महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर से पहले पूरा करने के निर्देश दिए। महापौर ने शहर के अन्य स्थानों पर भी पहुंचकर वहां चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया।   तुलसी सर्कल पर तीन में पूरा होगा कार्य महापौर ने तुलसी सर्कल चल रहे नाला निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों को इस नाले के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने और आमजन को राहत पहुंचाने की बात कही। अधिकारियों ने महापौर को बताया कि अगले तीन दिन में नाले के कार्य के पूरा होने की जानकारी दी। इस दौरान उपा...

महिला बंदियों की समस्याओं को सुना

Image
बीकानेर. केन्द्रीय कारागृह के महिला एवं पुरुष बंदियों को कोरोना संबंधी सावधानियों के बारे में बताया गया। राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार शुक्रवार को अपर जिला एंव सेशन न्यायाधीश पवन कुमार अग्रवाल केन्द्रीय कारागृह निरीक्षण करने पहुंचे थे। अग्रवाल ने केन्द्रीय कारागृह में निरूद्ध बंदियों को कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए प्रभावी कदम उठाने तथा राज्य सरकार द्वारा बनाई एसओपी की पालना के निर्देश दिए। उन्होंने बंदियों को कारागृह में स्वच्छता बनाए रखने, सेनेटाईजर, मास्क एवं हैण्ड ग्लवज का प्रयोग करने सहित विभिन्न सावधानियों के बारे में बताया। अग्रवाल ने जेल प्रशासन से क्वॉरन्टीन, आईसोलेशन वार्ड, पेयजल व्यवस्था, बैरक की साफ -सफाई, कैदियों के कपड़े एवं बिस्तर की स्वच्छता, कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन व बंदियों की विडियो दूरभाष एवं कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से परिजनों से मुलाकात संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अग्रवाल ने जेल के मेडिकल स्टाफ को पूर्ण रूप से सतर्क रहने के लिए जेल अधीक्षक को निर्देशित किया। इसी क्रम में उन्होंने निरूद्ध बंदियों को विधिक सेवा योजना के तहत विधिक ज...

सडक़ों पर गड्ढ़े, नालियां बदहाल, बीस करोड़ के टेण्डर का कब मिलेगा लाभ

Image
बीकानेर. शहर की सडक़ों और नाले-नालियों की स्थिति बदहाल है। जगह-जगह सडक़ों पर डामर उखड़ा पड़ा है। सीवरेज, पेयजल पाइप लाइन सहित अन्य कार्यो के चलते जगह-जगह गड्ढे बने हुए है। लोग रोज इन गड्ढों के कारण परेशान हो रहे है। हर समय किसी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।   जिला कलक्टर कई बार संबंधित विभागों के अधिकारियों को सडक़ों की दशा सुधारने को लेकर निर्देश दे चुके है, लेकिन विभागों में छाई उदासीनता के चलते सडक़ों की स्थिति में सुधार के प्रयास नजर नहीं आ रहे है। निगम की बजट बैठक में सात माह पहले वार्ड अनुसार विकास कार्य करवाने की घोषणा की गई थी। वार्ड अनुसार कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाए है। हालांकि नगर निगम सडक़, सीवरेज और नाला-नालियों के लिए बीस करोड़ रुपए के विकास कार्यो की टेण्डर प्रक्रिया शुरू कर चुका है, लेकिन धरातल पर काम कब ाुरू होगा और आमजन को गड्ढों से कब निजात मिलेगी, कुछ नहीं कहा जा सकता है।     बजट में घोषणा, सात माह बाद भी काम शुरू नहीं निगम महापौर ने फरवरी माह में हुई निगम की बजट बैठक में वार्ड अनुसार निर्माण और विकास कार्य करवाने की घोषणा की थी। इसके बाद महापौर ने...

दिन-दहाड़े पिस्तौल दिखाकर पोस्ट ऑफिस में लूट

Image
बीकानेर। लालगढ़ रेलवे अस्पताल के पास स्थित पोस्ट ऑफिस में शनिवार सुबह दिन दहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर साढ़े तीन लाख रुपए लूट ले गए। बदमाशों ने कर्मचारियों पर फायरिंग भी की लेकिन गनीमत रही कोई हताहत नहीं हुआ। बदमाश जाते समय कर्मचारियों को एक कमरे में बंद कर भाग छूटे। बाद में पोस्ट ऑफिस कर्मचारियों ने वारदात की इत्तला पुलिस एवं उच्चाधिकारियों को दी। एएसपी पवन कुमार मीणा ने बताया कि लालगढ़ रेलवे अस्पताल के पास स्थित पोस्ट ऑफिस में सुबह करीब ग्यारह बजे बाइक पर दो बदमाश आए। वारदात के समय ऑफिस में चार कार्मिक थे। कार्मिकों को पिस्तौल दिखाकर डराया धमकाया। बदमाशों ने कर्मचारियों पर एक फायर किया जिससे कार्मिक डर गए। बाद में कार्मिक ऑफिस में रखे करीब साढ़े तीन लाख रुपए लूटकर भाग गए। वारदात की सूचना के बाद सीओ सिटी सुभाष शर्मा, नयाशहर सीआइ भवानीसिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे। पहले रेकी फिर की वारदात पोस्ट ऑफिस में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए थे। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि बदमाशों ने पहले रेकी की फिर वारदात को अंजाम दिया। पोस्ट ऑफिस में शनिवार सुबह ही करीब साढ़े त...

चुनावों की सरगर्मियों के साथ ही बढ़ी शराब व मादक पदार्थ तस्करी

Image
केस एक :- जामसर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बम्बलू गांव में राणीसर रोड पर नाकाबंदंी के दौरान १५ सितंबर को अवैध शराब से भरी पिकअप गाड़ी पकड़ी। एक आरोपी को भी पकड़ा। इसका पुलिस तीन दिन बाद भी पता नहीं लगा पाई है कि यह शराब कहां से और किसने के लिए लाई गई थी। केस दो :- जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) जिले के विभिन्न थाना पुलिस के साथ करीब आधा दर्जन अवैध शराब तस्करी करने एवं बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है। टीम आधा दर्जन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चुकी है वहीं करीब ८०० से १००० अवैध देशी व अंग्रेजी शराब के पव्वे जब्त कर चुकी हैं। बीकानेर। पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है। संभावित उम्मीदवार एवं उनके समर्थक साम, दाम और दंड भेज की राजनीति पर मंथन करने में मशगूल हो गए हैं। चुनाव प्रचार-प्रसाद के दौरान वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिहाज से शराब व डोडा-पोस्त जैसे नशीले पदार्थ बांटे जाने की आशंका प्रबल हैं। शराब एवं डोडा-पोस्त का प्रलोभन देकर वोटों को रिझाने के लिए उम्मीदवारों एवं उनके समर्थकों ने कमर कस ली है। इसी का नतीजा है पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही जिले में शराब तस्करी व अव...

मतदान केन्द्रों के बाहर सोशल डिस्टेंस के लिए बनेंगे गोल निशान

Image
बीकानेर. पंचायत चुनाव में नियुक्त कार्मिक भयमुक्त, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न करवाएं। चुनाव कार्य से किसी भी व्यक्ति को ऐसा नहीं लगे की चुनाव कार्य में कार्मिक किसी के पक्ष में है अथवा विपक्ष में है। बुधवार को रवीन्द्र रंगमंच सभागार में आयोजित चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने कहा कि कार्मिक तटस्थ रहते हुए राजकीय दायित्वों का निर्वहन करें तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना करें। जिले की छह पंचायत समितियों में होने वाले पंच व सरपंच चुनाव में नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के प्रथम दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मेहता ने कहा कि कोविड-19 के मध्यनजर मतदान केन्द्रों के बाहर सोशल डिस्टेंस के साथ मतदाता खड़े हो, इसको सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए मतदान केन्द्र के बाहर सामाजिक दूरी के लिए गोल निशान लगाए जाए, ताकि यहां मतदाता खड़े हो सके।   कार्मिक मास्क पहने, हाथों को करें सेनेटाइज मेहता ने कहा कि मतदान दल में शामिल कार्मिक कोविड-19 संक्रमण को लेकर विशेष सतर्कता बरते। साबुन से भी हाथ धोते रहें। उन्होंने कहा कि सभी...

अब हर साल भरना होगा नगरीय विकास कर

Image
बीकानेर. नगरीय विकास कर के दायरे में आने वाले लोगों को अब अपनी संपत्तियों का हर साल यूडी टैक्स जमा करवाना होगा। सरकार ने एकमुश्त यूडी टैक्स जमा करवाने के आदेश को वापस ले लिया है। ऐसे में अब लोगों को हर साल यूडी टैक्स देना होगा। स्वायत्त शासन विभाग ने फरवरी 2018 में आदेश निकालकर लोगों को राहत प्रदान की थी, जिसमें वार्षिक यूडी टैक्स का आठ गुना रकम एकमुश्त जमा करवाने का आदेश था। डीएलबी के निदेशक दीपक नंदी ने आदेश जारी कर फरवरी 2018 के उस आदेश को प्रत्याहारित कर लिया है।   609 संपत्तियों के साढ़े पांच करोड़ हुए जमा एकमुश्त यूडी टैक्स जमा करवाने के आदेश के बाद निगम क्षेत्र में स्थित संपत्तियों के मालिकों ने अब तक 5 करोड 57 लाख 39 हजार 688 रुपए जमा करवाए। निगम की यूडी टैक्स शाखा की जानकारी अनुसार 609 संपत्तियों का टैक्स एकमुश्त के रूप में जमा हुआ है। जबकि निगम में साढ़े तेरह हजार से अधिक संपत्तियां यूडी टैक्स के दायरे में आने पर सूचीबद्ध है।   आय का प्रमुख जरिया प्रदेश की स्थानीय निकायों का आय का जरिया नगरीय विकास कर है। फरवरी 2018 में एकमुश्त यूडी टैक्स जमा करवाने की व्यवस्...