23  मतदान केन्द्रों पर 900  से अधिक मतदाता

बीकानेर. जिले में चार चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए छह पंचायत समितियों में 986 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है। इन मतदान केन्द्रों पर सरपंच और वार्ड पंच के निर्वाचन के लिए वोट डाले जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से इस बार प्रत्येक मतदान केन्द्र में मतदाताओं की संख्या को 1100 से घटाकर 900 कर दी गई।

 

पंचायत चुनाव को लेकर स्थापित किए गए मतदान केन्द्रों में 23 मतदान केन्द्र ऐसे है, जिनमें मतदाताओं की संख्या 900 से अधिक है। इनमें सर्वाधिक मतदान केन्द्र लूणकरनसर पंचायत समिति क्षेत्र में है। लूणकरनसर पंचायत समित क्षेत्र में 16 बूथ ऐसे है, जहां 900 से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता के अनुसार 900 से अधिक मतदाताओं वाले बूथ में बीकानेर पंचायत समिति क्षेत्र में 4, पूगल पंचायत समिति क्षेत्र में 2 तथा खाजूवाला पंचायत समिति क्षेत्र में एक मतदान केन्द्र है।

 

 

पंचायत समिति अनुसार मतदान केन्द्र
जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार पंचायत चुनाव को लेकर पूगल पंचायत समिति में 134, कोलायत पंचायत समिति में 166, बज्जू पंचायत समिति में 108, लूणकरनसर पंचायत समिति में 200, बीकानेर पंचायत समिति में 258 तथा खाजूवाला पंचायत समिति में 120 मतदान बूथा स्थापित किए गए है। इन बूथों पर पंचायत चुनाव के दौरान मत डाले जाएंगे।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/more-than-900-voters-at-23-polling-stations-6426221/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना