ऑक्सीजन खत्म होने से गई एक मरीज की जान, दो की सांसें अटकी

बीकानेर. पीबीएम के कोविड हॉस्पिटल में ऑक्सीजन खत्म होने से शनिवार को एक मरीज की जान चली गई जबकि समय पर ऑक्सीजन नहीं मिलने से एक अन्य बुजुर्ग मरीज की हालत बिगड़ गई। इसी तरह मेडिसिन आइसीयू में भी ऑक्सीजन खत्म होने से ठीक हुए मरीज को वापस वेंटीलेटर पर लेना पड़ा।

जानकारी अनुसार शनिवार दोपहर में कोविड अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कोरोना पॉजिटिव हाजन बानो (५९) की दोपहर करीब ४ बजे मौत हो गई। हाजन बानो की पुत्रवधु महजबी परवीन ने बताया कि रात से दोपहर तक सात बार ऑक्सीजन समाप्त हुई। सिलेण्डर की मांग करने पर तुरंत उपलब्ध नहीं कराए गए।

उधर, पीबीएम के मेडिसिन आइसीयू में ऑक्सीजन खत्म होने पर मरीज मूलचंद गहलोत की जान पर बन आई। परिजनों की ओर से विरोध दर्ज कराने पर मरीज को वेंटीलेटर पर लेना पड़ा। कोविड आइसीयू में भर्ती ७७ वर्षीय बुजुर्ग की ऑक्सीजन समय पर नहीं मिलने से तबीयब बिगड़ गई। कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने से मरीज की मौत होने की सूचना मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे।

सरकार हस्तक्षेप करें
मेडिसिन आइसीयू में मेरे बड़े भाई मूलचंद गहलोत भर्ती है। वे ठीक हो गए और पल्स रेट भी सही आ गई थी। दोपहर में ऑक्सीजन खत्म होने से उनकी हालत बिगड़ गई। जिस पर वेंटीलेटर पर लिया गया है। अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से उनकी जान जाते-जाते बची है।

- नवदीप गहलोत, मरीज का भाई

अस्पताल प्रशासन की सफाई

ऑक्सीजन सप्लायर की ओर से सप्लाई करने में 10-15 मिनट की देरी हो गई थी। ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाले सप्लायर को बुलाकर कह दिया कि एक्सट्रा गाड़ी की व्यवस्था कर सप्लाई समय पर करें। ऑक्सीजन से हालत बिगड़ती उससे पहले ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंच गए थे। ऑक्सीजन की कमी से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।

- डॉ. संजय कोचर, वरिष्ठ चिकित्सक, पीबीएम अस्पताल

कोविड के कारण खपत बढ़ी

पीबीएम अस्पताल में कोरोना मरीजों के बढऩे के साथ ऑक्सीजन की खपत बढ़ गई है। अस्पताल प्रशासन ने कोविड में ऑक्सीजन की बढ़ी खपत के मद्देनजर रुटीन के सभी ऑपरेशन पर पिछले सप्ताह रोक लगा दी थी। प्रशासन के मुताबिक कोविड से पहले हर दिन 350 से 380 ऑक्सीजन सिलेंडरों की खपत होती थी। वहीं अब हर दिन 500 से 600 सिलेंडर की खपत होने लगी हैं। इस कारण ऑक्सीजन की आपूर्ति में व्यवधान हो रहा है।

मरीज के परिजनों का कहना

कोविड अस्पताल के आईसीयू में ऑक्सीजन खत्म हो रही है और कोई संभालने और सुनवाई करने वाला नहीं है। रात से दोपहर तक सात बार ऑक्सीजन खत्म हो गई। शनिवार दोपहर को ऑक्सीजन खत्म हो गई। ऑक्सीजन नहीं मिलने से सास हाजन बानो की मौत हो गई। इसके लिए पीबीएम अस्पताल एवं एसपी मेडिकल कॉलेज प्रशासन जिम्मेदार हैं।
महजबी परवीन, मरीज की पुत्रवधु

छह हजार का सिलेण्डर

कोविड में मेरे परिवार के सदस्य भर्ती है। यहां ऑक्सीजन की बेहद समस्या आ रही है। बार-बार ऑक्सीजन खत्म हो जाती है। स्टाफ व कार्मिक ऑक्सीजन की कमी का हवाला देकर इतिश्री कर लेते हैं लेकिन, मरीज की जान पर बन आती है। अब ऑक्सीजन की समस्या न हो इसलिए बाजार से एक ऑक्सीजन सिलेंडर छह हजार रुपए में किराए पर लेकर आए हैं। सिलेंडर को वार्ड में ही रखा है ताकि सरकारी सिलेंडर में ऑक्सीजन खत्म होते ही तुरंत मरीज यह लगाया जा सके।

एक मरीज का परिजन (आग्रह पर नाम नहीं दे रहे)



source https://www.patrika.com/bikaner-news/one-patient-dies-due-to-the-loss-of-oxygen-two-breaths-are-stuck-6424468/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना