Posts

Showing posts from September, 2021

इस बही से मिलती है परिवार के हर सदस्य की जानकारी

Image
बीकानेर. बही लेखन की परम्परा प्राचीन है। शताब्दियों बाद भी परिवार में हुए जन्म और मृत्यु सहित समय-समय पर होने वाले आयोजनों की जानकारी भाट बहियों में दर्ज है। लोग आज भी विवाद की स्थिति सहित परिवार के वंशावली लेखन में इन बहियों को ही आधार मानते हैं। रियासतकाल में स्वर्णिम दौर में रही बही लेखन की परम्परा हालांकि वर्तमान में अब कम हुई है, लेकिन पीढ़ी दर पीढ़ी बही लेखन से जुड़े रहे परिवारों में आज भी शताब्दियों पुरानी बहियां सुरक्षित और संरक्षित हंै। कई समाज और जातियों के बही भाट आज भी इस परम्परा को आगे बढ़ा रहे हैं।   परिवारों की पीढि़यों का वर्णन बही लेखन परम्परा से जुड़े शंकर भाट के अनुसार बही में परिवारों की कई पीढि़यों की जानकारी हैं। परिवार बीकानेर में कब और कहां से आया, कुल देवी और कुल देवता, गोत्र, पूर्वजों के नाम सहित कई प्रकार की जानकारियां हैं। परिवारों की जमीन, जायदाद, गोदनामा, उत्तराधिकार, जन्म-मृत्यु, विवाह, खेत, परिवारों में हुए आयोजन आदि की जानकारियां बही में दर्ज है। परिवारों के वंशावली के पुराने प्रकरणों में भी इन बहियों को साक्ष्य माना जाता है।   अब फोटो क...

पीएम सडक़ योजना तृतीय चरण सहित कई पूरक प्लान कार्यों का हुआ अनुमोदन

Image
बीकानेर. जिला परिषद की साधारण सभा बुधवार को जिला परिषद सभागार में हुई। जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला परिषद सदस्यों ने प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तृतीय चरण 2021-22 के अंतर्गत सडक़ों के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। जिले के प्लान को पावर पॉइंट प्रदर्शन करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता डीपी सोनी ने बताया कि प्लान में 125.20 किमी की सडक़ें विभिन्न पंचायत समिति वार ली गई है,जिससे पूर्व निर्धारित रूट्स के आधार पर सडक़ो के उन्नयन का कार्य प्राथमिकता से लिया जाएगा । पी एम जी एस वाई प्रथम योजना में प्रमुख रूप से ग्रामीण बाजारों, विद्यालयों व अस्पतालों को जोडऩे वाले प्रमुख ग्रामीण लिंक को जोडऩा शामिल है। बैठक में एसएफसी व एफएफसी के वार्षिक प्लान पर भी चर्चा हुई व अनुमोदन सर्वसम्मति से किया गया।   सदस्यों ने रखे सुझाव साधारण सभा में सदस्य सरिता चौहान ने प्लान में जनप्रतिनिधियों के सुझावों से सडक़ों को शामिल करवाने की बात कही। उन्होंने मनरेगा के तहत रोड के बम्र्म के प्रस्तावों को कार्ययोजना में लेने का सुझाव दिया। सदस्य मोहन दान ने सार्व...

सार्दुलगंज कच्ची बस्ती का हो नियमन, बने पट्टे

Image
बीकानेर. प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर पट्टे बनवाने की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही लोगों का रोष भी सामने आ रहा है। बुधवार को सार्दुलगंज कच्ची बस्ती निवासियों ने पार्षद मनोज बिश्नोई के नेतृत्व में न्यास कार्यालय में प्रदर्शन किया और न्यास सचिव के कार्यालय में नहीं मिलने पर न्यास कार्यालय के मुख्य द्वार को बंद कर धरना दिया। इस दौरान बस्ती निवासियों ने कहा कि प्रशासन हर बार दस्तावेज ले रहा है, लेकिन बस्ती का न नियमन किया जा रहा है और ना ही पट्टे दिए जा रहे है। बस्ती निवासियों ने अभियान के दौरान बस्ती का नियमन कर पट्टे जारी करने की मांग की। धरना प्रदर्शन के दौरान महिलाएं भी शामिल रही। पार्षद बिश्नोई के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर अरुण कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपकर बस्ती निवासियों की मांगों को रखा। विरोध प्रदर्शन में बसंत छींपा, कैलाश, सोहन लाल, आसु सिंह, सांवर, लक्ष्मण,बलराम, महावीर, पन्नाराम, रवि सिंह, कान सिंह,नवरतन, राजेश, आनंद सिंह, रविन्द्र आदि शामिल रहे। source https://www.patrika.com/bikaner-news/regulation-of-slums-7097559/

शाम को भीगी सड़कें, तीन दिन और बारिश की संभावना

Image
बीकानेर . लगातार तीसरे दिन भी शाम को शहरी क्षेत्र में बादल बरसें हालांकि सड़कें ही गीली हो पाई। दिन की शुरुआत से आकाश साफ था। धूप अच्छी तरह से खिल गई थी। दिन भर मौसम साफ रहने का ही अनुमान लग रहा था। दोपहर को बादलों का आना-जाना शुरू होने से धूप छांव होने लगी। शाम पांच बजे हल्की सी बूंदाबांदी हुई और थम गई। इसके लगभग आधा घंटे बाद तेज बूंदाबांदी होकर हल्की रिमझिम होने लगी। पांच-सात मिनट तक यह चलती रही। इससे एक बार तो सड़कें भीग गई। इसका असर यह रहा कि उमस बढ़ गई। उधर मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी भारत के झारखंड व आसपास क्षेत्र के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं वहीं गुजरात तट के आसपास गुरुवार को तीव्र दबाव के रूप में चक्रवाती तूफान पश्चिम दिशा में बढऩे की आशंका बन गई है। इनके असर के कारण ३० सितंबर से दो अक्टूबर के बीच बीकानेर एवं जोधपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की व मध्यम वर्षा हो सकती है। चार-पांच अक्टूबर के बाद से मौसम पूरी तरह से शुष्क रहने व मानसून विदा होने की संभावना है। source https://www.patrika.com/bikaner-news/rain-in-bikaner-1-7095655/

शो पीस बन गई है करोड़ों की मशीनें, स्टोर में पड़ी लाखों की स्टेशनरी

Image
विमल छंगाणी - बीकानेर. बीकानेर राजकीय मुद्रणालय में करोड़ों की मशीनें धूल फांक रही है। लाखों रुपए की तैयार स्टेशनरी का भी उपयोग नहीं हो रहा है। आधा दर्जन कर्मचारी बिना काम किए हर माह वेतन प्राप्त कर रहे है। रखरखाव के अभाव में मुद्रणालय की हैरिटेज बिल्डिंग में बारिश के दौरान पानी टपक रहा है। करीब एक साल पहले इस मुद्रणालय को शुरू करने का निर्णय लिए जाने के बाद भी इसे शुरू नहीं किया जा सका है। राज्य सरकार की मंजूरी के बाद भी बीकानेर मुद्रणालय के शुरू नहीं होने से कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ रहा है। समय निकलने के साथ-साथ अन्य विभागों में प्रतिनियुक्ति पर गए मुद्रणालय के कर्मचारियों को अपने मूल विभाग में लौटने की उम्मीदें धूमिल होती नजर आ रही है।     साढ़े तीन साल से काम बंद राजकीय मुद्रणालय को बंद करने के आदेश 01 अप्रेल 2018 को जारी किए गए थे। तब से इसमें काम बंद है। साढ़े तीन साल से एक भी मशीन को चालू नहीं किया गया है। मशीनें धूल के कारण पड़ी-पड़ी खराब हो रही है। बताया जा रहा है कि 60 लाख की एक मशीन, 40 - 40 लाख की दो मशीनें और 30 लाख की एक मशीन नई है। जिनका पूरा उपयोग ही नह...

अब पट्टे होंगे जारी, प्रकरणों का होगा निस्तारण

Image
बीकानेर. प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर नगर निगम और नगर विकास न्यास में एम्पावर्ड कमेटियों का गठन हो गया है। ये कमेटियां अभियान के दौरान प्राप्त होने वाले प्रकरणों का निस्तारण करेंगी वहीं मानचित्र अनुमोदन, भू पट्टी आंवटन, पट्टा जारी करने आदि कार्यो को लेकर कमेटी का गठन किया गया है।। एम्पावर्ड कमेटियों के गठन को लेकर नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग ने आदेश जारी किए है।   महापौर अध्यक्ष, आयुक्त सदस्य सचिव नगर निगम के लिए गठित एम्पावर्ड कमेटी में महापौर अध्यक्ष होगी। आयुक्त सदस्य सचिव होंगे। वहीं निकाय में कार्यरत वरिष्ठतम नगर नियोजक और निकाय में कार्यरत वरिष्ठतम अभियन्ता सदस्य होंगे। स्थानीय निकायों में गठित एम्पावर्ड कमेटी में महापौर व सभापति कमेटी के अध्यक्ष होंगे। वहीं मुख्य नगरपालिका अधिकारी सदस्य सचिव होंगे।   न्यास कमेटी में ये शामिल नगर विकास न्यास की एम्पावर्ड कमेटी में न्यास अध्यक्ष (न्यास अध्यक्ष की अनुपस्थिति में सचिव न्यास), सदस्यों में न्यास सचिव, न्यास में कार्यरत वरिष्ठतम नगर नियोजक, न्यास में कार्यरत वरिष्ठतम अभियन्ता, न्यास में कार्यरत तहसीलदार ...

अब पुरानी लिपि के पट्टों का होगा हिन्दी में अनुवाद

Image
बीकानेर. बीकानेर स्टेट के समय पुरानी लिपि में बने पट्टों का अब हिन्दी में अनुवाद होगा। प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान जो लोग 69 - क के तहत पट्टे के बदले पट्टा प्राप्त करने के लिए आवेदन करेंगे, उनकी ओर से प्रस्तुत पुरानी लिपि के पट्टों का पहले हिन्दी में अनुवाद करवाया जाएगा। हिन्दी में अनुवाद होने के बाद नए पट्टा जारी करने की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। इसके लिए नगर निगम ने राजस्थान राज्य अभिलेखागार को पत्र लिखकर पुराने पट्टों का हिन्दी में अनुवाद करने के लिए विज्ञ अनुवादक की सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए कहा है।   रियासतकालीन मारवाडी भाषा में पट्टे राजस्थान राज्य अभिलेखाागार विभाग के निदेशक डॉ. महेन्द्र खडग़ावत के अनुसार बीकानेर स्टेट समय के पट्टे रियासतकालीन मारवाड़ी भाषा में है। अभिलेखागार विभाग में उपलब्ध सभी रियासतकालीन पट्टों का डिजिटाईजेशन हो रखा है। डॉ. खडग़ावत के अनुसार अभियान को लेकर विभाग की ओर से नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। पट्टों का सत्यापन जल्द से जल्द हो इसकी व्यवस्था की गई है।   संविदा पर रख सकेंगे अनुवादक स्वायत्त शासन विभाग ने रियासतकालीन पट्टों ...

बारिश ने बिगाड़ी फसल तो भाव भी चढ़े

Image
बीकानेर. इन दिनों हो रही बारिश ने खरीफ की फसलों पर तो असर डाला ही है साथ में सब्जियों पर भी विपरीत प्रभाव पड़ा है। अभी के चल रहे वर्षा के दौर के कारण सब्जियों की फसल भी खराब हो रही है। इस कारण इनके भाव पिछले दो दिन में तेजी से चढ़े हैं। सबसे ज्यादा असर टमाटर, धनिया, खीरा, प्याज, शिमला मिर्च पर पड़ा है। वहीं सर्दी की सब्जी शकरकंद की आवक शुरू हो गई है। टमाटर अभी दो-तीन पहले तक २० से २५ रुपए किलो तक बिक रहा था अब ३५ रुपए तक चढ़ गया है। वहीं खीरा में ४० से ५० रुपए तक आ गया है। प्याज ३० से ३५ रुपए किलो तक पहुंच गया है। धनिया तो थाली से दूर ही हो रहा है। यह १५० रुपए तक पहुंच गया है। शिमला मिर्च १०० रुपए तक तो हरी मिर्ची भी ३० से ४० किलो पर आ गई है। सब्जी मंडी के व्यापारी बताते हैं कि अधिकाश सब्जी बाहर से आती है। इनमें गोभी पुष्कर से, टमाटर व प्याज नासिक से, आलू यूपी व पंजाब से आती है। कई सब्जी अहमदबाद से आ रही हैं। बारिश के दौर में इनकी आवक भी कम हो रही है। व्यापारियों का मानना है कि ये भाव अभी एक पखवाड़े तक बने रह सकते हैं। source https://www.patrika.com/bikaner-news/bikaner-news-vege...

बादल फिर हुए मेहरबान

Image
बीकानेर. लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी बादलों की मेहर बरसी। शाम को हुई झमाझम के बाद हमेशा की तरह सड़कों पर पानी भर गया और कई जगह यातायात जाम सा हो गया। वहीं कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश के समाचार मिले। मौसम विभाग ने २७ एवं २८ सितंबर को बीकानेर एवं जोधपुर जिले में वर्षा का अलर्ट जारी किया था। जहां सोमवार शाम हल्की बारिश हुई थी वहीं मंगलवार को भी यह सिलसिला जारी रहा। दिन की शुरुआत से ही बादलों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा रखी थी। दिन भर बादलों का डेरा जमा रहा। शाम को पांच बजे बाद बादल गहरे हो गए और धीरे-धीरे बूंदाबांदी होने लगी। थोड़ी ही देर में यह मध्यम दर्जे की वर्षा में बदल गई। लगभग दस से पन्द्रह मिनट तक बरसने का सिलसिला चलता रहा। इस दौरान मौसम विभाग ने ४.४ मिलीमीटर बारिश दर्ज की। वहीं शहर के कई स्थानों पर इससे तेज बारिश हुई। बारिश के दौरान गजनेर रोड, पुलिस लाइन, स्टेशन रोड, कोठारी अस्पताल के पास, स्टेशन रोड आदि स्थानों पर पानी भर गया। गजनेर रोड पर पानी भरने के कारण ओवरब्रिज के पास जाम जैसी स्थिति बन गई। पानी भरने के कारण वाहन धीरे-धीरे चल रहे थे। कई बाइक व स्कूटी बंद होने से च...

पीटीईटी परीक्षा का परिणाम जारी

Image
बीकानेर. राज्य स्तरीय पीटीईटी परीक्षा का परिणाम मंगलवार को उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने जयपुर से बटन दबाकर जारी किया। राजकीय डूंगर कॉलेज द्वारा लगातार तीसरी बार आयोजित इस परीक्षा के समन्वयक तथा प्राचार्य डॉ. जीपी सिंह ने बताया कि चार वर्षीय बीएबीएड में बाड़मेर के नवीन थोरी ने 600 में से 499 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार चार वर्षीय बीएससी बीएड परीक्षा में बाड़मेर के ही कंवर राज सिंह चौधरी ने 500 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया। समन्वयक डॉ. सिंह ने बताया कि दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कला संकाय में जालौर जिले की कंचन कंवर ने 514 अंक, विज्ञान संकाय में झालावाड़ जिले के साहिल खान ने 519 अंक, तथा वाणिज्य संकाय में बीकानेर जिले की साक्षी पुरी ने 498 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। समन्वयक डॉ. सिंह ने बताया कि 8 सितम्बर को आयोजित इस परीक्षा में 5 लाख 33 हजार 324 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें दो वर्षीय पाठ्यक्रम में 3 लाख 75 हजार 830 एवं चार वर्षीय पाठ्यक्रम में 1 लाख 57 हजार 494 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। सहायक निदेशक डॉ. ...

डेढ़ साल बाद नौनिहालों ने रखा स्कूल में कदम

Image
बीकानेर . राज्य में करीब डेढ़ साल बाद स्कूलों में पहली से बारहवीं तक की कक्षाएं लगनी शुरू कर दी गई है। सबसे पहले सरकार ने नवीं से बारहवीं तक कक्षा शिक्षण शुरू किया फिर उसके बाद 20 सितंबर से छठी से आठवीं तक की कक्षाएं लगनी शुरू की और सोमवार से पहली से पांचवीं तक के बच्चों को भी स्कूल बुलाना शुरू कर दिया। इस तरह अब राज्य में शिक्षण व्यवस्था पूरी तरह पटरी पर लाने के प्रयास शुरू कर दिए गए है। हालांकि प्राथमिक कक्षाओं में बच्चों की उपस्थिति पहले दिन काफी कम रही लेकिन धीरे धीरे इनकी उपस्थिति बढऩे लगेगी। स्कूलों में अभी भी कोरोना गाइड लाइन के अनुसार कक्षा कक्षों की क्षमता से आधे विद्यार्थी ही बुलाने की अनुमति दी गई है साथ ही सेनेटाइजर और मास्क हर बच्चे के जरूरी रखा गया है। जो बच्चे अभी स्कूल नहीं आ रहे हैं उन्हें ऑनलाइन शिक्षण, व्हाट्स एप से शिक्षण सामग्री भेजने आदि के निर्देश है। छोटे बच्चों को भेजने में हिचक रहे अभिभावक सरकार ने तो प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक तक की शिक्षण व्यवस्था को पटरी पर लाने के सारे रास्ते खोल दिए है लेकिन छोटे बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर अभिभावक अभी हिचक रहे ...

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

Image
बीकानेर. विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर सोमवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। पर्यटन विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि सुबह जूनागढ़ के अग्र भाग, सूरसागर व गंगा राजकीय संग्रहालय में सघन स्वच्छता एवं जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें कार्यालय स्टाफ के अतिरिक्त, गाइड व ट्रेवल एजेंट्स, पर्यटक सुरक्षा बल के कर्मचारियों ने भाग लिया। जूनागढ़ परिसर व गंगा राजकीय संग्रहालय में पर्यटकों का परम्परागत तरीके से स्वागत किया गया। जूनागढ़ में आए पर्यटकों को तिलक लगाकर व फ ूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। संगीतकार मोहम्मद जफ र द्वारा फ ूल सजाऊँ झूम के गाऊं गीत को राजस्थानी लय में सगीतबद्ध कर प्रस्तुति दी गई, जिस पर तेलंगाना, तमिलनाडू व पंजाब से आए पर्यटकों ने झूमकर अपनी खुशी का इजहार किया। लोकगायक असगर खां ने राजस्थानी गीतों की प्रस्तुति दी तथा साथी कलाकारों ने कालबेलिया व राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया। खाजूवाला के मंगलाराम व साथियों ने मश्कवादन प्रस्तुत किया व स्वदेशी पर्यटकों को नृत्य करने के लिये प्रेरित किया। शहर के पारम्परिक परिधान में रोबीलों की शान विशेष रूप से झलक रही थी। रेगिस्तान के जहा...

बरसात से हालात बदतर, वाहनों का चलना दूभर

Image
गंगाशहर . समुचित निरीक्षण के अभाव उपनगर के मुख्य मार्ग बदहाल होने से आम लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भीनासर से गंगाशहर की तरफ जाने वाली रोड पर कई जगह गड्ढे पड़ गए हैं। एसबीआई बैंक के पास तो पिछले कई दिनों से नाली के पास हुए गड्ढे के चलते यहां से गुजरने वाले लोग आए दिन चोटिल होते है। क्षेत्रवासियों की ओर समस्या के बारे में जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन को अवगत कराने के बाद निराकरण नहीं हुआ। यही स्थिति गंगाशहर चौराहे से सुजानदेसर की ओर से जाने वाली रोड की है। यहां चांदमल बाग से बापू बाड़ी तक का रास्ता पूरी तरह से क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है। बरसात के दौरान तो हालात बद से बदतर हो जाते हैं। यहां से पैदल और दुपहिया वाहनों की तो और बात है बड़े वाहनों को भी निकलने में काफी दिकत होती है । गांधीचौक से बोथरा कॉलेज की ओर जाने वाली सड़क पर भी समुचित देखरेख के अभाव में गड्ढे पड़े है तथा यहां से आवागमन करने वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां स्थित स्कूल और कॉलेज के सैकडों छात्राएं यहां से रोजाना गुजरती हैं जिनको की खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है ...

आओ नी पधारो म्हारे

Image
अतुल आचार्य बीकानेर . राव बीका के स्वप्न, गंगासिंह की लाल फौज और जय जंगलधर बादशाह की नगरी है बीकानेर। अपने आकर्षक महलों, बेजोड़ हवेलियों और कलात्मक महलों के कारण प्रसिद्ध है। वहीं यह मरु शहर अपने हैरिटेज विरासत और सोनलिया आभा बिखेरते रेत के धोरों के कारण भी प्रसिद्ध है। हर साल यहां बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक धोरों, हवेलियों, गढ़ और महलों के दृश्यों को देखने आते हंै। हालांकि कोरोना के चलते पिछले दो सालों से इनकी संख्या कम रही लेकिन एक बार फिर से पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने लग गया है। आकर्षित करता हैरिटेज हजार हवेलियों का शहर बीकानेर, यहां स्थित हैरिटेज इमारतें अपनी ओर आकर्षित करती है। इनके दरवाजे, खिड़कियां, पत्थर पर कारीगरी यहां आने वाले पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सोनलिया धोरे भी पर्यटकों को लुभाते हैं। ऊंट उत्सव से पहचान साल में एक बार अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का आयोजन किया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक भाग लेने यहां पहुंचते हैं। इस मेले के चलते बीकानेर को एक अलग पहचान मिली है। इसके साथ ही ...

संसाधन बढ़ाए, पानी घटा फिर भी पचास घंटे बाद नहीं बंधी पाल

Image
बीकानेर . सुजानदेसर क्षेत्र में सोमारनाथ कुटिया के सामने टूटी गंदे पानी की पाल रविवार को पचास घंटे बाद भी नहीं बंध पाई। नगर निगम के कर्मचारी और संसाधन पाल के नजदीक तक पहुंचने की मशक्कत में जुटे रहे। जेसीबी और डम्पर -टै्रक्टर के माध्यम से गंदे पानी में मिट्टी डालकर कच्ची सडक़ बनाकर पाल तक पहुंचने का प्रयास चलता रहा। हालांकि कच्ची सडक़ पाल के काफी नजदीक तक पहुंच गई है।   निगम कर्मचारी तीन जेसीबी मशीन, दो दर्जन से अधिक ट्रैक्टर ट्रॉली व तीन डम्पर की मदद से पाल तक पहुंचने के लिए कच्ची सडक़ बनाने में जुटे रहे। वहीं पाल टूटने से आवासीय क्षेत्र में पहुंचे पानी को निकालने के प्रयास भी चल रहे हैं। निगम की ओर से सोमारनाथ कुटिया क्षेत्र में दो मोटर पम्प लगाकर मकानों के चारों ओर एकत्र हो चुके गंदे पानी को निकाला जा रहा है। ब्राह्मणों के मोहल्ले में पानी पाल को क्रॉस कर मकानों के पास नहीं पहुंचे, इसके लिए गंदे पानी को पम्प की मदद से निकालकर सीवर चैम्बर में डाला जा रहा है।     पानी का स्तर हुआ कम सोमारनाथ कुटिया के सामने खुदखुदा डेरे के पास गंदे पानी के नाले की पाल टूटने से आवासीय ...

तालाबों में चल रहे तर्पण कर्म, पितरों के निमित्त अन्न और वस्त्र दान

Image
बीकानेर . श्राद्ध पक्ष में तर्पण कर्म और अन्न व वस्त्र दान का क्रम चल रहा है। श्रद्धालु लोग अपने दिवंगत परिजनों की याद में श्राद्ध का आयोजन कर पितरों के निमित्त दान-पुण्य कर रहे है। गायों को गुड, चारा, पक्षियों को चुग्गा व पानी की व्यवस्था की जा रही है। जरुरतमंद लोगों को भोजन करवाया जा रहा है। ज्योतिषाचार्य पंडित राजेन्द्र किराडू के अनुसार श्राद्ध पक्ष में तालाबों में तर्पण कर्म और पितरों के निमित्त अन्न और वस्त्र दान का विशेष महत्व बतलाया गया है। श्राद्ध पक्ष के पूरे पन्द्रह दिनों तक अन्न और वस्त्र दान का विशेष महत्व है। पंडित किराडू के अनुसार श्राद्ध पखवाड़े में सोमवार को षष्ठ तिथि का श्राद्ध है। यह शास्त्र सम्मत है। षष्ठी तिथि सूर्योदय 6.32 बजे से दोपहर 3.43 बजे तक है।   सर्व पितृ श्राद्ध -तर्पण 6 अक्टूबर को पंडित किराडू के अनुसार श्राद्ध पक्ष में 28 सितम्बर को सप्तमी श्राद्ध, 29 को अष्टमी श्राद्ध, 30 को नवमी श्राद्ध, 1 अक्टूबर को दशमी श्राद्ध, 2 को एकादशी श्राद्ध, 3 को द्वादशी संन्यासियों का श्राद्ध, 4 को त्रयोदशी श्राद्ध, 5 को चतुर्दशी श्राद्ध है। 6 अक्टूबर को सर्व पितृ श्...

Reet 2021 Exam: रीट परीक्षा में नकल कराने वाला गिरोह पकड़ा, 6 लाख में बेची ब्लूटूथ डिवाइस लगी चप्पल

Image
बीकानेर। Reet 2021 Exam: रीट परीक्षा में नकल को रोकने के लिए पुलिस विभाग,एसओजी सहित अन्य जांच एजेंसियां लगातार एक के बाद एक कार्रवाई करती नजर आ रही है। लेकिन परीक्षा में नकल करने वाले भी पीछे नहीं है। बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को चप्पल के जरिए नकल करवाने की कोशिश करने वाले गिरोह को धरदबोचा है। जिला स्पेशल टीम व गंगाशहर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 5 लोग को हिरासत में लिया है। जो चप्पल के सहारे नकल करवाने की जुगत में थे। शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपियों ने अभ्यर्थियों को 6 लाख में एक चप्पल बेची गई। यह भी बात सामने आ रही है कि आरोपियों ने डिवाइस लगी चप्पल 25 लोगों को बेची गई है। पूरे मामले की अभी जांच कर रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्रसिंह इन्दोलिया ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए 5 लोगों की पहचान राजलदेसर निवासी मदन लाल और गोपाल कृष्ण, भादला नोखा निवासी त्रिलोक पंचारिया, रामपुरा राजलदेसर निवासी ओमप्रकाश व लोहा रतनगढ़ निवासी किरण देवी के रूप में हुई है। त्रिलोक पंचारिया पांचू स्थित सरकारी स्कूल में प्रयोगशाला सहायक के पद पर नियुक्...

चौबीस घंटे बाद भी नहीं बंधी पाल

Image
बीकानेर. सुजानदेसर में सोमारनाथ कुटिया के सामने खुदखुदा डेरे के पास शनिवार को चौबीस घंटे के बाद भी दो दर्जन से अधिक मकान गंदे पानी से घिरे रहे। नगर निगम की ओर से संसाधन झोंकने के बाद भी टूटी पाल को बांधने का काम नहीं हो सका। दिन भर जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉलियां टूटी पाल तक पहुंचने के लिए कच्चा मार्ग बनाने में जुटे रही। वहीं दूसरी ओर सोमारनाथ कुटिया के सामने एकत्र पानी की निकासी के लिए पम्प की मदद ली गई। शुक्रवार शाम को गंदे पानी की पाल करीब पन्द्रह फीट तक टूटने से क्षेत्र के करीब आधा किलोमीटर क्षेत्र मंे गंदा पानी भर गया। कई मकानों में भी पानी पहुंचा है। दो दर्जन से अधिक मकान पानी से घिर गए। शनिवार को भी मकान पानी से घिरे रहे, हालांकि पानी का लेवल कुछ कम हुआ है। दिन भर निगम कर्मचारी टूटी पाल तक पहुंचने के लिए मार्ग बनाने में जुटे रहे।   पूरी रात खुले पेड़ के नीचे रहा परिवार सोमारनाथ कुटिया के ठीक सामने स्थित चोरूलाल प्रजापत का मकान शुक्रवार शाम से गंदे पानी से घिरा हुआ है। घर के पास अब भी दो से तीन फीट पानी भरा हुआ है। घर में पहुंचना मुश्किल बना हुआ है। लकवा की बीमारी से पीडि़त...

खुदखुदा डेरे के पास गंदे नाले की पाल टूटी, कई मकान पानी से घिरे

Image
बीकानेर . शहर में शुक्रवार अलसुबह हुई तेज बारिश से पानी की बढ़ी मात्रा से सुजानदेसर में सोमारनाथ कुटिया क्षेत्र में खुदखुदा डेरे के पास गंदे पानी के नाले की पाल टूट गई। पाल टूटने से बड़ी मात्रा में गंदा पानी आस-पास के आवासीय क्षेत्र में पहुंच गया। अचानक आवासीय क्षेत्र में पानी भरने से लोग भयभीत हो गए और कई परिवारों के लोग मकान छोडक़र पास स्थित मंदिर और खुले स्थान की ओर चले गए। जबकि कुछ परिवारों के लोग घरों की छतों पर चढ़ गए। क्षेत्र में स्थित गंदे पानी की झील के पानी को रोकने के लिए बनी हुई कई फीट तक पाल टूटने से करीब आधा किलोमीटर क्षेत्र में गंदा पानी शाम तक भर गया। आवासीय क्षेत्र की ओर पानी के पहुंचने का सिलसिला रात तक चलता रहा।   घरों के पास पहुंचना भी हुआ मुश्किल नाले की पाल टूटने से बड़े क्षेत्र में पानी फैल गया। घरों के चारों ओर गंदा पानी भर गया। जो परिवारजन घरों में थे उनको मुश्किल से बाहर निकाला गया। जो सदस्य उस समय घरों से बाहर थे उनका अपने घरों तक पहुंचना मुश्किल हो गया। निगम आयुक्त पंकज शर्मा के अनुसार निगम की ओर से तीन जेसीबी मशीनें मौके पर तैनात रही। रात तक पाल टूटन...

बसावट के आधार पर जारी होंगे पट्टे के बदले पट्टे

Image
बीकानेर . प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान परकोटा क्षेत्र की संकरी गलियों में स्थित दशकों पुराने मकानों के पुराने पट्टों के बदले नए पट्टे इस बार जारी हो सकेंगे। मकान मालिकों को इसके लिए 69 - क के तहत आवेदन करना होगा। नगर निगम पुराने पट्टे के आधार पर ही नया पट्टा जारी करने की प्रक्रिया पूर्ण करेगा। नया पट्टा बनवाने के लिए शहर की संकरी गलियों में सडक़ों की चौड़ाई की बाध्यता नहीं होगी। पुराने शहर की बसावट के आधार पर बिल्डिंग लाइन में पुराने पट्टों के आधार पर ही नए पट्टे बनाए जाएंगे। पट्टे बनवाने के लिए पूर्व तैयारी शिविरों में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।   सडक़ चौड़ाई की बाध्यता नहीं सामान्यतया किसी भी स्थान पर पट्टा जारी करने के लिए निर्धारित पट्टा स्थल के आगे सडक़ की चौड़ाई का नियम प्रभावी होता है। उसी नियम के आधार पर पट्टा जारी करने की प्रक्रिया पूर्ण होती है। परकोटा क्षेत्र शताब्दियों पुराना है और अधिकतर क्षेत्र पुरानी बसावट के आधार पर है। निगम राजस्व अधिकारी जगदीश खींचड़ के अनुसार राज्य सरकार की ओर से इस बार प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान ६९ - क के तहत पुराने पट्...

बीएसएफ की साइकिल रैली राजघाट के लिए रवाना

Image
बीकानेर. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सीमा सुरक्षा बल की साइकिल रैली शुक्रवार को पब्लिक पार्क स्थित विजय स्तम्भ से रवाना हुई। पन्द्रह साइकिल पर बीएसएफ के जवान यात्रा करते हुए २ अक्टूबर को नई दिल्ली राजघाट पहुंचेंगे। साइकिल रैली को बीएसएफ डीआइजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ और एडीएम सिटी अरूण कुमार शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साइकिल रैली शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ होते हुए राजलदेसर पहुंच गई। यहां से शनिवार सुबह सीकर के लिए रवाना होगी। अमृत महोत्सव के तहत देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी कड़ी में बीएसएफ सेक्टर बीकानेर की ओर से ९३० किलोमीटर की साइकिल रैली का आयोजन किया गया है। जो ९ दिन में पूरी होगी और राजघाट पर समापन होगा। बीएसएफ की साइकिल रैली का किया स्वागत श्रीडूंगरगढ़. आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बीएसएफ की ओर से साइकिल रैली निकाली जा रही है। शुक्रवार को बीएसएफ की साइकिल रैली बीकानेर से रवाना होकर श्रीडूंगरगढ़ पहुंची। यहां गोस्वामी मैरिज गार्डन में साइकिल रैली का स्वागत ...

पुराना शहर क्षेत्र में एक पुराने मकान में कमरे की छत अचानक ढही

Image
बीकानेर. शहर में अलसुबह हुई तेज बारिश के दौरान पुराना शहर क्षेत्र में दम्माणी चौक, बड़ा गोपालजी मंदिर के सामने वाली गली में एक पुराने मकान में कमरे की छत अचानक ढह गई। छत ढ़हने से पास स्थित दीवारों और सीढि़यों को भी नुकसान पहुंचा है। मकान मालिक श्रीलाल रंगा के अनुसार सुबह करीब चार बजे बारिश के दौरान कमरे की छत अचानक ढह गई। इस कमरे के पास वाले कमरे में परिवार के सदस्य सोए हुए थे। छत ढहने से कमरे में रखा सामान मलबे में दबने से टूट गया। निगम स्वास्थ्य अधिकारी अशोक व्यास, जमादार जगदीश सहित क्षेत्रवासी मौके पर पहुंचे। लक्ष्मीनाथ गणेश मंदिर परिसर की दीवार ढही बीकानेर. नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में स्थित गणेश मंदिर के पीछे की ओर बनी दीवार शुक्रवार सुबह अचानक ढह गई। बारिश के कारण दीवार का करीब दस फुट का हिस्सा गिर गया। मंदिर परिसर की दीवार में दरारे आई है। बताया जा रहा है कि सुबह करीब छह बजे यह दीवार गिर गई। source https://www.patrika.com/bikaner-news/bikaner-hindi-news-room-ceiling-collapsed-7086733/

अल सुबह झमाझम से शहर तरबतर

Image
बीकानेर . जाता हुआ मानसून अभी तक जिले में अपना रंग दिखा रहा है। लगातार चौथे दिन शुक्रवार को आई वर्षा ने पूरे शहर को तरबतर कर दिया वहीं कई गांवों में भी झमाझम ने का दौर चला। इस दौरान बीकानेर शहर में मौसम विभाग ने १३.६ मिलीमीटर वर्षा रेकॉर्ड की जबकि बहुत से इलाकों में इससे कहीं अधिक वर्षा हुई। दोपहर तक रुक-रुक कर चले वर्षा के दौर से निचले इलाकों के साथ कई सड़कों पर पानी भर गया। कहीं कीचड़ फैल गया। गुरुवार शाम को वर्षा के बाद बादल छंट से गए थे। इसके बाद देर रात फिर से बादलों का जमावड़ा होना शुरू हो गया था। शुक्रवार तड़के सवा तीन बजे बाद फिर से घटाएं घिर आई। लगभग पांच दस मिनट बाद ही बादलों की तेज गडग़ड़ाहट के साथ बूंदाबांदी के बाद वर्षा शुरू हो गई। थोड़ी देर में बरसात ने तेजी पकड़ ली लगभग पौन घंटे तक झमाझम बरसात होती रही। बारिश होने के साथ ही बिजली भी गुल हो गई। इस दौरान लोगों की नींद खुल गई। वातावरण में ठंडक घुलने से उमस का असर भी खत्म हो गया। यह वर्षा का दौर रुक रुक कर चलता रहा। दिन में भी कई बार रिमझिम हुई तो कभी टिप टिप करता पानी बरसता रहा। यह स्थिति लगभग दोपहर साढ़े बारह बजे तक बनी रह...

पार्षद सोचें कि क्या निभा रहे जनप्रतिनिधि धर्म

Image
-अरुण मोदी,चिंतक और विश्लेषक पार्षद शब्द में वह व्यक्तिव होता है, जो अपने मोहल्ले के लोगों का प्रतिनिधित्व करता है। वार्ड के लोगों की समस्याओं को सुलझाने और वार्ड का विकास कराने की जिम्मेदारी उस पर है। पार्षद को राजनीति में नहीं पड़ना चाहिए। यदि वह राजनीतिक सोच रखेगा तो अपने क्षेत्र का विकास नहीं करवा सकेगा। पार्षद का प्लेटफार्म शहर के अपने-अपने वार्डो के क्षेत्र का चौतरफा विकास करने के लिए होता है। पार्षद में सेवा भावना होना नितान्त जरूरी है। अन्यथा राजनीतिक विचारधारा के कारण अपने कर्तव्य से विमुख हो जाएगा। जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। यह शहर का निगम है, ना कि विधानसभा या संसद। शहर के विकास में राजनीति का कोई रंग नहीं होना चाहिए।अगर इसमें राजनीतिक रंग चढ़ेगा तो निश्चित ही वह सेवाकार्य से विमुख हो जाएगा। पार्षद अपने क्षेत्र का विकास कर भविष्य के लिए परिस्थितियों को समझ कर डेवलपमेंट ऑफ लीडरशिप हो सकता है। वार्ड के लोगों की भिन्न-भिन्न विचारधारा के वोटरों से मिलकर एक विकासशील व सामाजिक विचारधारा के साथ पार्षद की परिभाषा होती है। आज के समय में सब उलट हो रहा है। पार्षद ना तो अपना राजनीतिक...

अलग-अलग रंग के होंगे विभिन्न श्रेणियों के पट्टे

Image
बीकानेर. प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान नगर निगम और नगर विकास न्यास की ओर से दिए जाने वाले विभिन्न श्रेणियों के पट्टे इस बार रंगीन स्वरूप में होंगे। विभिन्न श्रेणियों के पट्टों का रंग अलग-अलग होगा। वहीं रंगीन पट्टे ए-4 आकार में होंगे। नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने अभियान के तहत दिए जाने वाले पट्टों के नवीन प्रारूप अनुसार ही पट्टे जारी किए जाने के निर्देश जारी किए है। डीएलबी निदेशक की ओर से जारी किए गए निर्देश के अनुसार स्थानीय निकाय इस बार विभिन्न श्रेणियों के पट्टे निर्धारित रंग अनुसार जारी करेंगे।   छह रंग के पट्टे अभियान के दौरान नगर निगम और नगर विकास न्यास की ओर से निर्धारित छह रंग के पट्टे जारी किए जाएंगे। इनमें आवासीय उपयोग के पट्टे पीला रंग, व्यवसायिक उपयोग पट्टा लाल रंग, मिश्रित उपयोग पट्टे नारंगी रंग, संस्थागत उपयोग पट्टे नीला रंग, औद्योगिक उपयोग पट्टे बैंगनी रंग के और 69 - क के पट्टे गेरुआ रंग के होंगे। सभी प्रकार के पट्टों का आकार ए- 4 होगा।   फार्मेट निर्धारित, नवीन प्रारूप डीएलबी निदेशक दीपक नन्दी की ओर से स्थानीय निकायों को पट्टों के...

69 - क के तहत पट्टे बनवाने में अरुचि, फार्म ले जा रहे पर जमा नहीं करवा रहे

Image
बीकानेर. प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान इस बार 69 - क के तहत भी पट्टे जारी किए जाने है। नगर निगम की ओर से इसके लिए तैयारी भी की गई है। निगम को इस बार 69 - क के तहत अधिक संख्या में पट्टे जारी होने का अनुमान है। निगम अभियान को लेकर 15 सितम्बर से पूर्व तैयारी शिविरों के आयोजन भी कर रहा है, लेकिन अब तक एक भी आवेदक ने 69 - क के तहत पट्टा बनवाने के लिए आवेदन नहीं किया है। निगम अधिकारियों के अनुसार पूर्व तैयारी शिविरों के दौरान कई लोग 69 - क के तहत बनवाने के लिए आवेदन फार्म ले कर गए है, लेकिन अब तक आदेवन पत्र एक भी जमा नहीं हुआ है।   इनके बनने है पट्टे प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान ग्राम पंचायत, नगर पालिका, रियासत कालीन की ओर से जारी किए पट्टे एवं रजिस्ट्रियां, कस्टोडियम भूमि के पट्टों को 69 - क के तहत पट्टे बनवाने की व्यवस्था की गई है। इसमें पूर्व में पंचायत की ओर से जारी पट्टे अथवा तामीर इजाजत, नगर पालिकाओं की ओर से जारी तामीर इजाजत,जमाबंदी में गैर मुमकिन आबादी दर्ज हो एवं एेसी भूमि के धारक के रूप में आवेदक अथवा उसके पूर्वजों का नाम दर्ज हो, पुरानी आबादी दस्तावेज (पहले...

धूप-छांव चलती रही, कई जगह बूंदाबांदी

Image
बीकानेर. शहर में गुरुवार को बादलों की आवाजाही रही एवं धूप-छांव का सिलसिला चलता रहा। वहीं कई जगह बूंदाबांदी तो कहीं हल्की वर्षा हुई। इस दौरान मौसम विभाग ने शाम साढ़े पांच बजे तक १.५ मि.मि. वर्षा दर्ज की। बुधवार शाम वर्षा के बाद रात को एक बार आकाश साफ हो गया था। गुरुवार सुबह बादलों का आनाजाना शुरू हो गया था। बादलों के आने-जाने से धूप-छांव चलती रही। ग्यारह बजे बाद सूर्य बादलों की ओट में छिप गया। हवा के चलते रहने से बीच-बीच में धूप चमक बिखेरती रही। दोपहर को शहर के कई इलाकों मेंबंूदाबांदी हुई जिससे सड़कें गीली हो गई। वहीं कई जगह हल्की वर्षा भी हुई। उत्तर-पूर्वी दिशा में घने बादलों के कारण तेज वर्षा के आसार भी बने थे। शाम को फिर से हवा बादलों को उड़ा कर ले गई। इस बीच दो दिन से हो रही वर्षा के बाद गर्मी का असर भी कम दिखा। गुरुवार को फिर से अधिकतम पारा एक डिग्री गिरकर ३२.२ डिग्री हो गया। इसे मिलाकर तीन दिन में पारा चार डिग्री तक गिर चुका है। इससे पूर्व २१ सितंबर को अधिकतम ३६ डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं न्यूनतम २६ डिग्री था जो अब २४.६ डिग्री पर आ गया। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के श्रीडूंगरगढ़ के...

परीक्षार्थियों के लिए ट्रेनों में कोच की अस्थायी बढ़ोतरी

Image
बीकानेर. प्रदेश में हो रही अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों में कोच की अस्थायी रूप से बढ़ोतरी की गई है। रेलवे ने २६ स्पेशल ट्रेनों में अस्थायी रूप से अतिरिक्त कोच लगाए हैं। इसमें बीकानेर मंडल पर चलने वाली पांच ट्रेनें शामिल है। इन ट्रेनों में बढ़ाए वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार ट्रेन संख्या 09708/ 09707 श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन में श्रीगंगानगर से 24 व 25 सितंबर को एवं बान्द्रा टर्मिनस से 26 व 27 सितंबर को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थायी बढ़ोतरी की है। साथ ही ट्रेन संख्या 02488, दिल्ली सराय-बीकानेर स्पेशल ट्रेन में दिल्ली सराय से 27 सितंबर को 01 द्वितीय शयनयान व 01 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच, ट्रेन संख्या 04707/ 04708, बीकानेर-दादर स्पेशल ट्रेन में बीकानेर से 26 से 27 सितंबर को 01 द्वितीय शयनयान कोच, ट्रेन संख्या 02458/ 02457, बीकानेर-दिल्ली सराय ट्रेन में बीकानेर से 26 सितंबर को व दिल्ली सराय से 28 सितंबर को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच, ट्रेन संख्या 09807, कोटा-हिसार स्पेशल में कोटा से 24 से 26 सितंब...

शैक्षिक केलेंडर की जगह तीन माह की कार्य योजना जारी

Image
बीकानेर . शिक्षा विभाग में शिक्षण सत्र 2021-22 का शैक्षिक केलेंडर तो जारी नहीं किया गया है लेकिन, तीन माह की कार्य योजना जारी कर संस्था प्रधानों को उसी अनुसार शिक्षण कार्य कराने के निर्देश दिए गए है। तीसरी लहर की आशंका के बीच शिक्षा विभाग में हर सत्र की तरह पूरे वर्ष का शैक्षिक कलेंडर इस साल जारी नहीं किया गया है। एेसे में स्कूलों में कक्षा शिक्षण शुरू होने के बाद संस्था प्रधान असमंजस में थे। अब तीन माह की शिक्षण कार्य योजना जारी की गई हैं। इसमें कक्षा शिक्षण, कार्य दिवसों, अध्यापक-अभिभावक परिषद की बैठक, मासिक एवं साप्ताहिक क्विज आदि का विवरण है। 30 फ ीसदी पाठ्यक्रम कम शिक्षण सत्र 21-22 में सभी कक्षाओं के पाठ्यक्रम में 30 फ ीसदी की कटौती की गई है। जिसे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड तथा एसआइईआरटी उदयपुर की ओर से जारी किया जाएगा। परन्तु माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने स्पष्ट कर दिया है कि पाठ्यक्रम में वह पाठ और विषय वस्तु जरूर शामिल होंगे जो स्माइल-3, शाला दर्शन तथा शाला दर्पण के डिजिटल माध्यम से विद्यार्थियों को भेजे गए है। अक्तूबर में कक्षा 9 से 12 तक कुल 22 कार्य दिवस, कक्षा 6 से 8 तक 13 का...

अब 30 सितम्बर तक होंगे पूर्व तैयारी शिविर

Image
बीकानेर . प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर आयोजित हो रहे पूर्व तैयारी शिविर अब 30 सितम्बर तक आयोजित होंगे। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं विशिष्ठ सचिव दीपक नन्दी ने प्रदेश की सभी स्थानीय निकायों के आयुक्त, अधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार पूर्व तैयारी शिविर 15 सितम्बर से 25 सितम्बर तक आयोजित होने थे, जिनकी तिथि को अब 30 तक बढ़ाया गया है। नगर पालिकाएं, नगर परिषद और नगर निगम पूर्व तैयारी शिविरों के आयोजन करेंगे।   संभाग में अब तक 2960 आवेदन पत्र प्राप्त प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर चल रहे पूर्व तैयारी शिविरों में बीकानेर संभाग की स्थानीय निकायों में अब तक 2960 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। उप निदेशक क्षेत्रीय स्थानीय निकाय विभाग एएच गौरी के अनुसार संभाग की सभी नगरीय निकायों में पट्टों से संबंधित 1786, लीज राशि से संबंधित 20, भवन निर्माण से संबंधित 351, सीवर कनेक्शन संबंधित 112 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। इनमें से 834 आवेदनों का निस्तारण किया जा चुका है। उप निदेशक गौरी के अनुसार अभियान को लेकर बीकानेर संभाग में सरकार की ओर से १४६ नगर मित्र लगाए...

सभी मूलभूत सुविधाएं फिर भी कच्ची बस्तियां, डी-नोटिफाइड हो तो मिले लाभ

Image
बीकानेर. शहर की दशकों पुरानी कच्ची बस्तियों में से अधिकतर बस्तियां अब विकसित क्षेत्र की श्रेणी में है। यहां सडक़, सीवरेज, पेयजल, बिजली सहित सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो चुकी है। मकान भी पक्के बन चुके हैं। कई बस्तियों में बहुमंजिला इमारते और व्यावसायिक क्षेत्र भी बन गए हैं लेकिन नगर निगम और नगर विकास न्यास की सूची में अब भी ये क्षेत्र कच्ची बस्तियां हंै। इन बस्तियों के डिनोटिफाइड नहीं होने से न केवल निगम और न्यास को राजस्व का नुकसान हो रहा है बल्कि क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी कच्ची बस्ती के लिए प्रभावी नियमों से निजात नहीं मिल रही है। बताया जा रहा है कि शहर में स्थित कच्ची बस्तियों में से करीब 70 प्रतिशत कच्ची बस्तियांे में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो चुकी है। कुछ बस्तियां अब भी एेसी है, जिनमें मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता है।     न्यास क्षेत्राधिकार की 13 व निगम की 30 कच्ची बस्तियां नगर विकास न्यास के क्षेत्राधिकार में 13 कच्ची बस्तियां हैं जो बिना डिनोटिफाइड है। इनमें अमरसिंहपुरा मेघवालान, फतीपुरा मेघवालान, बंगला नगर, सर्वोदय बस्ती नरसिंह सागर तालाब रेलवे टैं...

न्यास शिविर में अधिकारी-कर्मचारी नहीं, निगम शिविर में नगर मित्रों की टेबलें खाली

Image
बीकानेर. प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर आयोजित हो रहे पूर्व तैयारी शिविर महज औपचारिक साबित हो रहे है। शिविरों में आमजन पहुंच रहे है, लेकिन पट्टों संबंधित कार्यो को लेकर न उनको संतोषप्रद जवाब मिल रहा है और न ही शिविरों में गंभीरता नजर आ रही है। हालात यह है कि शिविरों के आयोजन के बावजूद संबंधित अधिकारी शिविर स्थल की अपेक्षा अपने-अपने कार्यालयों में अधिक नजर आ रहे हैं। नगर निगम और नगर विकास न्यास पूर्व तैयारी शिविरों के आयोजन कर रहे है, शिविरों में पहुंच रहे लोगों की संख्या से ही अनुमान लगाया जा सकता है कि आमजन का रुझान इन शिविरों को लेकर किस प्रकार है। पूर्व तैयारी शिविरों में जिस प्रकार शिविर स्थलों पर अधिकारियों, कर्मचारियों और नगर मित्रों की टेबले खाली रहती है व आमजन शिविर स्थल पर बिना काम के लौट रहे हैं। बुधवार को पत्रिका टीम ने निगम और न्यास की ओर से आयोजित किए जा रहे पूर्व तैयारी शिविर स्थलों का जायजा लिया व हकीकत जानी।   एक भी अधिकारी नहीं, कर्मचारियों की टेबलें भी खाली स्थान - अम्बेडकर भवन शिविर - नगर विकास न्यास समय - शाम 3.05 बजे नगर विकास न्यास की ओर से अम्बे...

दुबई एक्सपो में लगेगी महाराजा गंगासिंह की प्रतिमा

Image
बीकानेर . तत्कालीन बीकानेर रियासत के महाराजा गंगासिंह की आदमकद प्रतिमा दुबई के शहर शारजाह में होने वाले दुबई एक्सपो में लगेगी। इससे दुबई एक्सपों में पहुंचने वाले देशी-विदेशी पर्यटक महाराजा गंगासिंह के कार्यों से रूबरू हो सकेंगे। इस आठ फीट ऊंची प्रतिमा को जयपुर के भारती शिल्पकला स्टूडियों में तैयार की गई है। मूर्तिकार महावीर भारती के अनुसार प्रतिमा को फाइबर ग्लास से तैयार किया गया है। महाराजा गंगासिंह के युवावस्था के रूप को राजसी पोशाक में दर्शाया गया है। भारती के अनुसार करीब दो माह में इस मूर्ति को तैयार की गई है। मूर्ति की डिजाइन निर्मला कुल्हरी की है। यह मूर्ति जयपुर स्टूडियों से बुधवार को दुबई के लिए रवाना होगी। मूर्तिकार महावीर भारती ने महाराणा प्रताप की चेतक पर सवार और हाथी पर सवार धातु की प्रतिमाएं और रानी पद्मिनी की फाइबर से प्रतिमा तैयार की है। ये प्रतिमाएं भी दुबई एक्सपो में एक रिसोर्ट में लगेगी। source https://www.patrika.com/bikaner-news/maharaja-ganga-singh-7082066/

साधारण सभा में घर-घर कचरा संग्रहण और विकास कार्यों पर हो चर्चा

Image
बीकानेर. नगर निगम कांग्रेस पार्षदों ने साधारण सभा की बैठक बुलाने और बैठक में शहर के विकास, घर-घर कचरा संग्रहण सहित विभिन्न मुद्दों को बैठक एजेण्डा में शामिल करने की मांग की है। मंगलवार को पार्षद अंजना खत्री व जावेद पडि़हार के नेतृत्व में आयुक्त को सौंपे बैठक एजेण्डा सुझाव में शहर में हो रहे विकास कार्यो पर चर्चा, नए प्रस्तावों पर विचार, १६ कर्मचारियों के समायोजन, रोड लाइट, बेसहारा पशु, सीवरेज व्यवस्था, नए और पुराने पैकेज कार्य, ऑटो टिपर व घर-घर कचरा संग्रहण पर चर्चा करवाने का सुझाव दिया।   वहीं महापौर की ओर से जो बजट घोषणाएं की गई है उन पर भी साधारण सभा में चर्चा करवाने के लिए इसे बैठक एजेण्डा में शामिल करने की मांग की गई। इस दौरान पार्षद शांतिलाल मोदी, नन्दलाल जावा, शिवशंकर बिस्सा, मनोज किराडू, मोहम्मद रफीक, परमानन्द गहलोत, ताहिर हसन, अब्दुल वाहिद, सुशील सुथार, मनोज नायक, अनीता शर्मा, शशिकला राठौड़, शहजाद खान, आजम अली, मनोज जनागल, खुशबू पंवार, नितिन वत्सस,पारस मारू, अकरम खादी अभिषेक गहलोत, किशन तंवर सहित सुभाष स्वामी, आदर्श शर्मा आदि मौजूद रहे।   पार्षदों को मिले बैठक ए...

न शुल्क का पता न जोनल प्लान की जानकारी, फिर भी हो रहे पट्टों के लिए आवेदन

Image
बीकानेर. प्रशासन शहरों के संग अभियान गांधी जयंती से शुरू होगा। नगर निगम और नगर विकास न्यास अभियान को लेकर पूर्व तैयारी शिविरों का आयोजन कर पट्टों के लिए आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं। वार्डों के अनुसार आयोजित हो रहे पूर्व तैयारी शिविरों में शहरवासी विभिन्न प्रकार के पट्टों के लिए आवेदन कर रहे हैं। जबकि पट्टे बनवाने पर लगने वाले शुल्क की न अधिकारियों-कर्मचारियों को पूरी जानकारी है और न ही आमजन को। जबकि पट्टे जारी करने के लिए इस बार आवश्यक जोनल प्लान की जानकारी भी अब तक सार्वजनिक नहीं हो पाई है। फिर भी पट्टों को लेकर प्रतिदिन आवेदन करने की प्रक्रिया चल रही है। शिविरों के दौरान लोग पट्टे बनवाने पर जमा करवाई जाने वाली राशि की जानकारी भी पूछ रहे है, लेकिन मौके पर मौजूद अधिकारी-कर्मचारी गाइडलाइन आने पर ही सही शुल्क बताने की बात कह रहे हैं।   कच्ची बस्ती नियमन - न सर्वे न क्षेत्र निर्धारित नगर निगम अधिकार क्षेत्र में 30 कच्ची बस्तियां है। निगम के पास इन कच्ची बस्तियों का न उचित सर्वे रिपोर्ट है और न ही कच्ची बस्तियों का क्षेत्र निर्धारित है। बताया जा रहा है कि कच्च...

धोरों में गरजे सेना के टैंक

Image
- दिनेश स्वामी बीकानेर. जिले की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में मंगलवार को सेना के टैंकों ने ताकत का प्रदर्शन किया। टी 90 टैंक सहित सेना के अन्य टैंकों ने धीरों में तय किए टारगेट पर गोले बरसाकर अपने रण कौशल का परिचय दिया। साथ ही सेना के रूद्र और अन्य हेलीकॉप्टरों से दुश्मन पर हमले का प्रदर्शन किया गया। महाजन में सेना की दक्षिण पश्चिम कमान की आर्टिलरी और आर्म्ड फ़ोर्स का वार्षिक प्रशिक्षण चल रहा है। सेना में सैनिकों के युद्ध के दौरान काम लिए जाने वाले हथियार, तकनीकी उपकरण और आर्टिलरी तथा आर्म्ड हथियारों का प्रदर्शन किया गया। यह प्रसर्शन सुबह 9 बजे शुरू हुआ और दोपहर 12.30 बजे तक चला। इससे पहले सोमवार को के-9 वज्र गन की ताकत का प्रदर्शन भी किया गया। देश में बने के-9 वज्र का कोई मुकाबला नहीं मेक इन इंडिया के तहत देश में निर्मित अब तक की सबसे बेहतरीन आर्टिलरी गन के-9 वज्र से गोले दागे गए तो रेगिस्तान थर्रा उठा। महाजन फ़ील्ड फ़ील्ड फायरिंग रेंज में चल रहे सप्त शक्ति कमान के सैनिकों के प्रशिक्षण में के -9 वज्र को चलाकर प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही करीब चालीस साल से भारतीय सेना उपयोग कर रही मी...

अब शहर की सडक़ों के सुधरेंगे दिन, भरेंगे गड्ढे़, दस दिन में होगा पेचवर्क

Image
बीकानेर. शहर की सडक़ों के दिन सुधरने की अब उम्मीद जगी है। शहर में जगह-जगह सडक़ों पर पड़े गड्ढे दस दिन में भरने और पेचवर्क करवाने के निर्देश जिला कलक्टर ने दिए है। सचिव नगर विकास न्यास, आयुक्त नगर निगम और अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग को दिए निर्देश में जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा है कि बारिश से शहर की विभिन्न सडक़ों को क्षति हुई है। तीनों विभाग अपने-अपने क्षेत्र की एेसी सभी सडक़ों का चिह्नीकरण करते हुए आगामी दस दिनों में इनके पेचवर्क को पूरा कर पालना रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के भी कहा है। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने 15 सितम्बर के अंक में ‘जनता की परवाह नहीं, मुख्य सचिव का तो लिहाज करो’ शीर्षक समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसमें शहर की सडक़ों पर जगह-जगह एकत्र बारिश का पानी, कीचड़ और क्षतिग्रस्त सडक़ों व गड्ढों से आमजन को हो रही परेशानियों को प्रकाशित किया गया था। जिला कलक्टर ने खराब सडक़ों का पेचवर्क आगामी दस दिनों में करवाने के निर्देश दिए है। source https://www.patrika.com/bikaner-news/road-patchwork-7080249/

साधारण सभा को लेकर कांग्रेसी पार्षदों ने तय की रणनीति

Image
बीकानेर. नगर निगम की प्रस्तावित साधारण सभा को लेकर निगम में कांग्रेस पार्षदों ने सोमवार को रणनीति तय की। कांग्रेस पार्षद अंजना खत्री व जावेद पडि़हार के नेतृत्व में हुई बैठक में पार्षदों ने शहर की जनसमस्याओं पर चर्चा कर बैठक के एजेण्डे में शामिल किए जाने वाले विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की। पार्षदों ने कहा कि साधारण सभा के दौरान शहर की जनसमस्याओं को प्रमुखता से रखा जाएगा। जनसमस्याओं पर चर्चा करवाकर उनके निस्तारण के प्रयास किए जाएंगे।   कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि शहरवासी जनसमस्याओं से त्रस्त और परेशान है। पार्षद जावेद पडि़हार ने कहा कि करीब दो साल में निगम महापौर असफल साबित हुई है। शहर के हाल बेहाल है। पार्षद नन्दलाल जावा ने कहा कि शहर में वर्तमान महापौर के अब तक के कार्यकाल में काम कम और वादाखिलाफी अधिक हुई है। पार्षद शिव शंकर बिस्सा ने कहा कि साधारण सभा में जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से रखा जाएगा।   बैठक में मंगलवार को निगम आयुक्त को जनहित के मद्दो को लेकर ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। बैठक में ताहिर हसन कादरी, शहजाद भुट्टो, आजम अली, शशिकला राठौड़, सुनील गेदर, अब्दुल ...

पितर तृप्ति के लिए किया तर्पण, श्राद्ध पक्ष शुरू

Image
बीकानेर. श्राद्ध पक्ष सोमवार से शुरू हुआ। पहले दिन पूर्णिमा श्राद्ध पर लोगों ने अन्नदान और वस्त्रदान किया। कौओं को भोजन करवाया। गाय और कुत्तों को रोटियां खिलाई गई। जरुरतमंद लोगों को भोजन करवाया गया। श्राद्ध पक्ष में तर्पण कर्म के विशेष महत्व के कारण सोमवार से तालाबों पर पितर तृप्ति के लिए तर्पण कर्म अनुष्ठान शुरू हुए। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पितर तर्पण कर्म एक पखवाडे तक चलेंगे।   आस्थावान लोगों ने पवित्र सरोवरों में तर्पण किया। शहर के धरणीधर मंदिर परिसर के तालाब में सुबह पांच बजे से ही तर्पण कर्म शुरू हुआ। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भागीदारी निभाई। पंडित गोपाल ओझा के सानिध्य में 15 दिवसीय तर्पण कर्म शुरू हुआ, यह छह अक्टूबर तक चलेगा। पहली पारी पांच बजे से शुरू हुई, इसके बाद छह, सात और आठ बजे तक तर्पण कर्म कराया गया। इसी तालाब परिसर में पंडित नवरतन व्यास के सान्निध्य में भी पितर तर्पण किया गया। पूरे श्राद्ध पखवाड़े में पवित्र सरोवरों में तर्पण कर्म के आयोजन होंगे। वहीं श्राद्ध पक्ष में घर-घर में मिठाई -नमकीन की अधिक मांग के कारण शहर में गली-मोहल्लों में अस्थायी मिठ...

देश में बने के-9 वज्र के धमाकों से थर्राया रेगिस्तान

Image
-दिनेश स्वामी बीकानेर. मेक इन इंडिया के तहत देश में निर्मित अब तक की सबसे बेहतरीन आर्टिलरी गन के-9 वज्र से गोले दागे गए तो रेगिस्तान थर्रा उठा। महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में चल रहे सप्त शक्ति कमान के सैनिकों के प्रशिक्षण में सोमवार शाम के-9 वज्र को चलाकर प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही करीब चालीस साल से भारतीय सेना उपयोग कर रही मीडियम स्केल 130 एमएम आर्टिलरी गन से फायर किए गए। असल के-9 वज्र स्वदेशी आर्टिलरी का उम्दा उदाहरण है। अगस्त 2019 में देश में निर्मित कोरिया तकनीक की इस गन की पहली खेप सेना में शामिल की गई। इसका उपयोग पहाड़ी और रेगिस्तानी दुर्गम स्थलों पर आसानी से किया जा सकता है। चीन से लगती सीमा पर भारतीय सेना से कुछ दिन पहले ही वज्र को तैनात किया है। अब रेगिस्तान में इसके संचालन और निशाने पर सटीक प्रहार करने का भारतीय सैनिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे युद्ध जैसे हालत में देश के पश्चिमी मोर्चे के दुर्गम रेगिस्तान में दुश्मन से दो-दो हाथ कर सकें। जानिए क्या और क्यों महत्वपूर्ण है के-9 वज्र बख्तरबंद वाहन पर लगे इस आर्टिलरी गन में 5 क्रू मेंबर रहते है। यह पूरी तरह वातानु...

नीचे खदान, ऊपर मकान - खतरे में आशियाने, जिम्मेदारों ने मूंद रखी है आंखें

Image
बीकानेर . शहर में जगह-जगह बजरी की खदानों के ऊपर बस रही बस्तियां हादसे की आशंका व्यक्त कर रही है। बजरी के ऊंचे टीलों पर लगातार मकान बन रहे है। न इनको कोई रोकने वाला है और ना ही कोई टोकने वाला। जिन अधिकारियों के जिम्मे अतिक्रमण रोकने की जिम्मेदारी है, उन्होंने आंखे मूंद रखी है। अज्ञानता और लालच के वशीभूत गरीब, जरुरतमंद परिवार बजरी के टीलों पर ही आशियाने बनाते जा रहे है। एक मकान अथवा व्यवसायिक कार्य शुरू होने पर उसके आस-पास निर्माण कार्य का सिलसिला शुरू हो जाता है। मोहता सराय क्षेत्र, जैन स्कूल से गोपेश्वर बस्ती रोड, मोहता सराय से शीतला गेट रोड, हरोलाई हनुमान मंदिर से करमीसर रोड सहित कई स्थानों पर लोग जान की परवाह किए बिना बसते जा रहे है। खदानों के ऊपर दर्जनों मकान बन चुके है। कई आवासीय निर्माण दो से तीन मंजिला तक बन चुके है। बारिश अथवा भू-कम्पन से कभी भी बजरी के टीले के खिसकने से इसके ऊपर बने आशियानें गहरी खदान में ढह सकते है। हर साल बरसात के सीजन में इन खानों में धमीन धंसने से हादसे होते है। कई मकान गहरी खदान के किनारे पर ही बन गए है। मकानों के गेट और बारिया खदानों की ओर खुल रहे है। ...

अतिक्रमण का दंश -सड़कों पर पानी, तालाब खाली

Image
बीकानेर- शहर के तालाब अतिक्रमणों की जद में है। तालाबों में बारिश का पानी आने के रास्ते अतिक्रमण से अवरूद्ध हो चुके है। तालाब के कैचमेंट एरिया पर अतिक्रमण करना या आवासीय और व्यवसायिक गतिविधि प्रतिबंधित होने के साथ गैरकानूनी भी है। परन्तु जिम्मेदार अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे। शहर में पिछलों दिनों अच्छी बार बारिश के बाद भी तालाबों का पूरा तल भी पानी से नहीं भर पाया है। प्रशासन की अनदेखी व उदासीनता के कारण दिन-प्रतिदिन तालाबों की आगोर भूमि क्षेत्र में निर्माण बदस्तूर जारी है।   शहर के तालाब और तलाइयों में बारिश के पानी पहुंचने के लिए न केवल खुला परिसर बल्कि नाले भी बने हुए थे। खुली जमीनों पर लगातार अतिक्रमण हो रहे है। तालाबों में पानी आने के मार्गों पर सड़कें बन चुकी है। हालात यह है कि शिवबाड़ी तालाब, हर्षोल्लाव तालाब, संसोलाव तालाब और धरणीधर तलाई में इस बार बारिश के बाद भी पानी नहीं भर पाया है। आमजन की शिकायत के बाद भी अतिक्रमण की तरफ कोई गौर नहीं हो रहा है। दूसरी तरफ जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता से जिन सड़कों पर पानी नहीं ठहरना चाहिए, वहां भी बरसाती पानी भरता है। इससे स...

सीएस आर्य ने कहा रामगढ़ से कोलायत तक गैस पाइप लाइन बिछाने के लिए करेंगे प्रयास

Image
बीकानेर. प्रदेश के मुख्य सचिव निरंजन आर्य शनिवार को सुबह 11 बजे तक बीकानेर में ही रहे। हालांकि उनके रात को अथवा सुबह जल्दी जयपुर रवाना होने का कार्यक्रम था। परन्तु शहर के कुछ और लोगों से मिलना शेष रहा होने तथा शहर के औद्योगिक विकास पर चर्चा के लिए वह यहां रूक गए। बीकानेर छोडऩे से पहले सीएस आर्य ने कहा कि रामगढ़ से कोलायत तक गैस पाइप लाइन बिछाने के लिए वह प्रयास करेंगे। साथ ही रेलवे फाटकों की समस्या के निराकरण के लिए रेल बाइपास का कार्य कराना उचित रहेगा। इसके लिए शीघ्र ही जयपुर में बैठक कर 25 किलोमीटर रेल लाइन बिछाने पर विचार किया जाएगा।   सर्किट हाउस में आर्य ने व्यापार उद्योग मंडल के पदाधिकारियों और जिला कलक्टर के साथ रेल फाटक समस्या और जिले के औद्योगिक विकास के लिए गैस पाइप लाइन को लेकर चर्चा की। उन्होंने रेल फाटक समस्या के समाधान के लिए व्यापारियों और उद्योगपतियों का पक्ष जाना। रेल बाइपास के मुद्दे पर तकनीकी चर्चा की। कलक्टर ने सीएस आर्य को बताया कि करीब २५ किमी तक बाइपास की लाइन बनानी होगी। इस पर आर्य ने कहा कि सरकार के लिए 25 किमी लाइन बिछाना बड़ी बात नहीं है। जल्द ही जयपु...

गणेश प्रतिमाओं के आगे छप्पन भोग शृंगारित, महोत्सव की पूर्णाहुति आज

Image
बीकानेर. गणेश चतुर्थी से चल रहे दस दिवसीय गणेश पूजन महोत्सव की पूर्णाहुति रविवार को होगी। महोत्सव स्थलों पर भगवान गणेश का पूजन व आरती कर हवन में आहूतियां दी जाएगी। महोत्सव की पूर्णाहुति पर दस दिनों तक पूजित गणेश प्रतिमाओं का पवित्र सरोवरों के जल में विसर्जन किया जाएगा। वहीं पूजन महोत्सव के नौवे दिन शनिवार को घर-घर और गली-मोहल्लों में चल रहे गणेश पूजन महोत्सव में भगवान गणेश की प्रतिमाओं का पूजन-आरती की गई। बालिकाओं ने प्रतिमाओं के आगे नृत्य व डांडिया नृत्य प्रस्तुत किए। कई स्थानों पर गणेश प्रतिमाओं के छप्पन भोग अर्पित किए गए। बेणीसर बारी के बाहर रामकुमार हर्ष के यहां गणेश प्रतिमा के आगे 56 भोग का आयोजन किया गया।   प्रतिमाओं का होगा विसर्जन गणेश पूजन महोत्सव की पूर्णाहुति पर दस दिनों तक घरों व गली-मोहल्लों में पूजित की गई गणेश प्रतिमाओं का सरोवरों के जल में विधि विधानपूर्वक विसर्जन किया जाएगा। श्रद्धालु श्रद्धा और भक्ति से सरोबार होकर अबीर, गुलाल लगाकर डांडिया नृत्य करते हुए नाचते-गाते सरोवरों के पास पहुंचेंगे। इससे पहले महोत्सव स्थलों पर भगवान गणेश का पूजन, महाआरती और हवन में आ...

सीएस आर्य का संदेश...अधिकारी जनता के सेवक है, मालिक नहीं

Image
बीकानेर. प्रदेश के मुख्य सचिव निरंजन आर्य शुक्रवार को दिनभर बीकानेर में रहे। उन्होंने सुबह साढ़े आठ बजे से सर्किट हाउस में तीन घंटे लगातार जनसुनवाई की। इसके बाद मेडिकल कॉलेज में संभाग के अधिकारियों के साथ मैराथन मीटिंग शाम 6 बजे तक की। फिर वापस सर्किट हाउस लौट आए और देर शाम तक लोगों से एक-एक कर मिलते रहे। सीएस आर्य ने दो सौ लोगों और समूहों से व्यक्तिगत मुलाकात की। उन्होंने खुद ने परिवादी की पूरी बात सुनी, मौके पर उपस्थित जिला कलक्टर, एसपी समेत अन्य अधिकारियों को परिवाद के निस्तारण के संबंध में आदेश दिए। सबसे अहम बात यह रही कि सीएस ने प्रत्येक परिवाद पर निस्तारण की समय सीमा बताते हुए अधिकारियों को निर्देश देते दिखे।   जनसुनवाई लाइव----- स्थान - सर्किट हाउस समय -सुबह 8.25 बजे सर्किट हाउस के परिसर स्थित पार्क में जनसुनवाई में आने वाले लोगों के पंजीकरण शुरू हो गया। करीब 20 से 25 लोग। प्रशासन की ओर से नियुक्त कर्मचारी परिवाद का विषय दर्ज करते हुए पंजीयन स्लिप जारी करते रहे। सर्किट हाउस के कमरा नम्बर एक व दो के बाहर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। कुछ लोग हाथों में पुष्पमाल...