69 - क के तहत पट्टे बनवाने में अरुचि, फार्म ले जा रहे पर जमा नहीं करवा रहे

बीकानेर. प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान इस बार 69 - क के तहत भी पट्टे जारी किए जाने है। नगर निगम की ओर से इसके लिए तैयारी भी की गई है। निगम को इस बार 69 - क के तहत अधिक संख्या में पट्टे जारी होने का अनुमान है। निगम अभियान को लेकर 15 सितम्बर से पूर्व तैयारी शिविरों के आयोजन भी कर रहा है, लेकिन अब तक एक भी आवेदक ने 69 - क के तहत पट्टा बनवाने के लिए आवेदन नहीं किया है। निगम अधिकारियों के अनुसार पूर्व तैयारी शिविरों के दौरान कई लोग 69 - क के तहत बनवाने के लिए आवेदन फार्म ले कर गए है, लेकिन अब तक आदेवन पत्र एक भी जमा नहीं हुआ है।

 

इनके बनने है पट्टे

प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान ग्राम पंचायत, नगर पालिका, रियासत कालीन की ओर से जारी किए पट्टे एवं रजिस्ट्रियां, कस्टोडियम भूमि के पट्टों को 69 - क के तहत पट्टे बनवाने की व्यवस्था की गई है। इसमें पूर्व में पंचायत की ओर से जारी पट्टे अथवा तामीर इजाजत, नगर पालिकाओं की ओर से जारी तामीर इजाजत,जमाबंदी में गैर मुमकिन आबादी दर्ज हो एवं एेसी भूमि के धारक के रूप में आवेदक अथवा उसके पूर्वजों का नाम दर्ज हो, पुरानी आबादी दस्तावेज (पहले सेटलमेंट में जो खसरे गैर मुमकिन आबादी दर्ज हुए थे) प्रश्नगत स्थल पर आवेदक का वैद्य अधिकार प्रमाणित करने वाले अन्य सुसंगत दस्तावेज प्रस्तुत करने पर 69 - क के तहत पट्टे जारी किए जाने है।

 

आमजन तक जानकारी नहीं

69 - क के तहत पट्टे बनवाने की व्यवस्था के बावजूद भी आमजन तक इनकी जानकारी नहीं पहुंच पा रही है। निगम क्षेत्राधिकार में 69 - क के तहत पट्टे जारी होने के लिए व्यापक क्षेत्र है। निगम इन क्षेत्रों तक जानकारी पहुंचाने में पूर्ण सफल नहीं हो पाया है। जो लोग पूर्व तैयारी शिविरों में पहुंचे भी है, वहां पूर्ण जानकारी नहीं मिलने के कारण 69 - क के तहत पट्टों के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे है। जानकारों के अनुसार निगम प्रशासन की ओर से 69 - क के तहत पट्टे बनवाने की जानकारी आमजन तक पहुंचाई जानी आवश्यक है।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/prashasan-shahron-ke-sang-abhiyan-7086226/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना