अल सुबह झमाझम से शहर तरबतर

बीकानेर. जाता हुआ मानसून अभी तक जिले में अपना रंग दिखा रहा है। लगातार चौथे दिन शुक्रवार को आई वर्षा ने पूरे शहर को तरबतर कर दिया वहीं कई गांवों में भी झमाझम ने का दौर चला। इस दौरान बीकानेर शहर में मौसम विभाग ने १३.६ मिलीमीटर वर्षा रेकॉर्ड की जबकि बहुत से इलाकों में इससे कहीं अधिक वर्षा हुई। दोपहर तक रुक-रुक कर चले वर्षा के दौर से निचले इलाकों के साथ कई सड़कों पर पानी भर गया। कहीं कीचड़ फैल गया। गुरुवार शाम को वर्षा के बाद बादल छंट से गए थे। इसके बाद देर रात फिर से बादलों का जमावड़ा होना शुरू हो गया था। शुक्रवार तड़के सवा तीन बजे बाद फिर से घटाएं घिर आई। लगभग पांच दस मिनट बाद ही बादलों की तेज गडग़ड़ाहट के साथ बूंदाबांदी के बाद वर्षा शुरू हो गई। थोड़ी देर में बरसात ने तेजी पकड़ ली लगभग पौन घंटे तक झमाझम बरसात होती रही। बारिश होने के साथ ही बिजली भी गुल हो गई। इस दौरान लोगों की नींद खुल गई। वातावरण में ठंडक घुलने से उमस का असर भी खत्म हो गया। यह वर्षा का दौर रुक रुक कर चलता रहा। दिन में भी कई बार रिमझिम हुई तो कभी टिप टिप करता पानी बरसता रहा। यह स्थिति लगभग दोपहर साढ़े बारह बजे तक बनी रही। इसके बाद बरसना थमा और धीरे-धीरे बाद भी छंटने लगे। शाम चार बजे बाद धूप चमकने लगी।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/rain-in-bikaner-1-7086643/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना